श्रीनिवासन के दामाद से होगी पूछताछ!
मुंबई। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह आईपीएल की एक टीम के मालिक के रिश्तेदार के संपर्क में था। मुंबई पुलिस इस की जांच कर रही है कि विंदू कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स के वीआईपी
बॉक्स में पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार पुलिस इस स्कैंडल में चेन्नई लिंक का पता लगा रही है। चेन्नई के एक नंबर पर किए गए कई कॉल्स के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
विंदू (49) की बुकी रमेश व्यास से बातचीत होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। रमेश व्यास मुंबई के कालबादेवी से सट्टेबाजी का काम करता था। एक अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, इस टीम के मालिक के रिश्तदार का मोबाइल नंबर विंदु के कॉल रिकॉर्ड में लगातार दर्ज था।
पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टीम मालिक भी इस सट्टेबाजी में शामिल है। जांच में विंदू के एक के बाद एक फॉन कॉल करने का रिकॉर्ड सामने आया है। टीम के इस मालिक के रिश्तेदार से बात करने के बाद वह तुरंत रमेश व्यास से बात
करता था।
ऎसा केवल एक बार ही नहीं हुआ हमारे पास इस रिश्तेदार के सट्टेबाजी में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस इस रिश्तेदार को बुलाकर पूछताछ करेगी व उसका बयान रिकॉर्ड
करेगी। माना जा रहा है कि टीम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच रखने वाला विंदू इस बेटिंग सिंडीकेट में प्रमुख मध्यस्थ की भूमिका में था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें