सोमवार, 13 मई 2013

गाँव गाँव जनसंपर्क में जुटे राजस्थानी भाषा साहित्य (महोच्छब) महोत्सव को लेकर

गाँव गाँव जनसंपर्क में जुटे राजस्थानी भाषा साहित्य (महोच्छब) महोत्सव को लेकर
अर्जुन देथा मुख्य आयोजक ने कई गाँवो में किया संपर्क,
आज राजस्थानी भाषा साहित्य के फोल्डर का लोकार्पण
राजस्थानी साहित्य संस्कृति विकास सस्थान व् अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा
मान्यता संघर्ष समिति द्वारा राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा दिये जाने की
मांग को लेकर 8 व 9 जून को बाड़मेर में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति
महोत्सव का आयोजन महात्मा ईश्वर दास चारण छात्रावास में
होगा। इस महोत्सव की सफलता तय करने के उद्देश्य से समिति के ,प्रभारी
अर्जुनदान देथा ने झनकली हरसानी, बालेवा,देदडीयार,
फोगेरा, दुदाबेरी,सूरा, भादरेश चुली गाँवो का सघन दोरा कर महोत्सव में आम जन
की भागीदारी का न्योता दिया .देथा ने बताया की अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा
मान्यता संघर्ष समिति व राजस्थानी साहित्य एवं संस्कृति विकास समिति की ओर से
आयोजित हो रहे इस महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं महोत्सव महात्मा
इसरदास चारण छात्रावास बाड़मेर में आयोजित होगा और उनके इस सघन जन-संपर्क
अभियान को भारी जन-समर्थन मिल रहा है। महोत्सव में बाड़मेर, जैसलमेर,जोधपुर,
पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, बीकानेर जिलों सहित राज्य के अन्य हिस्सों एवं
सीमावर्ती राज्यों से भी हजारों की तादाद में राजस्थानी भाषा समर्थक जुटेंगे
तथा राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता के लिए आर-पार की लड़ाई का आगाज 'कह दो आ
डंकै री चोट, पैली भाषा - पछै वोट', 'जो राजस्थानी री बात करैला, वो राजस्थान
पै राज करैला' तथा 'मायड़भाषा रो अपमान, नहीं सहैला राजस्थान' नारों के साथ
करेंगे। देथा के अनुसार इस मांग को लेकर प्रदेशभर में आयोजनों का दौर चलेगा जो
प्रदेश का राजनीतिक माहौल बदलकर रख देंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थानी की
मान्यता से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं होगा तथा दिल्ली एवं राजस्थान में सरकार
के समक्ष चुनौती खड़ी की जाएगी।जिसका आगाज़ बाड़मेर से होगा .

दूल्हा बारात लेकर पहुंचा,दुल्हन गायब

दूल्हा बारात लेकर पहुंचा,दुल्हन गायब
उदयपुर। बैण्ड-बाजे के साथ रविवार को दुल्हन के द्वार बारात पहुंची, लेकिन यहां दुल्हन व घराती गायब मिले। खाने के फाके पड़े सो अलग। दूल्हे के परिजनों ने अपने स्तर पर बारातियों को खाना खिलाया और सब व्यवस्था की। शादी के नाम पर यह धोखाधड़ी सागवाड़ा के दूल्हे मिलन पुरोहित व उसके परिजनों से हुई। मिलन का विवाह यहां सेक्टर-14 में जयदेव शर्मा की पुत्री पल्लवी से तय हुआ था। दूल्हा व उसके परिजन सुबह सात बजे करीब डेढ़ सौ बाराती के साथ यहां पहुंचे। दुल्हन के घर ताला लगा देखकर मोबाइल पर कॉल की, तो सभी घरातियों के फोन स्विच ऑफ थे।


गड़बड़ी की आशंका पर सागवाड़ा के ओबरी निवासी कुबेरकांत गोवर्द्धनविलास थाने में लिखित रिपोर्ट दी। पुलिस ने दिनभर दुल्हन व उसके परिजनों को ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शाम को बारात बिन दुल्हन के लौट गई। पुलिस के मुताबिक नदारद हुए शर्मा व उसके परिजनों के मोबाइल की लोकेशन जयपुर की आ रही थी। जयपुर पुलिस को सूचित किया गया है। दुल्हन व उसके परिजनों के आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा।

लगा मिला ताला
कुबेरकांत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सेक्टर-14 में तंवर भवन में किराए के मकान में रहने वाले जयदेव पुत्र केसरीलाल शर्मा ने नकदी व जेवरात लेकर उसकी पुत्री पल्लवी का रिश्ता तय किया था। रविवार सुबह आठ से दस बजे के बीच विवाह होना था। वे सुबह 7 बजे ही यहां पहुंचकर दुल्हन के घर पहुंचे।


वहां ताला देखकर मकान मालिक से पूछताछ की, तब पता चला कि शर्मा पूरे परिवार के साथ दो दिन से यहां बाहर हैं, जबकि शनिवार रात ही शर्मा ने उन्हें ठहरने व सुबह जल्दी आने की जानकारी दी। शर्मा के बताए स्थान तितरड़ी स्थित एक छात्रावास में वे ठहरे। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि छात्रावास से दुल्हन के परिजन उन्हें किसी वाटिका मे ले जाने वाले थे, लेकिन वहां ऎसा कुछ नहीं मिला।


बीमार पिता को लगा धक्का
रिश्तेदारों ने बताया कि कुबेरकांत के दोनों किडनियां खराब होने से वह डायलिसिस पर हैं। कुबेरकांत ने कहा, मैं जीवित रहते अपने घर बहू लाना चाहता था, लेकिन इस धोखाधड़ी से उन्हें धक्का लगा। बारातियों ने बताया कि शर्मा के चार पुत्रियां डूंगरपुर व आसपास के गांवों में ब्याही हुई है, लेकिन वे भी उनके ससुराल से अभी गायब हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

"साब! आप ही कोई लड़की बता दो"
परिवार के इस पहले विवाह को लेकर धमा-चौकड़ी और खुशी का आलम था। सात दिन तक नाच-गान के बाद सुबह जैसे ही बारात दुल्हन के द्वार पहुंची, सभी के होश उड़ गए। मकान मालिक कुलदीप पुत्र शंकरसिंह तंवर ने पुलिस को बताया कि जयदेव पिछले दो वर्ष से उनके यहां किराएदार है।

उसकी पांच पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। चार पुत्रियों का विवाह हो चुका है। उसके घर मे न तो कोई सगाई समारोह हुआ, न ही शादी के जश्न को लेकर कोई तैयारियां देखी गई। शर्मा दो दिन पूर्व ही परिवार के साथ यहां से चले गए। दूल्हे के परिजनों को निराशा हाथ लगने पर वे जब थाने पहुंचे तो उन्होंने समाज व गांव में अपनी इज्जत की दुहाई देते हुए पुलिसकर्मियों को तक कह डाला कि साब आपकी नजर में कोई लड़की हो तो बता दो ताकि बैरंग बारात न लौटे।

गहलोत ने पेश की सोनिया की मखमली चादर

गहलोत ने पेश की सोनिया की मखमली चादर
जयपुर। अजमेर में चल रहे 801 वें सालाना उर्स के मौके पर सोनिया गांधी की ओर से भेजी गई मखमली चादर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ख्वाजा साहब की मजार पर पेश की।



इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट,पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक,राज्य के चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान (दुरूमियां),पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान,पूर्व मंत्री अश्क अली टांक के साथ भी मौजूद रहे। सभी ने गरीब नवाज से पूरे देश में अमन,चैन,शांति और सुकून की दुआ मांगी।


सोनिया गांधी ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा कि,"ख्वाजा साहब के 801वें मुबारक उर्स के मौके पर मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से आपकी पाक रूह को भाव-भीनी खिराजे अकीदत पेश करती हूं और आपके ख्यालात पर चलने वालों को जो दुनिया के कोने-कोने से आए हुए हैं अपनी नेक तमन्नाएं पेश करती हूं।" सोनिया का यह संदेश पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक ने दरगाह के महफिल खाने की सीढियों से पढ़कर सुनाया।


गांधी की चादर के साथ शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ,राज्यसभा सदस्य अश्क अली टांक,डॉ.प्रभा ठाकुर,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद,वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली,संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत,विधायक सर्वमहेन्द्र सिंह गुर्जर,नाथूराम सिनोदिया,पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती,हाजी कयूम खान,नगर निगम महापौर कमल बाकोलिया,नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत,अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि साथ थे।


गांधी परिवार के खादिम गनी गुर्देजी,यासीर गुर्देजी,जकरिया गुर्देजी ने गांधी की ओर से चादर चढ़वाई और मुख्यमंत्री सहित सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। उन्होंने सोनिया गांधी के लिए चुनरी और तबर्रूक भी भिजवाया। अंजुमन कमेटी के महामंत्री वाहिद हुसैन अंगारा तथा अन्य पदाधिकारियों ने आरकाट के दालान में मुख्यमंत्री सहित सभी को तबर्रूक भेंट किया व स्वागत किया।

कहीं फिर दगा ना दे जाएं नवाज शरीफ

कहीं फिर दगा ना दे जाएं नवाज शरीफ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नवाज शरीफ को हुकूमत मिलने से एक बात तो साफ हो गई है कि यह भारत के लिए सबसे कम बुरा नतीजा है। शरीफ पिछले कार्यकाल के दौरान भारत से दोस्ताना संबंध बनाने के लिए प्रयासरत थे। वर्ष 1999 में उनकी बर्बादी का करण बनी पाक सेना के साथ उनके तजुर्बे को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि वे पाकिस्तान की बाकी सरकारों की तरह भारत की पीठ पर छुर्रा नहीं घोपेंगे।


चुनाव प्रचार के दौरान भी शरीफ ने यह कहा था कि वे भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करेंगे और कारगिल युद्ध की जांच भी करवाएंगे। गौरतलब है कि 1999 में जब भारत और पाक के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, तब शरीफ ही पाक के प्रधान मंत्री थे, लेकिन उस वक्त आर्मी चीफ रहे परवेज मुशर्रफ ने उनका तख्ता पलट कर उन्हें देशनिकाला दे दिया था।


वहीं दूसरी ओर "अमन की आशा" के उन टूटे हुए सपनों का दर्द भी अभी भारत के दिल में जिंदा है। पाकिस्तानी राजनीतज्ञों की यह आदत रही है कि चुनाव के वक्त भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ाने के वादे करना और चुनाव जीतते ही आसानी से उन वादों को तोड़ देना।


1993 में भी चुनाव से पहले बेनजीर भुट्टो ने बहुत भरोसे दिलाए थे कि भारत से संबंधों को सुधारेंगी और कश्मीर में शांति लाने की कोशिश करेंगी, लेकिन सत्ता उनके हाथ आते ही पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के दबाव में आकर फिर भुट्टो ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया।


इतिहास गवाह है भारत और पाकिस्तान के इस जर्जर रिश्ते का। हालांकि नवाज शरीफ के एक बार फिर सत्ता में आने से अमन की आशा की उम्मीद बंधी है, लेकिन क्या एक बार फिर पाक पर भरोसा करना ठीक होगा, क्योंकि शरीफ के पिछले कार्यकाल में भी भारत आतंकवादी हमलों से अछूता नहीं रहा था।


गौरतलब है कि 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद धमाकों के आरोपी अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान की आईएसआई ने पाक में पनाह दी थी। इस बार देखा जाए तो शरीफ को पूर्ण बहुतमत नहीं मिला और पाकिस्तान में गंठबंधन सरकार बन रही है।


यहां इस बात की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं कि नवाज शरीफ भारत के लिए कुछ करना चाहें और सरकार के अन्य लोग उन पर ऎसा ना करने के लिए दबाव बनाएं। इसी बीच जहां अमेरिका ने अफ्गानिस्तान से सेना हटाने की डेडलाइन दे दी है, ऎसे में पाकिस्तान सेना और आईएसआई भी क्षेत्र में अपना अधिकार बचाने के लिए जबरदस्ती घुसने की कोशिश करेगा जिसके चलते वह फिर भारत के विरोध में खड़ा हो सकता है।

7 साल की बच्ची से दुष्कर्म

7 साल की बच्ची से दुष्कर्म
भरतपुर। पुलिस थाना कैथवाड़ा के गांव मातूकी में रविवार रात एक सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने का मामल सामने आया है। बालिका सुबह एक खेत में लहुलुहान व तड़पती हुई मिली। सूचना पर बालिका को पुलिस ने कामां अस्पताल भर्ती कराया,जहां से उसे भरतपुर रैफर किया है।

पुलिस के अनुसार गांव मातूकी में एक निजी स्कूल के पास खेत में सोमवार सुबह के समय अध्यापक रमेश को एक बालिका तड़पती हुई मिली। इस पर उसने ग्रामीण व पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को इलाज के लिए कामां अस्तपाल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे भरतपुर रैफर कर दिया। थाना प्रभारी कैथवाडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बालिका से दुष्कर्म का है। फिलहाल वह घटना की जानकारी देने में असमर्थ है जिससे आरोपियों को पता नहीं लग सका है।

उधर,परिजनों ने बताया कि बालिका रविवार रात करीब दस बजे से गायब थी। वह शादी में शामिल होने पर एक परिजन के साथ आई हुई थी। बालिका जिस खेत में मिली है,उससे कुछ दूरी पर एक निजी स्कूल है,जहां रात में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के गांव नियाडा से बारात आकर ठहरी थी। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह गांव मातूकी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(डीग) सत्येन्द्र सिंह राणावत भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।

पति ने चांटा मारा और मर गई बीवी

पति ने चांटा मारा और मर गई बीवी
बेंगलूरू। बेंगलूरू में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक स्कूल की टीचर महालक्ष्मी का उसके पति धर्मेश कुमार से 11 मार्च को झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान धर्मेश ने महालक्ष्मी को चांटा जड़ दिया। चांटा इतना जोरदार पड़ा कि महालक्ष्मी बेहोश हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के मुताबिक चांटे के कारण महालक्ष्मी को न्यूरोजेनिक शॉक(सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम डैमेज होना) लगा। इससे उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर के किसी अन्य अंग की बजाय चेहरे पर मारना खतरनाक होता है। चेहरे पर नसों का बड़ा समूह होता है जो दिमाग से जुड़ा होता है।

चांटे से इनमें से किसी भी अंग को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही दिल तक पहुंचने वाले ब्लड का प्रवाह भी प्रभावित हो सकता है। पुलिस हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट दाखिल करेगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि धर्मेश हत्या के आरोप से बच सकता है।

उसे आईपीसी की धारा 304 ए के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस धारा के तहत उसे दो साल की सजा हो सकती है। उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है। यह कड़े और लापरवाही पूर्ण बर्ताव का केस है।

सेक्स करने से लड़की की मौत

सेक्स करने से लड़की की मौत
रांची। माध्यमिक कॉलेज की एक छात्रा की मौत रविवार को संभवत: पहली बार सेक्स करने के बाद हुए अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण हो गई। होटल से रविवार सुबह ही 17 वर्षीय छात्रा का अर्घनग्न शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

रांची के उप पुलिस अधीक्षक (शहर) पी एन सिंह ने कहा कि लड़के ने यह बात कबूल कर ली है कि शनिवार रात को होटल में उसने रांची वुमन कॉलेज की छात्रा के साथ सेक्स किया था। उन्होंने कहा कि संभवत: दोनों का यह पहला यौन अनुभव था जिसके चलते लड़की का अत्यधि रक्त बहने से उसकी मौत हो गई। होटल के कमरे से मिली बेडशीट पूरी तरह खून से सनी हुई थी। शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे।

16 वर्षीय लड़के ने बताया कि मृतका उसकी गर्लफ्रेंड थी और पांच साल पुरानी दोस्ती को दोनों और "आगे" ले जाना चाहते थे। दोनो बोकारो जिले के गोमिया ब्लॉक के रहने वाले थे और सोचा की राजधानी रांची,जो घर से 120 किलोमीटर दूर है,सुरक्षित जगह रहेगी।

छात्रा पिछले एक साल से यहां एक होस्टल में रह रही थी और लड़के ने हाल ही में मैट्रिक परीक्षा पास उतीर्ण की थी। शनिवार सुबह लड़के ने लालपुर इलाके में स्थित एक होटल में कमरा बुक किया था। लड़की भी उसी होटल में पहुंछी और उसने दूसरा कमरा बुक किया।

होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि रविवार तड़के लड़का,लड़की के कमरे में चला गया और दोनों सेक्स करने लगे। ऎसा करते वक्त संभवत3 लड़की के खून निकलने लगा । लड़के ने कपड़ों का इस्तेमाल कर खून रोकनने की बहुत कोशिश की,लेकिन नाकामयाब रहा।
बोकारो में मजदूरी का काम करते मृतका के पिता महादियो विश्वकर्मा ने लड़के के खिलाफ रेप और हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

शनिवार, 11 मई 2013

सीपी जोशी फिर बने रेल मंत्री


cp joshi minister of railway
नई दिल्ली। सीपी जोशी को एक बार फिर रेल मंत्री बनाया गया है तथा कपिल सिब्बल कानून मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। प्रधानमंत्री शाम तक केबिनेट में बदलाव का ऎलान कर सकते हैं। घूसकांड में फंसे पवन बंसल के रेल मंत्री व कोयला घोटाले में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट बदलने के आरोप से घिरे अश्विनी कुमार के कानून मंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही केबिनेट में फेरबदल पर माथापच्ची शुरू हो गई थी।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री एम.मल्लिकार्जुन खरगे भी रेलमंत्रालय का प्रभार दिए जाने की अटकले जोरों पर रहीं। खरगे कर्नाटक में सीएम बनने के दावेदारों में से एक थे। जानकारों का मानना है कि खरगे को रेलमंत्री बनाकर कांग्रेस कर्नाटक की राजनीति को संतुलित करना चाह रही थी। लेकिन अचानक सीपी जोशी का नाम भी सामने आ गया। खास परेशानी कानून मंत्रालय को लेकर हो रही थी। इसके लिए तीन नाम आगे चल रहे थे। मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल और वीरप्पा मोइली।

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी सवालों के घेरे में हैं। एक वर्ग उन्हें हटाने की बात कर रहा है, जबकि उनके समर्थक गुट का कहना है कि अगले साल लोकसभा चुनावो को देखते हुए उन्हें मंत्रालय से नहीं हटाया जाना चाहिए। ऎसे में उनका विभाग बदला जा सकता है।

80 साल की महिला से रेप:

80 साल की महिला से रेप: बलात्‍कार के वक्‍त और बाद में क्‍या चलता रहता है पीड़ित के दिमाग में, जानिए


नई दिल्ली. हाल के कुछ महीनों में देश भर में रेप की अनगिनत दिल दहलाने वाली वारदातें सामने आई हैं। इसके बावजूद महिलाओं की सुरक्षा की हालत बदतर होती जा रही है। आलम यह है कि देश में कुछ महीनों की बच्चियों से लेकर 80 साल की महिला भी सुरक्षित नहीं है। तमिलनाडु में एक 80 साल की महिला के साथ बलात्कार का अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। बलात्कार का आरोपी 41 साल शख्स है। गंभीर हालत में महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करागा गया है। राज्य के सलेम जिले के मल्लियाकरी इलाके में अकेले रहने वाली महिला के साथ सब्जी बेचने वाले पलानीवेल नाम के शख्स ने रेप किया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पलानीवेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आधी रात के करीब दो पत्नियों और चार बच्चों के साथ रहने वाला पलानीवेल रेप की शिकार महिला के घर गया और पानी मांगने लगा। लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसी दौरान पलानीवेल जबर्दस्ती घर में घुस गया और महिला के साथ रेप करने के बाद उसके निजी अंगों को काट भी लिया।

breaking ...बाडमेर सरहद पर पाक जासूस पकड़ा ,सामरिक महत्त्व के दस्तावेज बरामद

बाडमेर  सरहद पर पाक जासूस पकड़ा ,सामरिक महत्त्व के दस्तावेज बरामद 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के पाकिस्तान सीमा से सटे गाँव मठारानी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक भारतीय युवक को पकड़ा हें इनके साथ दो जनों को और गिरफ्तार करने के समाचार हें .बाड़मेर में पिछले दो दिनों से ख़ुफ़िया एजेंसियों के मय दल सरहदी गाँव मठारा से के नी एक व्यक्ति रोशन खान द्वारा पाकिस्तान की ऍफ़ बी आई के लिए जासूसी करने की सूचना के आधार पर गत कई महीनो से उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखे थे .शुक्रवार को ओप्रेसन चला कर बाड़मेर पुलिस  केसहयोग   से रोशन खान को दबोचा .उसके साथ दो और व्यक्तियों को भी हिरासत में  हें .खुफिया एजेंसी ने पुरे मामले को गोपनीय रखा था  .विस्तृत  जानकारी ख़ुफ़िया एजेंसी द्वारा पूर्ण जांच के बाद देने की बात कही ,इनके कब्जे से सेना के सामरिक महत्त्व के दस्तावेज मिलने की जानकारी  हें 

शुक्रवार, 10 मई 2013

महिला के कपड़े उतार बरसाए डंडे, प्रेमी जोड़े को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

महिला के कपड़े उतार बरसाए डंडे, प्रेमी जोड़े को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जलालाबाद. पंजाब में गुरुवार को 3 ऐसी घटनाएं सामने आईं जिन्होंने बर्बरता का एक नया अध्याय लिखा। पहले मामले में आपसी रंजिश के चलते जलालाबाद में एक महिला को सात लोगों ने सरेआम निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटा वहीं होशियारपुर के चब्बेवाल में एक दंपति को अंतर जातीय विवाह करने की सजा मिली जिसके फलस्वरूप उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी प्रकार पटियाला में एक नर्स को कुछ लोगों ने गाड़ी में अगवा कर पीटा और झाड़ियों में फेंक दिया।

कमरेवाला गांव में सात लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर हमला किया। बदमाशों ने गाली गलौच के बाद महिला से मारपीट की। बाद में उसके कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र पेड़ से बांध दिया। ग्रामीणों ने महिला को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। महिला ने सिटी पुलिस को बताया कि बुधवार रात को वह घर पर अकेली थी तभी ये वारदात घटी।गांव का ही जगसीर सिंह छह हमलावरों को लेकर उसके घर आया और उससे मारपीट की। पुलिस ने जगसीर सिंह के अलावा सोनू, जग्गी, रानो बाई, गुलजार सिंह निवासी कमरे वाला, विक्रम सिंह और शिंदरो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है।बेटे की जमानत की रंजिश : महिला के बेटे मलकीत सिंह और भांजे जरनैल सिंह पर आरोप था कि चार महीने पूर्व उन्होंने गांव की एक लड़की का एमएमएस बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया था।

डेढ़ करोड़ का सट्टा पकड़ा

डेढ़ करोड़ का सट्टा पकड़ा

जोधपुर। पुलिस ने झालामण्ड के पास मीरां नगर स्थित मकान में दबिश देकर गुरूवार शाम आईपीएल मैच पर डेढ़ करोड़ रूपए का सट्टा पकड़कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 72 हजार रूपए, नौ मोबाइल, दो कारें व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने मोबाइल के दुरूपयोग करने पर पहली बार आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार मीरां नगर स्थित विजय प्रजापत के मकान में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर विशेष टीम प्रभारी राजवीरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह व कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी रामदेव ने शाम को वहां दबिश दी।

इस दौरान मोबाइल पर सट्टा लगा रहे मकान मालिक झालामण्ड निवासी विजय पुत्र चिमनाराम प्रजापत, अशोक पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत, विनोद पुत्र बस्तीराम प्रजापत, श्रवण पुत्र नारायणराम प्रजापत तथा दुर्गा कॉलोनी निवासी शेरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। वहां से 72 हजार रूपए, नौ मोबाइल, एक टीवी, रिमोट, सैट टॉप बॉक्स तथा डेढ़ करोड़ रूपए के सट्टे का हिसाब किताब मिला। कार्रवाई में कांस्टेबल उमेश यादव, छोटाराम, जमशेद, अमराराम, भीमसिंह, हरिराम, कृष्णचंद, दिलीपसिंह, सियाराम, दिलीप आदि शामिल थे।

फलोदी से ले रखी थी लाइन
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि सट्टे के भाव बुक करने के लिए सटोरियों ने फलोदी से मोबाइल की लाइन ले रखी थी। अवैध कारोबार के लिए मोबाइल का दुरूपयोग करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। मामले की जांच निरीक्षक स्तर का अधिकारी करेगा और जुर्म साबित होने पर तीन वर्ष तक की सजा भी हो सकती है।

हमले के पांच आरोपियों को 5 साल का कठोर कारावास


हमले के पांच आरोपियों को 5 साल का कठोर कारावास 

बालोतरामंडली पुलिस थानांतर्गत जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार ५ आरोपियों को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने गुरुवार को ५ साल के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया। मामले की अनुसार चांदन खां पुत्र जले खां मुसलमान निवासी बडऩावा जागीर ने 21 जुलाई 2011 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी सुमार खां, अहमद खां, अदरीम खां, नेकू खां व माडू खंा ने एकराय हमलावर होकर जान से मारने की नीयत से प्रार्थी चांदन खां व उसकी पत्नी मीमो पर हमला किया। इस हमले में उन दोनों के गंभीर चोंटें आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज ५ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिला एवं सेशन न्यायालय में चार्ज सुनाया जाकर अभियोजन पक्ष की गवाही लेकर अंतिम बहस सुनी गई। जहां दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपितों को ५ साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। परिवादी की ओर से वकील रामसिंह सोढ़ा व अनवर टावरी ने पैरवी की। वहीं अभियोजन पक्ष की ओर पीपी मानाराम ने तर्क पेश किए तथा आरोपियों की ओर से वकील सुरेशनारायण खारवाल ने बहस की। 

आदिवासी युवक की साथी ने की हत्या

आदिवासी युवक की साथी ने की हत्या
सुमेरपुर (पाली)। शहर में गुरूवार शाम एक आदिवासी युवक की उसके परिचित ने ही अस्थाई मकान के बाहर गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक सुरागों के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती के.बी. वंदना ने बताया कि उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के रूजिया खुना निवासी मीराराम उर्फ मीरिया (20) पुत्र चमनाराम गमेती मजदूरी करने के लिए अपने परिवार सहित सुमेरपुर में रहता था। भ्ौरूचौक गणकेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक खाली भूखण्ड पर उसका परिवार रहता था।

देर शाम उसके पड़ोसी गांव निवासी मोटा गरासिया नामक युवक के साथ उसने शराब पी बाद में विवाद होने पर उसने मीराराम पर वार कर दिया। इससे उसके गले में कट लग गया और रक्त अधिक बह जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र वर्मा और वृत्ताधिकारी भागचंद मीणा मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और आरोपित की तलाश में दल रवाना किया। आरोपित के समीप के खेतों में भाग जाने की खबर के चलते पुलिस वहां भी तलाश में जुटी है।

बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

पचपदरा
नेशनल हाईवे-११२ पर कुड़ी गांव सरहद की गोलाई में बोलेरो व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक पर सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार एक जना घायल हो गया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। पचपदरा पुलिस के अनुसार खेतसिंह (२८) पुत्र भंवरसिंह रावणा राजपूत निवासी सिणधरी व भोमसिंह (२१) पुत्र खेतसिंह रावणा राजपूत निवासी सिणधरी बाइक पर सवार होकर सिणधरी से जोधपुर जा रहे थे। कुड़ी गांव सरहद की गोलाई में सामने से जोधपुर की ओर से आ रही बोलेरो जीप के चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो जीप चालक जीप को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि जीप में सवार एक जने को चोटें आई, जिसे राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों को १०८ एंबूलेंस से बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल में लाया गया। जहां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।