बुधवार, 7 अगस्त 2013

दुष्कर्म पीडिता ने किया सुसाइड

सीकर। जिले के फतेहपुर कस्बे में बुधवार सुबह दुष्कर्म की शिकार एक 16 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।दुष्कर्म पीडिता ने किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कस्बे के गारिड़ा गावं में सुबह दुष्कर्म की शिकार एक युवती ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक युवती के पिता मजूदरी करता है। 23 जुलाई को इनके गावं का एक युवत ने इसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीडित लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आरोपि को गिरफ्तार कर लिया। पीडित युवती के पिता के आरोप है कि आरोपियों के द्वारा लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। पीडिता के पिता का कहना है कि जब तक उन आरोपियों को पकड़ा नही जाता तब तक उनकी बेटी का पोस्टमार्टम नही होने देगे।

मोदी और माफी पर भाजपा-जेडीयू दोस्ती को तैयार

भागलपुर। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार कर लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता माफी मांगने को तैयार हैं।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के संबंध में भाजपा की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा को यदि इतनी ही चिंता है तो वह "माफी" मांग कर वापस लौट आए।


नीतीश ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन को तोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके लिए भाजपा को एक साल पहले से ही पार्टी कुछ मुद्दों पर अपनी राय से अवगत कराती रही फिर भी ऎसी परिस्थिति पैदा कर दी गई जिसमें गठबंधन चलाना मुश्किल हो गया था।


इधर, सुशील कुमार ने मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में विश्व विख्यात श्रावणी मेला क्षेत्र के दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है जिसका शंखनाद हो चुका है। इस चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह एकजुट हो चुकी क्योंकि वह उनकी दोहरी नीति को अब भली भांति समझने लगी है।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राज्य में सूखे की भयवाह स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए उनकी पार्टी राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाई हुई है। यदि सरकार इसकी शीघ्र घोषणा नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

झुंझुनूं में मकान ढहा,18 लोग दबे

झुंझुनूं में मकान ढहा,18 लोग दबे

नवलगढ़। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार की रात तेज बारिश के बाद एक मकान ढह गया जिसमें रहे बीपीएल परिवार के 18 लोग दब गए। तेज बारिश के बाद की देर रात की इस घटना में 10 लोग जख्मी हुए है,जिनमें से 5 घायलों को गंभीर हालत में नवलगढ़ से सीकर के एसके अस्पताल में रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके के देवगांव (परसरामपुरा) की हैं। बीपीएल हीरालाल कुमावत के परिवार के साथ यह हादसा तेज बारिश के बाद मकान की छत्त गिरने से हुआ। देवगांव से भोजनगर जाने वाली सड़क किनारे बने इस मकान के दो कमरे रात 2 से 3 बजे के बीच गिर गए और उनके अहाते में बने 3 छप्पर भी ढह गए,जिनमें सो रहे परिवार के 18 सदस्य दब गए।
8 साल की मंजू ने मांगी मदद 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मकान ढहने से उनमें सो रहा पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। लेकिन इसी बीच घटना के करीब 1 घंटे बाद घर की 8 साल की बेटी मंजू किसी तरह होश में आई और मलबे से खुद को निकाल कर मदद के लिए चिल्लाने लगी। मंजू की ही आवाज पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पीडितों को मलबे से निकालना शुरू किया।


डेढ़ घंटे की मूसलाधार ने किया कबाड़ा

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात 9 बजे से 10:30 बजे तक क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश हुई। इसी बारिश के चलते हीरालाल के मकान में पानी ने नुकसान पहुंचाया और देर रात ढह गया।


खाना-पीना सब हुआ मुहाल

रात को मकान गिरने के बाद बुरी तरह जख्मी हुए परिवार के 10 सदस्यों को परसरामपुरा,नवलगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि 8 अन्य सदस्य सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया और अब खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा। मौके पहुंचे तहसीदार ने हालत देख परिवार के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवाई।


लिया जा रहा है नुकसान का जायजा



घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरविंद शर्मा ने राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम को बताया है कि इस हादसे में बीपीएल परिवार का आशियाना उजड़ गया है,ऎसे में नुकसान के मुआयने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही पीडित परिवार को सहायता मुहैया करवाई जाएगी।



इनकी हालत गंभीर

1. किशनाराम पुत्र बालूराम 60
2. कुल्डाराम पुत्र किशनाराम 33
3. कमला पत्नी कुल्डाराम 30
4. सरिता पुत्री किशनाराम 18
5. अशोक पुत्र कुल्डाराम 11

इनकों उपचार के बाद मिली छुट्टी

1. हीरालाल 80
2. फूलचंद 32
3. सुनीता 30
4. संजू 8
5. लाला 5

यह झड़प नहीं आक्रमण है, पाकिस्तान से बातचीत का समय खत्मः आडवाणी



यह पाकिस्तान से बातचीत का समय नहीं है. यह कोई मामूली झड़प नहीं है, यह आक्रमण है. इसके बाद रक्षामंत्री एके एंटनी ने तो पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दिया. उनका बयान रक्षा मंत्रालय के बयान से अलग है. एंटनी सफाई दें और अपने बयान पर माफी मांगनें. ये सारे बातें कही हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने.
लालकृष्ण आडवाणी
एंटनी के बयान पर जो सियासी नूराकुश्ती शुरू हई है उसमें आडवाणी भी कूद आए हैं. लोकसभा में सुषमा स्वराज और राज्यसभा में वेंकैया नायडू के हमले के बाद आडवाणी ने रक्षामंत्री पर बयान बदलने का आरोप लगाया है और माफी की मांग की है.

आडवाणी ने कहा, 'LOC पर मंगलवार को भारतीय सैनिकों पर हुआ हमला झड़प नहीं है, यह आक्रमण है. मेरा मानना है कि पाकिस्तान से बातचीत का वक्त खत्म हो चुका है.'

एके एंटनी पर हमला बोलते आडवाणी ने कहा, 'रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्री के बयान अलग-अलग हैं. रक्षा मंत्रालय का बयान कल की घटना के लिए पाकिस्तान और वहां की सेना को जिम्मेदार ठहराता है. साथ ही आतंकियों के भी शामिल होने की बात करता है. पर रक्षा मंत्री का बयान इसके लिए सिर्फ आतंकियों को जिम्मेदार बताता है जिन्होंने हमले के वक्त पाकिस्तानी सेना का ड्रेस पहना हुआ था. बयान अलग-अलग होने से पाकिस्तान को क्लीनचिट मिल रही है.'

आडवाणी ने कहा, 'मैंने कमलनाथजी से बात की है. सरकार को इन दोनों बयानों पर गौर करके संसद में सफाई देनी चाहिए. एंटनी को सफाई देना चाहिए और देश से माफी मांगना चाहिए.'

क्‍या कहा था रक्षामंत्री ने...
एके एंटनी ने संसद में अपने बयान में सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाने की बजाय कहा था कि हमले में शामिल लोग पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में थे. संसद में मंगलवार को एंटनी के भाषण के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने हमलावरों का जिक्र 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में लोग' के रूप में क्‍यों किया? संसद में बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि हमने खुद पाकिस्तान को बच निकलने का रास्ता दे दिया है.

नीतीश को मोदी हों मंजूर तो मांग लेंगे माफी

भागलपुर। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार कर लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता माफी मांगने को तैयार हैं।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के संबंध में भाजपा की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा को यदि इतनी ही चिंता है तो वह "माफी" मांग कर वापस लौट आए।


नीतीश ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन को तोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके लिए भाजपा को एक साल पहले से ही पार्टी कुछ मुद्दों पर अपनी राय से अवगत कराती रही फिर भी ऎसी परिस्थिति पैदा कर दी गई जिसमें गठबंधन चलाना मुश्किल हो गया था।


इधर, सुशील कुमार ने मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में विश्व विख्यात श्रावणी मेला क्षेत्र के दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है जिसका शंखनाद हो चुका है। इस चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह एकजुट हो चुकी क्योंकि वह उनकी दोहरी नीति को अब भली भांति समझने लगी है।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राज्य में सूखे की भयवाह स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए उनकी पार्टी राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाई हुई है। यदि सरकार इसकी शीघ्र घोषणा नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

सरकारी आयोजन नहीं होने देंगे किसान गहलोत का होगा विरोध

सरकारी आयोजन नहीं होने देंगे किसान गहलोत का होगा विरोध 


रिफाइनरी नहीं तो कोई उद्घाटन नहीं 



एक तरफ उद्घाटन, दूसरी तरफ विरोध




कल शिव, 10 को रामसर, 12 को चौहटन और 14 अगस्त को सेड़वा में धरना

 बाड़मेर
बायतु के लीलाला में जब तक रिफाइनरी लगाए जाने की घोषणा नहीं की जाती है, तब तक बाड़मेर में ओवरब्रिज, बस स्टैंड का उद्घाटन नहीं होने दिया जाएगा। अगर उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री आए तो जनता इसका विरोध करेगी। राजस्थान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कैलाश बेनीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बात कही। 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रिफाइनरी की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन सरकार की ओर रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित किए जाने की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। सोमवार रात्रि में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी लीलाला में रिफाइनरी स्थापित किए जाने की मांग पर चुप्पी साधे हुए रखी। उन्होंने न तो पैरवी का आश्वासन दिया और लीलाला की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर आने पर हम सब इस मांग को लेकर उनसे मुलाकात करेंगे। सरकार जनता से बातचीत के लिए तैयार है।

अब तहसीलों पर धरने

रिफाइनरी की मांग को लेकर रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति की ओर से 8 अगस्त को शिव, 10 को रामसर, 12 को चौहटन और 14 अगस्त को सेड़वा में एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर समय रहते सरकार ने रिफाइनरी को लीलाला में लगाए जाने की घोषणा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी दी है। मंगलवार को धरने पर शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, भाजपा नेता कैलाश बेनीवाल, पूर्व जिला प्रमुख जोधपुर अमिता चौधरी ने भी धरने को संबोधित किया और कहा कि रिफाइनरी लीलाला में स्थापित हो इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान धरने पर विशनाराम रावतसर, मेहराराम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

बाड़मेर. लीलाला में रिफाइनरी लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने जाते हुए।

सूत्रों के मुताबिक बाड़मेर में इसी माह ओवरब्रिज व रोडवेज बस स्टैंड का उद्घाटन किया जाना है, वहीं दूसरी तरफ रिफाइनरी को लेकर चल रहे विरोध के बीच उद्घाटन करना दांव पर लगा हुआ है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार ने जनप्रतिनिधियों से रिफाइनरी के मुद्दे पर जल्द से जल्द समाधान करने को कहा है। लेकिन यह मुद्दा शांत होने की बजाय बढ़ रहा है। ऐसे में ओवरब्रिज व बस स्टैंड का उद्घाटन सियासी दांव के बीच फंसा हुआ है।

अब बीजेपी 'नई सोच, नई उम्मीद' का नारा उछालने की तैयारी में

नई दिल्ली
कांग्रेस की खस्ता हालत और नरेंद्र मोदी के प्रति मिडल क्लास में उत्साह को देखते हुए अब बीजेपी नया नारा उछालने की तैयारी में है। यह नारा होगा 'नई सोच, नई उम्मीद'। इस नारे के साथ बीजेपी एक पोस्टर भी बना रही है, जिसमें मोदी की तस्वीर भी होगी।

गौरतलब है कि अब तक बीजेपी 'भय, भूख, भ्रष्टाचार' का नारा लगाती रही है लेकिन अब बीजेपी ऐसा नारा चाहती थी, जिसमें मोदी की भी झलक हो और उससे एक संदेश भी जाए।

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पोस्टर में मोदी की फोटो देकर यह भी संदेश देने की तैयारी होगी कि भले ही अभी ऐलान न किया गया हो लेकिन बीजेपी की ओर से मोदी ही पीएम पद के कैंडिडेट होंगे।गौरतलब है कि पार्टी ने मोदी को चुनाव अभियान कमिटी का पहले ही अध्यक्ष घोषित कर दिया है और अब मोटे तौर पर चुनाव की तैयारियां भी उनकी निगरानी और दिशा-निर्देशों के तहत ही हो रहे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पार्टी चाहती है कि नए नारे के साथ ही मोदी को सामने लाया जाए।

एसपी के समर्थन में नाचना व राजमथाई बंद रहे

एसपी के समर्थन में नाचना व राजमथाई बंद रहे 

जिले में नहीं थम रहा विरोध का दौर 




पोकरण  एसपी पंकज चौधरी के तबादले के विरोध में मंगलवार को नाचना व राजमथाई कस्बे पूर्ण रूप से बंद रहे। व्यापार संघ सहित कई संगठनों के आह्वान पर ग्रामीणों ने एसपी के तबादले का विरोध जताया। ग्रामीण क्षेत्र के सभी व्यापारियों, ठेला व्यवसाइयों और ग्रामीणों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख एसपी के तबादले का विरोध किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर टायर जलाकर विरोध जताया।

नाचना. एसपी पंकज चौधरी के तबादले के विरोध में मंगलवार को नाचना कस्बा बंद रखा। व्यापारियों, कैबिन वालों, सब्जी वालों आदि ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार, विधायक शाले मोहम्मद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गाजी फकीर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसपी के समर्थन में बंद के दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार रेंवताराम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि चौधरी के एसपी नियुक्त होते ही उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू करने में प्रशंसनीय प्रयास किए हैं। कुछ राजनेताओं द्वारा अपने गुस्से को निकालने के लिए 48 घंटों में एसपी का अन्यत्र स्थानांतरण करवा दिया। जिससे आमजनता का मनोबल भी टूटने लगा है। उन्होंने बताया कि आमजनता एसपी के साथ है। अगर एसपी के तबादले को रोका नहीं गया तो आमजन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

राजमथाई. इस मुद्दे को लेकर यहां भी आक्रोश व्याप्त है। तबादले के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर टायर जलाकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार संघ सहित कई संगठनों के आह्वान पर ग्रामीणों द्वारा एसपी के तबादले का विरोध जताया। विभिन्न संगठनों के आह्वान पर ग्रामीण क्षेत्र के सभी व्यापारियों, ठेला व्यवसाइयों और ग्रामीणों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर एसपी के तबादले पर विरोध जताया। ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर टायर जलाकर विरोध जताया।

महात्मा ईसरदास जयंती कल, भजन संध्या आज


महात्मा ईसरदास जयंती कल, भजन संध्या आज 
बाड़मेर. महात्मा ईसरदास बारहठ 

धूमधाम से मनेगी 555वीं जयंती, भादरेस में बहेगी भक्तिरस की सरिता

बाड़मेर
भादरेस नगर में महात्मा ईसरदास बारहठ की 555वीं जयंती गुरुवार को उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भादरेस के चारण कुल चिंतामणी ईसरा सो परमेश्वरा से विभूषित ईसरदास बारहठ का 555 वां जन्म दिवस सुबह नौ बजे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को भजन संध्या, काव्य पाठ, चिरजाएं की प्रस्तुति देने के लिए गुजरात के प्रसिद्ध भजन गायक व स्थानीय गायक कलाकार शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। 

मंदिर को रोशनी से सजाया गया। विशाल टेंट, पानी, बिजली की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम कंकू केसर मां गढ़वाड़ा राजसमंदर, पूज्य श्री सुआ बाईसा जुडिय़ा जोधपुर व स्वामी प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ के सानिध्य में आयोजित होगा। भादरेस में स्थित महात्मा ईसरदास मंदिर की सजावट की जा रही है। समारोह स्थल पर छाया,पानी के माकूल प्रबंध किए जा रहे हैं। कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां में जुटे हैं। मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि बुधवार को रात्रि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक शानदार प्रस्तुतियां देंगे। गुरुवार सुबह 7.30 बजे हवन व महाआरती होगी। इसी दिन 9.30 बजे 12 बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी होगी। दोपहर 12 से सांय 4 बजे तक महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

ये है ईसरदास की मान्यताएं व चमत्कार

ईसर नाम अराधियां, कष्ट न व्यापे कोय।

जो चावे सुखमीवरों, हरिरस चित में होय।।


संत शिरोमणि, भक्तवर, महात्मा कवि ईसरदास जो ईसरा परमेश्वर के नाम से जगत प्रसिद्ध है। लोक देवता बाबा रामदेव की तरह ईसरदास भी सभी जातियों के देवता माने जाते हैं। इनके चमत्कारों की फेहरिस्त काफी लंबी है। काव्य ग्रंथों के उल्लेख के अनुसार भादरेस में दीपावली के मेराइये (दीपक) व होली की ज्योति स्वत: ही प्रज्ज्वलित होते हैं। ईसरदास जी के बाजरी के भंडार की जली हुई बाजरी भक्तों को आज भी खोदने पर मिलती है। जिनको बाजरी मिलती है उनके घर में जली बाजरी रखने पर भखारी की बजारी ईसरदास जी के परचे से कभी खत्म नहीं होती है। ईसरदास का धूप करके इनके नाम की तांती बांधने पर बिच्छू का जहर तुरंत उतर जाता है। ईसरदास की सच्ची श्रद्धा से पूजने व उनकी आराधना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। गुजरात में ईसरदास ने मांडण भक्त के सामने पल में मांस व शराब का अपनी करामात से प्रसाद व अमृत बना दिया। गुजरात के आयरो द्वारा राज्य का कर समय पर नहीं भरा जाने पर ईसरदास ने इसके चांद उगने तक अपनी जमानत दी। चांद उगने के दिन भी रकम नहीं हो सकती तो ईसरदास ने अपनी करामात से चन्द्रमा को छिपा दिया। जिसके कारण बादशाह ने उन्हें ईसरा परमेश्वर की उपाधि दी। अमरेली के राजा विजाजी सरवैया के पुत्र कर्ण की सांप डसने से मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जा रहे थे। उस वक्त ईसरदास ने अर्थी श्मशान घाट पर रुकवा दी। देवताओं की आराधना करके उनको जीवित किया।

मंगलवार, 6 अगस्त 2013

बाड़मेर सरकारी समाचार । आज की खबरें



आधार सप्ताह का आयोजन 19 से
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाड़मेर, 6 अगस्त। जिले में यूआर्इडी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 19 से 23 अगस्त तक आधार सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आधार सप्ताह के दौरान दौड, क्वींज, निबन्ध लेखन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों कार्यक्रमों के आयोजन बाबत व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि सप्ताह का आगाज 19 अगस्त को प्रात: 6.30 बजे आधार दौड के साथ होगा। आधार दौड स्थानीय अंहिसा सर्किल से पुलिस लार्इन तक आयोजित की जाएगी जिसमें जन प्रतिनिधियों के अलावा आमजन, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विधार्थी शामिल होंगे। उन्होने बताया कि 21 अगस्त को मुल्तानमल भीखचन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गांधी चौक में स्कूली तथा महाविधालय छात्रों की क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार इसी विधालय में 22 अगस्त को स्कूली तथा महाविधाल के छात्रों के बीच निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, 23 अगस्त को स्कूली बच्चोंं की आधार रैली गांधी चौक से रेल्वे स्टेशन तक निकाली जाएगी तथा इसी दिन प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आधार के स्थायी पंजीयन केन्द्र का उदघाटन किया जाएगा।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक गतिविधि के लिए प्रभारी अधिकारी तय कर उन्हें अपने कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

-0-

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 12 को
बाडमेर, 6 अगस्त। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के सन्दर्भ में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 12 अगस्त को प्रात: 11.45 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत

बाडमेर, 6 अगस्त। पूर्व सैनिकों की नियमित अध्ययनरत छात्रछात्राओं को वर्ष 2013-14 के लिए छात्रवृति दिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत किये गये है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि छात्रवृति हेतु विगत कक्षा में 6 से 12 तक 55 प्रतिशत एवं हायर एजुकेशन व तकनीकी शिक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। कक्षा 6 से 8 तक केवल छात्राओं को ही छात्रवृति देय है। उन्होने बताया कि आवेदन की अनितम तिथि 31 अगस्त, 2013 निर्धारित की गर्इ है। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है।

-0-

एंटनी बोले तैयार हैं हम, सेनाप्रमुख करेंगे पुंछ का दौरा



जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर हुए पाकिस्तान के हमले को लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना जरूरी कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है।
Image Loading



इस घटना के बाद सेनाप्रमुख जनरल बिक्रम सिंह पुंछ का दौरा करेंगे, जहां नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में छह भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर घात लगा कर हमला किया गया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक सैनिक बच गया।



एंटनी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सोमवार आधी रात के बाद कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हुए एक आतंकवादी हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। लोकसभा में एक बयान में एंटनी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेना नियंत्रण रेखा की पवित्रता कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है।



एंटनी के अनुसार, सोमवार आधी रात बाद एक बजे जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया। गश्ती दल में एक नॉन-कमिशंड ऑफिसर और पांच अन्य रैंक के जवान शामिल थे।



उन्होंने कहा कि इस हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए और एक घायल हो गया। हमले को भारी हथियारों से लैस लगभग 20 आतंकवादियों ने अंजाम दिया। उनके साथ पाकिस्तानी सेना की वर्दी में अन्य लोग भी थे।



रक्षा मंत्री ने घटना की निंदा की और कहा कि भारत ने कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की समान अवधि में घुसपैठ के दोगुने प्रयास हुए हैं।



एंटनी के मुताबिक सेना ने जुलाई और अगस्त में जम्मू एवं कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर 19 कट्टर आतंकवादियों का सफाया करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम पहले ये इंतजार करेंगे कि इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से क्या जवाब आता है, फिर अपनी कार्रवाई करेंगे। एदूसरी तरफ, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अब नियंत्रण रेखा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

खैरात बांटने से गरीबी दूर नहीं होने वाली: राहुल



इलाहाबाद। योजना आयोग की ओर से गरीबी रेखा की नई परिभाषा पर देश में छिड़ी बहस को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने और हवा दे दी है। उन्होंने गरीबीकी नई परिभाषा गढ़ दी है। राहुल के मुताबिक गरीबी सिर्फ मानसिक स्थिति है।



इसका भोजन, रुपये और भौतिक वस्तुओं की कमी से कोई लेना-देना नहीं है। उनका मानना है कि खैरात बांटने से गरीबी दूर होने वाली नहीं है। जब तक लोग खुद में आत्मविश्वास नहीं लाएंगे गरीबी के चक्रव्यूह को तोड़ना असंभव है।



राहुल गांधी झूंसी स्थित गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक शोध संस्थान के दलित रिसोर्स सेंटर द्वारा सोमवार को आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा, 'सरकार गरीबों के लिए चाहे जितनी कल्याणकारी योजनाएं बनाए, गरीब गरीबी की बेड़ियों से तब तक आजाद नहीं होगा, जब तक वह खुद के अंदर आत्मविश्वास और आत्मशक्ति नहीं पैदा कर लेता। खैरात बांटने से गरीबी दूर नहीं होने वाली। नि:स्संदेह जनजातीय समुदाय के सामने कई तरह की समस्याएं हैं पर उनका हल भी उनके ही अंदर से आएगा।

राहुल ने इस दौरान उपस्थित समूह को बतौर वोटर अपने साथ जोड़ने की भी कोशिश की। कहा कि मैं आपकी मुश्किलें जानना चाहता हूं। आपके घर आना चाहता हूं। आपसे एक दो दिन का नहीं, स्थाई रिश्ता बनाना चाहता हूं।' कार्यक्रम में इलाहाबाद, वाराणसी, चित्रकूट, जौनपर, सुल्तानपुर व चंदौली जिलों से आए मूसर,बांसकोड, सपेरा, कंजर और नट जैसी जनजातियों के लोग मौजूद थे। राहुल ने इनकी समस्याएं सुनी और इन्हें दूर करने का भरोसा भी दिया।

क्लेम के बदले 60 हजार की रिश्वत मांगी

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार सुबह एक होटल में मध्यप्रदेश रोडवेज मुख्यालय भोपाल के यूडीसी और इंदौर डिपो के परिचालक को 60 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। क्लेम के बदले 60 हजार की रिश्वत मांगी
ब्यूरों के महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने बताया कि यूडीसी जगदीश प्रसाद शर्मा एवं परिचालक भीमदान ने परिवादी जोधपुर के पाल रोड़ निवासी लक्ष्मण प्रसाद वैष्णव से एक दुर्घटना क्लेम मामले में छह लाख 63 हजार रूपए के चैक की एवज में साठ हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

नार्जरी ने बताया कि रावत होटल मे ठहरे जगदीश प्रसाद और भीमदान से 68 हजार रूपए नकद एवं सात लाख रूपए के क्लेम का एक अन्य चैक तथा दो क्लेम के कागजात बरामद किए गए है।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मण प्रसाद वैष्णव की बेटी सावित्री की वर्ष 2005 में मध्यप्रदेश रोडवेज से भोपाल से जोधपुर आते समय बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी। जिसका मोटरयान क्लेम बीमा अदालत में क्लेम पास किया गया था। जिसमें छह लाख 63 हजार रूपए का क्लेम पास किया था।

आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी के पद क्यों नहीं?भेजे गए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी के पद क्यों नहीं?

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने जताई नाराजगी

 भेजे गए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

बाड़मेर . अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी व्याख्याता भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति में राजस्थानी विषय का एक भी पद नहीं रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। इस आशय का ज्ञापन सोमवार को जिला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री को भेज राजस्थानी व्याख्याताओ के पदों पर भर्ती निकलने की मांग की . समिति संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता के नेतृत्व में महासचिव जीतेन्द्र छंगानी ,दीप सिंह रणधा ,मोटियार परिषद् के जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ,गनपत सिंह भाटी ताणु ,छात्र परिषद् अध्यक्ष जीतेन्द्र फुलवारिया ,मोतियर परिषद् के सह संयोजक दिग्विजय सिंह चुली ,सवाई चावड़ा ,दीपक जेलिया ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,राजू सिंह भुरटिया ,सहित समिति के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने अतिरिक जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सुपुर्द किया . संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के अनुसार इस मुद्दे को लेकर समिति के अग्रिम संगठन राजस्थानी मोट्यार परिषद, मायड़भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा, राजस्थानी चिंतन परिषद व राजस्थानी महिला परिषद के कार्यकर्ता ने सोमवार को प्रदेशभर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । भाटी ने आक्रोश व्यक्त किया कि आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी व्याख्याता के लिए पद नहीं होने से उन हजारों योग्यताधारी युवाओं की मंशाओं पर पानी फिर गया है जो इस विषय के व्याख्याता बनने के सपने संजोए हुए थे। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में राजस्थानी व्याख्याता के 50 से अधिक पद रिक्त हैं तथा इन पदों हेतु राज्य सरकार ने स्कूलों को बजट भी आवंटित कर रखा है। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने कहा कि आरटेट व सेकंड ग्रेड भर्ती में भी पड़ोसी प्रांतों की भाषाओं को महत्त्व मिलता है, मगर प्रदेश की प्रमुख भाषा राजस्थानी के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे में प्रदेश की भाषा और साहित्य का अध्ययन करने वाले युवाओं को निराश होना पड़ता है। वहीं स्कूलों में इस विषय के व्याख्याता के पद रिक्त होने से शिक्षण बाधित होता है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा में तो राजस्थानी को कुछ महत्त्व दिया है, मगर स्कूलों में इसके व्याख्याता के पदों को भरने की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से प्रदेश के भावी प्रतिभागियों का भाषा-ज्ञान सुदृढ़ नहीं होगा और वे अपने ही प्रांत में पिछड़ जाएंगे।

13 दलित परिवारों को गांव से बाहर निकाला

भीलवाड़ा। राजस्थान के पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर एक दलित समुदाय का जीना मुहाल कर दिया है। भीलवाड़ा जिले की आसिंद स्थित श्योपुरा गांव के पंचों के इस फरमान के बाद रंगा स्वामी समाज के 13 परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है। अब इन परिवारों नेगांव के पास करणी सराय में शरण ले रखी है। 13 दलित परिवारों को गांव से बाहर निकाला

उधर,जिला प्रशासन को जैसे ही मामले की जानकारी मिली बहिष्कृत परिवारों की मदद के लिए टीम रवाना कर दी। फिलहाल,एसडीएम समेते कई आला अधिकारी आसिंद में पीडित परिवारों के बीच पहुंच चुके हैं और समझा-बूझाकर मामला शांत करने की कोशिश में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार आसिंद पंचायत समिति के गांव श्योपुरा में विभिन्न जाति और समुदायों के लोग एक साथ रहते हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षो से यहां रंगास्वामी समुदाय के परिवारों को लेकर गांव में असंतोष पनपा हुआ है। रंगास्वामी परिवार पूर्व में सारंगी बजाकर खानाबदोश की तरह जीवन यापन करते थे। लेकिन समय के साथ उन्होंने पम्परागत धंधा छोड़ दिया और अब पशुओं की खरीद-फरोख्त का व्यवसाय करने लगे हैं। यह कारोबार भी गांववालों के बीच विवाद का एक कारण रहा है। 

चोरी के आरोपों से घिरे परिवार

स्थानीय सूत्रों के अनुसार गांव से बहिष्कृत परिवार और गांव वालों के बीच लम्बे समय से अनबन रही है। गांव वालों कई बार आरोप लगा चुके हैं कि गांव में होने वाली चोरियों के पीछे रंगास्वामी परिवारों का हाथ रहा है। इसकों लेकर कई बार पुलिस केस भी हो चुके हैं। यहीं नहीं गांव के चारागाह भी इन परिवारों की वजह से बर्बाद हो जाते हैं। पंचों की माने तो गांव के चारागाह गांव वालों के पशुओं के लिए न कि इन परिवारों के कारोबार के लिए। ये परिवार पशुधन का कारोबार करते हैं और सैकड़ों पशु गांव में डेरा जमाए रहते हैं, जो गांव के पशुओं के हक वाले चारागाह चट कर जाते हैं।