मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

पंजाब से 90 करोड़ की हेरोइन बरामद

पंजाब से 90 करोड़ की हेरोइन बरामद

अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खेमकरण सेक्टर क्षेत्र से सोमवार देर रात सीमा सुरक्षा बल ने 90 करोड़ रूपए मूल्य की हेरोइन तथा 4.84 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीएसएफ के 80 बटालियन नेरातोके सीमा क्षेत्र के समीप कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए ललकारा तो सीमा पार से चार तस्करो ने हवा में गोलियां चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ ने घटनास्थल के पास से एक-एक किलोग्राम हेरोइन के 18 पैकेट तथा 4.84 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किए।

एक अन्य घटना में मजीठा पुलिस पे जंडीयाला-तरनतारन रोड पर पुलिस ने चेंकिग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 950 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें