नईदिल्ली।। राजधानी दिल्ली में प्याज के रेट 40 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। कीमतों में अचानक दो तिहाईबढ़ोतरी दर्ज की गई है। टमाटर के दाम पहले ही 50 से 60रुपये के बीच चल रहे हैं। अब प्याज के दाम बढ़ने से लोगों केबजट पर असर पढ़ना तय है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कमसप्लाई होने के वजह कीमतों में तेजी आई है। एनसीआर में भी प्याज के रेट 37 रुपये तक पहुंच गए हैं।
सस्ते रेट्स के लिए मशहूर मदर डेयरी के आउटलेट्स में भीप्याज की कीमत 37 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि खुलेबाजार में इसकी कीमत 40 रुपये तक है। कुछ दिन पहले तक दिल्ली के बाजारों में 20 से 25 रुपये तक प्याजमिल रहा था। ऐसे में अचानक से कीमतें बढ़ जाने से लोग और दुकानदार दोनों परेशान हैं।
आजादपुर सब्जी मंडी ऐग्रिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमिटी के प्रेजिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि साउथ के राज्योंसे प्याज की नई फसल नहीं आ रही है। बारिश की वजह से सप्लाई में दिक्कत है। इसी वजह से प्याज के दाम बढ़गए हैं। उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन में सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी और इससे ज्यादा कीमतें और नहीं बढ़ेंगी।हालांकि उन्होंने अभी कीमतें कम होने की संभावना से भी इनकार किया।
जानकारों के मुताबिक, बारिश की वजह से महाराष्ट्र और कर्नाटक में रेट बढ़ गए हैं। दिल्ली में उसी का असर होरहा है। एशिया की सबसे बड़ी मंडी में प्याज के होलसेल रेट 20 से 25 रुपये तक चल रहे हैं। साउथ के राज्यों सेनई फसल आने के बाद सितंबर में ही रेट कम हो पाएंगे। मंडी और खुले बाजार के दामों में इतना फर्क होने परएक्सपर्ट्स कहते हैं कि रिटेल मार्केट पर होलसेल का कंट्रोल नहीं होता है। यही वजह है कि अलग-अलग इलाकोंमें रेट में फर्क देखने को मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें