गहलोत ने पेश की सोनिया की मखमली चादर
जयपुर। अजमेर में चल रहे 801 वें सालाना उर्स के मौके पर सोनिया गांधी की ओर से भेजी गई मखमली चादर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ख्वाजा साहब की मजार पर पेश की।
इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट,पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक,राज्य के चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान (दुरूमियां),पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान,पूर्व मंत्री अश्क अली टांक के साथ भी मौजूद रहे। सभी ने गरीब नवाज से पूरे देश में अमन,चैन,शांति और सुकून की दुआ मांगी।
सोनिया गांधी ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा कि,"ख्वाजा साहब के 801वें मुबारक उर्स के मौके पर मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से आपकी पाक रूह को भाव-भीनी खिराजे अकीदत पेश करती हूं और आपके ख्यालात पर चलने वालों को जो दुनिया के कोने-कोने से आए हुए हैं अपनी नेक तमन्नाएं पेश करती हूं।" सोनिया का यह संदेश पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक ने दरगाह के महफिल खाने की सीढियों से पढ़कर सुनाया।
गांधी की चादर के साथ शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ,राज्यसभा सदस्य अश्क अली टांक,डॉ.प्रभा ठाकुर,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद,वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली,संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत,विधायक सर्वमहेन्द्र सिंह गुर्जर,नाथूराम सिनोदिया,पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती,हाजी कयूम खान,नगर निगम महापौर कमल बाकोलिया,नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत,अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि साथ थे।
गांधी परिवार के खादिम गनी गुर्देजी,यासीर गुर्देजी,जकरिया गुर्देजी ने गांधी की ओर से चादर चढ़वाई और मुख्यमंत्री सहित सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। उन्होंने सोनिया गांधी के लिए चुनरी और तबर्रूक भी भिजवाया। अंजुमन कमेटी के महामंत्री वाहिद हुसैन अंगारा तथा अन्य पदाधिकारियों ने आरकाट के दालान में मुख्यमंत्री सहित सभी को तबर्रूक भेंट किया व स्वागत किया।
जयपुर। अजमेर में चल रहे 801 वें सालाना उर्स के मौके पर सोनिया गांधी की ओर से भेजी गई मखमली चादर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ख्वाजा साहब की मजार पर पेश की।
इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट,पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक,राज्य के चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान (दुरूमियां),पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान,पूर्व मंत्री अश्क अली टांक के साथ भी मौजूद रहे। सभी ने गरीब नवाज से पूरे देश में अमन,चैन,शांति और सुकून की दुआ मांगी।
सोनिया गांधी ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा कि,"ख्वाजा साहब के 801वें मुबारक उर्स के मौके पर मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से आपकी पाक रूह को भाव-भीनी खिराजे अकीदत पेश करती हूं और आपके ख्यालात पर चलने वालों को जो दुनिया के कोने-कोने से आए हुए हैं अपनी नेक तमन्नाएं पेश करती हूं।" सोनिया का यह संदेश पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक ने दरगाह के महफिल खाने की सीढियों से पढ़कर सुनाया।
गांधी की चादर के साथ शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ,राज्यसभा सदस्य अश्क अली टांक,डॉ.प्रभा ठाकुर,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद,वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली,संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत,विधायक सर्वमहेन्द्र सिंह गुर्जर,नाथूराम सिनोदिया,पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती,हाजी कयूम खान,नगर निगम महापौर कमल बाकोलिया,नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत,अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि साथ थे।
गांधी परिवार के खादिम गनी गुर्देजी,यासीर गुर्देजी,जकरिया गुर्देजी ने गांधी की ओर से चादर चढ़वाई और मुख्यमंत्री सहित सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। उन्होंने सोनिया गांधी के लिए चुनरी और तबर्रूक भी भिजवाया। अंजुमन कमेटी के महामंत्री वाहिद हुसैन अंगारा तथा अन्य पदाधिकारियों ने आरकाट के दालान में मुख्यमंत्री सहित सभी को तबर्रूक भेंट किया व स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें