बुधवार, 22 मई 2013

बाड़मेर भरी मात्र में अवेध शराब बरामद

बाड़मेर भरी मात्र में अवेध शराब बरामद



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार शराब माफियों के खिलाफ अभियान चला कर बड़ी मात्र में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता द्वारा सरहद कातरला में मुलजिम मुकनाराम पुत्र भाखराराम विष्नोर्इ नि. कातरला को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 1 बोतल अंग्रेजी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा मोजा दूधवा में मुलजिम जयसिंह पुत्र सवार्इसिंह राजपूत नि. दूधवा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह कल्याणसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय जाब्ता द्वारा सरहद आसोतरा में मुलजिम हीरसिंह पुत्र हेमसिंह राजपूत नि. आसोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 39 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह गदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा गोल स्टेषन पर मुलजिम रविन्द्र पुत्र देवीसिंह राणा राजपूत नि. गोल स्टेषन को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 40 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह णवीरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा खारा महेचा में मुलजिम देवाराम पुत्र दीपाराम जाट नि. खारा महेचान को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 36 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह हेष श्रीमाली उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा थार गैस एजेन्सी के पास मुलजिम गजेसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत नि. गांधीनगर बाड़मेर को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 13 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें