बुधवार, 22 मई 2013

गुजरात ले जाये जा रहे गौ वंश पकड़ा पुलिस ने एक गिरफ्तार


   

जैसलमेर पंकज पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस द्वारा जिले में सघन नाकाबंदी करने पर कल दिनांक 21.05.2013 को गिरधरसिंह सउनि प्रभारी पुलिस थाना सांगड़ मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त सुचना मिली की ट्रक संख्या आरजे 19 जीए 9647 में बैल भरे जाकर गुजरात की तरफ ले जाये जाने की सम्भावना है। जो ट्रक मण्डार्इ रोड़ से फतेहगढ की तरफ आने वाला हैंं। जिस पर गिरधरसिंह सउनि मय कानि0 अमृतलाल, कालूराम एवं रामसिंह द्वारा डांगरी फांटा पर नाकाबंदी शुरू की गर्इ। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक मण्डार्इ रोड़ की तरफ से बाडमेर-अहमदाबाद रोड़ की तरफ जाने लगा जिसको जाब्ता द्वारा र्इशारा किया गया। लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक को ओर तेजगति भगाकर ले जाने लगा जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त ट्रक पिछाकर करिबन 2 किलोमीटर सरहद लोहड़ीसर के पास दस्तायाब किया तथा ड्रार्इवर को नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र यारूखा जाति मुसलमान निवासी चारणार्इ पुलिस थाना जाम्बा जिला जोधपुर होना बताया व वाहन का मालिक सफी मोहम्मद निवासी पिलवा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फिर पुलिस जाब्ता द्वारा ट्रक को चैक किया गया तो सुचना के अनुरूप ट्रक में 19 बैल भरे हुऐ मिले। जिसमें कर्इ बैलों के चोटे आर्इ हुर्इ थी। बाद तलाशी एवं पुछताछ में ड्रार्इवर द्वारा बैलों को गुजरात ले जाना कबुला जिस पर ड्रार्इवर सलीम गिरफतार कर पुलिस थाना सांगड में गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान गिरधरसिंह सउनि के हवाले किया गया। मुकदमा में अनुसंधान जारी है। गाडी मालीक की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें