नाबालिग से सेक्स, 9 ने किया लाइक
मुंबई। सोशल साइट फेसबुक पर नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने को लेकर डाले गए कमेंट से विवाद खड़ा हो गया है। इस कमेंट को लेकर गे अधिकारों के लिए लड़ने वाले जाने-माने कार्यकर्ता हरीश अय्यर ने इस कमेंट पर आपत्ती जताते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
अय्यर ने मुंबई पुलिस के साइबर विभाग को ऑनलाइन शिकायत की थी और उन्हें शिकायत नंबर भी मिल गया। हालांकि पुलिस के अनुसार,मंगलवार शाम तक उसे ऎसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाना,यौन उत्पीड़न करना या बच्चे के साथ अश्लील तरीके से पेश आना "प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ओफेंसेस एक्ट,2012" के तहत अपराध की श्रेणी मे आता है।
फेसबुक ने हालांकि उपभोक्ताओं के भारी विरोध के बाद इस पोस्ट को साइट से हटा दिया है। लेकिन,हटाने से पहले 9 लोगों ने इस पोस्ट को "लाइक" किया था। अय्यर बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए काम करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि आमिर खान के शो "सत्यमेव जयते" में अय्यर ने बताया था कि किस तरह बचपन में उन्हें भी यौन उत्पीड़न से गुजरना पड़ा था।
अय्यर ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया है और मंगलवार को पुलिस की वेबसाइट पर इसकी शिकायत की थी। बच्चों के अधिकारों के लिए काम कर रहे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि नेट के बढ़ते जाल से बच्चों के प्रति खतरा काफी बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम माता-पिता से कहते रहते हैं कि नेट पर वे अपने बच्चो की तस्वीरें नहीं डालें क्योंकि उन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें