शुक्रवार, 24 मई 2013

तांत्रिक ने लड़की को कोड़ों से पीटा

तांत्रिक ने लड़की को कोड़ों से पीटा

करौली। झाड-फूंक के नाम पर एक कथित तांत्रिक द्वारा किशोरी को यातना देने का मामला देने का मामला सामने आया है। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

अंधविश्वास से जुड़े एक सप्ताह पुराने इस घटनाक्रम को लेकर लड़की के पिता ने गुरूवार रात कोतवाली थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित तांत्रिक गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि कैलादेवी निवासी छगन मीणा ने बताया कि उसकी पुत्री रीना (16) को पेट दर्द की शिकायत थी। लोगों ने उसे बताया कि रणगमां ताल के पास स्थित देवीजी-हनुमानजी मंदिर पर इसका इलाज हो जाएगा। इस पर 18 मई को रीना को लेकर रणगमां ताल स्थित मंदिर पर पहंुचा। वहां मिले ता¨त्रिक घनश्याम भगत ने कहा कि लड़की को भूत-जिंद लग गए हैं।

उसने किशोरी की नब्ज देखकर उसकी आंख व नाक में कुछ पदार्थ डाल दिया। फिर आग से सिकाई की। भूत भगाने के नाम पर रस्सी से रीना की पिटाई भी की। रीना के चिल्लाने और आंखों से कम दिखाई देने की बात कहने पर घनश्याम ने उसे ले जाने की बात कही। इसके बाद रीना की तबियत बिगड़ने पर उसे 20 मई को यहां अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया।

किशोरी की तबियत में सुधार होने के बाद पिता ने आरोपित के खिलाफ मारपीट व शारीरिक यातना का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में तांत्रिक ने बताया है कि आंख व नाक में तेल डाला था। गंधक की धुआं भी की थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

8वीं तक परीक्षा समाप्त करना साजिश: राजे

8वीं तक परीक्षा समाप्त करना साजिश: राजे



भीलवाड़ा। प्रदेश भाजपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि आठवीं तक बिना परीक्षा ही बच्चों को पास करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की साजिश है। उन्हें आशंका है कि ऎसा होने से हमारे देश के बच्चों को जो परचम विदेशों में लहरा रहा है,वह कमजोर करने के लिए यह ष्ाड़यंत्र रचा गया है।

सुराज संकल्प यात्रा के बीच शुक्रवार को शिक्षकों के कार्यक्रम में शरीक हुई राजे ने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक आठवीं तक के 23 प्रतिश बच्चे हिंदी और 35 प्रतिशत बच्चे अंग्रेजी पढ़ना तक नहीं जानते। ऎसे में यह निर्णय डरावना प्रतीत होता है।

अमेरीकी स्कू  लों के बच्चों का दिमाग इतना कमजोर है कि परीक्षा में वो केलकूलेटर लेकर बैठते हैं,लेकिन भारतीय बच्चों का दिमाग इतना तेज है कि उन्हें किसी की सहायता की जरूरत नहीं पड़ती,लेकिन यदि परीक्षा नहीं होगी तो उनका दिगाम कैसे तेज दौड़ेगा।

कहीं यह साजिश इन्हीं अमेरीकी स्कूलों के साथ मिलकर तो नहीं की गई है। संसद की स्थायी समिति ने इस निर्णय का विरोध किया है और भाजपा भी पूरी तरह से इसके विरोध में है। कार्यक्रम में उनके साथ सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक भूपेन्द्र यादव और सांसद वी.पी.सिंह भी मौजूद रहे।

शिक्षकों की कमी,कैसे सुधरेगा स्तर
राजे ने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ ला ा शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। 18 शिक्षकों का काम दो-तीन शिक्षकों को करना पड़ रहा है। एक-एक शिक्षक चार-पांच कक्षाएं संभालने को मजबूर है। राजे ने कहा कि शिक्षक बच्चे को पढ़ाते ही नहीं है,वो उनके चरित्र का निर्माण भी करते हैं।

सरकार की धोखा करने की आदत राजे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कर्मचारियों के साथ धोखा करने की आदत है। राजे ने अधिवेशन में उपस्थित शिक्षकों से कहा कि उनकी बात समझ आती है तो साथ चलो। कोई समस्या है तो उसे साथ मिलकर सुलझाएंगे। अलग-अलग होने से किसी को फायदा नहीं होगा।

गणित से लगता था डर
राजे ने कहा कि उन्हें गणित से बहुत डर लगता था, लेकिन एक शिक्षक ने उनकी पूरा दिमाग ही बदल दिया। उन शिक्षक ने गणित के सारे राज समझा दिए, इसके बाद तो ऎसा लगता था कि वह राज थे ही नहीं,बस दिमाग की ही उपज थी। इसके बाद गणित में हमेशा एक न बर पर रही।

धारीवाल को बर्खास्त करने की मांग

धारीवाल को बर्खास्त करने की मांग

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधि प्रकोष्ठ ने राज्यपाल मार्गेट अल्वा से स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल को बर्खास्त करने की गुहार लगाई हैं। धारीवाल के खिलाफ एक मामले में अंतिम रिपोर्ट देने की सिफारिश करने के प्रकरण में बर्खास्तगी की मांग की गई है।


भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी योगेन्द्र सिंह तंवर एवं प्रदेश सह-संयोजक शिव चंद साहू ने अल्वा को पत्र लिखकर शुक्रवार को यह मांग की। तंवर ने बताया कि राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री धारीवाल ने मंत्री पद ग्रहण करने से पूर्व संविधान की गरिमा को अक्षुण बनाये रखने की शपथ ली थी लेकिन उन्होंने पुलिस थाना गांधी नगर में प्रथम सूचना संख्या 183/09 में दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास से दण्डनीय अपराध में अभियुक्तों को बचाने के लिए पुलिस महानिदेशक जयपुर को आदेश देकर संविधान के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन किया हैं।


अदालत ने भी माना उल्लंघन

बता दें कि अपर मुख्य न्यायिक महानगर मजिस्ट्रेट की अदालत ने टिप्पणी की है कि पूर्व गृहमंत्री ने पुलिस अनुंसधान में दखलदांजी कर संविधान का उल्लंघन किया हैं। अदालत ने एफआर खारिज कर अभियुक्तों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया हैं।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में गांधी नगर थाने में जैसलमेर के लक्खा गांव में खान साझेदारी में हुए फर्जीवाडे को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें धारीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आस्कर फर्नाडीस का हवाला देकर मामले में एफआर लगाकर न्यायालय में स्वीकृति के लिए अभियोग पत्रावली भिजवाने के लिए पुलिस महानिदेशक जयपुर को पत्र लिखा था।

रेप केस में सपा नेता के पुत्र को उम्रकैद

रेप केस में सपा नेता के पुत्र को उम्रकैद

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं की एक अदालत ने बलात्कार के जुर्म में समाजवादी पार्टी के एक नेता के पुत्र को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अपर जिला न्यायाधीश एसएन त्रिपाठी ने आरोपी पर एक लाख रूपए का जुर्माना भी किया। अदालत ने इस मामले में पीडिता का नाम सार्वजनिक करने और अवैध रूप से उसकी सीडी बनाने के आरोपी अलापुर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष, एक दैनिक अखबार के पत्रकार और एक फोटोग्राफर के खिलाफ थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं।

अभियोजन पक्ष के अनुसार पीडिता ने खुद ही तहरीर दी जिसमें कहा गया था कि अलापुर थाना क्षेत्र में 27 दिसम्बर 2010 को शाम चार बजे वह शौच को गई थी। जैसे ही वह सपा नेता पतंजलि भारद्वाज के मकान के पीछे पहुंची वहां खड़े तीन लोगों ने उसे दबोच लिया। इनमें वरूण उर्फ चीनू भारद्वाज को वह जानती थी। खेत में ले जाकर वरूण उर्फ चीनू ने उसके साथ बलात्कार किया जबकि उसके साथी तमंचा लिए खडे रहे।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोपी वरूण उपर्क चीनू भारद्वाज को आजीवन कारावास की सजा के साथ एक लाख रूपए बतौर जुर्माना भी किया जिसमें 70 हजार रूपए पीडिता को देने के निर्देश दिए गए हैं। अदालत ने इसी मामले में अलापुर थाने के तत्कालीन एसओ प्रदीप शुक्ला, खुद को राजधानी से निकलने वाले अखबार का संवाददाता बताने वाले विनीत शर्मा और फोटोग्राफर अजय शर्मा के खिलाफ थाना सिविल लाइन्स पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

अदालत ने माना है कि आरोपियों को लाभ पहुंचाने के लिए इन लोगों ने पीडिता की पहचान सार्वजनिक की थी। इसमें तत्कालीन एसओ भी बराबर के दोषी हैं। उनको यह अधिकार नहीं है कि वह किसी पत्रकार से बलात्कार की पीडिता का इंटरव्यू करवाएं। इस कृत्य से ऎसा प्रतीत होता है कि अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने की नीयत से यह इंटरव्यू किया गया। विनीत शर्मा ने खुद को पत्रकार बताते हुए बयान भी दर्ज करवाए थे।

विंदू ने लिए चेन्नई के 3 प्लेयर्स के नाम

विंदू ने लिए चेन्नई के 3 प्लेयर्स के नाम

मुंबई। सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड स्टार विंदू दारा सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाडियों के नाम लिए हैं। इनमें से एक काफी सीनियर खिलाड़ी है।

मुंबई पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। तीनों प्लेयर्स आईपीएल के दौरान विंदू के संपर्क में थे। क्राइम ब्रांच के संयुक्त कमिश्नर हिमांशु राय ने कहा कि हां,तीनों खिलाड़ी विंदू के संपर्क में थे। उन्होंने खिलाडियों की पहचान बताने से इनकार कर दिया। जब विंदू के बयान की पुष्टि हो जाएगी तो पुलिस तीनों खिलाडियों से पूछताछ कर सकती है।

हरभजन और कोहली से करीबी रिश्ते

विंदू ने क्रिकेटर हरभजन सिंह और विराट कोहली के काफी करीब है। खुद विंदू ने मुंबई पुलिस के सामने यह बात कबूल की है। विंदू ने पुलिस को बताया कि वह कई क्रिकेटरों को जानता है लेकिन हरभजन सिंह,विराट कोहली और मनप्रीत गोनी के काफी करीब है। हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के कप्तान हैं जबकि मनप्रीत गोनी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं। गोनी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल था।

पुलिस इन तीनों क्रिकेटरों से पूछताछ कर सकती है। हालांकि पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि तीनों प्लेयर्स विंदू के बैटिंग रैकेट का हिस्सा थे या नहीं। विंदू ने बॉलीवुड के उन सितारों के भी नाम लिए हैं जिनके लिए उसने बैटिंग की थी। विंदू बिचौलिए के रूप में काम कर रहा था। वह सितारों के लिए बतौर बुकी सट्टा लगता था।

सट्टे से होने वाली कमाई से उससे कमीशन मिलता था। विंदू ने बताया है कि कई साल पहले वह बैटिंग सिंडिकेट के संपर्क में आया था। आनंद सक्सेना नाम का एक व्यक्ति उसे इस धंधे में लेकर आया था। सक्सेना ने उसे बुकी रमेश व्यास और शोभम मेहता से मिलवाया था। अजीत चंदीला के जरिए उसकी श्रीसंत से पहचान हुई।

युवक को गायों के पीछे दौड़ा दौड़ा के मार डाला ,जैसलमेर म्याजलार में सांप्रदायिक तनाव ,पुलिस के पुख्ता इंतजाम

जैसलमेर म्याजलार में सांप्रदायिक तनाव ,पुलिस के पुख्ता इंतजाम

युवक को गायों के पीछे दौड़ा दौड़ा के मार डाला


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के म्याजलार में संप्रदाय विशेष के लोगो द्वारा एक व्यक्ति को गायों के पीछे दौड़ा दौड़ा के मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया . गाँव में अशांति और भय का वातावरण हो गया .लोगो ने समुदाय विशेष के लोगो के इस कृत्य के कारन आक्रोश फेल गया .;लोगो ने गाँव में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा खडा कर दिया .गाँव की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने गाँव में चपे चपे पर पुलिस बल तैनात कर दिया . पुलिस अधीक्षक ने बताया की गुरूवार को प्रार्थी मूल्तानसिंह पुत्र आम्बसिंह निवासी वीरसिंह की ढाणी म्याजलार ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की सुभान पुत्र अली मुराद नि0 अडबाला, करिम पुत्र मूगलेखा नि0 बम्भारा, फतन पुत्र मोहम्मद रहीम नि0 बम्भारा एवं बिलालखा पुत्र अप्पूखा नि0 रावतसर चारों मेरे घर आये तथा मेरे पुत्र गंगासिंह को गाय हाकने के लिए मजदूरी के लिए लेकर गए जिसको डीएनपी आफिस के पास कल गुरूवार को वक्त करिबन 3 पीएम के पास तेज धूप में बैलों के पिछे दौड़ाया जिससे गंगासिंह दौड-दौड के थक गया तथा मारे थकान के निचे गिर गया तथा गंगासिंह का तडफता हुआ देखकर चारो जने गंगासिंह को तडफते हुए, मरने के लिए छोडकर भाग गये। मेरा लड़का तड़फ-तड़फ कर मर गया। जिस पर पुलिस थाना झिझनियाली में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान मृतक के शरीर को पी.एच.सी. म्याजलार लेकर गये। मृतक के शरीर को पी.एच.सी. ले जाने के बाद पी.एच.सी. के बाहर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गर्इ तथा भीड हंगामा करने लगे। जिसकी सुचना पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को दी गर्इ।
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, सुनील के पंवार आरपीएस, उप अधीक्षक पुलिस, एससीएसटी सैल जैसलमेर के नेतृत्व में हरजीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी व ओमप्रकाश गोदारा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को मय जाब्ता एवं पुलिस लार्इन जैसलमेर जाब्ते को तुरंत म्याजलार पहूचने के आदेश दिये गये। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस टीमें समय पर म्याजलार पहूच गर्इ तथा म्याजलार में एकत्रित भीडभाड को समझार्इश की तथा म्याजलार के सी0एल0जी0 सदस्यों एवं मौजिज प्रतिशिष्ठ व्यकित जुगतसिंह समाजसेवी, प्रेमनाथ वर्तमान संरपंच म्याजलार, वीरसिंह पूर्व संरपंच, दलपतसिंह पूर्व संरपंच सतो, बाबूराम मेघवाल, मासिंगाराम मेघवाल, सज्जनसिंह, सवार्इसिंह व अन्य से समन्वय बनाकर समझार्इश की गर्इ तथा शांति बहाल की गर्इ। शांति बहाल होने के बाद आज दिनांक 24.05.2013 को अशोेक चौधरी एस0डी0एम0 जैसलमेर एवं पुलिस टीमों की उपसिथति में मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक का शरीर परिजनों को सूपूर्द किया गया। पुलिस एवं प्रशासन के सांझा प्रयासों से शांति बहाल हो गर्इ । मुकदमा में अनुसंधान जारी है।
 
 

छापे में पकड़ी 25 करोड़ की खरड़

छापे में पकड़ी 25 करोड़ की खरड़

जयपुर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की ओर से गुरूवार को जयपुर के बड़े जवाहरात और रियल एस्टेट कारोबारी पर की गई छापे की कार्रवाई में मालवीय नगर स्थित ठिकाने पर सेमी प्रीशियस स्टोन का बड़ा जखीरा मिला है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक इनका वजन 250 क्विंटल से ज्यादा आंका जा रहा है।

हालांकि इसका मूल्यांकन अभी किया जाना बाकी है लेकिन बाजार में सेमी प्रीशियस स्टोन केकारोबारियों के मुताबिक इस वजन की खरड़ की कीमत कम से कम करीब 25 करोड़ रूपए होगी। मिली जानकारी के अनुसार यह खरड़ "ए" ग्रेड क्वालिटी की है।

खातों में मिली 70 करोड़ की हेरफेर
जानकारी यह भी है कि कारोबारी के खातों में भारी खामियां पाई गई हैं। इसमें विभाग की ओर से खातों में जांच में करीब 70 करोड़ रूपए की रकम की गड़बड़ी पाई गई है। कारोबारी ने इस रकम को कर्ज में दर्शाया हुआ है।

हालांकि कारोबारी की ओर से अभी तक कोई अघोçष्ात रकम डिक्लेयर नहीं की गई है। अतिरिक्त निदेशक (अन्वेषण) संजीव सिंह ने बताया कि सभी ठिकानों पर छापे की कार्रवाई जारी है। शाम तक ही इस बारे में कोई खुलासा किया जा सकेगा। उपनिदेशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि मालवीय नगर स्थित वॉल्ट की भी जांच जारी है। अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है।

पहली बार ससुराल पहुंची,7 वें दिन हुआ दुष्कर्म

पहली बार ससुराल पहुंची,7 वें दिन हुआ दुष्कर्म
जयपुर। शादी के चार साल बाद पहली बार ससुराल पहुंची एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला सीकर थाना इलाके के पाटन थाना इलाके का है।

पाटन थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पीडिता ने बीते दिन जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट दी कि वह जयपुर के मुहाना थाना इलाके के गांव टीलावाला की निवासी है। उसकी शादी चार वष्ाü पहले पाटन थाना इलाके के लाखा का नांगल गांव निवासी युवक से हुई थी। छह दिन पहले वह अपने ससुराल आई थी।

यहां बीते दिन सुबह वह शौच के लिए जा रही थी,इसी दौरान पाटन थाना इलाका निवासी सहीराम व तीन अन्य युवक आए और उसका अपहरण कर सुनसान इलाके में लेकर उससे दुष्कर्म किया।

आरोपियों ने पीडिता के जेवर भी ले लिए और फरार हो गए। पीडिता जैसे-तैसे अपने गांव पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिशें दीं,लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

एक्ट्रेस सना खान फरार,अपहरण का केस


एक्ट्रेस सना खान फरार,अपहरण का केस 
 
मुंबई। नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान को फरार घोषित किया है। सना के खिलाफ अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में वह वान्टेड है।

बिग बॉस सीजन-5 में राजीव पॉल के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रही सना खान सलमान खान की अगली फिल्म मेंटल में लीड रोल में है। सूत्रों के मुताबिक सना फिल्म के सेट से गायब हो गई थी। आरोप है कि सना ने एक नाबालिग लड़की को अगवा करने की कोशिश की थी। इस लड़की ने सना के चचेरे भाई नावेद खान से शादी करने से इनकार कर दिया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सना ने लड़की को सबक सिखाने के लिए चार लोगों के साथ मिलकर उसे किडनैप करने की कोशिश की। सना की तलाश में पुलिस की अलग अलग टीमें भेजी गई है। नवी मुंबई पुलिस की एक टीम सना के घर पर भी गई थी लेकिन वहां वो नहीं

बिस्सा बने जिला अध्यक्ष




बिस्सा बने जिला अध्यक्ष 



जैसलमेर   अखिल भारतवर्षीय समाचार पत्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष के.के. मिश्रा ने संघ का विस्तार करते हुए जैसलमेर जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार ओम बिस्सा को मनोनीत किया है। संघ के प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार बिस्सा का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी की अनुशंषा पर किया गया है।
बिस्सा बने जिला अध्यक्ष जैसलमेर  अखिल भारतवर्षीय समाचार पत्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष के.के. मिश्रा ने संघ का विस्तार करते हुए जैसलमेर जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार ओम बिस्सा को मनोनीत किया है। संघ के प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार बिस्सा का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी की अनुशंषा पर किया गया है।
तीन पत्रकार होंगे सम्मानित

जैसलमेर अखिल भारतवर्षीय समाचार पत्र संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण कोष के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पत्रकारिता दिवस समारोह के अवसर पर जैसलमेर के तीन पत्रकारों का बीकानेर में सम्मान किया जाएगा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी ने बताया कि प्रतिवर्ष 30 मई को मनाए जाने वाले पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में जैसलमेर पोकरण के तीन पत्रकारों का चयन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पोकरण से चैतन्य मोहन केवलिया, जैसलमेर से पृथ्वीराज शर्मा व सुरेश हर्ष को सम्मानित किया जाएगा। 





रिफाइनरी...किसानों के विरोध से बैरंग लौटी सर्वे टीम


किसानों के विरोध से बैरंग लौटी सर्वे टीम 

लीलाला में किसानों का गुस्सा फूटा, सर्वे टीम से उलझे, विरोध प्रदर्शन किया, माहौल गरमाया तो विशेष पुलिस जाप्ता बुलाया, अधिकारियों की समझाइश पर भी नहीं माने किसान 



बाड़मेर

लीलाला में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भौगोलिक सर्वे करने पहुंची टीम को किसानों का विरोध झेलना पड़ा। सर्वे शुरू होते ही गुस्साए किसान प्रदर्शन पर उतर आए। सर्वे टीम के सदस्यों से उलझ गए। मांग पत्र पर सहमति नहीं बनने तक किसी प्रकार का सर्वे नहीं करने की जिद पर अड़ गए। महिलाओं व किसानों के विरोध से एक बारगी माहौल गरमा गया। इस पर बाड़मेर डीएसपी को पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा। बायतु एसडीएम व तहसीलदार ने किसानों से समझाइश की। मगर वे किसी भी हाल में सर्वे करवाने को राजी नहीं हुए। काफी मशक्कत के बाद सर्वे टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

गुरुवार को लीलाला में भौगोलिक सर्वे करने टीम बायतु तहसीलदार महावीर जैन, वन विभाग के रेंजर दीपक कुमार के साथ पहुंची। लीलाला से दो किलोमीटर दूरी पर टीम ने सर्वे की प्रक्रिया शुरू की। इतने में लीलाला में धरने पर बैठे किसान मौके पर पहुंच गए। सर्वे को लेकर आपत्ति जताते हुए विरोध शुरू किया। कुछ देर तक टीम सदस्यों के साथ किसानों की बहस जारी रही। इधर, सर्वे की सूचना मिलते ही आस पास के गांवों से बड़ी तादाद में किसान व महिलाएं भी मौके पर पहुंची। सर्वे के खिलाफ प्रदर्शन से माहौल गरमा गया। तहसीलदार की और से समझाइश करने के बावजूद किसान नहीं माने। इस बीच बायतु एसडीएम आलोक जैन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों से वार्ता करते हुए समझाइश की। लेकिन किसान तो सर्वे बंद करने को लेकर लामबद्ध हो गए। इस दौरान माहौल और गरमा गया तो डीएसपी बाड़मेर विशेष जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। किसानों ने कहा कि जब तक मांग पत्र पर लिखित समझौता नहीं होता है, तब तक सर्वे संबंधी कार्य नहीं होने देंगे। करीब तीन घंटे तक समझाइश के लिए मशक्कत जारी रही। आखिर किसान नहीं माने तो सर्वे टीम को सर्वे कार्य बीच में छोड़कर बैरंग ही लौटना पड़ा। इस दौरान बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।

॥ जब तक हमारी मांगो पर समझौता नहीं होता है, तब तक किसी प्रकार का सर्वे कार्य नहीं करने देंगे। पहले सरकार मांग पत्र पर लिखित में सहमति दे। इसके बाद ही भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।ञ्जञ्ज बालाराम मूंढ़, किसान नेता 
॥ किसानों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करके ही सर्वे कार्य किया जाए। पुलिस बल तैनात करके सर्वे नहीं करवाया जा सकता है। पहले किसानों से वार्ता करनी होगी।ञ्जञ्ज केशाराम बेनीवाल, ग्रामीण जांदुओ की ढाणी 
॥सर्वे कार्य शुरू करने पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। उनसे समझाइश की गई, मगर वे सर्वे के लिए राजी नहीं हुए। इस पर सर्वे कार्य शुरू नहीं हो पाया।ञ्जञ्ज आलोक जैन, एसडीएम बायतु 

रासायनिक पानी के दलदल में फंसने से 12 हिरण मरे


रासायनिक पानी के दलदल में फंसने से 12 हिरण मरे 


डोली व धवा सरहद के आसपास मृत मिले हिरण, तेज गर्मी के चलते रासायनिक पानी के बहाव क्षेत्र में बना दलदल, अब ग्रामीणों की भावनाएं आहत करने लगा रासायनिक पानी का दंश

कल्याणपुर




जोधपुर की सीवरेज व फैक्ट्रियों का रासायनिक पानी डोली क्षेत्र में जहर का काम रहा है। पहले इस पानी ने ग्रामीणों की प्यास बुझाने वाले पेयजल स्रोतों को अपनी चपेट में लिया और अब पशुधन के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है। डोली व धवा सरहद में गुरुवार को रासायनिक पानी में फंसने से 12 हिरण मृत मिले। इस घटना के बाद विश्नोई समाज के लोगों ने गहरा रोष प्रकट किया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में रासायनिक पानी के प्रकोप से पेयजल के सारे स्त्रोत खराब हो गए थे। दूसरी ओर गर्मी से नाडिय़ां व तालाब भी सूख गए हैं। पेयजल की किल्लत के चलते ग्रामीणों की हालत खस्ता हो गई है। पशुधन भी प्यास बुझाने के लिए नाडिय़ां व तालाब सूखने के कारण रासायनिक पानी की ओर जा रहे हैं। हिरण भी अपनी प्यास बुझाने के लिए रासायनिक पानी पर गए थे और वहां बने दलदल में फंस गए, जिसमें से बाहर नहीं निकल पाने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीण छोगाराम, मानाराम, खेताराम व भैपाराम विश्नोई बताते हैं कि यह क्षेत्र कभी हिरणों के लिए सबसे सुरक्षित अभ्यारण्य था, लेकिन अब हिरण यहां सुरक्षित नहीं है।
विश्नोई समाज में शोक की लहर
डोली गांव में रासायनिक पानी के कीचड़ में फंसने से 12 हिरणों की मौत हो जाने से विश्नोई समाज में शोक की लहर फैल गई। समाज के बुजुर्गों ने बताया कि एक ओर रासायनिक पानी से लोग त्रस्त है। दूसरी ओर पेयजल के लिए पशुधन भी अब असुरक्षित है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने वर्षों की समस्या का प्रशासन हल नहीं निकाल पाया है और न ही फैक्ट्री संचालकों पर लगाम कस पाया है। इसका नतीजा आज सामने आ रहा है।
माकूल सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं
क्षेत्र के डोली, अराबा, ग्वालनाडा, मूलकी ढाणी, परालिया, सरवड़ी पुरोहितान, सीतली, बांकियावास व तिरसींगड़ी सोढ़ा सहित गांवों में हिरणों की सुरक्षा के लिए कोई माकूल बंदोबस्त नहीं है। इस क्षेत्र में ज्यादातर विश्नोई समाज के लोग निवास करते हैं और रेतीला इलाका होने से जंगली जानवरों में हिरण ज्यादा पाए जाते हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर माकूल प्रबंध नहीं है। क्षेत्र में कई बार हिरण शिकार व ऐसी घटनाएं होती रहती है, जिनमें केवल विश्नोई समाज के लोग ही इनकी सुरक्षा के लिए अपनी भूमिका निर्वहन करते हैं।



॥ डोली में 3 वर्षों से रासायनिक पानी के साथ-साथ कई हिरणों की मौत हो चुकी है। इस क्षेत्र में करीब 400-500 हिरण विचरण करते हैं, लेकिन वन्य जीव संरक्षण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
उदाराम डारा, जीएसएस अध्यक्ष, डोली ॥
डोली सहित आसपास के क्षेत्र में जहां-जहां हिरण पाए जाते हैं, वहां उनकी सुरक्षा के लिए कोई न कोई सुरक्षा के बंदोबस्त होने चाहिए। वन्य जीव सुरक्षा विभाग को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं नहीं हो। भेपाराम विश्नोई, ग्रामीण डोली

माजीसा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु




माजीसा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु



 जसोल


वैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए देश व राज्य के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने मां के दरबार में शीश नवाकर चुंदड़ी, कुमकुम, माजीसा का वागा, प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही रहने से मंदिर परिसर में मेला लगा रहा।

वैशाख शुक्ल पक्ष की शुरुआत के साथ ही जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो त्रयोदशी को भी जारी रहा। धार्मिक दृष्टि से वैशाख मास व त्रयोदशी के बड़े महीने व दिन को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। बालोतरा सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माजीसा के भजन गाते व जयकारे लगाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे।

उन्होंने माजीसा की मंगला आरती में भाग लेकर विधिविधान से पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर माजीसा की प्रतिमा को नए वस्त्रों गहनों, फूल-मालाओं से आकर्षक शृंगार किया गया।

दिन चढऩे के साथ देश व राज्य के कोने-कोने से रेलगाडिय़ों, बसों व निजी वाहनों से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं पर मंदिर प्रांगण खचाखच भरा नजर आया। गर्मी व पसीने से बेपरवाह श्रद्धालुओं ने यहां लगी लंबी कतारों में घंटों खड़े रहकर आई बारी पर माजीसा के दरबार में धोक देकर, चुंदड़ी, कुंकुम, माजीसा का वागा, फूल-माला, पसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। नव विवाहित दंपतियों ने सेड़ा बंधी बांध मंदिर की परिक्रमा लगाकर सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। बच्चों की दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर अभिभावकों ने उनके झडूले उतरवाए। संतान की कामना को लेकर निसंतान दंपतियों ने बायसो की खेजड़ी के तांती बांधी।

नाचते-गाते पहुंचे पैदल जत्थे : माता राणी भटियाणी के दरबार में दूर-दराज से आ रहे पैदल यात्रियों के जत्थे हाथों में ध्वज पताकाएं लिए ढोल-ढमाकों की ताल पर नाचते गाते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे। गुरुवार सुबह से ही जसोल जाने वाले मार्ग पर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।

उदयपुर बेकाबू ट्रक ने दो युवतियों को कुचला

बेकाबू ट्रक ने दो युवतियों को कुचला

उदयपुर। मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र रोड नम्बर-3 पर निशांत शो-रूम के निकट गुरूवार शाम ट्रक की चपेट में आने से दो युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों यहां मादड़ी रोड नम्बर-5 पर स्थित पायरोटेक की टेमसंग फैक्ट्री में काम करती थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवतियों में श्रुति (24) पुत्री भूपेन्द्र त्रिवेदी फैक्ट्री में इंजीनियर थी और मूलत: राजस्थान कॉपरेटिव स्पेनिंग मिल क्वार्टर गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) की निवासी होकर यहां पर भूपालपुरा में किराए पर रहती थी। जबकि प्रियंका (23) पुत्री अरूण त्रिपाठी एचआर में थी। वह मूलत: चित्तौड़गढ़ के कुंभानगर की होकर यहां मादड़ी में एयरटेल ऑफिस के सामने ही रहती थी। हादसे के बाद कंपनी के सभी अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सूचना दी तो उन्हें एकाएक विश्वास नहीं हुआ। दोनो के परिजन अपने पैतृक गांव से रवाना हुए है।

ट्रक के पहिये कुचला गई
दोनों युवतियां रात करीब आठ बजे फैक्ट्री से स्कूटी से घर आ रही थी। मेवाड़ वेçल्ंडग वर्क्स व निशांत शो-रूम के बीच घाटे पर एक ट्रक चढ़ रहा था। युवतियां ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी चालक ने ट्रक को एकतरफ काट ली। स्कूटी ट्रक के टकराते ही दोनों युवतियां नीचे गिर गई और ट्रक का पिछला पहिया उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। दोनों युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर उपअधीक्षक अनंत कुमार, थानाधिकारी मंजीतसिंह मय जाब्ते मौके पर पहंुचे और शव को एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाए।

खतरा भरा है मार्ग
घटनास्थल पर आस-पास फैक्ट्रियों में वाहनों की कतारें तथा घाटी व ढ़लान है। यहां पर अचानक गलियों में भारी वाहनों के आने से प्रतिदिन हादसों का भय रहता है। पूर्व में भी यहां पर दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान गई।

सभी गरीबों के "घर" हंै!

सभी गरीबों के "घर" हंै!

बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति के बीपीएल परिवारों मे सभी के पक्के "घर" हैं। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के आंकड़े तो यही कहते हैं। इस वर्ष जिले में योजना से लाभांवित होने वाले 8 हजार 724 में से केवल तीन परिवार ही इन वर्ग से हैं।

इंदिरा आवास योजना की तर्ज पर ग्रामीण इलाकोे में आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना लागू हुई। इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति, मुक्त बंधुआ मजदूर, अल्पसंख्यकों व गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को आवास निर्माण में मदद देना है।

तीन ही हंै क्या
मुख्यमंत्री आवास योजना में एससी एसटी के तीन ही हैं क्या? इसे देखना पड़ेगा। अभी बैठक में हूं।
एल आर गुगरवाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद


केवल तीन
योजना के तहत इस वर्ष जिले में 7 हजार530 ओबीसी और 1191 सामान्य वर्ग के गरीब लाभान्वित हुए हैं। इन दोनों वर्गो को 45 हजार प्रति लाभार्थी के हिसाब से 39 करोड़ 24 लाख नब्बे हजार रूपए मिले हैं,जबकि एससी व एसटी वर्ग के तीन परिवारों को मात्र डेढ़ लाख रूपए मिले हैं।

सरासर झूठे आंकड़े
रसद विभाग के अनुसार जिले में एक लाख एससी एसटी के गरीब परिवार हैं। इतने घर नहीं बने हंै। यह सरासर झूठे आंकड़े है। इसकी जांच होनी चाहिए।
लक्ष्मण बडेरा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अजाजजा मोर्चा

सारे लाभान्वित कर लिए
इंदिरा आवास योजना में 60 प्रतिशत एससी व एसटी को लाभान्वित करना था,इस कारण सारे ही लाभान्वित हो गए। अब कोई बकाया नहीं रहा तो अन्य को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में लाभान्वित किया है।
तेजाराम चौधरी योजना के प्रभारी अभियंता