पूर्व सरपंच ने सी ई ओ को विधायक की उपस्थिति में धमकाया
--
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल के साथ गए उनके खास कार्यकर्ता एक पूर्व सरपंच ने अधिकारी द्वारा गत दिनों उनके गाँव में सरकारी योजनाओ के कार्यो का अवलोकन करने की बात को लेकर जमकर गाली गलौच की ऽधिकरि को धमकिया तक दे ,डाली।।।विधायक यह सब कुछ होते देखते रहे … अधिकारी द्वारा पूर्व सरपंच के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करने का मानस बना लिया था ।मगर विधायक का लिहाज़ कर इरादा छोड़ दिया …मगर दोस्तों अधिकारियो से इस कदर का दुर्व्यवहार जन प्रतिनिधियों को शोभा देता हें …जब अधिकारी इमानदार और सुलझा हुआ व्यक्ति हो हुआ यूँ की मंगलवार को विधायक मेवाराम जैन अपने कार्यकर्ता दीपाराम के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल से मिलने उनके चेंबर में पहुंचे .उङ्के साथ गए पूर्व सरपंच ने आव देखा ना ताव अधिकारी को धमकी दी की आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे गाँव में सुबह आठ बजे निरिक्षण करने की ऽअप्ने किसको पूछ के अवलोकन किया .तुम्हारि औकात क्या हें .पुर्व सरपंच अधिकारी को मुहं में आये जैसी गालिया दे रहे थे ऽधिकरि ने बताया की उनका कोई इन्तेसन नहीं था नियमित निरिक्षण के चलते गाँव गया था मगर विधायक की उपस्थिति में जोश से भरे पूर्व सरपंच ने गलियों की बौछार कर दी .विधयक चुपचाप सुनते रहे ऽअखिर जन प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के चलते सी ई ओ उसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करने गए मगर कलेक्टर कार्यालय में नहीं होने के कारन बात नहीं हो पाई
--
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल के साथ गए उनके खास कार्यकर्ता एक पूर्व सरपंच ने अधिकारी द्वारा गत दिनों उनके गाँव में सरकारी योजनाओ के कार्यो का अवलोकन करने की बात को लेकर जमकर गाली गलौच की ऽधिकरि को धमकिया तक दे ,डाली।।।विधायक यह सब कुछ होते देखते रहे … अधिकारी द्वारा पूर्व सरपंच के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करने का मानस बना लिया था ।मगर विधायक का लिहाज़ कर इरादा छोड़ दिया …मगर दोस्तों अधिकारियो से इस कदर का दुर्व्यवहार जन प्रतिनिधियों को शोभा देता हें …जब अधिकारी इमानदार और सुलझा हुआ व्यक्ति हो हुआ यूँ की मंगलवार को विधायक मेवाराम जैन अपने कार्यकर्ता दीपाराम के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल से मिलने उनके चेंबर में पहुंचे .उङ्के साथ गए पूर्व सरपंच ने आव देखा ना ताव अधिकारी को धमकी दी की आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे गाँव में सुबह आठ बजे निरिक्षण करने की ऽअप्ने किसको पूछ के अवलोकन किया .तुम्हारि औकात क्या हें .पुर्व सरपंच अधिकारी को मुहं में आये जैसी गालिया दे रहे थे ऽधिकरि ने बताया की उनका कोई इन्तेसन नहीं था नियमित निरिक्षण के चलते गाँव गया था मगर विधायक की उपस्थिति में जोश से भरे पूर्व सरपंच ने गलियों की बौछार कर दी .विधयक चुपचाप सुनते रहे ऽअखिर जन प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के चलते सी ई ओ उसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करने गए मगर कलेक्टर कार्यालय में नहीं होने के कारन बात नहीं हो पाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें