शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

ग्रामीणों ने सुजलॉन के कार्मिकों को पीटा


ग्रामीणों ने सुजलॉन के कार्मिकों को पीटा

विंड मील के लिए जमीन का सर्वे कर रहे थे कार्मिक, आठ घायल 



 जैसलमेर जिले के मूलाणा गांव के पास ग्रामीणों ने सुजलॉन कंपनी के कार्मिकों के साथ मारपीट की। घटना में आठ लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। कंपनी द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। जिसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई प्रारंभ की। मूलाणा गांव के पास जमीन की पैमाइश करने गए इन लोगों पर करीब ६० से अधिक ग्रामीणों ने अचानक से हमला बोल दिया तथा लाठियों एवं डंडों से पीटाई की। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आई है। कंपनी के कार्मिकों के साथ पुलिस के जवान भी थे। उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई।

६० से अधिक लोगों ने किया हमला

सुजलॅान कंपनी के कार्मिकों ने बताया कि गुरुवार को मूलाणा व बडौडागांव के पास कंपनी व ओएनजीसी के कार्मिक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए जमीन की पैमाइश कर रहे थे। इस दौरान वहां दो बोलोरो में भरकर आए ५०-६० लोगों ने आते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तेजसिंह ने बताया कि लोग डंडों व लाठियों से लैस थे। बिना बात किए ही सीधे मारने पर उतारु हो गए। हमले में कंपनी के आठ कार्मिकों को चोटे आई हैं। हमले में मेकेनिकल इंजीनियर वीरसिंह, लेंड इंचार्ज तेजसिंह, इलेक्ट्रिक इंजीनियर सुजानसिंह, सिविल इंजीनियर राहुल प्रतापसिंह, सिक्योरिटी के रमणसिंह, सर्वेयर गोविंद मीणा, ओएनजीसी के कंसलटेंट सौन्थील कुमार, ओएनजीसी के रवि तेजा को चोट आई। इनके साथ ही एएसआई गिरवरसिंह तथा कानिस्टेबल जगदीश दान भी थे।

लूटपाट भी की

घायलों ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले तो उनके साथ मारपीट की जिसके पश्चात उनके पैसे व सोने की चेन सहित अन्य सामान लूट कर भी ले गए। वाहन चालक मदनसिंह को भी उठाकर ले गए। उन्होंने बताया कि मोबाइल तोड़ दिए गए तथा सोने की चेन व अंगूठियां लूट कर ले गए। यहां तक कि पर्स भी छीन कर ले गए। घायलों को उपचार के लिए जवाहिर अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। आठ घायलों में चार गंभीर रुप से भी घायल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें