बेकाबू ट्रक ने दो युवतियों को कुचला
उदयपुर। मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र रोड नम्बर-3 पर निशांत शो-रूम के निकट गुरूवार शाम ट्रक की चपेट में आने से दो युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों यहां मादड़ी रोड नम्बर-5 पर स्थित पायरोटेक की टेमसंग फैक्ट्री में काम करती थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवतियों में श्रुति (24) पुत्री भूपेन्द्र त्रिवेदी फैक्ट्री में इंजीनियर थी और मूलत: राजस्थान कॉपरेटिव स्पेनिंग मिल क्वार्टर गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) की निवासी होकर यहां पर भूपालपुरा में किराए पर रहती थी। जबकि प्रियंका (23) पुत्री अरूण त्रिपाठी एचआर में थी। वह मूलत: चित्तौड़गढ़ के कुंभानगर की होकर यहां मादड़ी में एयरटेल ऑफिस के सामने ही रहती थी। हादसे के बाद कंपनी के सभी अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सूचना दी तो उन्हें एकाएक विश्वास नहीं हुआ। दोनो के परिजन अपने पैतृक गांव से रवाना हुए है।
ट्रक के पहिये कुचला गई
दोनों युवतियां रात करीब आठ बजे फैक्ट्री से स्कूटी से घर आ रही थी। मेवाड़ वेçल्ंडग वर्क्स व निशांत शो-रूम के बीच घाटे पर एक ट्रक चढ़ रहा था। युवतियां ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी चालक ने ट्रक को एकतरफ काट ली। स्कूटी ट्रक के टकराते ही दोनों युवतियां नीचे गिर गई और ट्रक का पिछला पहिया उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। दोनों युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर उपअधीक्षक अनंत कुमार, थानाधिकारी मंजीतसिंह मय जाब्ते मौके पर पहंुचे और शव को एमबी चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाए।
खतरा भरा है मार्ग
घटनास्थल पर आस-पास फैक्ट्रियों में वाहनों की कतारें तथा घाटी व ढ़लान है। यहां पर अचानक गलियों में भारी वाहनों के आने से प्रतिदिन हादसों का भय रहता है। पूर्व में भी यहां पर दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें