डेढ़ करोड़ का सट्टा पकड़ा
जोधपुर। पुलिस ने झालामण्ड के पास मीरां नगर स्थित मकान में दबिश देकर गुरूवार शाम आईपीएल मैच पर डेढ़ करोड़ रूपए का सट्टा पकड़कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 72 हजार रूपए, नौ मोबाइल, दो कारें व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने मोबाइल के दुरूपयोग करने पर पहली बार आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार मीरां नगर स्थित विजय प्रजापत के मकान में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर विशेष टीम प्रभारी राजवीरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह व कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी रामदेव ने शाम को वहां दबिश दी।
इस दौरान मोबाइल पर सट्टा लगा रहे मकान मालिक झालामण्ड निवासी विजय पुत्र चिमनाराम प्रजापत, अशोक पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत, विनोद पुत्र बस्तीराम प्रजापत, श्रवण पुत्र नारायणराम प्रजापत तथा दुर्गा कॉलोनी निवासी शेरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। वहां से 72 हजार रूपए, नौ मोबाइल, एक टीवी, रिमोट, सैट टॉप बॉक्स तथा डेढ़ करोड़ रूपए के सट्टे का हिसाब किताब मिला। कार्रवाई में कांस्टेबल उमेश यादव, छोटाराम, जमशेद, अमराराम, भीमसिंह, हरिराम, कृष्णचंद, दिलीपसिंह, सियाराम, दिलीप आदि शामिल थे।
फलोदी से ले रखी थी लाइन
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि सट्टे के भाव बुक करने के लिए सटोरियों ने फलोदी से मोबाइल की लाइन ले रखी थी। अवैध कारोबार के लिए मोबाइल का दुरूपयोग करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। मामले की जांच निरीक्षक स्तर का अधिकारी करेगा और जुर्म साबित होने पर तीन वर्ष तक की सजा भी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें