सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाविशेष पेंशन महाअभियान का आयोजन 20 से
बाडमेर, 17 अप्रेल। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कीे कि्रयानिवति हेतु विशेष पेंशन महा अभियान के तहत जिले में 20 अप्रेल से 31 मर्इ तक ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार विशेष पेंशन महाअभियान चलाया जाएगा।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि विशेष पेंशन महाअभियान के तहत उपखण्डवार शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 20 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद कार्यालय बाडमेर में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनवा, जूना मीठाखेडा, खारा महेचान व दांखा, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत अरटी व सांता, उपखण्ड शिव अन्तर्गत उण्डू व राजबेरा तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नवोडा बेरा व रेवाडा मैया में विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद बाडमेर में वार्ड संख्या 5,6 व 7, उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामसर व बबुगुलेरिया, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत नौसर व माधासर, उपखण्ड शिव अन्तर्गत कानासर व काश्मीर, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत राणीदेशीपुरा व अजीत तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद बालोतरा में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, 24 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत माहबार, मीठडा, गरल व जाखडों की ढाणी, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत एड सिणधरी, कोशलू, होडू व निम्बलकोट, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत केलनोर, बीजराड, मीठराऊ व रमजान की गफन, उपखण्ड शिव अन्तर्गत आरंग व चोचरा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत सांवरडा व करमावास तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत मांजीवाला, असाडा, आसोतरा व कीटनोद, 25 अप्रेल को उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेतराऊ व चाडार मदरूप, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत खोखर, परेऊ, खोखर पशिचम, कूम्पलिया व जाजवा तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत कोटडी, 26 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाडमेर आगोर, जालीपा, चूली, भादरेस, बिशाला व बिशाला आगोर, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत डण्डाली, करना, भूका बगतसिंह व सिणधरी, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत बूठ राठौडान, देदूसर, बावडी कला, ढोक, चौहटन व नवातला जैतमाल, उपखण्ड शिव अन्तर्गत मोखाब व भीयाड, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत समदडी तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत सरवडी, कुडी, ढाणी सांखला, डोली कला व आराबा, 29 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सूरा, नान्द व दूदाबेरी, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, बायतु भीमजी, माडपुरा बरवाला व बायतु पनजी, उपखण्ड शिव अन्तर्गत निम्बला व नागडदा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत गुडानाल व सिणेर तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद में वार्ड संख्या 5 व 6 एवं 30 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत हाथीतला व सनावडा, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत कमठार्इ तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत जेठन्तरी व लालाना में विशेष पेंशन महाअभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएगें।
नियन्त्रण कक्ष
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि विशेष पेंशन महाअभियान के तहत उपखण्डवार शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 20 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद कार्यालय बाडमेर में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनवा, जूना मीठाखेडा, खारा महेचान व दांखा, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत अरटी व सांता, उपखण्ड शिव अन्तर्गत उण्डू व राजबेरा तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नवोडा बेरा व रेवाडा मैया में विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत नगर परिषद बाडमेर में वार्ड संख्या 5,6 व 7, उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामसर व बबुगुलेरिया, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत नौसर व माधासर, उपखण्ड शिव अन्तर्गत कानासर व काश्मीर, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत राणीदेशीपुरा व अजीत तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद बालोतरा में वार्ड संख्या 1,2,3 व 4, 24 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत माहबार, मीठडा, गरल व जाखडों की ढाणी, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत एड सिणधरी, कोशलू, होडू व निम्बलकोट, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत केलनोर, बीजराड, मीठराऊ व रमजान की गफन, उपखण्ड शिव अन्तर्गत आरंग व चोचरा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत सांवरडा व करमावास तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत मांजीवाला, असाडा, आसोतरा व कीटनोद, 25 अप्रेल को उपखण्ड रामसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेतराऊ व चाडार मदरूप, उपखण्ड बायतु अन्तर्गत खोखर, परेऊ, खोखर पशिचम, कूम्पलिया व जाजवा तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत कोटडी, 26 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाडमेर आगोर, जालीपा, चूली, भादरेस, बिशाला व बिशाला आगोर, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत डण्डाली, करना, भूका बगतसिंह व सिणधरी, उपखण्ड चौहटन अन्तर्गत बूठ राठौडान, देदूसर, बावडी कला, ढोक, चौहटन व नवातला जैतमाल, उपखण्ड शिव अन्तर्गत मोखाब व भीयाड, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत समदडी तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत सरवडी, कुडी, ढाणी सांखला, डोली कला व आराबा, 29 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सूरा, नान्द व दूदाबेरी, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, बायतु भीमजी, माडपुरा बरवाला व बायतु पनजी, उपखण्ड शिव अन्तर्गत निम्बला व नागडदा, उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत गुडानाल व सिणेर तथा उपखण्ड बालोतरा अन्तर्गत नगर परिषद में वार्ड संख्या 5 व 6 एवं 30 अप्रेल को उपखण्ड बाडमेर अन्तर्गत हाथीतला व सनावडा, उपखण्ड गुडामालानी अन्तर्गत कमठार्इ तथा उपखण्ड सिवाना अन्तर्गत जेठन्तरी व लालाना में विशेष पेंशन महाअभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएगें।
नियन्त्रण कक्ष
विशेष पेंशन महाअभियान के तहत प्राप्त होने वाले निर्देशों, प्रतिदिन की प्रगति की प्रापित एवं प्रेषण हेतु जिला स्तर पर कार्यालय जिला परिषद (ग्रा.वि.प्र.) में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारीकर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (लेखा) मंगलाराम विश्नोर्इ (मोबार्इल नम्बर 9414662993) को नियन्त्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रेवन्तसिंह (मोबार्इल नम्बर 9460537075) को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220679 है।
-0-
-2-
प्रशासन गांवों के संग अभियान
-0-
-2-
प्रशासन गांवों के संग अभियान
सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं के तहत 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण
बाडमेर, 17 अप्रेल। प्रशासन गांवों के संग अभियान के द्वितीय चरण के दौरान जिले मेंं सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि 8 से 16 अप्रेल तक चलाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान के द्वितीय चरण के दौरान जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कुल 57 शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्राप्त 7343 आवेदन पत्रों में से अभियान के दौरान 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4598, विशेष योग्यजन पेंशन योजना के 454, राजस्थान विधवा पेंशन योजना के 523, इनिदरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के 985, इनिदरा गांधी विधवा पेंशन योजना के 119, सहयोग योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार की विधवा पुत्रियों के विवाह के 6, नि:शक्तजन के विवाह पर आर्थिक सहयोग योजना का 1, पालनहार योजना के 118, नि:शक्तजन प्रमाणिकरण के 186, नि:शक्तजन बस पास के 57, नि:शक्तजन रेल पास के 94, आस्था कार्ड का 1, विश्वास योजना अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु सहायता का 1 तथा इनिदरा गांधी नि:शुक्तजन पेंशन योजना के 29 आवेदन पत्रों का उक्त अवधि में शिविरों के दौरान निस्तारण किया गया है।
उन्होने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण के दौरान 1537 नामान्तरकरण खोलना एवं तस्दीक करना, 83 गैर खातेदार कृषकों को खातेदारी अधिकार देना, कृषि प्रयोजन हेतु राजकीय भूमि का आवंटन के तहत 432 आवंटियों को 647.28 हेक्टयर भूमि का आवंटन, 293 पास बुकों का वितरण एवं 2327 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियां मौके पर ही उपलब्ध करार्इ गर्इ है। जनपयोगी प्रयोजन हेतु भूमि का आवंटन के तहत विधालयकालेज, चिकित्सालय एवं अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्राप्त 41 आवेदन पत्रों में से 31 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। इसके अलावा कृषि जोतों के विभाजन के 510, सीमा ज्ञान के 18, जाति प्रमाण पत्र 6874, मूल निवास प्रमाण पत्र 8788, राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती के 115 तथा लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामों से 39 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
-0-
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 29 को
जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि 8 से 16 अप्रेल तक चलाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान के द्वितीय चरण के दौरान जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कुल 57 शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्राप्त 7343 आवेदन पत्रों में से अभियान के दौरान 7172 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4598, विशेष योग्यजन पेंशन योजना के 454, राजस्थान विधवा पेंशन योजना के 523, इनिदरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के 985, इनिदरा गांधी विधवा पेंशन योजना के 119, सहयोग योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार की विधवा पुत्रियों के विवाह के 6, नि:शक्तजन के विवाह पर आर्थिक सहयोग योजना का 1, पालनहार योजना के 118, नि:शक्तजन प्रमाणिकरण के 186, नि:शक्तजन बस पास के 57, नि:शक्तजन रेल पास के 94, आस्था कार्ड का 1, विश्वास योजना अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु सहायता का 1 तथा इनिदरा गांधी नि:शुक्तजन पेंशन योजना के 29 आवेदन पत्रों का उक्त अवधि में शिविरों के दौरान निस्तारण किया गया है।
उन्होने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण के दौरान 1537 नामान्तरकरण खोलना एवं तस्दीक करना, 83 गैर खातेदार कृषकों को खातेदारी अधिकार देना, कृषि प्रयोजन हेतु राजकीय भूमि का आवंटन के तहत 432 आवंटियों को 647.28 हेक्टयर भूमि का आवंटन, 293 पास बुकों का वितरण एवं 2327 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियां मौके पर ही उपलब्ध करार्इ गर्इ है। जनपयोगी प्रयोजन हेतु भूमि का आवंटन के तहत विधालयकालेज, चिकित्सालय एवं अन्य लोक उपयोग प्रयोजन के प्राप्त 41 आवेदन पत्रों में से 31 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। इसके अलावा कृषि जोतों के विभाजन के 510, सीमा ज्ञान के 18, जाति प्रमाण पत्र 6874, मूल निवास प्रमाण पत्र 8788, राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती के 115 तथा लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामों से 39 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
-0-
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 29 को
बाडमेर, 17 अप्रेल। अनुसूचित जातिअनुसूचित जन जाति के व्यकितयों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 29 अप्रेल को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात 3.30 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सायं 4.00 बजे पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा सायं 4.30 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात 3.30 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सायं 4.00 बजे पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा सायं 4.30 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें