शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

"गहलोत के खिलाफ डर्टी पॉलिटिक्स"

"गहलोत के खिलाफ डर्टी पॉलिटिक्स"

जयपुर। चुनावी रणभेरी के बीच एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आने वाले नेताओं की छवि अब "डर्टी पॉलिटिक्स" के संदर्भ में खराब होने लगी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने शुक्रवार को यहां जारीबयान में कहा कि भाजपा नेता अमर्यादित तथा ओछी भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने कहा कि कटारिया लगातार गहलोत के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हाेंने इसकी निंदा की और कहा कि कटारिया अमर्यादित भाषा का उपयोग कर नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सिवाना में ऐतिहासिक सभा …हज़ारो लोगो ने संकल्प लिया सुराज का









सिवाना में ऐतिहासिक सभा …हज़ारो लोगो ने संकल्प लिया सुराज का 




हम सब मिलकर राजस्थान को विकसित राज्य बनायेंगे वसुंधरा राजे

बाड़मेर किसी भी प्रदेश की तरक्की में वहाँ की शिक्षा व चिकित्सा व्यस्था का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वर्तमान में राजस्थान के कई स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में चिकित्सक और लैब टैक्निशियन नहीं है। इसके बावजूद अच्छी शिक्षा, मुफ्त दवा और मुफ्त जांच का सरकार झूँठा दावा कर रही है। अगर कांग्रेस सरकार का यह दावा सही होता तो आज राजस्थान पिछड़ा हुआ नहीं होता । हमारे युवा बेरोज़गार नही होते । स्कूलों व अस्पतालों की दुर्दशा नहीं होती।

अब हम सब को मिलकर इन व्यवस्थाओं को सही करना है। प्रगति पथ पर साथ चलते हुए विकसित राजस्थान बनाना है यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण में बाड़मेर जिले के सिवाना में आयोजित महा सभा को संबोधित करते हुए कही .भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नये और जनता के सपनों के राजस्थान का संकल्प दोहराते हुए सरकार पर जमकर प्रहार किये और कहा कि ये सरकार झूठे विज्ञापनों के जरिए जनता की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन राजस्थान के समझदार और स्वाभिमानी लोग अब इस सरकार के झांसों में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपनी झूठी घोषणाओं को उपलबिधयां बताकर जनता के साथ फरेब कर रही है। । नि:शुल्क दवाइयों और नि:शुल्क जांच के विज्ञापनों पर भी कटाक्ष करते हुए राजे ने कहा कि अस्पतालों में डाक्टर नहीं है। फिर कैसी मुफ्त दवा और कैसी मुफ्त जांच? काम करके विज्ञापन दो तो ठीक है, लेकिन झूठे विज्ञापनों से जनता के पैसे को बर्बाद करो ये ठीक नहीं। भले ही कुछ लोगों को कुछ समय तक बेवकूफ बनाया जा सकता है, लेकिन सब लोगों को पूरे समय बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। सरकार को ये समझ लेना चाहिए।


वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक ओर तो सरकार नौकरियां देने का दावा कर रही है और दूसरी ओर नौकरी नहीं मिलने की पीड़ा में परिवार टावर पर चढ़ रहे है। बेरोजगारी का तो ये आलम है कि हाल ही में हुर्इ पटवारी के 2200 पदों के लिए 11 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया और 7 लाख ने परीक्षा दी। इससे ज्यादा बड़ी शर्म की और क्या बात होगी कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 50 हजार अभ्यर्थी राज्य से बाहर परीक्षा देंगे, क्योंकि सरकार के पास एक साथ 70 हजार कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं है। राजस्थान के ये अभ्यर्थी सलेक्ट होने के बाद नौकरी भले ही राजस्थान में करेंगे, लेकिन उन्हें परीक्षा देने तो उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाना पडे़गा। ये तो इस सरकार का हाल है।

सीबीआर्इ से राजस्थान पुलिस अच्छी
वसुन्धरा राजे ने कहा कि सीबीआर्इ अपराधियों के लिए नहीं भाजपा नेताओं के लिए है। जब कोर्इ उनसे सीबीआर्इ से जांच कराने की मांग करता है तो वह साफ कह देती है कि सीबीआर्इ से तो हमारी राजस्थान पुलिस ही अच्छी है। सीबीआर्इ तो गुलाबचंद कटारिया जैसे नेता को कांग्रेस के इशारे पर फसाने का काम करती है।

किसानों को नहीं मिल रहा खाद बीज
वसुन्धरा राजे ने कहा कि फसल बुआर्इ का समय आ गया लेकिन किसानों को अनुदान पर मिलने वाला खाद बीज नहीं मिल रहा। ये रहे मौजूद- पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया .विधायक कान सिंह कोटडी,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल ,अर्जुन मेघवाल ,ओंकार सिंह लखावत औटा राम देवासी सहित कई भाजपा उपस्थित थे
--

"वाड्रा की जमीन में हमारी कोई मदद नहीं"

"वाड्रा की जमीन में हमारी कोई मदद नहीं"
अलवर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा को राज्य के सीमावर्ती इलाकों में जमीन खरीदवाने में राज्य सरकार ने किसी प्रकार की मदद नही की है।

गहलोत प्रदेश कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान अलवर जिले के मुण्डावर में थाना भवन का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वाड्रा ने जो भी जमीनें खरीदी है वे अपने स्तर पर ही खरीदी है तथा इसमें सरकार किसी प्रकार मदद नहीं की हैं। भाजपा के नेताओं के इस मुद्दे पर दिए जा रहे बयान बेबुनियाद हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को पता है कि प्रदेश में सिलिंग एक्ट से अधिक जमीनें किन किन लोगों के नाम से हैं। पचपदरा में काफी लोग जमीन खरीद फरोख्त से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लोगों को भ्रमित कर पचपदरा में रिफाइनरी नहीं लगाने देना चाहते है लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। भाजपा एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है और उसके नेता क्षेत्रवाद की राजनीति में उलझ कर रह गए है।

गहलोत ने कहा कि भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा के नेताओं के बेबुनियाद बयानों से लगता है कि बौखलाहट में भाजपा के नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले ही हार मान ली है।

foto...बाड़मेर नाकोड़ा वासियों द्वारा वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत व अभिनन्दन

नाकोड़ा जी (पचपदरा) दर्शन व पूजा-अर्चना से आज की यात्रा का 










शुभारंभ...





बाड़मेर नाकोड़ा वासियों द्वारा वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत व 


अभिनन्दन 

भारत रत्न के लिए ध्यानचंद का नाम प्रस्तावित, सचिन पर मिली तरजीह


भारत रत्न के लिए ध्यानचंद का नाम प्रस्तावित, सचिन पर मिली तरजीह



 मेजर ध्यानचंद
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारत रत्न के लिए ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की है. हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर तरजीह दी गई है.

बुधवार को एक बैठक के दौरान सचिन और ध्यानचंद दोनों के नाम पर चर्चा की गई, जिसमें ध्यानचंद के नाम पर मंत्रालय ने मुहर लगा दिया.

मंत्रालय ने सचिन पर ध्यानचंद के नाम को आगे बढ़ाने पर बताया कि जो खिलाड़ी अभी मैदान में सक्रिय हैं, उनके भविष्य में देश के इस सर्वोच्च नागरिक अवार्ड के लिए चुने जाने की हमेशा संभावना होती है.

हॉकी के जादूगर ध्यानचंद 1979 में अपनी मौत से पहले देश का सिर हॉकी की दुनिया में बहुत ऊंचा कर चुके थे. उनके शानदार करियर के दौरान भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने का नायाब कारनामा किया. भारतीय टीम ने 1928 (एम्सटर्डम), 1932 (लॉस एंजिलिस) और 1936 (बर्लिन) ओलंपिक में भारत ने लगातार स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

देश की आजादी से पहले उन्होंने इस खेल को देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय बनाया.


 

इस खूबसूरत चेहरे के पीछे है ऐसी प्रेम कहानी कि आंखों में आ जाएगा पानी



जोधपुर। बुधवार का दिन हिना चौहान (जीनगर) और नरेंद्र बोराणा के लिए सबसे खास था, दोनों जीवन भर के लिए साथी जो बन गए। यह विवाह इसलिए खास था क्योंकि दोनों ही मूक-बधिर हैं और अलग जाति के भी।



आईटीआई उत्तीर्ण नरेंद्र की बहिन अनिता सोलंकी ने बताया कि दोनों आठ साल माता का थान स्थित गांधी बधिर विद्यालय में साथ पढ़े और एक-दूसरे को पसंद भी करते थे। स्कूल छूट गया, लेकिन हर रविवार मिलते थे। नरेंद्र ने अपने परिजनों को मन की बात बताई जो बुधवार को पूरी हो गई।

पति कर रहा था शिक्षिका से बलात्कार, पत्नी बना रही थी वीडियो


पति कर रहा था बलात्कार, पत्नी बना रही थी वीडियो
पुणे. शहर के एक स्‍कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका (28) ने अपने पूर्व प्रेमी पर बलात्कार का आरोप लगाया है।शिक्षिका के मुताबिक़ उसके पूर्व प्रेमी ने शादीशुदा होने के बावजूद प्यार का नाटक किया और घर में घुस कर उस के साथ बंदूक की नोक पर बलात्कार किया। इस दौरान प्रेमी की पत्नी भी मौजूद थी। पत्‍नी ने अपने पति का हौसला बढ़ाते हुए मोबाइल पर बलात्कार की पूरी वीडियो बनाई। पुलि‍स ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लि‍या है। अभी तक कि‍सी की गि‍रफ्तारी नहीं हुई है। विवाहित होने के बावजूद शिक्षिका से प्रेम का नाटक रच शारीरिक संबंध बनाने वाले धुले निवासी मनोज मनसाराम और उसकी पत्नी भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता तलाक़शुदा है और उसका 11 साल का बेटा भी है।

शिक्षिका का यह भी आरोप है कि पति-पत्नी ने मिलकर शिक्षिका को सिगरेट से जलाया और बलात्कार का वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ बलात्कार, प्रताड़ित करने, आपराधिक साज़िश रचने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।फिलहाल आरोपी पति पत्नी फ़रार है।

कामत की क्लास,पीसीसी में खलबली

कामत की क्लास,पीसीसी में खलबली
जयपुर। कांग्रेस आला कमान के निर्देश के बाद प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत चुनावी समर की तैयारियों के लिहाज से 22 व 23 जुलाई को सत्ता और संगठन के नेताओं की बैठक लेंगे। इस बैठक को लेकर समूची प्रदेश कांग्रेस में खलबली मची हुई है। अब नेता किसी तरह से अपना फीडबैक सुधारने की कवायद में जुटे हैं।

बैठक को लेकर सबसे ज्यादा खलबली दो पद वाले नेताओं में है, क्योंकि कामत कह चुके हैं कि जिन नेताओं के पास दो पद हैं, उनसे एक पद लिया जा सकता है। शुक्रवार शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पदाधिकारियों की बैठक लेकर कामत की बैठक की तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं। गौरतलब है कि आगामी चुनाव के लिहाज से कांग्रेस आलाकमान की निगाह राजस्थान पर है। लिहाजा आला कमान ने पार्टी की सत्ता में वापसी के लिए प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत को फ्री हैंड देकर राजस्थान भेजा है।

हाल ही में कामत ने प्रदेश की सत्ता और संगठन की रिपोर्ट भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दी थी, जिसमें उन्होंने सत्ता और संगठन में तालमेल की कमी बताई थी। साथ ही संगठनात्मक कार्यो में पूरी तरह पिछड़ने की बात कही थी। लिहाजा कामत को फिर राहुल गांधी ने जयपुर में बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

शहर पदाधिकारी नाराज
प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत की बैठक में शहर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों को नहीं बुलाया गया है। इससे नाराज पदाधिकारियों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष अपनी पीड़ा रखी है। उनका कहना है कि इससे पहले मई में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक से भी पदाधिकारियों को दूर रखा गया था। 

आडवाणी से ज्‍यादा मोदी का ‘जलवा’

Pics में देखिए, आडवाणी से ज्‍यादा मोदी का ‘जलवा’

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली पहुंचे। इस बैठक में मोदी 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी टीम का चयन करने के लिए पहुंचे।

नरेंद्र मोदी जैसे ही गुरुवार को बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे तो हर जगह मोदी ही मोदी छाए रहे। मुख्‍यालय पहुंचते ही वहां मौजूद कार्यकर्ता ने घेर लिया और मोदी के नाम के नारे लगाने लगे। वह भाजपा के अन्‍य नेता भी मौजूद थे, लेकिन कार्यकर्ताओं में सबसे अधिक लोकप्रिय नरेंद्र मोदी ही नजर आए। ये कहे कि मोदी के वहां पहुंचते ही भाजपा कार्यालय का माहौल मोदीमय हो गया।

कुछ समय पहले ही नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया था। इसके बाद भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी नाराज हो गए थे और उन्‍होंने पार्टी के सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया था। संसदीय बोर्ड की इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार और चुनावी रणनीति से जुड़े फैसलों का भी ऐलान हो सकता है। इस बैठक में पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारियों का भी ऐलान हो सकता है।

टमाटर के बाद प्याज भी लाल, खाना हुआ मुहाल



नईदिल्ली।। राजधानी दिल्ली में प्याज के रेट 40 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। कीमतों में अचानक दो तिहाईबढ़ोतरी दर्ज की गई है। टमाटर के दाम पहले ही 50 से 60रुपये के बीच चल रहे हैं। अब प्याज के दाम बढ़ने से लोगों केबजट पर असर पढ़ना तय है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कमसप्लाई होने के वजह कीमतों में तेजी आई है। एनसीआर में भी प्याज के रेट 37 रुपये तक पहुंच गए हैं।

सस्ते रेट्स के लिए मशहूर मदर डेयरी के आउटलेट्स में भीप्याज की कीमत 37 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि खुलेबाजार में इसकी कीमत 40 रुपये तक है। कुछ दिन पहले तक दिल्ली के बाजारों में 20 से 25 रुपये तक प्याजमिल रहा था। ऐसे में अचानक से कीमतें बढ़ जाने से लोग और दुकानदार दोनों परेशान हैं।

आजादपुर सब्जी मंडी ऐग्रिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमिटी के प्रेजिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि साउथ के राज्योंसे प्याज की नई फसल नहीं आ रही है। बारिश की वजह से सप्लाई में दिक्कत है। इसी वजह से प्याज के दाम बढ़गए हैं। उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन में सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी और इससे ज्यादा कीमतें और नहीं बढ़ेंगी।हालांकि उन्होंने अभी कीमतें कम होने की संभावना से भी इनकार किया।
Onion


जानकारों के मुताबिक, बारिश की वजह से महाराष्ट्र और कर्नाटक में रेट बढ़ गए हैं। दिल्ली में उसी का असर होरहा है। एशिया की सबसे बड़ी मंडी में प्याज के होलसेल रेट 20 से 25 रुपये तक चल रहे हैं। साउथ के राज्यों सेनई फसल आने के बाद सितंबर में ही रेट कम हो पाएंगे। मंडी और खुले बाजार के दामों में इतना फर्क होने परएक्सपर्ट्स कहते हैं कि रिटेल मार्केट पर होलसेल का कंट्रोल नहीं होता है। यही वजह है कि अलग-अलग इलाकोंमें रेट में फर्क देखने को मिलता है।

पूर्व सरपंच ने सी ई ओ को विधायक की उपस्थिति में धमकाया

पूर्व सरपंच ने सी ई ओ को विधायक की उपस्थिति में धमकाया

--
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल के साथ गए उनके खास कार्यकर्ता एक पूर्व सरपंच ने अधिकारी द्वारा गत दिनों उनके गाँव में सरकारी योजनाओ के कार्यो का अवलोकन करने की बात को लेकर जमकर गाली गलौच की ऽधिकरि को धमकिया तक दे ,डाली।।।विधायक यह सब कुछ होते देखते रहे … अधिकारी द्वारा पूर्व सरपंच के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करने का मानस बना लिया था ।मगर विधायक का लिहाज़ कर इरादा छोड़ दिया …मगर दोस्तों अधिकारियो से इस कदर का दुर्व्यवहार जन प्रतिनिधियों को शोभा देता हें …जब अधिकारी इमानदार और सुलझा हुआ व्यक्ति हो हुआ यूँ की मंगलवार को विधायक मेवाराम जैन अपने कार्यकर्ता दीपाराम के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल से मिलने उनके चेंबर में पहुंचे .उङ्के साथ गए पूर्व सरपंच ने आव देखा ना ताव अधिकारी को धमकी दी की आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे गाँव में सुबह आठ बजे निरिक्षण करने की ऽअप्ने किसको पूछ के अवलोकन किया .तुम्हारि औकात क्या हें .पुर्व सरपंच अधिकारी को मुहं में आये जैसी गालिया दे रहे थे ऽधिकरि ने बताया की उनका कोई इन्तेसन नहीं था नियमित निरिक्षण के चलते गाँव गया था मगर विधायक की उपस्थिति में जोश से भरे पूर्व सरपंच ने गलियों की बौछार कर दी .विधयक चुपचाप सुनते रहे ऽअखिर जन प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के चलते सी ई ओ उसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करने गए मगर कलेक्टर कार्यालय में नहीं होने के कारन बात नहीं हो पाई

पचपदरा प्रकरण की जांच के लिए बनाई समिति

पचपदरा प्रकरण की जांच के लिए बनाई समिति

अजमेर। बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी के मद्देनजर क्षेत्राधिकार के बाहर जाकर जमीनों की रजिस्ट्री के मामले की जांच के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति को अपनी जांच रिपोर्ट शीघ्रतिशीघ्र पेश करने के आदेश दिए गए हैं।


पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक रामखिलाड़ी मीणा ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग जोधपुर के उपमहानिरीक्षक भूराराम सहित अजमेर मुख्यालय में नियुक्त उप विधि परामर्शी सूर्यप्रकाश पुरोहित एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी लक्ष्मण टिलवानी को शामिल किया गया है। जांच के लिए हालांकि समयसीमा निर्घारित नहीं की गई है, अलबत्ता समिति को अपनी रिपोर्ट शीघ्रतिशीघ्र देने के आदेश दिए गए हैं। समिति अपनी रिपोर्ट महानिरीक्षक मीणा को सौंपेगी जो बाद में राज्य सरकार को भेजी जाएगी।


रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पचपदरा एवं जसोल में रजिस्ट्री के मामले में हुए इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसमें शामिल उप पंजीयको अथवा अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

यह है मामला
रिफाइनरी लगने का फैसला होते ही पचपदरा एवं जसोल में जमीन की खरीद-फरोख्त में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ। राज्य में "रजिस्ट्री एनीव्हेयर" पर रोक के बावजूद उप पंजीयकों ने अपने क्षेत्राधिकार के बाहर जाकर जमीनों का पंजीयन कर दिया।  मामले के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने पचपदरा एवं जसोल में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है।

इनका कहना है
मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। समिति अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत कर देगी। दोçष्ायों के खिलाफ कार्रवाई भी जांच रिपोर्ट के बाद होगी।
रामखिलाड़ी मीणा, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान

ग्रामीणों ने सुजलॉन के कार्मिकों को पीटा


ग्रामीणों ने सुजलॉन के कार्मिकों को पीटा

विंड मील के लिए जमीन का सर्वे कर रहे थे कार्मिक, आठ घायल 



 जैसलमेर जिले के मूलाणा गांव के पास ग्रामीणों ने सुजलॉन कंपनी के कार्मिकों के साथ मारपीट की। घटना में आठ लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। कंपनी द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। जिसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई प्रारंभ की। मूलाणा गांव के पास जमीन की पैमाइश करने गए इन लोगों पर करीब ६० से अधिक ग्रामीणों ने अचानक से हमला बोल दिया तथा लाठियों एवं डंडों से पीटाई की। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आई है। कंपनी के कार्मिकों के साथ पुलिस के जवान भी थे। उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई।

६० से अधिक लोगों ने किया हमला

सुजलॅान कंपनी के कार्मिकों ने बताया कि गुरुवार को मूलाणा व बडौडागांव के पास कंपनी व ओएनजीसी के कार्मिक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए जमीन की पैमाइश कर रहे थे। इस दौरान वहां दो बोलोरो में भरकर आए ५०-६० लोगों ने आते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तेजसिंह ने बताया कि लोग डंडों व लाठियों से लैस थे। बिना बात किए ही सीधे मारने पर उतारु हो गए। हमले में कंपनी के आठ कार्मिकों को चोटे आई हैं। हमले में मेकेनिकल इंजीनियर वीरसिंह, लेंड इंचार्ज तेजसिंह, इलेक्ट्रिक इंजीनियर सुजानसिंह, सिविल इंजीनियर राहुल प्रतापसिंह, सिक्योरिटी के रमणसिंह, सर्वेयर गोविंद मीणा, ओएनजीसी के कंसलटेंट सौन्थील कुमार, ओएनजीसी के रवि तेजा को चोट आई। इनके साथ ही एएसआई गिरवरसिंह तथा कानिस्टेबल जगदीश दान भी थे।

लूटपाट भी की

घायलों ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले तो उनके साथ मारपीट की जिसके पश्चात उनके पैसे व सोने की चेन सहित अन्य सामान लूट कर भी ले गए। वाहन चालक मदनसिंह को भी उठाकर ले गए। उन्होंने बताया कि मोबाइल तोड़ दिए गए तथा सोने की चेन व अंगूठियां लूट कर ले गए। यहां तक कि पर्स भी छीन कर ले गए। घायलों को उपचार के लिए जवाहिर अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। आठ घायलों में चार गंभीर रुप से भी घायल हैं।

भाजपा साथ खड़ी है, पर अलग-अलग

भाजपा साथ खड़ी है, पर अलग-अलग

बाड़मेर। प्रदेशाध्यक्ष वसुंधराराजे की सुराज संकल्प यात्रा के दौरान बाड़मेर जिले में भाजपा साथ तो खड़ी है लेकिन अलग-अलग। संगठन से ज्यादा व्यक्तिवाद हावी हो रहा है। नारे, बैनर और प्रदर्शन सबकुछ अपने-अपने। टिकट को उतावले हो रहे दावेदार एक दूसरे की आंख की किरकिरी बने हुए हैं। सब लोग वसुंधराराजे की आंखों में आने को बेताब हैं लेकिन इस उतावली में कई उनकी आंखों में चढ़ गए हैं।

पूरे जिले का दौरा कर शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष नाकोड़ा पहुंच रही हंै। वे नाकोड़ा में जिला संगठन की बैठक लेंगी। सुराज संकल्प यात्रा की तैयारी के लिए पहले पहुंचे प्रदेश स्तरीय नेताओं का आकलन है कि अलग-अलग खड़ी अपनी पूरी टीम को एक साथ जोड़ने के लिए पूरी मशक्कत की जरूरत है।

उनका मानना है कि जितने शीर्ष नेता हैं,सबको टिकट चाहिए। दूसरी पंक्ति के लोग भी उतावले हो रहे हैं। कई कार्यकर्ता तो ऎसे हंै जिन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि अभी उनकी राजनीति की प्राथमिक कक्षा है लेकिन वे भी फाइल बनाकर साक्षात्कार को खड़े हो गए हैं। इन सबने आम कार्यकर्ता को अपने अपने गुटों में बांट दिया है जो भाजपा की बजाय उनकी "जय" लगा रहे हंै। भाजपा के सक्रिय कार्यकत्ताü हजारों है लेकिन खेमों में बंटकर सैकड़ो हो गए हैं और सभी एक दूसरे को आंख दिखाने में लगे हैं।

प्रादेशिक नेताओं के अनुसार शिव में भीड़ खूब उमड़ी। सभा देखकर सभी दंग थे। यहां टिकट के एक दर्जन दावेदार। कुछ पहले के, कुछ एकदम नए। सभी ने अपने को तीसमारखां साबित करने के पूर्ण प्रयास किए। अच्छाई यह रही कि यहां पर किसी प्रकार का अव्यवहारिक प्रदर्शन नहीं हुआ। एक दूसरे से खुद को ऊपर साबित करने के प्रयास जरूर किए गए।

बाड़मेर में तो अति ही हो गई। यहां पर भी आठ- नौ दावेदार हैं। दावेदार भीड़ तो नहीं जुटा पाए लेकिन खुद को अव्वल बताने के लिए जी जान लगा दी। संगठन और अनुशासन से किसी को मतलब नहीं था। सब अपनी टिकट की दौड़ में लगे थे। दावेदारों ने पोस्टर बैनर से शहर और गांवों को रंग दिया। किसी के बैनर विरोधियों ने पोत दिए तो किसी के फाड़ डाले। रही सही कसर सभा में पूरी हो गई। तीन दावेदार खुलकर विरोध में आ गए। यहां शांत करवाया तो दूसरे दिन फिर व्यक्तिगत प्रदर्शन की उतावल रही। प्रदेशाध्यक्ष को कहना पड़ा कि यह ठीक नहीं है।

धोरीमन्ना यानि गुड़ामालानी में सीधे तौर पर दो ही दावेदार है। यहां सभा भी अच्छी गई। दोनों में से किसी ने अति नहीं की। कार्यक्रम अनुशासित रहा और सभा भी बढिया रही। बायतु में वसुंधराराजे के आने का रंग जमा। यहां दो तीन दावेदार है। सभी अपने हिसाब से जुटे थे। सभा के दौरान व्यक्तिगत नामों की नारेबाजी होती रही। सभा तक तो ठीक रहा लेकिन सभा खत्म होने के बाद कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। धक्का मुक्की भी हो गई। यहां पर भी एक दूसरे के पर्दे बैनर फाड़े गए।

'बालोतरा जमीनों में लिप्त होने का जवाब गहलोत को जनता देगी'






'जमीनों में लिप्त होने का जवाब गहलोत को जनता देगी' 

कांग्रेस ने प्रदेश को कर्ज में डूबोया : राजे 
कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष गहलोत सहित बड़े नेताओं पर साधे निशाने 
दो घंटे देरी से पहुंची वसुंधरा, कई महिलाएं सभा स्थल से निकलने लगीं तो कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे कर बिठाया
बालोतरा  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को सुराज संकल्प यात्रा के दौरान बालोतरा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को कर्जे में डूबो दिया। अब तक तो सरकार को कुछ करना याद नहीं आया और चुनाव के वक्त खैरात बांट रही है। उन्होंने कहा कि 65 वर्ष के लोकतंत्र में 53 वर्ष कांग्रेस ने राज किया। मगर भैरो सिंह शेखावत के 7 वर्ष व मेरी सरकार के 5 वर्ष का कार्यकाल उनके 53 वर्ष पर भारी है। वसुंधरा ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 10 लाख युवाओं को नौकरियां दी। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना पर कटाक्ष करते हुए राजे ने कहा कि मुफ्त जांच व दवा का सपना बेकार है। जब अस्पतालों में स्टाफ ही उपलब्ध नहीं है तो मुफ्त दवा किसे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बालोतरा अस्पताल में 34 डॉक्टरों के पद है, मगर मौजूदा समय में 9 डॉक्टर ही कार्यरत है। सर्जन, नेत्र, दंत, कान-गला व महिला प्रसूति डॉक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं।वसुंधरा ने कहा क आज बालोतरा में फ्लोराइड युक्त खारा पानी भी 5-7 दिन से मुहैया कराया जा रहा है तथा मीठा पानी तो 35-40 किलोमीटर दूर से लाकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। राजे ने कहा कि बाड़मेर राजस्थान को विकास की राह दिखा रहा है, लेकिन हर वर्ष करीब साढ़े चार हजार करोड़ का राजस्व देने वाले बाड़मेर को इस सरकार ने विकास के लिए 1 महीने का राजस्व भी दिया होता तो बाड़मेर की कायापलट हो सकती। रिफाइनरी के मुद्दे को लेकर राजे ने कहा कि रिफाइनरी के नाम कांग्रेस में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, जिसमें वर्तमान सरकार के बड़े मंत्री भी शामिल है। रिफाइनरी को लीलाला से पचपदरा में बदलकर अपने ही लोगों को मालामाल किया जा रहा है। विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हिंदुस्तान का मतदाता मालिक है, मगर आज मालिक की क्या दुर्दशा हो रही है जो किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया निर्धारित बजट को भी खर्च नहीं कर पाया है, जिससे देश आजादी के 65 वर्षों बाद भी सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री साबित हुआ है। 

ये थे उपस्थित : इस अवसर पर उम्मेदसिंह अराबा, गोविंद मेघवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन चौपड़ा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, पूर्व गृह राज्यमंत्री अमरा राम चौधरी, महेंद्रसिंह, सभापति महेश बी चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबत सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रभा सिंघवी, रतनलाल बोहरा, भाजयुमो अध्यक्ष योगेश गहलोत, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, मेघराज लोहिया, उप सभापति रामलाल राजपुरोहित, पार्षद मनोज खीची, रोहित सोलंकी सहित कई नेता उपस्थित थे।

इन्होंने ग्रहण की सदस्यता : वसुंधरा राजे ने सभा समाप्ति के दौरान पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के 3 सरपंच पोला राम भील, सुखाराम भील, तीजोदेवी भील सहित उनके साथ सैकड़ों समर्थकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश गहलोत ने प्रतीक चिन्ह के रूप में राजे को तलवार भेंट की।

इन्होंने भी जमकर कोसा वर्तमान सरकार को : पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह जसोल, पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद भूपेंद्र यादव, पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल, सांसद अर्जुन मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, प्रभारी प्रतापसिंह सिंघवी, पर्यवेक्षक रामहेतसिंह यादव, शिवचंद साहू, जनार्दनसिंह गहलोत, रामनारायण डूडी, राजेन्द्र गहलोत, उम्मेदसिंह अराबा ने भी कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए।