तांत्रिक ने लड़की को कोड़ों से पीटा
करौली। झाड-फूंक के नाम पर एक कथित तांत्रिक द्वारा किशोरी को यातना देने का मामला देने का मामला सामने आया है। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
अंधविश्वास से जुड़े एक सप्ताह पुराने इस घटनाक्रम को लेकर लड़की के पिता ने गुरूवार रात कोतवाली थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित तांत्रिक गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि कैलादेवी निवासी छगन मीणा ने बताया कि उसकी पुत्री रीना (16) को पेट दर्द की शिकायत थी। लोगों ने उसे बताया कि रणगमां ताल के पास स्थित देवीजी-हनुमानजी मंदिर पर इसका इलाज हो जाएगा। इस पर 18 मई को रीना को लेकर रणगमां ताल स्थित मंदिर पर पहंुचा। वहां मिले ता¨त्रिक घनश्याम भगत ने कहा कि लड़की को भूत-जिंद लग गए हैं।
उसने किशोरी की नब्ज देखकर उसकी आंख व नाक में कुछ पदार्थ डाल दिया। फिर आग से सिकाई की। भूत भगाने के नाम पर रस्सी से रीना की पिटाई भी की। रीना के चिल्लाने और आंखों से कम दिखाई देने की बात कहने पर घनश्याम ने उसे ले जाने की बात कही। इसके बाद रीना की तबियत बिगड़ने पर उसे 20 मई को यहां अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया।
किशोरी की तबियत में सुधार होने के बाद पिता ने आरोपित के खिलाफ मारपीट व शारीरिक यातना का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में तांत्रिक ने बताया है कि आंख व नाक में तेल डाला था। गंधक की धुआं भी की थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें