छापे में पकड़ी 25 करोड़ की खरड़
जयपुर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की ओर से गुरूवार को जयपुर के बड़े जवाहरात और रियल एस्टेट कारोबारी पर की गई छापे की कार्रवाई में मालवीय नगर स्थित ठिकाने पर सेमी प्रीशियस स्टोन का बड़ा जखीरा मिला है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक इनका वजन 250 क्विंटल से ज्यादा आंका जा रहा है।
हालांकि इसका मूल्यांकन अभी किया जाना बाकी है लेकिन बाजार में सेमी प्रीशियस स्टोन केकारोबारियों के मुताबिक इस वजन की खरड़ की कीमत कम से कम करीब 25 करोड़ रूपए होगी। मिली जानकारी के अनुसार यह खरड़ "ए" ग्रेड क्वालिटी की है।
खातों में मिली 70 करोड़ की हेरफेर
जानकारी यह भी है कि कारोबारी के खातों में भारी खामियां पाई गई हैं। इसमें विभाग की ओर से खातों में जांच में करीब 70 करोड़ रूपए की रकम की गड़बड़ी पाई गई है। कारोबारी ने इस रकम को कर्ज में दर्शाया हुआ है।
हालांकि कारोबारी की ओर से अभी तक कोई अघोçष्ात रकम डिक्लेयर नहीं की गई है। अतिरिक्त निदेशक (अन्वेषण) संजीव सिंह ने बताया कि सभी ठिकानों पर छापे की कार्रवाई जारी है। शाम तक ही इस बारे में कोई खुलासा किया जा सकेगा। उपनिदेशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि मालवीय नगर स्थित वॉल्ट की भी जांच जारी है। अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें