शुक्रवार, 24 मई 2013

युवक को गायों के पीछे दौड़ा दौड़ा के मार डाला ,जैसलमेर म्याजलार में सांप्रदायिक तनाव ,पुलिस के पुख्ता इंतजाम

जैसलमेर म्याजलार में सांप्रदायिक तनाव ,पुलिस के पुख्ता इंतजाम

युवक को गायों के पीछे दौड़ा दौड़ा के मार डाला


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के म्याजलार में संप्रदाय विशेष के लोगो द्वारा एक व्यक्ति को गायों के पीछे दौड़ा दौड़ा के मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया . गाँव में अशांति और भय का वातावरण हो गया .लोगो ने समुदाय विशेष के लोगो के इस कृत्य के कारन आक्रोश फेल गया .;लोगो ने गाँव में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा खडा कर दिया .गाँव की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने गाँव में चपे चपे पर पुलिस बल तैनात कर दिया . पुलिस अधीक्षक ने बताया की गुरूवार को प्रार्थी मूल्तानसिंह पुत्र आम्बसिंह निवासी वीरसिंह की ढाणी म्याजलार ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की सुभान पुत्र अली मुराद नि0 अडबाला, करिम पुत्र मूगलेखा नि0 बम्भारा, फतन पुत्र मोहम्मद रहीम नि0 बम्भारा एवं बिलालखा पुत्र अप्पूखा नि0 रावतसर चारों मेरे घर आये तथा मेरे पुत्र गंगासिंह को गाय हाकने के लिए मजदूरी के लिए लेकर गए जिसको डीएनपी आफिस के पास कल गुरूवार को वक्त करिबन 3 पीएम के पास तेज धूप में बैलों के पिछे दौड़ाया जिससे गंगासिंह दौड-दौड के थक गया तथा मारे थकान के निचे गिर गया तथा गंगासिंह का तडफता हुआ देखकर चारो जने गंगासिंह को तडफते हुए, मरने के लिए छोडकर भाग गये। मेरा लड़का तड़फ-तड़फ कर मर गया। जिस पर पुलिस थाना झिझनियाली में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान मृतक के शरीर को पी.एच.सी. म्याजलार लेकर गये। मृतक के शरीर को पी.एच.सी. ले जाने के बाद पी.एच.सी. के बाहर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गर्इ तथा भीड हंगामा करने लगे। जिसकी सुचना पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को दी गर्इ।
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, सुनील के पंवार आरपीएस, उप अधीक्षक पुलिस, एससीएसटी सैल जैसलमेर के नेतृत्व में हरजीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी व ओमप्रकाश गोदारा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को मय जाब्ता एवं पुलिस लार्इन जैसलमेर जाब्ते को तुरंत म्याजलार पहूचने के आदेश दिये गये। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस टीमें समय पर म्याजलार पहूच गर्इ तथा म्याजलार में एकत्रित भीडभाड को समझार्इश की तथा म्याजलार के सी0एल0जी0 सदस्यों एवं मौजिज प्रतिशिष्ठ व्यकित जुगतसिंह समाजसेवी, प्रेमनाथ वर्तमान संरपंच म्याजलार, वीरसिंह पूर्व संरपंच, दलपतसिंह पूर्व संरपंच सतो, बाबूराम मेघवाल, मासिंगाराम मेघवाल, सज्जनसिंह, सवार्इसिंह व अन्य से समन्वय बनाकर समझार्इश की गर्इ तथा शांति बहाल की गर्इ। शांति बहाल होने के बाद आज दिनांक 24.05.2013 को अशोेक चौधरी एस0डी0एम0 जैसलमेर एवं पुलिस टीमों की उपसिथति में मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक का शरीर परिजनों को सूपूर्द किया गया। पुलिस एवं प्रशासन के सांझा प्रयासों से शांति बहाल हो गर्इ । मुकदमा में अनुसंधान जारी है।
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें