गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

घूस लेते 3 अधिकारी गिरफ्तार

घूस लेते 3 अधिकारी गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरूवार को राजधानी में जलदाय विभाग के तीन अधिकारियों को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ठेकेदार बीएन शर्मा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करावाई थी कि कार्यादेश देने की एवज में 70 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी।

शर्मा को दो निविदाओं के माध्यम से 64 लाख रूपए के कार्यदेश मिले थे। पहले भी इनके कार्यदेश निरस्त किए जा चुके है। शिकायत के पुष्टि के बाद एसीबी ने विशेष यूनिट के उप अधीक्षक महेन्द्र सिंह हरसाना के नेतृत्व में टीम गठित की।

टीम ने जलदाय विभाग में कार्यरत अधिशाषी अभियन्ता जीआर गुप्ता को 50 हजार,अधीक्षण अभियन्ता के निजी सहायक दिनेश अरोड़ा 11 हजार तथा कनिष्ठ लेखाकार दिनेश मक्कड़ 10 हजार रूपए घूस लेते गांधी नगर कार्यलय में धर दबोचा। तीनों के घर तलाशी भी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें