बाड़मेर शख्शियत ६ ....फोटोग्राफ़र ओम माली जिनके फोटो बोलते हें
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में प्रतिभाओ की कमी नै हें .हर क्षेत्र में प्रतिभाए निखर कर सामने आ रही हें ,आपको मिलता हूँ राजस्थान पत्रिका के फोटोग्राफर ओम माली से .फोटोग्राफी में इनकी जान बस्ती हें ,बाड़मेर जिले की लोक कला ,संस्कृति ,परंपरा ,पर्यटन स्थलों .धार्मिक स्थलों ,सहित विभिन कार्यक्रमों की फोटो जिस एंगल से ओम खेंचते हे वो इतना खूब सूरत बन पड़ता हे की बस देखते रहे .जसदेर धाम के जितने खूबसूरत फोटो उन्होंने लिए वही धाम की पहचान बन गई छोटी उम्र में उन्होंने राज्य स्तर पर नाम कमाया फोटोग्राफी में .उन्हें पत्रिका की तरफ से रेत का झरना फोटो पर विशेष पुरस्कार के साथ विशेष पदोनति और वेतन वरदी दी गई थी वाही श्रेश फोटोग्राफर का सम्मान कई बार मिला ,इस साल उन्हें प्रतिष्ठित मानक फोटो अवार्ड भी मिला ,बेहद सरल स्वाभाव ,और हंस मुख ओम माली ने बाड़मेर के लोगो के दिलो में अपनी खास पहचान बनाई हें .उनकी प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता हें ,वो फोटोग्राफी क्षेत्र ने कुछ नया करना चाहते हें बस एक बड़े अवसर की तलास में हें ,भगवान् उन्हें कामयाबी दे ..आप भी सहयोग करे उन्हें अवसर दिलाने में ....
--
Mere bre bhaishab ko unki kamyabi ke liye salam...
जवाब देंहटाएं