बुधवार, 7 अगस्त 2013

नीतीश को मोदी हों मंजूर तो मांग लेंगे माफी

भागलपुर। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार कर लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता माफी मांगने को तैयार हैं।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के संबंध में भाजपा की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा था कि भाजपा को यदि इतनी ही चिंता है तो वह "माफी" मांग कर वापस लौट आए।


नीतीश ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन को तोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके लिए भाजपा को एक साल पहले से ही पार्टी कुछ मुद्दों पर अपनी राय से अवगत कराती रही फिर भी ऎसी परिस्थिति पैदा कर दी गई जिसमें गठबंधन चलाना मुश्किल हो गया था।


इधर, सुशील कुमार ने मंगलवार को जिले के सुल्तानगंज में विश्व विख्यात श्रावणी मेला क्षेत्र के दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बनना तय है जिसका शंखनाद हो चुका है। इस चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह एकजुट हो चुकी क्योंकि वह उनकी दोहरी नीति को अब भली भांति समझने लगी है।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राज्य में सूखे की भयवाह स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए उनकी पार्टी राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाई हुई है। यदि सरकार इसकी शीघ्र घोषणा नहीं करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें