बुधवार, 22 मई 2013

चीन में 80,000 पॉर्न वेबसाइट बंद

चीन में 80,000 पॉर्न वेबसाइट बंद

बीजिंग। इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चीन ने एक लाख 80 हजार वेबसाइटों को पार्न को बढ़ावा देने के आरोप में बंद कर दिया है।

चीन ने गत मार्च में इस इंटरनेट सफाई अभियान की शुरूआत की थी। चीन में पार्नेग्राफी और अवैध प्रकाशनों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले विभाग ने बुधवार को बताया कि उन्होंने 56 लाख अवैध प्रकाशनों का खुलासा किया है और 10 हजार से भी अधिक वेबसाइटों को नियम-कानून तोडने के आरोप में सजा दी है।

विभाग ने बताया कि उन्होंने आनलाइन पार्नोग्राफी, अवैध आनलाइन गेम विज्ञपनों, मोबाइल सिस्टम एप्लीकेशंस और आनलाइन मीडिया प्लेयर के खिलाफ यह अभियान छेड़ा, जिसे पहले मई में खत्म करने की योजना थी लेकिन इंटरनेट पर व्याप्त अराजकता को देखते हुए उन्होंने आगामी जून तक इसे जारी रखने का फैसला किया है।

कार्यालय के अनुसार, यह अभियान मई में समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे जून तक बढ़ा दिया गया है। कार्यालय ने कहा कि उनका अगला कदम उल्लंघन के मामलों पर ध्यान केंद्रित करना और वेबसाइट के प्रबंधन में सुधार करना है।

1 टिप्पणी: