बुधवार, 17 अप्रैल 2013

जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की खबरें

जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की खबरें

-- पुलिस अधीक्षक द्वारा आकसिमक निरिक्षण

जैसलमेर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पुलिस थाना कोतवाली, महिला थाना जैसलमेर एवं अन्वेषण भवन का आकसिमक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के आकसिमक निरीक्षण के समय शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं जेेठाराम उनि थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर उपसिथत रहे।
पुलिस थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिन में पुलिस थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं थाने पर पदस्थापित समस्त अनुसंधान अधिकारी एवं कर्मचारी उपसिथत मिले एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाने का निरीक्षण करते समय थानाधिकारी एवं अनुसंधान अधिकारियों को आज दिन तक दर्ज अपराधो का अनुसंधान जल्द से जल्द कर पैडैन्सी कम करने के निर्देश दिये । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस थाना में स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमेरे का अवलोकन किया तथा थानाधिकारी को समय-समय पर सीसीटीवी फूटेज देखकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी एवं थानाधिकारी को शहर के महत्वपूर्ण स्थानो को चिनिहत करने हेतु कहा गया जहा सीसीटीवी कैमेर लगाने हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी लोकल एवं स्पेशल एक्ट, एमवी एक्ट, के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।

महिला थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिन में महिला थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण थानाधिकारी एवं थाना पर पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा महिला परामर्श केन्द्र में पदस्थापित कर्मी उपसिथत मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराधों बलात्कार, लज्जाभंग, महिला उत्पीडन एवं अन्य प्रकार के मामलो में त्वरित कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना पर पदस्थापित स्टाफ को थाना पर आने वाले महिला परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा घरेलू हिंसा से संबंधित मामलो में महिला परामर्श केन्द्र एवं थाना पर पदस्थापित महिला कर्मियों को निर्देश किया कि '' ऐसे मामलो में पहले एक साथ दोनो पक्षो को बेठाकर आपसी तालमेल बनाने की कोशिश करे।

अन्वेषण भवन जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण

जैसलमेरपुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना जैसलमेर के पास अन्वेषण भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्वेषण भवन में निर्मित कमरो का अवलोकन किया गया तथा उसकी मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्वेषण भवन में ओर कमरो का निर्माण करने के निर्देश दिये गये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी अन्वेषण भवन की साफ-सफार्इ एवं रखरखाव के निर्देश दिये।



हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस , थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी पदस्थापित

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में कानून एवं शांति व्यवस्था को सूचारू रूप चलाने के लिए हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को पदस्थापित करने के निर्देश दिये गये तथा हरजीराम उप निरीक्षक पुलिस को थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी के रूप में थाने के हल्का क्षैत्र में होने वाली चोरियों एवं अन्य प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। इसके अलावा 8 पीएम के बाद अवैध शराब बंदी, यातायात एवं लपको पर अंकुश हेतु निर्देशित किया।

यातायात व्यवस्था सुर्दढ बनाने के निर्देश

जैसलमेर शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं लालाराम उनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को नियमित करने एवं पार्किग व्यवस्था को स्थार्इ करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में अवैध पार्किग स्थलो ( डेडासर रोड, कलक्ट्रेट रोड, मंदिर पैलेस एवं नेहरू पार्क के बीच की रोड, भास्कर मौहल्ला एवं अन्य जगह पर खडे वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहरवासियों से समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रेरित करे।


जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था 34 पुलिस कर्मियो के पदस्थापन

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के पिछले 10 दिनों के कानून एवं शांति व्यवस्था के अवलोकन के पश्चात जिले के थानाकार्यालयों में पदस्थापित कर्मचारियों के कार्य का मूल्यांकन करने के पश्चात खराब रिकार्ड वाले कर्मचारियों एवं अच्छे रिकार्ड वाले कर्मचारियों को उनकी कार्यप्रणाली के आधार पर 34 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण एक जगह से दूसरी जगह किया गया। जिसमें 04 सहायक उप निरीक्षण पुलिस, 10 हैड कानि0, 15 कानिस्टेबल एवं 04 कानि0 ड्रार्इवर का स्थानांतरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा खराब रिकार्ड वाले कर्मियों को अपनी कार्यवाही प्रणाली सुधारने के लिए निर्देश एवं हिदायत तथा अच्छा कार्य करने वालो से अधिक मेहनत करने के लिए निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें