जाना था जापान पहुंच गए चीन
न्यूयार्क। अमेरिका की सैंडी ब्लादिवियेसो ने कभी यह सपने में भी नहीं सोचा था कि जब अपने पति के साथ पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल की राजधानी डाकर के लिए उड़ान भरेंगी तो उन्हें एक दूसरे महाद्वीप पर छोड़ दिया जाएगा। दरअसल 31 साल की सैंडी अपने पति ट्रेट वो (39) के साथ अपनी एक पूर्व सहयोगी से मिलने के लिए डाकर जा रही थीं लेकिन तुर्की की विमानन कंपनी की गलती से वह अफ्रीका महाद्वीप पर स्थित इस देश के बजाय एशिया महाद्वीप पर स्थित बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गई।
सैंडी के मुताबिक उन्हें पहले विमानन कंपनी की इस गलती का पता नहीं चल पाया था। वे विमान से पहले तुर्की पहुंची और वहां से जब उनकी सेनेगल जाने के लिए दोबारा उड़ान भरी तब कुछ घंटे बाद उन्होंने जाना कि वह विमान सेनेगल नहीं बल्कि बांग्लादेश जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब विमान पारिचारिका ने बांग्लादेश का नाम लिया तब भी उन्हें पता नहीं चल पाया।
दरअसल उन्हें विमान पारिचारिका की बोली समझ में नहीं आई थी। कुछ घंटे बाद जब उन्हें सच्चाई का पता चला तब विमानन कंपनी ने उनसे माफी मांगी और उन्हें दूसरे विमान से वापस तुर्की भेजा जहां से उन्हें डाकर के लिए निशुल्क भेजा जाएगा। विमानन कंपनी ने बताया कि उन्होंने अमरीकी दंपती को दो मुफ्त टिकट भी दिए हैं जिससे वे उनकी सेवा का लाभ उठाकर कहीं भी जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें