गुरुवार, 23 मई 2013

विषाक्त भोजन से 52 बीमार

विषाक्त भोजन से 52 बीमार

बालोतरा। उपखंड क्षेत्र के किटनोद इलाके के ढीमड़ी बेरा कृषि कुएं पर बुधवार रात सामाजिक भोज के दौरान विषाक्त भोजन से 52 जनों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार लोगों को किटनोद के सरकारी अस्पताल व बालोतरा में उपचार के लिए लाया गया। रात साढे 11 बजे समाचार लिखे जाने तक इनका उपचार जारी था। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ढीमड़ी बेरा निवासी नवाराम के यहां सामाजिक भोज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यहां हलवा, चकी, दही, चपाती आदि परोसे गए। भोजन के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक कई जनों को उल्टी, दस्त व जी घबराने की शिकायत होने पर हड़कम्प मच गया। आयोजन के मेजबान व शामिल मेहमानो में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को किटनोद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

किस्तुराराम, छगनाराम, सूर्यप्रकाश, रणछोड़राम, सूजीदेवी, दरियादेवी, मंगला, कविता, पार्वती, लूंगा, प्रियंका, संतोष, श्रवण, निर्मला, धर्मचंद, दूदाराम, सांवलराम, नारायणराम, तुलसाराम, माफादेवी, भोमाराम, पार्वती, धर्मेन्द्र, पदमाराम, विमल, रानी, किस्तुराराम, सूखादेवी, कविता, परसाराम, सुरेश, प्रवीण, गीतिका, पिंकी, गणपत, भूराराम, नेमाराम, प्रवीण, ओमाराम, भूरीदेवी, कविता, सोमती, शांति, हेमाराम, शेराराम, प्यारी, सुरेश, नेमाराम आदि का किटनोद के सरकारी अस्पताल में डॉ. गोपाल पोहानी, डॉ. राजेश जांदू , डॉ. रामप्रकाश त्रिवेदी व टीम ने उपचार शुरू किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए खेमाराम व सांवलराम को बालोतरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मची अफरा-तफरी
भोज के दौरान विषाक्त भोजन से एक के बाद एक की तबीयत बिगड़ने से लोगों में हड़कम्प मच गया। घबराए लोग दहशत में नजर आए। इसके बाद बीमार लोगों को अस्पताल में पहुंचाए जाने के दौरान भी अफरा-तफरी मची रही। मरीजों की बड़ी संख्या तथा नाकाफी इंतजाम के चलते परेशानियां झेलनी पड़ी। घटना की सूचना मिलने पर खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.आर. सुथार के निर्देश पर बालोतरा से डॉ. गोपाल पोहानी के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों की विशेष टीम किटनोद के लिए रवाना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें