सड़क पर लिखकर बताया "रेप हुआ है"
नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को गैंगरेप के बाद गुरूवार सुबह साउथ दिल्ली के नानकपुरा गुरूद्वारे के पास फुटओवर ब्रिज के नीचे एक नेपाली युवती बदहवास हालत में पड़ी मिली। जिस्म पर कम कपड़े और कई जगह चोट के निशान थे। करीब 20 साल की इस युवती को यूं पड़ा देख वहां राहगीर इकट्ठे हो गए। लोगों ने पूछा तो युवती ने एक ईंट का टुकड़ा उठा कर सड़क पर लिखकर बताया कि उसके साथ 3 लोगों ने रेप किया है।
मौके पर पहुंचे दक्षिण दिल्ली के वरिष्ठ अफसरों को युवती ने बताया कि किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया है। तुरंत युवती को अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस के कई आला अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि गुरूवार सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे पुलिस को फोन आया। नेपाली लड़की यहां कोटला मुबारकपुर इलाके में किराए पर रहती है। युवती का आरोप है कि उसे किडनैप करके रात में 3 लड़कों ने गैंगरेप किया है।
लड़की की हालत देखकर आशंका है कि वारदात से पहले उसे बहुत ज्यादा नशीला पदार्थ दिया गया। वह पूरी तरह सुध में नहीं थी। वहीं कुछ चश्मदीदों के मुताबिक जब सड़क पर पड़ी इस लड़की को लोगों ने उसे हिला डुलाकर पूछा तो वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। लड़की ने एक ईंट का टुकड़ा उठाकर सड़क पर लिखकर बताया कि उसके साथ रेप हुआ है।
पुलिस अफसर के मुताबिक लोकल थाना पुलिस ने कुछ लड़कों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की के होश में आने और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
गुरुवार, 18 अप्रैल 2013
घूस लेते 3 अधिकारी गिरफ्तार
घूस लेते 3 अधिकारी गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरूवार को राजधानी में जलदाय विभाग के तीन अधिकारियों को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ठेकेदार बीएन शर्मा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करावाई थी कि कार्यादेश देने की एवज में 70 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी।
शर्मा को दो निविदाओं के माध्यम से 64 लाख रूपए के कार्यदेश मिले थे। पहले भी इनके कार्यदेश निरस्त किए जा चुके है। शिकायत के पुष्टि के बाद एसीबी ने विशेष यूनिट के उप अधीक्षक महेन्द्र सिंह हरसाना के नेतृत्व में टीम गठित की।
टीम ने जलदाय विभाग में कार्यरत अधिशाषी अभियन्ता जीआर गुप्ता को 50 हजार,अधीक्षण अभियन्ता के निजी सहायक दिनेश अरोड़ा 11 हजार तथा कनिष्ठ लेखाकार दिनेश मक्कड़ 10 हजार रूपए घूस लेते गांधी नगर कार्यलय में धर दबोचा। तीनों के घर तलाशी भी जा रही है।
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरूवार को राजधानी में जलदाय विभाग के तीन अधिकारियों को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ठेकेदार बीएन शर्मा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करावाई थी कि कार्यादेश देने की एवज में 70 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी।
शर्मा को दो निविदाओं के माध्यम से 64 लाख रूपए के कार्यदेश मिले थे। पहले भी इनके कार्यदेश निरस्त किए जा चुके है। शिकायत के पुष्टि के बाद एसीबी ने विशेष यूनिट के उप अधीक्षक महेन्द्र सिंह हरसाना के नेतृत्व में टीम गठित की।
टीम ने जलदाय विभाग में कार्यरत अधिशाषी अभियन्ता जीआर गुप्ता को 50 हजार,अधीक्षण अभियन्ता के निजी सहायक दिनेश अरोड़ा 11 हजार तथा कनिष्ठ लेखाकार दिनेश मक्कड़ 10 हजार रूपए घूस लेते गांधी नगर कार्यलय में धर दबोचा। तीनों के घर तलाशी भी जा रही है।
बुधवार, 17 अप्रैल 2013
पड़ोसी ने किया ऐसा शर्मनाक काम, 12 साल की बच्ची हो गई गर्भवती
कोटा. पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन बच्ची पर कहने भर के लिए मां का साया रहा। पड़ोसी की ज्यादती से उसकी 12 साल की बेटी गर्भवती हो गई, पर मां बेखबर रही।
इतना ही नहीं, वह लावारिसों की तरह कई दिनों से इधर-उधर घूमती रही और किसी ने सुध तक न ली। 21 मार्च को जब भीमगंज मंडी पुलिस ने चाइल्ड लाइन के जरिए उसे तेलघर के पास पाया, तो उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया।
समिति की सुनवाई के बाद बच्ची को नारी निकेतन भेज दिया गया। यहां जब उसका डॉक्टरी मुआयना करवाया गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
पता चला कि 12 साल की यह बच्ची गर्भवती है।अब बाल कल्याण समिति पुलिस को इसमें कार्रवाई करने का आदेश देने की तैयारी कर रही है।
पान, तंबाकू से खराब हो गए हैं दांत तो पढि़ए इस खबर को
जयपुर। पान, तंबाकू और फ्लोराइड की अधिकता से खराब हुए दांतों को दुबारा चमकदार बनाया जा सकता है। जन्म से खराब ऊंचे-नीचे दांतों के अंतर को ठीक करते हुए सुंदर और मुस्कराती दंत पंक्ति में उभारा जा सकता है। यह संभव हो पाएगा, सिरेमिक लेमिनेट्स टेक्नोलॉजी की मदद से। इस टेक्निक में पोर्सलीन पदार्थ से बनी पतली झिल्ली को दांतों पर चिपका कर चमकदार बनाया जाता है। यह जानकारी राय स्माइल सेंट्रल डेंटल हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में मुंबई से आए डॉ. संदेश मायकर और डॉ. रमेश शंकर ने दी।
एस्थैटिक डेन्टिस्ट डॉ. संदेश मायकर ने बताया कि फैमिना मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स सहित कई सेलिब्रेटीज के दांतों में लैमिनेटस लगाकर सुधार किया है। कुछ साल पहले तक दांत के रंग से मिलता हुआ फिलिंग मैटीरियल काम्पोसिटी दांतों पर लगाया जाता था। इससे दांतों की स्थायित्व क्षमता कम थी। रोमानयिक जर्नल व शोध के मुताबिक, लैब में बनकर तैयार हुई सिरैमिक लैमिनेट्स की मजबूती और क्षमता काम्पोसिट से बनाई हुई परत से बेहतर होती है। कई सालों तक इसके रंग में बदलाव नहीं आता।
डॉ. रमेश शंकर ने कहा कि कई केसों में एक दांत काटा जाता है। इससे दांत संवेदनशील होने पर ठंडा और गर्म लगना शुरू हो जाता है। अमेरिका के विख्यात जर्नल के शोध के मुताबिक,इस सिरैमिक लैमिनेट्स की परत लगाने पर दांतों को परत कम हटानी पड़ती है। सेमिनार में पंद्रह सीनियर डॉक्टर्स ने इस टेक्निक को सीखा। सेमिनार के आयोजन सचिव और संयोजक डॉ. अनुरुप रॉय और दिव्यरुप रॉय थे।
'दोस्तों' ने बनाया हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट्स पर बना दिए निशान
मैडोना पर रूस में लग सकता है प्रतिबंध
मैडोना पर रूस में लग सकता है प्रतिबंध
लास एंजेलिस। गायिका व गीतकार मैडोना पर भविष्य में रूस यात्रा करने पर प्रतिबंध लग सकता है। उनके द्वारा पूसी रायट गायिकाओं के समर्थन की वजह से उनके खिलाफ यह कदम उठाया जा सकता है।
मैडोना ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विरोध करने के लिए जेल में डाल दी गईं पूसी रायट की दो गायिकाओं का समर्थन किया था। पूसी रायट की गायिकाओं ने एक कार्यक्रम के दौरान पुतिन का विरोध किया था, जिसके बाद आयोजकों को 10,500 पाउंड का हर्जाना भरना पड़ा था। इसके बाद 54 वर्षीया मैडोना को भविष्य में रूस का वीजा देने से इनकार किया जा सकता है। मैडोना ने पुतिन विरोधी समूह का समर्थन किया था और समलैंगिकों के अधिकारों के पक्ष में अपनी बात कही थी।
लास एंजेलिस। गायिका व गीतकार मैडोना पर भविष्य में रूस यात्रा करने पर प्रतिबंध लग सकता है। उनके द्वारा पूसी रायट गायिकाओं के समर्थन की वजह से उनके खिलाफ यह कदम उठाया जा सकता है।
मैडोना ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विरोध करने के लिए जेल में डाल दी गईं पूसी रायट की दो गायिकाओं का समर्थन किया था। पूसी रायट की गायिकाओं ने एक कार्यक्रम के दौरान पुतिन का विरोध किया था, जिसके बाद आयोजकों को 10,500 पाउंड का हर्जाना भरना पड़ा था। इसके बाद 54 वर्षीया मैडोना को भविष्य में रूस का वीजा देने से इनकार किया जा सकता है। मैडोना ने पुतिन विरोधी समूह का समर्थन किया था और समलैंगिकों के अधिकारों के पक्ष में अपनी बात कही थी।
फिलहाल जेल जाने से बचे संजय दत्त
फिलहाल जेल जाने से बचे संजय दत्त
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए चार हफ्ते का वक्त मिल गया है। कोर्ट ने कहा कि चार हफ्ते बाद संजय दत्त को सरेंडर करना होगा और अपनी सजा पूरी करनी होगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि इसके बाद और मोहलत नहीं दी जाएगी।
संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम फिस्फोट से जुड़े एक मामले में 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उन्हें एके-56 राइफल,मैगजीन,कारतूस और हैंड ग्रैनेड रखने का दोषी माना था। कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रेल तक सरेंडर करने को कहा था। संजय पहले ही डेढ़ वर्ष जेल में बिता चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें बाकी साढे तीन साल की सजा काटनी है।
सजा माफी की अर्जी का हवाला
संजय दत्त ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सरेंडर करने के लिए 6 महीने की मोहलत मांगी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी कई फिल्में अधूरी है। वे सरेंडर करने से पहले फिल्में पूरी करना चाहते हैं। संजय दत्त की सात फिल्में अटकी हुई है। इन फिल्मों का बजट 278 करोड़ रूपए है। संजत दत्त ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी सजा माफी की अर्जी राष्ट्रपति के पास है जिसे जस्टिस मार्क डेय काटजू ने भेजी है।
कोर्ट ने नहीं मानी दोषियों की दलीलें
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई ब्लास्ट के तीन दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया था। तीनों ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए और मोहलत मांगी थी। इन्होंने याचिका में बीमारी और बढ़ी उम्र का हवाला दिया था। मुख्य न्यायाधीश अल्तमीश कबीर की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर राहत दी गई तो हजारों लोग सुप्रीम कोर्ट चले आएंगे और मोहलत मांगने लगेंगे।
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए चार हफ्ते का वक्त मिल गया है। कोर्ट ने कहा कि चार हफ्ते बाद संजय दत्त को सरेंडर करना होगा और अपनी सजा पूरी करनी होगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि इसके बाद और मोहलत नहीं दी जाएगी।
संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम फिस्फोट से जुड़े एक मामले में 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उन्हें एके-56 राइफल,मैगजीन,कारतूस और हैंड ग्रैनेड रखने का दोषी माना था। कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रेल तक सरेंडर करने को कहा था। संजय पहले ही डेढ़ वर्ष जेल में बिता चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें बाकी साढे तीन साल की सजा काटनी है।
सजा माफी की अर्जी का हवाला
संजय दत्त ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सरेंडर करने के लिए 6 महीने की मोहलत मांगी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी कई फिल्में अधूरी है। वे सरेंडर करने से पहले फिल्में पूरी करना चाहते हैं। संजय दत्त की सात फिल्में अटकी हुई है। इन फिल्मों का बजट 278 करोड़ रूपए है। संजत दत्त ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी सजा माफी की अर्जी राष्ट्रपति के पास है जिसे जस्टिस मार्क डेय काटजू ने भेजी है।
कोर्ट ने नहीं मानी दोषियों की दलीलें
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई ब्लास्ट के तीन दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया था। तीनों ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए और मोहलत मांगी थी। इन्होंने याचिका में बीमारी और बढ़ी उम्र का हवाला दिया था। मुख्य न्यायाधीश अल्तमीश कबीर की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर राहत दी गई तो हजारों लोग सुप्रीम कोर्ट चले आएंगे और मोहलत मांगने लगेंगे।
"गहलोत जैसा झूठा इनसान नहीं देखा"
"गहलोत जैसा झूठा इनसान नहीं देखा"
फतेहनगर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को उन आरोपों को गलत बताया कि उन्होंने कभी वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। फतेहनगर में हुई एक सभा में मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार उनका नाम लेते हैं कि मैंने राजनाथ सिंह के सामने वसुंधरा राजे पर भ्रषचार के आरोप लगाए। जबकि सच तो यह है कि उन्होंने राजनाथ सिंह या अन्य किसी नेता से ऎसी शिकायत कभी की ही नहीं।
यह गहलोत की मनगढ़ंत कहानी है। उन्होंने कहा कि मैंने गहलोत जैसा झूठा इंसान कभी नहीं देखा। झूठे आरोपों के लिए गहलोत त्याग पत्र दें। सभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सीएम राजनीति में भ्रषचार की सीमा लांघ गए हैं। गहलोत किस मुंह से भ्रषचार के आरोप लगाते हैं, उनका तो पूरा खानदान ही भ्रषचार की भट्टी से निकला है। कटारिया बोले, सीएम जोधपुर की अपनी मित्र मंडली की जांच कराए, जो एकाएक पैसे वाले बन गए। कटारिया ने कहा कि सीएम साढ़े चार साल से 22 हजार करोड़ का आरोप लगा रहे हैं, क्या एक भी साबित कर पाए।
22 अगस्त 2007 को यह कहा था...
तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ सांसदों की बैठक में कैलाश मेघवाल उग्र दिखे। उन्होंने तीखें शब्दों में भ्रष्टाचार व शासन तंत्र व संगठन में गुट विशेष के हावी होने की बात कही थी। बैठक 22 अगस्त 2007 को दिल्ली में हुई थी।
फतेहनगर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को उन आरोपों को गलत बताया कि उन्होंने कभी वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। फतेहनगर में हुई एक सभा में मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार उनका नाम लेते हैं कि मैंने राजनाथ सिंह के सामने वसुंधरा राजे पर भ्रषचार के आरोप लगाए। जबकि सच तो यह है कि उन्होंने राजनाथ सिंह या अन्य किसी नेता से ऎसी शिकायत कभी की ही नहीं।
यह गहलोत की मनगढ़ंत कहानी है। उन्होंने कहा कि मैंने गहलोत जैसा झूठा इंसान कभी नहीं देखा। झूठे आरोपों के लिए गहलोत त्याग पत्र दें। सभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सीएम राजनीति में भ्रषचार की सीमा लांघ गए हैं। गहलोत किस मुंह से भ्रषचार के आरोप लगाते हैं, उनका तो पूरा खानदान ही भ्रषचार की भट्टी से निकला है। कटारिया बोले, सीएम जोधपुर की अपनी मित्र मंडली की जांच कराए, जो एकाएक पैसे वाले बन गए। कटारिया ने कहा कि सीएम साढ़े चार साल से 22 हजार करोड़ का आरोप लगा रहे हैं, क्या एक भी साबित कर पाए।
22 अगस्त 2007 को यह कहा था...
तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ सांसदों की बैठक में कैलाश मेघवाल उग्र दिखे। उन्होंने तीखें शब्दों में भ्रष्टाचार व शासन तंत्र व संगठन में गुट विशेष के हावी होने की बात कही थी। बैठक 22 अगस्त 2007 को दिल्ली में हुई थी।
बेंगलूरू: फिर 17 अप्रेल को हुआ धमाका
बेंगलूरू: फिर 17 अप्रेल को हुआ धमाका
बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू बुधवार सुबह बम धमाके से दहल गई। शहर के मल्लेश्वरम इलाके में भाजपा कार्यालय के निकट सुबह 10.28 बजे एक बाइक में धमाका हुआ। इसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में 16 लोग घायल हुए। इनमें आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं। घटना में तीन कारें भी जल कर खाक हो गई।
धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिदीन पर शक की सुई घूमी है। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि धमाके का उद्देश्य दहशत फैलाना था। आमतौर पर आतंककारी धमाकों में लोहे की कील या छर्रो का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन घटनास्थल से विस्फोटक में ऎसी चीजें प्रयुक्त होने के सबूत नहीं मिले हैं।
एनआईए के अनुसार धमाके में आईईडी का इस्तेमाल किया गया। धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिदीन पर शक की सुई घूमी है। कर्नाटक में पांच मई को चुनाव हैं। इसीलिए मल्लेश्वरम में भाजपा कार्यायल के बाहर एक पुलिस वैन तैनात की गई थी। हालांकि जांच एजेंसियों यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि विस्फोट कैसे किया गया। विस्फोट के बाद वहां खड़े कई वाहनों में आग लग गई।
17 की तारीख फिर खौफ लेकर आई -
शहर के लिए 17 अप्रेल की तारीख फिर खौफ लेकर आई। तीन साल पहले भी 17 अप्रेल को लगभग इसी समय चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर ऎसा ही धमाका हुआ था। धमाका भाजपा कार्यालय से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ। इसे लेकर दिल्ली तक राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि करीब चार किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। समीप की कई दुकानों के कांच चकनाचूर हो गए। पूर्व में कहा जा रहा था कि यह सिलेण्डर में विस्फोट हो सकता है। हालांकि बाद में पुलिस ने इस आशंका को नकारते हुए इसे बाइक में विस्फोट बताया।
केंद्र ने दिए जांच के आदेश -
केंद्र सरकार ने इस विस्फोट की जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि गृह मंत्रालय के विशेष सचिव के निर्देशन में बेंगलुरू धमाकों की जांच की जाएगी।
निशाने पर थे भाजपा कार्यकर्ता -
कर्नाटक के गृह मंत्री आर अशोक ने विस्फोट को आतंकी कार्रवाई करार दिया तथा कहा कि निशाने पर भाजपा कार्यकर्ता थे।
बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू बुधवार सुबह बम धमाके से दहल गई। शहर के मल्लेश्वरम इलाके में भाजपा कार्यालय के निकट सुबह 10.28 बजे एक बाइक में धमाका हुआ। इसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में 16 लोग घायल हुए। इनमें आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं। घटना में तीन कारें भी जल कर खाक हो गई।
धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिदीन पर शक की सुई घूमी है। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि धमाके का उद्देश्य दहशत फैलाना था। आमतौर पर आतंककारी धमाकों में लोहे की कील या छर्रो का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन घटनास्थल से विस्फोटक में ऎसी चीजें प्रयुक्त होने के सबूत नहीं मिले हैं।
एनआईए के अनुसार धमाके में आईईडी का इस्तेमाल किया गया। धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिदीन पर शक की सुई घूमी है। कर्नाटक में पांच मई को चुनाव हैं। इसीलिए मल्लेश्वरम में भाजपा कार्यायल के बाहर एक पुलिस वैन तैनात की गई थी। हालांकि जांच एजेंसियों यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि विस्फोट कैसे किया गया। विस्फोट के बाद वहां खड़े कई वाहनों में आग लग गई।
17 की तारीख फिर खौफ लेकर आई -
शहर के लिए 17 अप्रेल की तारीख फिर खौफ लेकर आई। तीन साल पहले भी 17 अप्रेल को लगभग इसी समय चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर ऎसा ही धमाका हुआ था। धमाका भाजपा कार्यालय से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ। इसे लेकर दिल्ली तक राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि करीब चार किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। समीप की कई दुकानों के कांच चकनाचूर हो गए। पूर्व में कहा जा रहा था कि यह सिलेण्डर में विस्फोट हो सकता है। हालांकि बाद में पुलिस ने इस आशंका को नकारते हुए इसे बाइक में विस्फोट बताया।
केंद्र ने दिए जांच के आदेश -
केंद्र सरकार ने इस विस्फोट की जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि गृह मंत्रालय के विशेष सचिव के निर्देशन में बेंगलुरू धमाकों की जांच की जाएगी।
निशाने पर थे भाजपा कार्यकर्ता -
कर्नाटक के गृह मंत्री आर अशोक ने विस्फोट को आतंकी कार्रवाई करार दिया तथा कहा कि निशाने पर भाजपा कार्यकर्ता थे।
बाड़मेर प्रशासनिक समाचार ...आज की खबरे कचहरी परिसर से
बाड़मेर प्रशासनिक समाचार ...आज की खबरे कचहरी परिसर से
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाविशेष पेंशन महाअभियान का आयोजन 20 से
बाडमेर, 17 अप्रेल। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कीे कि्रयानिवति हेतु विशेष पेंशन महा अभियान के तहत जिले में 20 अप्रेल से 31 मर्इ तक ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार विशेष पेंशन महाअभियान चलाया जाएगा।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि विशेष पेंशन महाअभियान के तहत उपखण्डवार शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 20 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद कार्यालय बाडमेर में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनवा, जूना मीठाखेडा, खारा महेचान व दांखा, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत अरटी व सांता, उपखण्ड शिव अन्तर्गत उण्डू व राजबेरा तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नवोडा बेरा व रेवाडा मैया में विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद बाडमेर में वार्ड संख्या 5,6 व 7, उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामसर व बबुगुलेरिया, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत नौसर व माधासर, उपखण्ड शिव अन्तर्गत कानासर व काश्मीर, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत राणीदेशीपुरा व अजीत तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद बालोतरा में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, 24 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत माहबार, मीठडा, गरल व जाखडों की ढाणी, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत एड सिणधरी, कोशलू, होडू व निम्बलकोट, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत केलनोर, बीजराड, मीठराऊ व रमजान की गफन, उपखण्ड शिव अन्तर्गत आरंग व चोचरा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत सांवरडा व करमावास तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत मांजीवाला, असाडा, आसोतरा व कीटनोद, 25 अप्रेल को उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेतराऊ व चाडार मदरूप, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत खोखर, परेऊ, खोखर पशिचम, कूम्पलिया व जाजवा तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत कोटडी, 26 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाडमेर आगोर, जालीपा, चूली, भादरेस, बिशाला व बिशाला आगोर, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत डण्डाली, करना, भूका बगतसिंह व सिणधरी, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत बूठ राठौडान, देदूसर, बावडी कला, ढोक, चौहटन व नवातला जैतमाल, उपखण्ड शिव अन्तर्गत मोखाब व भीयाड, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत समदडी तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत सरवडी, कुडी, ढाणी सांखला, डोली कला व आराबा, 29 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सूरा, नान्द व दूदाबेरी, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, बायतु भीमजी, माडपुरा बरवाला व बायतु पनजी, उपखण्ड शिव अन्तर्गत निम्बला व नागडदा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत गुडानाल व सिणेर तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद में वार्ड संख्या 5 व 6 एवं 30 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत हाथीतला व सनावडा, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत कमठार्इ तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत जेठन्तरी व लालाना में विशेष पेंशन महाअभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएगें।
नियन्त्रण कक्ष
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि विशेष पेंशन महाअभियान के तहत उपखण्डवार शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 20 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद कार्यालय बाडमेर में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनवा, जूना मीठाखेडा, खारा महेचान व दांखा, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत अरटी व सांता, उपखण्ड शिव अन्तर्गत उण्डू व राजबेरा तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नवोडा बेरा व रेवाडा मैया में विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद बाडमेर में वार्ड संख्या 5,6 व 7, उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामसर व बबुगुलेरिया, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत नौसर व माधासर, उपखण्ड शिव अन्तर्गत कानासर व काश्मीर, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत राणीदेशीपुरा व अजीत तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद बालोतरा में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, 24 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत माहबार, मीठडा, गरल व जाखडों की ढाणी, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत एड सिणधरी, कोशलू, होडू व निम्बलकोट, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत केलनोर, बीजराड, मीठराऊ व रमजान की गफन, उपखण्ड शिव अन्तर्गत आरंग व चोचरा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत सांवरडा व करमावास तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत मांजीवाला, असाडा, आसोतरा व कीटनोद, 25 अप्रेल को उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेतराऊ व चाडार मदरूप, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत खोखर, परेऊ, खोखर पशिचम, कूम्पलिया व जाजवा तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत कोटडी, 26 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाडमेर आगोर, जालीपा, चूली, भादरेस, बिशाला व बिशाला आगोर, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत डण्डाली, करना, भूका बगतसिंह व सिणधरी, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत बूठ राठौडान, देदूसर, बावडी कला, ढोक, चौहटन व नवातला जैतमाल, उपखण्ड शिव अन्तर्गत मोखाब व भीयाड, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत समदडी तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत सरवडी, कुडी, ढाणी सांखला, डोली कला व आराबा, 29 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सूरा, नान्द व दूदाबेरी, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, बायतु भीमजी, माडपुरा बरवाला व बायतु पनजी, उपखण्ड शिव अन्तर्गत निम्बला व नागडदा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत गुडानाल व सिणेर तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद में वार्ड संख्या 5 व 6 एवं 30 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत हाथीतला व सनावडा, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत कमठार्इ तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत जेठन्तरी व लालाना में विशेष पेंशन महाअभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएगें।
नियन्त्रण कक्ष
विशेष पेंशन महाअभियान के तहत प्राप्त होने वाले निर्देशों, प्रतिदिन की प्रगति की प्रापित एवं प्रेषण हेतु जिला स्तर पर कार्यालय जिला परिषद (ग्रा.वि.प्र.) में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारीकर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (लेखा) मंगलाराम विश्नोर्इ (मोबार्इल नम्बर 9414662993) को नियन्त्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रेवन्तसिंह (मोबार्इल नम्बर 9460537075) को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220679 है।
-0-
-2-
प्रशासन गांवों के संग अभियान
-0-
-2-
प्रशासन गांवों के संग अभियान
सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं के तहत 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण
बाडमेर, 17 अप्रेल। प्रशासन गांवों के संग अभियान के द्वितीय चरण के दौरान जिले मेंं सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि 8 से 16 अप्रेल तक चलाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान के द्वितीय चरण के दौरान जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कुल 57 शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्राप्त 7343 आवेदन पत्रों में से अभियान के दौरान 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4598, विशेष योग्यजन पेंशन योजना के 454, राजस्थान विधवा पेंशन योजना के 523, इनिदरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के 985, इनिदरा गांधी विधवा पेंशन योजना के 119, सहयोग योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार की विधवा पुत्रियों के विवाह के 6, नि:शक्तजन के विवाह पर आर्थिक सहयोग योजना का 1, पालनहार योजना के 118, नि:शक्तजन प्रमाणिकरण के 186, नि:शक्तजन बस पास के 57, नि:शक्तजन रेल पास के 94, आस्था कार्ड का 1, विश्वास योजना अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु सहायता का 1 तथा इनिदरा गांधी नि:शुक्तजन पेंशन योजना के 29 आवेदन पत्रों का उक्त अवधि में शिविरों के दौरान निस्तारण किया गया है।
उन्होने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण के दौरान 1537 नामान्तरकरण खोलना एवं तस्दीक करना, 83 गैर खातेदार कृषकों को खातेदारी अधिकार देना, कृषि प्रयोजन हेतु राजकीय भूमि का आवंटन के तहत 432 आवंटियों को 647.28 हेक्टयर भूमि का आवंटन, 293 पास बुकों का वितरण एवं 2327 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियां मौके पर ही उपलब्ध करार्इ गर्इ है। जनपयोगी प्रयोजन हेतु भूमि का आवंटन के तहत विधालयकालेज, चिकित्सालय एवं अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्राप्त 41 आवेदन पत्रों में से 31 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। इसके अलावा कृषि जोतों के विभाजन के 510, सीमा ज्ञान के 18, जाति प्रमाण पत्र 6874, मूल निवास प्रमाण पत्र 8788, राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती के 115 तथा लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामों से 39 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
-0-
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 29 को
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि 8 से 16 अप्रेल तक चलाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान के द्वितीय चरण के दौरान जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कुल 57 शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्राप्त 7343 आवेदन पत्रों में से अभियान के दौरान 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4598, विशेष योग्यजन पेंशन योजना के 454, राजस्थान विधवा पेंशन योजना के 523, इनिदरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के 985, इनिदरा गांधी विधवा पेंशन योजना के 119, सहयोग योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार की विधवा पुत्रियों के विवाह के 6, नि:शक्तजन के विवाह पर आर्थिक सहयोग योजना का 1, पालनहार योजना के 118, नि:शक्तजन प्रमाणिकरण के 186, नि:शक्तजन बस पास के 57, नि:शक्तजन रेल पास के 94, आस्था कार्ड का 1, विश्वास योजना अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु सहायता का 1 तथा इनिदरा गांधी नि:शुक्तजन पेंशन योजना के 29 आवेदन पत्रों का उक्त अवधि में शिविरों के दौरान निस्तारण किया गया है।
उन्होने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण के दौरान 1537 नामान्तरकरण खोलना एवं तस्दीक करना, 83 गैर खातेदार कृषकों को खातेदारी अधिकार देना, कृषि प्रयोजन हेतु राजकीय भूमि का आवंटन के तहत 432 आवंटियों को 647.28 हेक्टयर भूमि का आवंटन, 293 पास बुकों का वितरण एवं 2327 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियां मौके पर ही उपलब्ध करार्इ गर्इ है। जनपयोगी प्रयोजन हेतु भूमि का आवंटन के तहत विधालयकालेज, चिकित्सालय एवं अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्राप्त 41 आवेदन पत्रों में से 31 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। इसके अलावा कृषि जोतों के विभाजन के 510, सीमा ज्ञान के 18, जाति प्रमाण पत्र 6874, मूल निवास प्रमाण पत्र 8788, राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती के 115 तथा लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामों से 39 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
-0-
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 29 को
बाडमेर, 17 अप्रेल। अनुसूचित जातिअनुसूचित जन जाति के व्यकितयों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 29 अप्रेल को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात 3.30 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सायं 4.00 बजे पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा सायं 4.30 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात 3.30 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सायं 4.00 बजे पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा सायं 4.30 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक आयोजित की जाएगी।
बाड़मेर सड़क हादसे में छह की मौत
बाड़मेर सड़क हादसे में छह की मौत
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक हड़क हादसे में छह जनों की मौत हो गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार -- लाभूराम पुत्र हनुमानाराम जाति जाट नि. आंटीया, गोरसियो का तला ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जी 3166 के ड्रार्इवर वीरसिंह पुत्र हुकमसिंह राणा राजपूत निवासी भाड़खा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर सामने आ रही बोलेरो नम्बर आरजे 04 टीए 2998 के टक्कर मारना जिससे बोलेरो में सवार 1. फत्ताराम पुत्र हनुमानाराम जाति जाट उम्र 24 वर्ष 2. हरीराम पुत्र फत्ताराम जाति जाट उम्र 06 माह 3. श्रीमति गुमनीदेवी पतिन फत्ताराम जाति उम्र 22 वर्ष निवासीयान आंटीया 4. गोमाराम पुत्र रामाराम जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी मत्ते का तला (बोलेरो चालक) 5. श्रीमति खेतू पतिन स्व. देराजराम जाति जाट उम्र 45 वर्ष निवासी पाबडो का तला, धनाउ व 6. मोहन पुत्र स्व. देराजराम जाति जाट उम्र 17 वर्ष निवासी पाबडो का तला धनाउ की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक हड़क हादसे में छह जनों की मौत हो गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार -- लाभूराम पुत्र हनुमानाराम जाति जाट नि. आंटीया, गोरसियो का तला ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जी 3166 के ड्रार्इवर वीरसिंह पुत्र हुकमसिंह राणा राजपूत निवासी भाड़खा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर सामने आ रही बोलेरो नम्बर आरजे 04 टीए 2998 के टक्कर मारना जिससे बोलेरो में सवार 1. फत्ताराम पुत्र हनुमानाराम जाति जाट उम्र 24 वर्ष 2. हरीराम पुत्र फत्ताराम जाति जाट उम्र 06 माह 3. श्रीमति गुमनीदेवी पतिन फत्ताराम जाति उम्र 22 वर्ष निवासीयान आंटीया 4. गोमाराम पुत्र रामाराम जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी मत्ते का तला (बोलेरो चालक) 5. श्रीमति खेतू पतिन स्व. देराजराम जाति जाट उम्र 45 वर्ष निवासी पाबडो का तला, धनाउ व 6. मोहन पुत्र स्व. देराजराम जाति जाट उम्र 17 वर्ष निवासी पाबडो का तला धनाउ की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की खबरें
जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की खबरें
-- पुलिस अधीक्षक द्वारा आकसिमक निरिक्षण
-- पुलिस अधीक्षक द्वारा आकसिमक निरिक्षण
जैसलमेर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पुलिस थाना कोतवाली, महिला थाना जैसलमेर एवं अन्वेषण भवन का आकसिमक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के आकसिमक निरीक्षण के समय शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं जेेठाराम उनि थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर उपसिथत रहे।
पुलिस थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिन में पुलिस थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं थाने पर पदस्थापित समस्त अनुसंधान अधिकारी एवं कर्मचारी उपसिथत मिले एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाने का निरीक्षण करते समय थानाधिकारी एवं अनुसंधान अधिकारियों को आज दिन तक दर्ज अपराधो का अनुसंधान जल्द से जल्द कर पैडैन्सी कम करने के निर्देश दिये । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस थाना में स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमेरे का अवलोकन किया तथा थानाधिकारी को समय-समय पर सीसीटीवी फूटेज देखकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी एवं थानाधिकारी को शहर के महत्वपूर्ण स्थानो को चिनिहत करने हेतु कहा गया जहा सीसीटीवी कैमेर लगाने हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी लोकल एवं स्पेशल एक्ट, एमवी एक्ट, के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।
महिला थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिन में महिला थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण थानाधिकारी एवं थाना पर पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा महिला परामर्श केन्द्र में पदस्थापित कर्मी उपसिथत मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराधों बलात्कार, लज्जाभंग, महिला उत्पीडन एवं अन्य प्रकार के मामलो में त्वरित कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना पर पदस्थापित स्टाफ को थाना पर आने वाले महिला परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा घरेलू हिंसा से संबंधित मामलो में महिला परामर्श केन्द्र एवं थाना पर पदस्थापित महिला कर्मियों को निर्देश किया कि '' ऐसे मामलो में पहले एक साथ दोनो पक्षो को बेठाकर आपसी तालमेल बनाने की कोशिश करे।
अन्वेषण भवन जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण
जैसलमेरपुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना जैसलमेर के पास अन्वेषण भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्वेषण भवन में निर्मित कमरो का अवलोकन किया गया तथा उसकी मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्वेषण भवन में ओर कमरो का निर्माण करने के निर्देश दिये गये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी अन्वेषण भवन की साफ-सफार्इ एवं रखरखाव के निर्देश दिये।
हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस , थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी पदस्थापित
जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में कानून एवं शांति व्यवस्था को सूचारू रूप चलाने के लिए हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को पदस्थापित करने के निर्देश दिये गये तथा हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस को थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी के रूप में थाने के हल्का क्षैत्र में होने वाली चोरियों एवं अन्य प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। इसके अलावा 8 पीएम के बाद अवैध शराब बंदी, यातायात एवं लपको पर अंकुश हेतु निर्देशित किया।
यातायात व्यवस्था सुर्दढ बनाने के निर्देश
जैसलमेर शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं लालाराम उनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को नियमित करने एवं पार्किग व्यवस्था को स्थार्इ करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में अवैध पार्किग स्थलो ( डेडासर रोड, कलक्ट्रेट रोड, मंदिर पैलेस एवं नेहरू पार्क के बीच की रोड, भास्कर मौहल्ला एवं अन्य जगह पर खडे वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहरवासियों से समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रेरित करे।
जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था 34 पुलिस कर्मियो के पदस्थापन
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के पिछले 10 दिनों के कानून एवं शांति व्यवस्था के अवलोकन के पश्चात जिले के थानाकार्यालयों में पदस्थापित कर्मचारियों के कार्य का मूल्यांकन करने के पश्चात खराब रिकार्ड वाले कर्मचारियों एवं अच्छे रिकार्ड वाले कर्मचारियों को उनकी कार्यप्रणाली के आधार पर 34 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण एक जगह से दूसरी जगह किया गया। जिसमें 04 सहायक उप निरीक्षण पुलिस, 10 हैड कानि0, 15 कानिस्टेबल एवं 04 कानि0 ड्रार्इवर का स्थानांतरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा खराब रिकार्ड वाले कर्मियों को अपनी कार्यवाही प्रणाली सुधारने के लिए निर्देश एवं हिदायत तथा अच्छा कार्य करने वालो से अधिक मेहनत करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिन में पुलिस थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं थाने पर पदस्थापित समस्त अनुसंधान अधिकारी एवं कर्मचारी उपसिथत मिले एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाने का निरीक्षण करते समय थानाधिकारी एवं अनुसंधान अधिकारियों को आज दिन तक दर्ज अपराधो का अनुसंधान जल्द से जल्द कर पैडैन्सी कम करने के निर्देश दिये । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस थाना में स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमेरे का अवलोकन किया तथा थानाधिकारी को समय-समय पर सीसीटीवी फूटेज देखकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी एवं थानाधिकारी को शहर के महत्वपूर्ण स्थानो को चिनिहत करने हेतु कहा गया जहा सीसीटीवी कैमेर लगाने हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी लोकल एवं स्पेशल एक्ट, एमवी एक्ट, के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।
महिला थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिन में महिला थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण थानाधिकारी एवं थाना पर पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा महिला परामर्श केन्द्र में पदस्थापित कर्मी उपसिथत मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराधों बलात्कार, लज्जाभंग, महिला उत्पीडन एवं अन्य प्रकार के मामलो में त्वरित कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना पर पदस्थापित स्टाफ को थाना पर आने वाले महिला परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा घरेलू हिंसा से संबंधित मामलो में महिला परामर्श केन्द्र एवं थाना पर पदस्थापित महिला कर्मियों को निर्देश किया कि '' ऐसे मामलो में पहले एक साथ दोनो पक्षो को बेठाकर आपसी तालमेल बनाने की कोशिश करे।
अन्वेषण भवन जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण
जैसलमेरपुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना जैसलमेर के पास अन्वेषण भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्वेषण भवन में निर्मित कमरो का अवलोकन किया गया तथा उसकी मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्वेषण भवन में ओर कमरो का निर्माण करने के निर्देश दिये गये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी अन्वेषण भवन की साफ-सफार्इ एवं रखरखाव के निर्देश दिये।
हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस , थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी पदस्थापित
जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में कानून एवं शांति व्यवस्था को सूचारू रूप चलाने के लिए हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को पदस्थापित करने के निर्देश दिये गये तथा हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस को थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी के रूप में थाने के हल्का क्षैत्र में होने वाली चोरियों एवं अन्य प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। इसके अलावा 8 पीएम के बाद अवैध शराब बंदी, यातायात एवं लपको पर अंकुश हेतु निर्देशित किया।
यातायात व्यवस्था सुर्दढ बनाने के निर्देश
जैसलमेर शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं लालाराम उनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को नियमित करने एवं पार्किग व्यवस्था को स्थार्इ करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में अवैध पार्किग स्थलो ( डेडासर रोड, कलक्ट्रेट रोड, मंदिर पैलेस एवं नेहरू पार्क के बीच की रोड, भास्कर मौहल्ला एवं अन्य जगह पर खडे वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहरवासियों से समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रेरित करे।
जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था 34 पुलिस कर्मियो के पदस्थापन
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के पिछले 10 दिनों के कानून एवं शांति व्यवस्था के अवलोकन के पश्चात जिले के थानाकार्यालयों में पदस्थापित कर्मचारियों के कार्य का मूल्यांकन करने के पश्चात खराब रिकार्ड वाले कर्मचारियों एवं अच्छे रिकार्ड वाले कर्मचारियों को उनकी कार्यप्रणाली के आधार पर 34 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण एक जगह से दूसरी जगह किया गया। जिसमें 04 सहायक उप निरीक्षण पुलिस, 10 हैड कानि0, 15 कानिस्टेबल एवं 04 कानि0 ड्रार्इवर का स्थानांतरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा खराब रिकार्ड वाले कर्मियों को अपनी कार्यवाही प्रणाली सुधारने के लिए निर्देश एवं हिदायत तथा अच्छा कार्य करने वालो से अधिक मेहनत करने के लिए निर्देशित किया।
मंगलवार, 16 अप्रैल 2013
बाड़मेर शख्शियत ६ ....फोटोग्राफ़र ओम माली जिनके फोटो बोलते हें
बाड़मेर शख्शियत ६ ....फोटोग्राफ़र ओम माली जिनके फोटो बोलते हें
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में प्रतिभाओ की कमी नै हें .हर क्षेत्र में प्रतिभाए निखर कर सामने आ रही हें ,आपको मिलता हूँ राजस्थान पत्रिका के फोटोग्राफर ओम माली से .फोटोग्राफी में इनकी जान बस्ती हें ,बाड़मेर जिले की लोक कला ,संस्कृति ,परंपरा ,पर्यटन स्थलों .धार्मिक स्थलों ,सहित विभिन कार्यक्रमों की फोटो जिस एंगल से ओम खेंचते हे वो इतना खूब सूरत बन पड़ता हे की बस देखते रहे .जसदेर धाम के जितने खूबसूरत फोटो उन्होंने लिए वही धाम की पहचान बन गई छोटी उम्र में उन्होंने राज्य स्तर पर नाम कमाया फोटोग्राफी में .उन्हें पत्रिका की तरफ से रेत का झरना फोटो पर विशेष पुरस्कार के साथ विशेष पदोनति और वेतन वरदी दी गई थी वाही श्रेश फोटोग्राफर का सम्मान कई बार मिला ,इस साल उन्हें प्रतिष्ठित मानक फोटो अवार्ड भी मिला ,बेहद सरल स्वाभाव ,और हंस मुख ओम माली ने बाड़मेर के लोगो के दिलो में अपनी खास पहचान बनाई हें .उनकी प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता हें ,वो फोटोग्राफी क्षेत्र ने कुछ नया करना चाहते हें बस एक बड़े अवसर की तलास में हें ,भगवान् उन्हें कामयाबी दे ..आप भी सहयोग करे उन्हें अवसर दिलाने में ....
--
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में प्रतिभाओ की कमी नै हें .हर क्षेत्र में प्रतिभाए निखर कर सामने आ रही हें ,आपको मिलता हूँ राजस्थान पत्रिका के फोटोग्राफर ओम माली से .फोटोग्राफी में इनकी जान बस्ती हें ,बाड़मेर जिले की लोक कला ,संस्कृति ,परंपरा ,पर्यटन स्थलों .धार्मिक स्थलों ,सहित विभिन कार्यक्रमों की फोटो जिस एंगल से ओम खेंचते हे वो इतना खूब सूरत बन पड़ता हे की बस देखते रहे .जसदेर धाम के जितने खूबसूरत फोटो उन्होंने लिए वही धाम की पहचान बन गई छोटी उम्र में उन्होंने राज्य स्तर पर नाम कमाया फोटोग्राफी में .उन्हें पत्रिका की तरफ से रेत का झरना फोटो पर विशेष पुरस्कार के साथ विशेष पदोनति और वेतन वरदी दी गई थी वाही श्रेश फोटोग्राफर का सम्मान कई बार मिला ,इस साल उन्हें प्रतिष्ठित मानक फोटो अवार्ड भी मिला ,बेहद सरल स्वाभाव ,और हंस मुख ओम माली ने बाड़मेर के लोगो के दिलो में अपनी खास पहचान बनाई हें .उनकी प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता हें ,वो फोटोग्राफी क्षेत्र ने कुछ नया करना चाहते हें बस एक बड़े अवसर की तलास में हें ,भगवान् उन्हें कामयाबी दे ..आप भी सहयोग करे उन्हें अवसर दिलाने में ....
--
लेबल:photo
....फोटोग्राफ़र,
ओम माली,
बाड़मेर,
शख्शियत
पंजाब से 90 करोड़ की हेरोइन बरामद
पंजाब से 90 करोड़ की हेरोइन बरामद
अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खेमकरण सेक्टर क्षेत्र से सोमवार देर रात सीमा सुरक्षा बल ने 90 करोड़ रूपए मूल्य की हेरोइन तथा 4.84 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीएसएफ के 80 बटालियन नेरातोके सीमा क्षेत्र के समीप कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए ललकारा तो सीमा पार से चार तस्करो ने हवा में गोलियां चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ ने घटनास्थल के पास से एक-एक किलोग्राम हेरोइन के 18 पैकेट तथा 4.84 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किए।
एक अन्य घटना में मजीठा पुलिस पे जंडीयाला-तरनतारन रोड पर पुलिस ने चेंकिग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 950 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खेमकरण सेक्टर क्षेत्र से सोमवार देर रात सीमा सुरक्षा बल ने 90 करोड़ रूपए मूल्य की हेरोइन तथा 4.84 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीएसएफ के 80 बटालियन नेरातोके सीमा क्षेत्र के समीप कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए ललकारा तो सीमा पार से चार तस्करो ने हवा में गोलियां चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ ने घटनास्थल के पास से एक-एक किलोग्राम हेरोइन के 18 पैकेट तथा 4.84 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किए।
एक अन्य घटना में मजीठा पुलिस पे जंडीयाला-तरनतारन रोड पर पुलिस ने चेंकिग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 950 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बलात्कार पीडिता को पीटा,3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलात्कार पीडिता को पीटा,3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के अफजलगढ़ थाने के प्रभारी रामजी लाल, दारोगा राम सिंह तथा महिला सिपाही सुखराज कौर को बलात्कार पीडिता को थाने में पीटने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार अफजलगढ़ के रसूलपुर गांव में पिछले 14 अप्रेल को एक नाबालिग के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया।
बलात्कार पीडिता जब अपने पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो उस पर प्राथमिकी नहीं लिखाने का दवाब बनाया गया तथा पिटाई की गई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जांच में प्रथम दृष्टया इंसपेक्टर,दारोगा एवं महिला सिपाही के खिलाफ मामला सही पाने पर तीनों को निलंबित करने का आदेश दिया। तीनों के खिलाफ 166 ए के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के अफजलगढ़ थाने के प्रभारी रामजी लाल, दारोगा राम सिंह तथा महिला सिपाही सुखराज कौर को बलात्कार पीडिता को थाने में पीटने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार अफजलगढ़ के रसूलपुर गांव में पिछले 14 अप्रेल को एक नाबालिग के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया।
बलात्कार पीडिता जब अपने पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो उस पर प्राथमिकी नहीं लिखाने का दवाब बनाया गया तथा पिटाई की गई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जांच में प्रथम दृष्टया इंसपेक्टर,दारोगा एवं महिला सिपाही के खिलाफ मामला सही पाने पर तीनों को निलंबित करने का आदेश दिया। तीनों के खिलाफ 166 ए के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)