शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

आडवाणी से ज्‍यादा मोदी का ‘जलवा’

Pics में देखिए, आडवाणी से ज्‍यादा मोदी का ‘जलवा’

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली पहुंचे। इस बैठक में मोदी 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी टीम का चयन करने के लिए पहुंचे।

नरेंद्र मोदी जैसे ही गुरुवार को बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे तो हर जगह मोदी ही मोदी छाए रहे। मुख्‍यालय पहुंचते ही वहां मौजूद कार्यकर्ता ने घेर लिया और मोदी के नाम के नारे लगाने लगे। वह भाजपा के अन्‍य नेता भी मौजूद थे, लेकिन कार्यकर्ताओं में सबसे अधिक लोकप्रिय नरेंद्र मोदी ही नजर आए। ये कहे कि मोदी के वहां पहुंचते ही भाजपा कार्यालय का माहौल मोदीमय हो गया।

कुछ समय पहले ही नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया था। इसके बाद भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी नाराज हो गए थे और उन्‍होंने पार्टी के सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया था। संसदीय बोर्ड की इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार और चुनावी रणनीति से जुड़े फैसलों का भी ऐलान हो सकता है। इस बैठक में पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारियों का भी ऐलान हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें