7 साल की बच्ची से दुष्कर्म
भरतपुर। पुलिस थाना कैथवाड़ा के गांव मातूकी में रविवार रात एक सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने का मामल सामने आया है। बालिका सुबह एक खेत में लहुलुहान व तड़पती हुई मिली। सूचना पर बालिका को पुलिस ने कामां अस्पताल भर्ती कराया,जहां से उसे भरतपुर रैफर किया है।
पुलिस के अनुसार गांव मातूकी में एक निजी स्कूल के पास खेत में सोमवार सुबह के समय अध्यापक रमेश को एक बालिका तड़पती हुई मिली। इस पर उसने ग्रामीण व पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को इलाज के लिए कामां अस्तपाल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे भरतपुर रैफर कर दिया। थाना प्रभारी कैथवाडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बालिका से दुष्कर्म का है। फिलहाल वह घटना की जानकारी देने में असमर्थ है जिससे आरोपियों को पता नहीं लग सका है।
उधर,परिजनों ने बताया कि बालिका रविवार रात करीब दस बजे से गायब थी। वह शादी में शामिल होने पर एक परिजन के साथ आई हुई थी। बालिका जिस खेत में मिली है,उससे कुछ दूरी पर एक निजी स्कूल है,जहां रात में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के गांव नियाडा से बारात आकर ठहरी थी। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह गांव मातूकी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(डीग) सत्येन्द्र सिंह राणावत भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
भरतपुर। पुलिस थाना कैथवाड़ा के गांव मातूकी में रविवार रात एक सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने का मामल सामने आया है। बालिका सुबह एक खेत में लहुलुहान व तड़पती हुई मिली। सूचना पर बालिका को पुलिस ने कामां अस्पताल भर्ती कराया,जहां से उसे भरतपुर रैफर किया है।
पुलिस के अनुसार गांव मातूकी में एक निजी स्कूल के पास खेत में सोमवार सुबह के समय अध्यापक रमेश को एक बालिका तड़पती हुई मिली। इस पर उसने ग्रामीण व पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को इलाज के लिए कामां अस्तपाल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे भरतपुर रैफर कर दिया। थाना प्रभारी कैथवाडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बालिका से दुष्कर्म का है। फिलहाल वह घटना की जानकारी देने में असमर्थ है जिससे आरोपियों को पता नहीं लग सका है।
उधर,परिजनों ने बताया कि बालिका रविवार रात करीब दस बजे से गायब थी। वह शादी में शामिल होने पर एक परिजन के साथ आई हुई थी। बालिका जिस खेत में मिली है,उससे कुछ दूरी पर एक निजी स्कूल है,जहां रात में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के गांव नियाडा से बारात आकर ठहरी थी। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह गांव मातूकी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(डीग) सत्येन्द्र सिंह राणावत भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें