बुधवार, 17 अप्रैल 2013
पान, तंबाकू से खराब हो गए हैं दांत तो पढि़ए इस खबर को
जयपुर। पान, तंबाकू और फ्लोराइड की अधिकता से खराब हुए दांतों को दुबारा चमकदार बनाया जा सकता है। जन्म से खराब ऊंचे-नीचे दांतों के अंतर को ठीक करते हुए सुंदर और मुस्कराती दंत पंक्ति में उभारा जा सकता है। यह संभव हो पाएगा, सिरेमिक लेमिनेट्स टेक्नोलॉजी की मदद से। इस टेक्निक में पोर्सलीन पदार्थ से बनी पतली झिल्ली को दांतों पर चिपका कर चमकदार बनाया जाता है। यह जानकारी राय स्माइल सेंट्रल डेंटल हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में मुंबई से आए डॉ. संदेश मायकर और डॉ. रमेश शंकर ने दी।
एस्थैटिक डेन्टिस्ट डॉ. संदेश मायकर ने बताया कि फैमिना मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स सहित कई सेलिब्रेटीज के दांतों में लैमिनेटस लगाकर सुधार किया है। कुछ साल पहले तक दांत के रंग से मिलता हुआ फिलिंग मैटीरियल काम्पोसिटी दांतों पर लगाया जाता था। इससे दांतों की स्थायित्व क्षमता कम थी। रोमानयिक जर्नल व शोध के मुताबिक, लैब में बनकर तैयार हुई सिरैमिक लैमिनेट्स की मजबूती और क्षमता काम्पोसिट से बनाई हुई परत से बेहतर होती है। कई सालों तक इसके रंग में बदलाव नहीं आता।
डॉ. रमेश शंकर ने कहा कि कई केसों में एक दांत काटा जाता है। इससे दांत संवेदनशील होने पर ठंडा और गर्म लगना शुरू हो जाता है। अमेरिका के विख्यात जर्नल के शोध के मुताबिक,इस सिरैमिक लैमिनेट्स की परत लगाने पर दांतों को परत कम हटानी पड़ती है। सेमिनार में पंद्रह सीनियर डॉक्टर्स ने इस टेक्निक को सीखा। सेमिनार के आयोजन सचिव और संयोजक डॉ. अनुरुप रॉय और दिव्यरुप रॉय थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें