गुरुवार, 23 मई 2013

भंवरी प्रकरण का रिकॉर्ड तलब

भंवरी प्रकरण का रिकॉर्ड तलब

जोधपुर। बहुचर्चित भंवरी देवी प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट ने निचली अदालत से रिकॉर्ड तलब कर लिया है। निचली अदालत द्वारा तय किए गए आरोपों को चुनौती देने वाली सीबीआई की निगरानी याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा ने यह आदेश दिया। अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में मामले की अगली सुनवाई 24 मई को निर्धारित की गई है। जिसमें गवाहों को साक्ष्य के लिए बुलाया जाना है। रिकॉर्ड हाईकोर्ट में तलब होने पर सुनवाई प्रभावित हो सकती है।

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत ने इस प्रकरण में लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के भाई परसराम विश्नोई व ओमप्रकाश को अपहरण व हत्या के आरोप से बरी कर दिया था। जिस पर सीबीआई ने हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर की थी।

सीबीआई की ओर से मुम्बई से आए वरिष्ठ लोक अभियोजक एजाज खान, एस.एस. यादव, विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी व सीबीआई के अधिवक्ता पन्नेसिंह रातड़ी ने पैरवी की। उधर, भंवरी प्रकरण में एक कार छुड़ाने के लिए भंवरी देवी के पुत्र साहिल की ओर से अधिवक्ता डॉ. जावेद मोयल के जरिए दायर निगरानी याचिका पर उच्च न्यायालय ने सोहनलाल को भी पक्षकार बनाने के आदेश दिए हैं।

रेशमाराम की जमानत पर सुनवाई पूरी
इन्द्रा विश्नोई के सहयोगी रेशमाराम की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में बहस पूरी हो गई है। अदालत ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा है। रेशमाराम की ओर से कहा गया कि उसे इस प्रकरण में झूठा फंसाया गया है। उसका भंवरी देवी के अपहरण व हत्या से कोई सम्बन्ध नहीं है। जबकि सीबीआई की ओर से कहा गया कि रेशमाराम इन्द्रा विश्नोई का सहयोगी रहा है। भंवरी के अपरहण व हत्या में उसकी भूमिका सामने आई है। सुनवाई के बाद न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने फैसला गुरूवार तक सुरक्षित रख लिया।

थानेदार के खिलाफ हत्या के आरोप में प्रसंज्ञान



थानेदार के खिलाफ हत्या के आरोप में प्रसंज्ञान 

उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में 1999 में हुई थी घटना, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को किया तलब 

  भीलवाड़ा  न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश परनामी ने नाई (उदयपुर) थाने के तत्कालीन थानेदार व हमीरगढ़ निवासी बद्रीलाल राव के खिलाफ संजय कॉलोनी की एक युवती सपना उर्फ सुनीता राव की उदयपुर में हत्या कर सबूत मिटाने, पद का दुरुपयोग व फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में प्रसंज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। राव को 25 जुलाई को अदालत में तलब किया गया है।

संजय कॉलोनी निवासी रतनलाल राव ने 13 साल पहले 29 जून को उदयपुर के एक कोर्ट में थानेदार राव के साथ ही अशोक छीपा, अलका छीपा, दिनेश पाराशर, टीना पाराशर, टीना छीपा, पारस संचेती व लक्ष्मीनारायण राव के खिलाफ इस्तगासा पेश किया था। इसमें बताया गया कि रतन लाल की बेटी सपना उर्फ सुनीता ने बीएड कर रखी थी। समाज के ही बद्री लाल ने परिचित होने से सपना से शादी का प्रस्ताव रखा। थानेदार से मिलकर सात लोग घूमने के बहाने सपना को 24 दिसंबर, 99 को उदयपुर ले गए और बद्री लाल के पास छोड़ दिया। सपना के बारे में पूछने पर इन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया। रतन ने थाने में रिपोर्ट देने की धमकी दी तो उन्होंने सपना को बद्रीलाल के पास छोडऩे की बात स्वीकार की।

परिवादी ने आरोप लगाया कि बद्रीलाल ने शादी का झांसा देकर सपना को उदयपुर में रोक लिया और षड्यंत्र पूर्वक सरकारी रिवाल्वर से उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने की गरज से थानेदार ने सपना के द्वारा उसकी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या करने की बात कह दी और हत्या को आत्महत्या का रूप भी दे दिया। इस्तगासे पर छह जुलाई, 2000 को नाई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में जांच के बाद एफआर लगा दी थी।

इस पर परिवादी रतन लाल ने केस से संबंधित पत्रावली स्थानांतरण कराने के लिए अधिवक्ता गणपत सिंह राणावत व धीरज राव के जरिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। इस पर पत्रावली 17 नवंबर, 11 को उदयपुर कोर्ट से स्थानीय न्यायालय में भिजवा दी गई। भीलवाड़ा न्यायालय ने बहस सुनने के बाद एफआर अस्वीकार करते हुए थानेदार राव के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए सम्मन जारी कर उसे 25 जुलाई को तलब किया।






वसुंधरा का भव्य स्वागत, आज भीलवाड़ा में सभा


वसुंधरा का भव्य स्वागत, आज भीलवाड़ा में सभा 


वसुंधरा आज यहां


: सुबह 10.30 बजे: शाहपुरा से रवाना। अरनिया घोड़ा, राज्यास, अरवड़, कोठियां में स्वागत। 

: दोपहर 1.30 बजे: गुलाबपुरा में आमसभा। आगूंचा, डाबला, बल्दरखा, उपरेड़ा, बनेड़ा, मांडल चौराहा में स्वागत।

: शाम 7 बजे: आजाद चौक भीलवाड़ा में आमसभा।

सुराज संकल्प यात्रा: पहले दिन तीन बड़ी सभाएं, चालीस जगहों पर पुष्प वर्षा, नहीं आए कटारिया

 भीलवाड़ा चिलचिलाती धूप। पारा 45 डिग्री। युवा, पुरुष-महिलाएं। मन में जोश। उत्साह। ढोल-नगाड़े बज रहे। वसुंधरा के फोटो छपे टी-शर्ट व कैप लगाए युवा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की झलक पाने की बेताबी। मौका मिले तो उनसे हाथ मिलाने का उत्साह। राम-राम करने का। अपना काम-धाम छोड़ बुधवार सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे लोग। 

यह दृश्य था भीलवाड़ा से 130 किमी. दूर ऊंचा गांव का। यहां से ही तीन दिवसीय सुराज संकल्प यात्रा का जिले में प्रवेश हुआ। लगभग दो घंटे देरी से 11.50 बजे देवली (टोंक) से सुराज संकल्प यात्रा गुरुकुल शिक्षण संस्थान सैकंडरी स्कूल पहुंची। काली धारीदार गुलाबी साड़ी पहने वसुंधरा जैसे ही रथ से नीचे उतरीं, कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए। माला पहनाने-मिलने की होड़ लग गई। उन्हें तलवार भेंट की गई। यात्रा प्रभारी राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव भी रथ में हैं। बाकी सारा लवाजमा तो है ही। भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र बहेडिय़ा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर व डॉ.रतनलाल जाट, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, शिवजीराम मीणा, रामलाल गुर्जर, कीर्ति कुमारी, दामोदर अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता समदानी सहित अनेक नेताओं ने स्वागत किया।

पांच मिनट के भाषण के बाद काफिला आगे बढ़ा। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में लगभग सात सौ दुपहिया वाहन रैली आगे। यहां से अमरवासी, कुराडिय़ा होते हुए जहाजपुर तक 19 किमी के सफर में सवा घंटा लगा। उलेला, खजूरी, अमरगढ़, भगूनगर, काछोला, धामनिया, मानपुरा, त्रिवेणी चौराहा, बीगोद हो या कोई और गांव। काछोला में कानसिंह ओस्तवाल ने और त्रिवेणी मं गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में लोगों ने वसुंधरा का स्वागत किया। शाहपुरा तक 133 किमी मार्ग में 40 जगह ऐसे स्वागत हुए। कहीं आतिशबाजी, कहीं बैंडबाजों से। कहीं ढोल-नगाड़ों से। मार्ग के दोनों ओर कतारबद्ध लोग हाथों में माला लिए खड़े। अभिभूत वसुंधरा ने कभी खिड़की से हाथ हिलाया। कभी लिफ्ट से रथ की छत पर आईं। पानी-बिजली, स्कूल-अस्पताल में डॉक्टर-टीचर नहीं होने पर सवाल किए, फिर जनता से सरकार बनाने पर सब काम करने का वादा किया। मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार। बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए। ऐसे माहौल के बीच यात्रा रात 10 बजे शाहपुरा पहुंच सकी।

जहाजपुर. वसुंधरा ने बस स्टैंड पर जिले की पहली आमसभा की। दिल्ली में कोयला, जयपुर में जमीन, होटल, भीलवाड़ा में मिल घोटालों पर मौजूदा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, एक भी गांव ऐसा नहीं है, जहां पानी, सड़क व बिजली की पूरी सुविधा हो। सरकार ने अस्पताल में दवाएं फ्री दीं, पर डॉक्टर नहीं। बिजली पूरी नहीं आती। किसानों को पांच घंटे बिजली नहीं मिल रही। जयपुर में मूक बधिर बालिकाओं से दुष्कर्म हुआ। वहीं महिलाएं सुरक्षित नहीं तो बाकी जगह क्या हालात होंगे। उन्होंने जहाजपुर में कॉलेज खोलने की मांग का भी समर्थन किया।

वसुंधरा ने कहा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया को बंद करने की साजिश रची जा रही है। इसके खिलाफ हम लड़ेंगे। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन गुर्जर, महामंत्री गोपीचंद गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष शैतान मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष काली देवी मीणा, उपाध्यक्ष रामदेव खटीक, नगर अध्यक्ष देवराज चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कैलाश टेपन, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश पत्रिया, जगदीश नागौरी, नगर भाजपा अध्यक्ष उदयलाल टांक आदि ने वसुंधरा का स्वागत किया।

बीगोद. जिले की दूसरी सभा बीगोद में हुई। यहां वसुंधरा ने दशहरा मैदान में आयोजित सभा में कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है। कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों को वोट बैंक माना। ूषित पानी पीने वाले राज्यों में राजस्थान नंबर वन है। 30 जिलों के 48 प्रतिशत जल स्रोतों का पानी पीने योग्य नहीं हैं। राज्य बीमारू प्रदेश बन गया है। अब समय आया है सुराज लाने का। विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकेगी। लगभग दो घंटा देरी से सभा स्थल पर पहुंची वसुंधरा लोगों की अच्छी उपस्थिति देख गदगद हो गई।

सभा को सांसद वीपी सिंह, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री रतनलाल जाट, प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि कीर्ति कुमारी, जिलाध्यक्ष सुभाष बहेडिया, पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण उपाध्याय, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला मंत्री हरीशचंद्र भट्ट, भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजकुमार आंचलिया ने भी संबोधित किया।

शाहपुरा. महलों के चौक में आयोजित जिले की तीसरी सभा में वसुंधरा ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विकास तो गुजरात मॉडल से ही होगा। उन्होंने महिला असुरक्षा, युवाओं को रोजगार न मिलने, किसानों के आत्महत्या करने के मामलों को उठाया। उन्होंने पानी, बिजली जैसे मुद्दे तो उठाए, पर स्थानीय समस्याएं भूल गईं।

भाषण समाप्ति के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने सांसद वीपी सिंह के जरिये वसुंधरा को समस्याओं का प्रतिवेदन दिया। तब वे एक बार फिर जनता को संबोधित करते हुए पांच दिन में पानी मिलने, चिकित्सकों के पद रिक्त होने, नहरें पक्की नहीं होने, बिजली मीटर खराब होने व पालिका क्षेत्र में रिंग रोड का निर्माण नहीं होने की बात कही तो जनता ने समर्थन में हाथ खड़े किया। वसुंधरा ने कहा कि काम तो भाजपा का शासन आने पर ही होगा। सभा को वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पालिका अध्यक्ष सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, नगर महामंत्री पंकज सुगंधी, मंडल महामंत्री शिवराज कुमावत, ओमप्रकाश व्यास आदि ने संबोधित किया।

बारहठ को याद किया

वसुंधरा राजे ने शाहपुरा प्रवेश के समय त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ व कुं. प्रतापसिंह बारहठ की प्रतिमाओं पर फूल माला चढ़ा श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बारहठ परिवार को देश के लिए मिसाल बताया।

कटारिया नहीं आए

वसुंधरा के साथ पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया यात्रा में नहीं आए। उनका आने का कार्यक्रम तय था। इसकी वजह सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई द्वारा दायर अतिरिक्त चार्जशीट में उनका नाम आना बताया जा रहा है।

नाराज हुईं वसुंधरा

जहाजपुर की सभा में माइक से कुछ पदाधिकारियों ने 'तख्त बदल दो, ताज बदल दो, इन गुंडों का राज बदल दो, नारा लगाया' तो मंचासीन वसुंधरा नाराज हो गईं। उन्होंने कहा, यह क्या हो रहा है। विधायक शिवजीराम मीणा से कहकर नारेबाजी रुकवाई। कोटड़ी चारभुजा मंदिर से दर्शन कर बाहर आते समय भी अनियंत्रित कार्यकर्ताओं से वे खफा हुईं। उन्होंने कहा, क्या जंगलीपन दिखा रहे हैं। यहीं पास आने की होड़ में कार्यकर्ताओं व वसुंधरा के सुरक्षाकर्मियों में गर्मागर्मी हो गई।

लकड़ी का हल, चांदी का मुकुट

जहाजपुर में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट और विधायक शिवजीराम मीणा ने वसुंधरा को लकड़ी का हल, युवा मोर्चा द्वारा चांदी का मुकुट, अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा चांदी की डांडिया तथा धनुष भेंट किया गया। महिलाओं ने चूड़ा पहनाया।

भाजपा में शामिल

जहाजपुर अंजुमन कमेटी के सदर उस्मान दुर्रानी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के कई लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।

बाड़मेर अटका 40 करोड़ का मुआवजा

अटका 40 करोड़ का मुआवजा
बाड़मेर। गिरल लिग्नाइट परियोजना तृतीय फेज के लिए अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा लेने के लिए किसान तैयार है, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानों के करीब चालीस करोड़ रूपए एक वर्ष से अटके हुए हैं। ऎसे में किसानों को प्रतिदिन हजारों रूपए ब्याज का नुकसान भुगतना पड़ रहा है।

गिरल लिग्नाइट परियोजना तृतीय फेज के लिए थूम्बली, गिरल, जालीला गांवों की करीब 2800 बीघा जमीन अवाप्त करने की प्रक्रिया 5 मई 2012 को पूर्ण हो गई। किसानों को 2 लाख 70 हजार रूपए प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिया गया। जालीला व गिरल के काश्तकारों ने तत्काल मुआवजा ले लिया। करीब 1500 बीघा जमीन के मालिक थूम्बली के किसानों ने तत्समय मुआवजा लेने से इनकार किया और धरने पर बैठ गए। इन्होंने गांव के मंदिर, ओरण, आबादी, तालाब व श्मशान भूमि को अवाप्ति से मुक्त रखने की मांगें रखी और मांगें मानने की स्थिति में मुआवजा लेने की बात कही। करीब इकतीस दिन तक चले धरने के बाद तत्कालीन जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मौके पर पहुंचकर किसानों का धरना खत्म करवाया और मांगें मान ली।

मुआवजे के लिए संघर्ष
किसानों ने धरना तो खत्म कर दिया, लेकिन उन्हे यह अनुमान नहीं था कि उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। आरएसएमएलएल ने किसानों को न्यायालय के जरिए मुआवजा लेने की राह दिखाई। किसान हाईकोर्ट गए। जहां किसानों के पक्ष में निर्णय हुआ। आरएसएमएलएल ने राज्य सरकार के आदेश के बाद मुआवजा देने की बात कही। किसान नेताओं ने राज्य सरकार से आदेश करवाए। आरएसएमएलएल ने आदेश में त्रुटि होने की बात कही। इसलिए राज्य सरकार से पुन: आदेश करवाया गया। फिर भी अभी
तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।

टिप्पणी से इनकार
इस संबंध में आरएसएमएमएल के स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर से सम्पर्क नहीं हो पाया। उप महाप्रबंधक भू-विज्ञान आरएसएमएमएल जयपुर हर्षवर्द्धनसिंह से सम्पर्क हुआ, लेकिन उन्होंने इस मसले में टिप्पणी करने से इनकार किया।

देरी कर रहे हो तो कीमत बढ़ा दो
मुआवजा देने में आरएसएमएमएल के स्तर पर ढिलाई की हद हो गई है। वर्ष भर पहले जमीन की जो कीमत थी, वह अब बढ़ गई है। पूर्व निर्घारित कीमत पर तत्काल मुआवजा मिले तो बात बने अन्यथा जब भी मुआवजा दिया जाए, जमीन की दर नए सिरे से निर्घारित की जाए। ताकि किसानों के साथ न्याय हो।
वीरसिंह राठौड़ अध्यक्ष, किसान विकास समिति गिरल

विषाक्त भोजन से 52 बीमार

विषाक्त भोजन से 52 बीमार

बालोतरा। उपखंड क्षेत्र के किटनोद इलाके के ढीमड़ी बेरा कृषि कुएं पर बुधवार रात सामाजिक भोज के दौरान विषाक्त भोजन से 52 जनों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार लोगों को किटनोद के सरकारी अस्पताल व बालोतरा में उपचार के लिए लाया गया। रात साढे 11 बजे समाचार लिखे जाने तक इनका उपचार जारी था। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ढीमड़ी बेरा निवासी नवाराम के यहां सामाजिक भोज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यहां हलवा, चकी, दही, चपाती आदि परोसे गए। भोजन के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक कई जनों को उल्टी, दस्त व जी घबराने की शिकायत होने पर हड़कम्प मच गया। आयोजन के मेजबान व शामिल मेहमानो में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को किटनोद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

किस्तुराराम, छगनाराम, सूर्यप्रकाश, रणछोड़राम, सूजीदेवी, दरियादेवी, मंगला, कविता, पार्वती, लूंगा, प्रियंका, संतोष, श्रवण, निर्मला, धर्मचंद, दूदाराम, सांवलराम, नारायणराम, तुलसाराम, माफादेवी, भोमाराम, पार्वती, धर्मेन्द्र, पदमाराम, विमल, रानी, किस्तुराराम, सूखादेवी, कविता, परसाराम, सुरेश, प्रवीण, गीतिका, पिंकी, गणपत, भूराराम, नेमाराम, प्रवीण, ओमाराम, भूरीदेवी, कविता, सोमती, शांति, हेमाराम, शेराराम, प्यारी, सुरेश, नेमाराम आदि का किटनोद के सरकारी अस्पताल में डॉ. गोपाल पोहानी, डॉ. राजेश जांदू , डॉ. रामप्रकाश त्रिवेदी व टीम ने उपचार शुरू किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए खेमाराम व सांवलराम को बालोतरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मची अफरा-तफरी
भोज के दौरान विषाक्त भोजन से एक के बाद एक की तबीयत बिगड़ने से लोगों में हड़कम्प मच गया। घबराए लोग दहशत में नजर आए। इसके बाद बीमार लोगों को अस्पताल में पहुंचाए जाने के दौरान भी अफरा-तफरी मची रही। मरीजों की बड़ी संख्या तथा नाकाफी इंतजाम के चलते परेशानियां झेलनी पड़ी। घटना की सूचना मिलने पर खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.आर. सुथार के निर्देश पर बालोतरा से डॉ. गोपाल पोहानी के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों की विशेष टीम किटनोद के लिए रवाना की गई।

बुधवार, 22 मई 2013

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शशिकांत शर्मा को देश का नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (12वां) नियुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शशिकांत शर्मा को देश का नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (12वां) नियुक्त 21 मई 2013 को किया गया. शशिकांत शर्मा ने 22 मई 2013 को सेवानिवृत हो रहे विनोद राय का स्थान लिया. शशिकांत शर्मा नियंत्रक-महालेखापरीक्षक नियुक्त होने के पूर्व रक्षा सचिव थे. वह बिहार कैडर के 1976 वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. शशिकांत शर्मा को 23 मई 2013 को पदभार ग्रहण करना है.

नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के नियुक्त का प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 (1) में है. नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है, परन्तु उसे पद से संसद के दोनों सदनों के समावेदन पर ही महाभियोग (अनुच्छेद 148(1),124(4)) द्वारा ही हटाया जा सकेगा जिसका आधार कदाचार और असमर्थता होगा.

कैग इस साधारण नियम का अपवाद है कि संघ के सभी सिविल सेवक राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है. (अनुच्छेद 310)

कैग का वेतन सर्वोच्च न्यायलय के न्यायाधीश के बराबर होता है. कैग सेवानिवृत के बाद भारत सरकार के अधीन कोई अन्य पद धारण करने का पात्र नही होगा.
कैग की नियुक्ति छह वर्ष या 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्ति जो भी पहले हो, तक के लिए की जाती है.

नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी):नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी, कैग) की स्थापना वर्ष 1860 में हुई थी. कैग तीन प्रकार के लेखापरीक्षण करता है- वित्तीय, अनुपालन और निष्पादन.

जाना था जापान पहुंच गए चीन

जाना था जापान पहुंच गए चीन

न्यूयार्क। अमेरिका की सैंडी ब्लादिवियेसो ने कभी यह सपने में भी नहीं सोचा था कि जब अपने पति के साथ पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल की राजधानी डाकर के लिए उड़ान भरेंगी तो उन्हें एक दूसरे महाद्वीप पर छोड़ दिया जाएगा। दरअसल 31 साल की सैंडी अपने पति ट्रेट वो (39) के साथ अपनी एक पूर्व सहयोगी से मिलने के लिए डाकर जा रही थीं लेकिन तुर्की की विमानन कंपनी की गलती से वह अफ्रीका महाद्वीप पर स्थित इस देश के बजाय एशिया महाद्वीप पर स्थित बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गई।

सैंडी के मुताबिक उन्हें पहले विमानन कंपनी की इस गलती का पता नहीं चल पाया था। वे विमान से पहले तुर्की पहुंची और वहां से जब उनकी सेनेगल जाने के लिए दोबारा उड़ान भरी तब कुछ घंटे बाद उन्होंने जाना कि वह विमान सेनेगल नहीं बल्कि बांग्लादेश जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब विमान पारिचारिका ने बांग्लादेश का नाम लिया तब भी उन्हें पता नहीं चल पाया।

दरअसल उन्हें विमान पारिचारिका की बोली समझ में नहीं आई थी। कुछ घंटे बाद जब उन्हें सच्चाई का पता चला तब विमानन कंपनी ने उनसे माफी मांगी और उन्हें दूसरे विमान से वापस तुर्की भेजा जहां से उन्हें डाकर के लिए निशुल्क भेजा जाएगा। विमानन कंपनी ने बताया कि उन्होंने अमरीकी दंपती को दो मुफ्त टिकट भी दिए हैं जिससे वे उनकी सेवा का लाभ उठाकर कहीं भी जा सकते हैं।

चीन में 80,000 पॉर्न वेबसाइट बंद

चीन में 80,000 पॉर्न वेबसाइट बंद

बीजिंग। इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चीन ने एक लाख 80 हजार वेबसाइटों को पार्न को बढ़ावा देने के आरोप में बंद कर दिया है।

चीन ने गत मार्च में इस इंटरनेट सफाई अभियान की शुरूआत की थी। चीन में पार्नेग्राफी और अवैध प्रकाशनों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले विभाग ने बुधवार को बताया कि उन्होंने 56 लाख अवैध प्रकाशनों का खुलासा किया है और 10 हजार से भी अधिक वेबसाइटों को नियम-कानून तोडने के आरोप में सजा दी है।

विभाग ने बताया कि उन्होंने आनलाइन पार्नोग्राफी, अवैध आनलाइन गेम विज्ञपनों, मोबाइल सिस्टम एप्लीकेशंस और आनलाइन मीडिया प्लेयर के खिलाफ यह अभियान छेड़ा, जिसे पहले मई में खत्म करने की योजना थी लेकिन इंटरनेट पर व्याप्त अराजकता को देखते हुए उन्होंने आगामी जून तक इसे जारी रखने का फैसला किया है।

कार्यालय के अनुसार, यह अभियान मई में समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे जून तक बढ़ा दिया गया है। कार्यालय ने कहा कि उनका अगला कदम उल्लंघन के मामलों पर ध्यान केंद्रित करना और वेबसाइट के प्रबंधन में सुधार करना है।

पुलिस वालों ने एक दूसरे पर भांजी लाठियां

पुलिस वालों ने एक दूसरे पर भांजी लाठियां
लखनऊ। अभी तक तो आपने पुलिस के जवानों को लोगों पर लाठियां बरसाते देखा है लेकिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम के बाद पीएसी के दो जवानों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी।

घटना इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम के बाद की है। पीएसी के जवान मुकुंद यादव और सुनील दीक्षित की उद्यमी महासम्मेनल के दौरान डयूटी लगी हुई थी। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो दीक्षित ने यादव पर कथित रूप से लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे।
लड़ते लड़ते दोनों सड़क पर आ गए। खबर मिलते ही मीडिया वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों जवानों को लड़ते हुए कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान सड़क पर खड़े राहगीर और अन्य पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे। पीएसी के प्लाटून कमांडर ने बीच बचाव किया और दोनों जवानों को अलग कर स्थिति को संभाला। घटना में दोनों जवान घायल हो गए। उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच लड़ाई उस वक्त शुरू हुई जब यादव ने दीक्षित के डयूटी से गैर हाजिर रहने पर आपत्ति जताई। दीक्षित ने यादव की बात पर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही कांफ्रेंस खत्म हुई दीक्षित ने यादव पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया।

पीएसी के आईजी भोलानाथ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के इंचार्ज और डीआईजी नवनीत सिकेरा ने दीक्षित और यादव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

बाड़मेर भरी मात्र में अवेध शराब बरामद

बाड़मेर भरी मात्र में अवेध शराब बरामद



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार शराब माफियों के खिलाफ अभियान चला कर बड़ी मात्र में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता द्वारा सरहद कातरला में मुलजिम मुकनाराम पुत्र भाखराराम विष्नोर्इ नि. कातरला को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 1 बोतल अंग्रेजी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा मोजा दूधवा में मुलजिम जयसिंह पुत्र सवार्इसिंह राजपूत नि. दूधवा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह कल्याणसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय जाब्ता द्वारा सरहद आसोतरा में मुलजिम हीरसिंह पुत्र हेमसिंह राजपूत नि. आसोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 39 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह गदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा गोल स्टेषन पर मुलजिम रविन्द्र पुत्र देवीसिंह राणा राजपूत नि. गोल स्टेषन को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 40 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह णवीरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा खारा महेचा में मुलजिम देवाराम पुत्र दीपाराम जाट नि. खारा महेचान को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 36 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह हेष श्रीमाली उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा थार गैस एजेन्सी के पास मुलजिम गजेसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत नि. गांधीनगर बाड़मेर को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 13 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर सरकारी खबरें ..आज के समाचार



अन्र्तराष्ट्रीय काल्स का इन्द्राज करने के निर्देश
बाड़मेर, 22 मर्इ। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप सिथत क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टे्रेट भानू प्रकाष एटूरू ने पबिलक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पशिचम में सिथत सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्होने यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काल करने वाले प्रत्येक व्यकित के काल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यकित द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टे्रट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेनिसयों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यकित को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

मजल एवं ढीढस में पुन: विशेष पेंशन शिविर लगेंगे

बाडमेर, 22 मर्इ। विशेष पेंशन महाभियान के तहत सिवाना पंचायत समिति में मजल एवं ढीढस ग्राम पंचायत में 27 मर्इ को पुन: विशेष पेंशन शिविर का आयोजन करने की अनुमति प्रदान की गर्इ है।

जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि सिवाना उपखण्ड अधिकारी की मांग के अनुसार मजल एवं ढीढस ग्राम पंचायत में पुन: पेंशन शिविर का आयोजन करने की अनुमति प्रदान की गर्इ है।

-0-

जमीन जायदादों की दर निर्धारण हेतु बैठक 29 को

बाडमेर, 22 मर्इ। जिले में जमीन जायदादों की बाजार दर निर्धारण किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर एवं जिला पंजीयक भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 29 मर्इ को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।

उप पंजीयक बद्रीनारायण विश्नोर्इ ने बताया कि डीएलसी की बैठक के लिए संबंधित उप पंजीयकों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिये गये है, अत: कोर्इ भी आमजन भूमि दरों के उचित निर्धारण के संबंध में सुझाव एवं प्रस्ताव बैठक से पूर्व संबंधित उप पंजीयक के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

-0-

गुजरात ले जाये जा रहे गौ वंश पकड़ा पुलिस ने एक गिरफ्तार


   

जैसलमेर पंकज पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस द्वारा जिले में सघन नाकाबंदी करने पर कल दिनांक 21.05.2013 को गिरधरसिंह सउनि प्रभारी पुलिस थाना सांगड़ मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त सुचना मिली की ट्रक संख्या आरजे 19 जीए 9647 में बैल भरे जाकर गुजरात की तरफ ले जाये जाने की सम्भावना है। जो ट्रक मण्डार्इ रोड़ से फतेहगढ की तरफ आने वाला हैंं। जिस पर गिरधरसिंह सउनि मय कानि0 अमृतलाल, कालूराम एवं रामसिंह द्वारा डांगरी फांटा पर नाकाबंदी शुरू की गर्इ। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक मण्डार्इ रोड़ की तरफ से बाडमेर-अहमदाबाद रोड़ की तरफ जाने लगा जिसको जाब्ता द्वारा र्इशारा किया गया। लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक को ओर तेजगति भगाकर ले जाने लगा जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त ट्रक पिछाकर करिबन 2 किलोमीटर सरहद लोहड़ीसर के पास दस्तायाब किया तथा ड्रार्इवर को नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र यारूखा जाति मुसलमान निवासी चारणार्इ पुलिस थाना जाम्बा जिला जोधपुर होना बताया व वाहन का मालिक सफी मोहम्मद निवासी पिलवा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फिर पुलिस जाब्ता द्वारा ट्रक को चैक किया गया तो सुचना के अनुरूप ट्रक में 19 बैल भरे हुऐ मिले। जिसमें कर्इ बैलों के चोटे आर्इ हुर्इ थी। बाद तलाशी एवं पुछताछ में ड्रार्इवर द्वारा बैलों को गुजरात ले जाना कबुला जिस पर ड्रार्इवर सलीम गिरफतार कर पुलिस थाना सांगड में गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान गिरधरसिंह सउनि के हवाले किया गया। मुकदमा में अनुसंधान जारी है। गाडी मालीक की तलाश जारी है।

नाबालिग से सेक्स, 9 ने किया लाइक

नाबालिग से सेक्स, 9 ने किया लाइक

मुंबई। सोशल साइट फेसबुक पर नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने को लेकर डाले गए कमेंट से विवाद खड़ा हो गया है। इस कमेंट को लेकर गे अधिकारों के लिए लड़ने वाले जाने-माने कार्यकर्ता हरीश अय्यर ने इस कमेंट पर आपत्ती जताते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

अय्यर ने मुंबई पुलिस के साइबर विभाग को ऑनलाइन शिकायत की थी और उन्हें शिकायत नंबर भी मिल गया। हालांकि पुलिस के अनुसार,मंगलवार शाम तक उसे ऎसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाना,यौन उत्पीड़न करना या बच्चे के साथ अश्लील तरीके से पेश आना "प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ओफेंसेस एक्ट,2012" के तहत अपराध की श्रेणी मे आता है।

फेसबुक ने हालांकि उपभोक्ताओं के भारी विरोध के बाद इस पोस्ट को साइट से हटा दिया है। लेकिन,हटाने से पहले 9 लोगों ने इस पोस्ट को "लाइक" किया था। अय्यर बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए काम करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि आमिर खान के शो "सत्यमेव जयते" में अय्यर ने बताया था कि किस तरह बचपन में उन्हें भी यौन उत्पीड़न से गुजरना पड़ा था।

अय्यर ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया है और मंगलवार को पुलिस की वेबसाइट पर इसकी शिकायत की थी। बच्चों के अधिकारों के लिए काम कर रहे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि नेट के बढ़ते जाल से बच्चों के प्रति खतरा काफी बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम माता-पिता से कहते रहते हैं कि नेट पर वे अपने बच्चो की तस्वीरें नहीं डालें क्योंकि उन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

श्रीनिवासन के दामाद से होगी पूछताछ!

श्रीनिवासन के दामाद से होगी पूछताछ!

मुंबई। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह आईपीएल की एक टीम के मालिक के रिश्तेदार के संपर्क में था। मुंबई पुलिस इस की जांच कर रही है कि विंदू कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स के वीआईपी
बॉक्स में पहुंचा।


सूत्रों के अनुसार पुलिस इस स्कैंडल में चेन्नई लिंक का पता लगा रही है। चेन्नई के एक नंबर पर किए गए कई कॉल्स के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

विंदू (49) की बुकी रमेश व्यास से बातचीत होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। रमेश व्यास मुंबई के कालबादेवी से सट्टेबाजी का काम करता था। एक अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, इस टीम के मालिक के रिश्तदार का मोबाइल नंबर विंदु के कॉल रिकॉर्ड में लगातार दर्ज था।

पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टीम मालिक भी इस सट्टेबाजी में शामिल है। जांच में विंदू के एक के बाद एक फॉन कॉल करने का रिकॉर्ड सामने आया है। टीम के इस मालिक के रिश्तेदार से बात करने के बाद वह तुरंत रमेश व्यास से बात
करता था।


ऎसा केवल एक बार ही नहीं हुआ हमारे पास इस रिश्तेदार के सट्टेबाजी में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस इस रिश्तेदार को बुलाकर पूछताछ करेगी व उसका बयान रिकॉर्ड
करेगी। माना जा रहा है कि टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच रखने वाला विंदू इस बेटिंग सिंडीकेट में प्रमुख मध्यस्थ की भूमिका में था।

गाजियाबाद में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या



गाजियाबाद:कोतवाली थाना क्षेत्र की नई बस्ती में मंगलवार की रात्रि बदमाशों ने खलचूरी कारोबारी व उसके परिवार के सात लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने लूट व हत्या की आशंका व्यक्त की है।

अनाज मंडी में सतीश गोयल उर्फ गैंडा खलचूरी का कारोबार करते थे। साथ में प्रापर्टी डीलिंग का कार्य भी करते थे। वह नजदीक में ही अपने परिवार के साथ नई बस्ती में रहते थे। मंगलवार की रात्रि सतीश अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। रात्रि में बदमाशों ने सतीश के अलावा उनकी पत्‍‌नी मंजू, पुत्र सचिन, पुत्रवधू , पोते व दो पोतियों की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह आठ बजे के आसपास उस समय मिली जब चिकित्सक सतीश को इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने पहुंचा। दरवाजा खुला था। घर में सात लोगों की लाश देखकर चिकित्सक घबरा गया और उसने पड़ोस के लोगों को और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। एसएसपी नितिन तिवारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में लूट की आशंका व्यक्त की है।