बुधवार, 17 अप्रैल 2013

फिलहाल जेल जाने से बचे संजय दत्त

फिलहाल जेल जाने से बचे संजय दत्त
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए चार हफ्ते का वक्त मिल गया है। कोर्ट ने कहा कि चार हफ्ते बाद संजय दत्त को सरेंडर करना होगा और अपनी सजा पूरी करनी होगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि इसके बाद और मोहलत नहीं दी जाएगी।

संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम फिस्फोट से जुड़े एक मामले में 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उन्हें एके-56 राइफल,मैगजीन,कारतूस और हैंड ग्रैनेड रखने का दोषी माना था। कोर्ट ने उन्हें 18 अप्रेल तक सरेंडर करने को कहा था। संजय पहले ही डेढ़ वर्ष जेल में बिता चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें बाकी साढे तीन साल की सजा काटनी है।

सजा माफी की अर्जी का हवाला

संजय दत्त ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सरेंडर करने के लिए 6 महीने की मोहलत मांगी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी कई फिल्में अधूरी है। वे सरेंडर करने से पहले फिल्में पूरी करना चाहते हैं। संजय दत्त की सात फिल्में अटकी हुई है। इन फिल्मों का बजट 278 करोड़ रूपए है। संजत दत्त ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी सजा माफी की अर्जी राष्ट्रपति के पास है जिसे जस्टिस मार्क डेय काटजू ने भेजी है।

कोर्ट ने नहीं मानी दोषियों की दलीलें

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई ब्लास्ट के तीन दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया था। तीनों ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए और मोहलत मांगी थी। इन्होंने याचिका में बीमारी और बढ़ी उम्र का हवाला दिया था। मुख्य न्यायाधीश अल्तमीश कबीर की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर राहत दी गई तो हजारों लोग सुप्रीम कोर्ट चले आएंगे और मोहलत मांगने लगेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें