मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

नेवी कमांडर ने सीनियरों को परोस दी पत्नी, एक अफसर ने सीनियर की पत्नी को भगाया!

नई दिल्ली. ओडिशा की 26 साल की महिला द्वारा अपने पति व नेवी के कमांडर रवि किरण और उसके सीनियरों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न और पत्नियों के अदला-बदली के आरोपों से नेवी में हड़कंप मचा हुआ है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
नेवी कमांडर ने सीनियरों को परोस दी पत्नी, एक अफसर ने सीनियर की पत्नी को भगाया!

एंटनी ने इस बारे में कहा है, 'जब भी हमारे सामने कोई शिकायत आती है तो हम कड़ा कदम उठाते हैं। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाता है।' हालांकि, नेवी ने महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए रक्षा मंत्री को भी इस बारे में बताया है। नेवी ने अपनी सफाई में कहा है कि जिन अफसरों ने दोनों के बीच सुलह समझौते की कोशिशें कीं, उन पर ही आरोप मढ़ दिए गए।


इससे पहले सोमवार को नेवी ने एक कमांडर को बर्खास्त कर दिया। कमांडर आरवी देसाई पर आरोप है कि उसने किसी महिला को अश्लील मैसेज भेजे थे। जबकि तीसरे मामले में बीते शुक्रवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी अपने सीनियर अफसर की पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने के मामले में दोषी अफसर को बर्खास्त करने का आदेश दे चुके हैं।

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरें



-- अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार कार्यवाही करते हुए श्री गोमाराम स.उ.नि. पुलिस थाना बायतू मय जाब्ता द्वारा सरहद बायतू पनजी में मुलजिम लिखमाराम पुत्र हिराराम जाट नि. बायतू पनजी के कब्जा से अवेध व बिना लार्इसेन्स के 45 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्वनी प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही
बाड़मेर शेराराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय जाब्ता द्वारा राजकीय अस्पताल गुड़ामालानी के पास पुनमाराम पुत्र सुखराम विष्नोर्इ नि. आलपुरा द्वारा, गायत्री मनिदर के पास पनाराम पुत्र रूडाराम मेगवाल नि. रतनपुरा द्वारा व सब्जी मंडी के पास केहराराम पुत्र चेनाराम गवारीया नि. गुड़ामालानी द्वारा बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान के पास लाउड स्पीकर तेज आवाज में बजाकर न्यूसेंस करते पाये जाने पर इनकेे विरूद्व कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गुड़ामालानी पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट और शराब के पैसे मांगने का मामला

बाड़मेर श्री दयाराम पुत्र फगलूराम मेगवाल नि. विषाला आगोर ने मुलजिम मोतीसिंह पुत्र चेनसिंह राजपूत नि. सोनड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस से शराब पीने के लिए रूपये मांगना मना करने पर मारपीट कर 1370-रूपये जबरदस्ती ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


युवती को भगाया


बाड़मेर भील जाति के व्यकित ने मुलजिम फुसाराम पुत्र कानाराम भील नि. खेजड़ीयाली वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की बहिन को शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी 23 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे



बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा

बाडमेर, 16 अप्रेल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2012-13 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह मार्च तक अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने कहा कि सभी विभाग मार्च माह तक की प्रगति रिपोर्ट यथा समय अपने विभागाध्यक्ष को भिजवाया जाना सुनिशिचत करें ताकि सही प्रगति रिपोर्ट रैंक निर्धारण में समिमलित की जा सकें। उन्होने कहा कि वर्ष 2013-14 के लिए कुछ बिन्दुओं में जिले को वार्षिक लक्ष्य आवंटित होने शेष है, ऐसे में पिछले वर्ष के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ किया जाए। बैठक में उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सानिवि आशिक अली, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काम प्रेमजीत धोबी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी 23 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 16 अप्रेल। राजस्व, उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 23 अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 17 अप्रेल को जोधपुर से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 18 से 22 अप्रेल तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे 23 अप्रेल को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

पंचायत दिवस के राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होंगे बाड़मेर के जन प्रतिनिधि



पंचायत दिवस के राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होंगे बाड़मेर के जन प्रतिनिधि
-राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में बाड़मेर जिला प्रमुख, पंचायत समिति चौहटन एवं शिव प्रधान के साथ नवोड़ाबेरा सरपंच को आमंत्रित किया गया है।

बाड़मेर, 16 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले एक दिवसीय सेमिनार में बाड़मेर के जन प्रतिनिधियाें को आमंत्रित किया गया है। इसमें राजस्थान से पंचायत राज विभाग के 7 एवं 75 जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।

राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, चौहटन पंचायत समिति की प्रधान शमा बानो, शिव प्रधान गंगासिंह, नवोड़ाबेरा ग्राम पंचायत के सरपंच रोशन अली का मनोनयन किया गया है।




महात्मा गांधी नरेगा का सामाजिक अंकेक्षण 22 अप्रैल से

-महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। इसके लिए विकास अधिकारियाें एवं ग्रामसेवकाें के अलावा संबंधित कार्मिकाें को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

बाड़मेर, 16 अप्रैल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले में सामाजिक अंकेक्षण 22 अप्रैल से शुरू होगा। सामाजिक अंकेक्षण के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के साथ संबंधित कार्मिकाें को सामाजिक अंकेक्षण एवं ग्राम सभाआें का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार 22 अप्रैल से 30 जून 2013 की अवधि में सामाजिक अंकेक्षण कराया जाना है। इसके तहत 01 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 की अवधि के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यों एवं रिकार्ड का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायताें में दिनांक 01.10.2011 से 31.03.2013 की अवधि का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। यदि किसी कारण से 31 मार्च 2011 से पूर्व की अवधि का अथवा योजना लागू होने से लेकर अब तक सामाजिक अंकेक्षण नहीं हुआ है तो पूर्व की अवधि से लेकर 31 मार्च 2013 तक करवाए गएकरवाए जा रहे कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण समिति एक ब्लाक संसाधन व्यकित एवं पांच ग्राम संसाधन व्यकितयाें द्वारा उनको आवंटित ग्राम पंचायत का सामाजिक अंकेक्षण 4 दिन में पूर्ण किया जाएगा तथा पांचवे दिन सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया जाएगा।

15 दिन पहले रिकार्ड उपलब्ध कराना होगा: महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण अवधि में ग्राम पंचायत एवं लार्इन विभागों सहित कार्यकारी एजेंसियाें द्वारा कराये कार्यों से संबंधित कार्यवार पत्रावलियां, सूचनाएं एवं अन्य समस्त रिकार्ड की फोटो प्रतियां कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी के जरिए सामाजिक अंकेक्षण समिति को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजन की तिथि से 15 दिन पूर्व आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। 15 दिवस पूर्व समस्त रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी व्यकितगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

छह माह में सामाजिक अंकेक्षण का प्रावधान: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 की धारा 17 एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमाें की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के प्रावधानाें के अनुसार ग्राम पंचायत की अधिकारिता के भीतर नरेगा योजनान्तर्गत संचालित समस्त कार्यों का ग्राम सभा द्वारा प्रत्येक 6 मास से कम से कम एक बार सामाजिक अंकेक्षण कराने का प्रावधान है।

लुटेरों का करो काला मुंह- कटारिया

लुटेरों का करो काला मुंह- कटारिया

चित्तौड़गढ। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि देश में 65 साल से राज कर रही कांग्रे से लूटती आ रही है और अब इन लुटेरों का मुंह काला करके इन्हें सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है। कटारिया मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी की सुराज संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

कटारिय ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहतें हैं कि प्रदेश में गरीबों को मुफ्त मकान दे दिए लेकिन मैं गहलोत को 50 हजार रूपए देता हूं,वह इतनी कम रकम में मकान बना कर दिखाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की मुफ्त आवास योजना दलालों की योजना है,जिसमें दलाल प्रति आवास 10 हजार रूपए बीच में उड़ा रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस के राज में महंगाई चरम पर और भ्रष्टाचार परवान पर है। भाजपा का एक मात्र एजेण्डा नया और विकसित राजस्थान बनाना है जिसमें समाज का हर वर्ग उत्थान की ओर बढ़े तथा हमारी बच्चियां बेखौफ होकर स्कूल से घर सुरक्षित लौट सकें।

हम ऎसा सुराज लायेंगे जिसमें नौजवानों के लिए रोजगार होगा,किसान के लिए अच्छी पैदावार के अवसर होंगे तथा हर हाथ को काम मिलेगा। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान वह मेवाड अंचल एवं आदिवासी बहुल वागड़ में जहां भी गई लोगों की आंखों में आंसू थे। सब के सब बिजली,सडक,बेरोजगारी,शिक्षा,उद्योग धंधे और अपनी सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित थे।

बाड़मेर में भूकंप के झटके

बाड़मेर में भूकंप के झटके

बाड़मेर मंगलवार दोपहर बाद करीब चार बजकर 20 मिनट पर प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लोग घरों से बाहर निकल गए और ऑफिस में काम करने वाले लोग भी सड़कों पर निकल आए। काफी देर तक भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत है।भूकंप का केन्द्र दक्षिणी पश्चिमी पाकिस्तान का क्षेत्र था। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। मौसम विशेषज्ञ एन. एस. राठौड़ ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा से लगे होने के बावजूद राजस्थान को बड़ी क्षति ना होने के पीछे थार का बड़ा हाथ है। उन्होंने ने कहा कि रेतीली मिट्टी होने से भूकंप का प्रभाव हावी नहीं हो पाता।
--

"होटल हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा"

"होटल हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा"

बानसूर/थानागाजी/ विराटनगर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे के आरोपों पर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई उनके होटल-बंगले होना साबित कर दे तो वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ राजनीति छोड़ देंगे। होटल बंगले वसुन्धरा राजे के नाम कर देंगे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान ने वसुन्धरा राजे से उनकी सम्पत्ति सार्वजनिक करने की मांग की।

कांग्रेस संदेश यात्रा के तीसरे चरण के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 साल पहले जब वे पहली बार केन्द्र में मंत्री बने थे तब उन पर आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि वसुन्धरा राजे को होटल व गलीचों का शौक है, उनके लिए होटल किसी काम के नहीं। वे तो मजबूरी में होटल में ठहरते हैं। होटल में कम्फर्ट महसूस नहीं करते। उन्हें तो सर्किट हाउस में ठहरना ही पसन्द है, जहां जनता से मिल सकते हैं। गहलोत ने कहा कि आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनके बेटे का होटल बन रहा है जबकि वह नौकरी करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे को नौकरी करने की क्या जरूरत है। उसे तो नौकरी देने के लिए लोग लाइन में खड़े रहते हैं।

और बोला तो बहनजी नाराज हो जाएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वसुंधरा राजे के क्या कारनामे हैं, वे ज्यादा बोलेंगे तो बहनजी नाराज हो जाएंगी। कन्या भू्रण हत्या, मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने की बात करने में भी भाजपा नेता को ऎतराज है जबकि शुभ लक्ष्मी योजना शुरू करने पर उनकी ओर से पहले संदेश आना चाहिए था।

इसके बजाय वे कह रही हैं कि मुझे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। उन्हें अच्छा संदेश देने के लिए मेरे जैसे भाई की दीर्घायु होने की कामना करनी चाहिए। गहलोत ने लोगों को भाजपा अध्यक्ष से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि सरकार तो बेरोजगारी खत्म करना चाहती है लेकिन वे अफवाह फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव का बिगुल बज गया लेकिन जो घोषणाएं की गई हैं, वे चुनाव से पहले पूरी
हो जाएंगी।

राजद्रोही से मिल रहे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान ने भाजपा पर गैर जिम्मेदार प्रतिपक्ष होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह जिम्मेदारी से कहती है। जो लोग अपने को राष्ट्रभक्त होने का दावा करते हैं, वे ही लंदन में राजद्रोही से मिल रहे हैं। सभाओं को केन्द्रीय राज्य मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, लालचन्द कटारिया, ऊर्जा मंत्री जितेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा, चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान ने भी सम्बोधित किया।

प्रेम-प्रसंग से फैली नफरत में झुलसा गांव, बहू-बेटियों की इज्जत पर दबंगों ने किया हमला



कैथल/ढांड. पबनावा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते हुए अंतरजातीय विवाह ने नफरत का ऐसा जहर घोला कि पूरे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया। गांव में सबका भाईचारा बना रहे, सौहार्दपूर्ण माहौल रहे इसके लिए दोनों समुदाय के लोगों ने भरसक प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। स्वर्ण जाति के लोग इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे। लेकिन लड़का-लड़की ने रिश्ता तोड़ने से इंकार कर दिया।
प्रेम-प्रसंग से फैली नफरत में झुलसा गांव, बहू-बेटियों की इज्जत पर दबंगों ने किया हमला


परिणामस्वरूप गांव में तनाव बढ़ गया। हालांकि बस्ती के बाहर पुलिस डेरा डाले हुए थी। बावजूद इसके डर व दहशत के साए के चलते पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दलित परिवार अपने घरों से वाहनों में सामान लादकर गांव से पलायन कर रहे थे। इस बीच दोपहर बाद पुलिस ने मामले में वांछित लोगों की धरपकड़ का कार्य शुरू कर दिया।



मामले की भनक लगने पर उक्त समुदाय के लोगों में रोष पनप गया। जिसका प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विरोध जताया गया। एक बार माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया लेकिन नियंत्रण कर लिया गया। गांव में शांति बहाली के लिए गांव को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है।

स्‍टेशन पर चाय बेचते थे नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल के पति लगा चुके हैं उन पर घर उजाड़ने का आरोप

नई दिल्ली. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िंदगी में अब कोई दोस्त नहीं है। बकौल मोदी अब उनका काम ही उनका दोस्त बन गया है और वह उसका पूरा आनंद ले रहे हैं। अपने 'प्राइवेट' स्पेस में मोदी को किसी की दखल पसंद नहीं है। मोदी   का कोई दोस्त नहीं हैं क्योंकि उन्हें कभी दोस्तों की जरूरत नहीं पड़ी। उनके साथ कुछ लोग हैं जिनका उनके जीवन में अलग-अलग रोल है। मोदी अपने अस्तित्व के केंद्र में खुद हैं। कोई भी यह नहीं कह सकता है कि वह मोदी के जीवन का हर पहलू जानता है। ये दावे लेखक और पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने अपनी किताब ‘नरेंद्र मोदी : द मैन द टाइम्स’ में किेए हैं।
स्‍टेशन पर चाय बेचते थे नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल के पति लगा चुके हैं उन पर घर उजाड़ने का आरोप
नीलांजन ने अपनी किताब में मोदी से हुई बातचीत का हवाला देते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। किताब के मुताबिक, जीवन में किसी दोस्त के न रह जाने का मोदी को कोई पछतावा भी नहीं है। लेकिन हमेशा ऐसे ही हालात नहीं थे। मोदी पहले दोस्ती किया करते थे, लेकिन कई बार इन कोशिशों ने विवाद खड़ा किया है। मोदी की कैबिनेट में उनकी सहयोगी आनंदीबेन पटेल   के पति मफतभाई पटेल से मोदी की 90 के दशक में खूब बनती थी। लेकिन मफतभाई पटेल को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से यह शिकायत करनी पड़ी थी कि मोदी की उनकी पत्नी के साथ करीबी ने उनके परिवार को उजाड़ कर रख दिया है। यह मुद्दा 2002 और 2007 के विधानसभा चुनावों में फिर से उठा था। इन चुनावों में आनंदीबेन पटेल के पति मफतभाई पटेल बीजेपी के बागी धड़े के साथ कई मंचों पर मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार करते नजर आए थे और उन्होंने मोदी पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि, आनंदीबेन पटेल से जब इस बारे में पूछा जाता है तो वे यही कहती हैं कि वे 'प्राइवेट' मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती हैं।

आनंदीबेन पटले नरेंद्र मोदी के कितने करीब हैं इस बात का पता उन खबरों से भी चलता है, जिनमें कहा जाता है कि राष्ट्रीय राजनीति में पूरी तरह से कूदने की स्थिति में मोदी जिन दो लोगों को गुजरात की कमान सौंप सकते हैं, उनमें आनंदीबेन पटेल और सौरभ पटेल के नाम सबसे ऊपर हैं। हालांकि, मोदी के दिल्ली जाने की स्थिति में उनके बाद गुजरात का सीएम कौन बनेगा, इस मुद्दे पर खुद मोदी ने कभी कुछ नहीं कहा है।

18 लोगों ने किया दो युवतियों से रेप और 10 रुपए में MMS बेच डाला!



इंदौर। वह पिछले कई दिनों से युवती को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। उस दिन भी युवक ने युवती को फोन किया था। उसने फोन में उससे कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और मुझसे मिलने कालका मंदिर पर आओ। अगर नहीं आई तो मैं तुम्हारे भाई की हत्या कर दूंगा व जहर खाकर खुद भी जान दे दूंगा।

18 लोगों ने किया दो युवतियों से रेप और 10 रुपए में  MMS बेच डाला!

यह शब्द सुनते ही युवती के हाथ-पांव फूल गए और वह ममेरी बहन के साथ उससे बात करने मंदिर जा पहुंची। वहां युवक अपने एक दोस्त के साथ पहले से ही उसका इंतजार कर रहा था। वह युवती को कई दिनों से हत्या की धमकी दे रहा था इसके बाद दोनों युवतियों के साथ जो हुआ वह काफी दर्दनाक था। युवकों ने घटना का एमएमएस भी बनाया था और 10 रु. में पूरे इलाके में बेचा दिया था। 10 फरवरी 2012 को बेटमा में दो युवतियां 18 लोगों की हवस की शिकार हो गई थीं।10 फरवरी 2012 को हुए बेटमा कांड की जिला कोर्ट में दो दिनों से सुनवाई चल रही है। मामले में बुधवार को एक तहसीलदार व महिला डॉक्टर के बयान दर्ज हो किए गए। यह वही महिला डॉक्टर है जिसने दोनों पीडि़त युवतियों की जांच की थी। सुनवाई के दौरान पुलिस का एक जप्ती गवाह मामले में पहले दिए बयान से मुकर गया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई इसी महीने रखी है। महिला डॉक्टर रेखा चौहान के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जबकि नायब तहसीलदार नारायण सिंह के बयान अधूरे रह गए। अभियोजन पक्ष के बहुत की कम गवाहों के बयान होना अब बाकी रह गए हैं। संभावना है कि अगले महीने तक कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। मामले में दो आरोपी नाबालिग हैं, जबकि बालिगों की संख्या दस से अधिक है।

भारत बना जिस्‍म का बाजार, सेक्‍स को एक महीने के लिए बीवियां खरीद रहे हैं विदेशी

भारत में जहां बलात्‍कार बढ़ रहे हैं, वहीं यह सेक्स टूरिज्म का नया अड्डा भी बन गया है। खासतौर पर इस्लामिक सेक्स टूरिज्म का। यहां पर मध्य पूर्व और अफ्रीका से मुस्लिम समुदाय के लोग एक महीने के लिए पत्नियां खरीदने बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इस मामले का खुलासा ऐसी ही शादी से भागी 17 साल की एक लड़की ने किया है। दक्षिण भारत के शहरों में यह खेल धनी विदेशियों, स्थानीय एजेंटों और काजियों की मिलीभगत से चल रहा है। ये सब लोग यहां के गरीब मुस्लिम परिवारों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं और एक महीने की शादियां करा रहे हैं। पीड़ित नौशीन तबस्सुम ने पिछले महीने अपने घर से भागने के बाद यह हकीकत बयान की है। इसके बाद पुलिस को भी मामले की गंभीरता का अहसास हुआ है। नौशीन के परिजनों ने उस पर सूडान के अधेड़ आदमी से शादी करने का दबाव डाला था। उस अधेड़ सेठ ने इस शादी के लिए 1 लाख रुपये खर्च किए थे। यह शादी चार हफ्तों के लिए हो रही थी। भारत बना जिस्‍म का बाजार, सेक्‍स को एक महीने के लिए बीवियां खरीद रहे हैं विदेशी

नौशीन ने पुलिस को बताया है कि उसकी चाची उसे एक होटल में ले गई थी। यहां उसके अलावा तीन और नाबालिग युवतियां थीं। इन युवतियों को सूडान की तेल कंपनी के एक अधेड़ अधिकारी से मिलाया गया था। यह उनका दूल्हा था। 44 साल के इस शख्स का नाम उसामा इब्राहिम मोहम्मद था। उसने पहले से ही खारतूम में दो बच्चियों से शादी की थी। इसके बाद वह अधेड़ दूल्हा नौशीन के घर पर भी आया, जहां काजी ने उनकी शादी की रस्म अदा की। इसके अगले दिन वह अधेड़ा दूल्हा लड़की के घर आया और उस पर सेक्स करने को दबाव बनाने लगा। लेकिन नौशीन ने अपने पिता की उम्र के दूल्हे की बात मानने से मना कर दिया। नौशीन के घरवालों ने दूल्हे को भरोसा दिलाया कि वे अपनी बेटी को इस बात के लिए तैयार कर लेंगे और अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो उसे सजा देने का भी डर दिखाया जाएगा। लेकिन मौका मिलते ही नौशीन हैदराबाद के मुगलपुरी स्थित अपने एक कमरे के छोटे-से घर से भाग गई। उसे पेट्रोलिंग करती पुलिस की गाड़ी ने देखा और शॉट टर्म मैरिज से बचाया।पुलिस ने सूडानी दूल्हे, काजी और नौशीन की चाची मुमताज को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नौशीन के माता-पिता फरार हो गए। पुलिस ने नौशीन के घरवालों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। भारतीय कानून के मुताबिक नौशीन नाबालिग है और 18 साल की होने तक उसकी शादी नहीं की जा सकती है। उन पर बाल विवाह कराने, बलात्कार में मदद करने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक शहर में दर्जनों शॉर्ट टर्म शादियां हो रही हैं। गिरफ्तार किए गए सूडानी आदमी ने बताया है कि खारतूम में उसके दोस्त ने उसे इसकी जानकारी दी थी। उसका दोस्त भी यहां पर आकर 40 दिन की शादी करके वापस गया था। पुलिस इंसपेक्टर विजय कुमार का कहना है कि सूडानी दूल्हे ने नौशीन की चाची मुमताज बेगम को इस शॉट टर्म मैरिज के लिए 1 लाख रुपये दिए थे। मुमताज ने इसमें से 70 हजार रुपये नौशीन के घरवालों, 5-5 हजार रुपये काजी और उर्दू ट्रांसलेटर को दिए और 20 हजार रुपये खुद रखे। वेडिंग सर्टिफिकेट के साथ ही एक तलाकनामा अटैच था। इसमें लिखा हुआ था कि दूल्हे की छुट्टियां खत्म होने के साथ ही उनका तलाक हो जाएगा।


सूडान में लड़कियों का अनुपात काफी कम है। इसलिए सूडान में सेक्स करने के लिए भारत के मुकाबले तीन गुना ज्यादा रकम देनी पड़ती है या दूसरी शादी करनी पड़ती है। भारत में इन्हें काफी कम कीमत में खूबसूरत लड़कियां मिल जाती हैं। भारत में वे शॉर्ट टर्म मैरिज सिर्फ सेक्स के लिए कर रहे हैं। इसके अलावा, इस्लाम में वेश्यावृत्ति पर पाबंदी होने की वजह से मुस्लिम लोग शॉट टर्म मैरिज की ओऱ आकर्षित हो रहे हैं। गरीब परिवार इसलिए इस शादी के लिए राजी हो रहे हैं, क्योंकि उनके पास काफी बेटियां होती हैं और वे इन्हें पालने में असमर्थ हैं। उन्होंने कानूनी तरीके से शादी करने के बजाए एक महीने की शादियां कई बार की हैं। हैदराबाद वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की शिराज अमीना खान के मुताबिक शहर में हर महीने औसतन 15 कांट्रैक्ट मैरिज हो रही हैं। पिछले कुछ समय में यह सिलसिला और तेजी से बढ़ा है। अमीना का कहना है कि विदेशी व्यापारी हैदराबाद इसलिए आते हैं, क्योंकि यहां गरीब परिवारों की संख्या बहुत ज्यादा है। 30 से 40 फीसदी गरीब परिवार अपनी गरीबी को मिटाने के लिए शॉट टर्म मैरिज का सहारा ले रहे हैं। वह कहती हैं कि इसे रोकना होगा।
मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए कार्यरत अमीना का कहना है, "हालांकि, भारत में थोड़े समय के लिए कांट्रैक्ट मैरिज करना गैरकानूनी है और इसकी इस्लाम में भी मनाही है। इसके बावजूद देश के हैदराबाद जैसे शहरों में इसका चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है।"
नौशीन इस समय लड़कियों के लिए बने सरकारी आवास में रह रही है। नौशीन का कहना है कि उन्होंने दूसरी लड़कियों
को इस शादी से बचाने के लिए पुलिस को पूरे मामले की सच्चाई बताई है। नौशीन कहती हैं कि शुरुआत में उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ क्या हो रहा है और उन्होंने बिना जानकारी के इसकी हामी भर दी थी। नौशीन कहती है कि उस पर दबाव डाला गया, उसके बर्थ सर्टिफिकेट में बदलाव कर नकली सर्टिफिकेट बनवाया गया। इसमें उसे 24 साल का दिखाया गया था। लड़कियों का शोषण न हो, इसके लिए वह पुलिस के पास गई। नौशीन अब अपने परिजनों और अपने घर जाने की बात से डरी हुई है। वह दोबारा अपने घर नहीं जाना चाहती है।

अमेरिका ने माना आतंकी हमला, नरेंद्र मोदी ने जताया अफसोस




बोस्टन. अमेरिका के बोस्टन में सोमवार को आयोजित मैराथन में बीस सेकंड के अंदर दो बम धमाके हुए। कुछ ही देर बाद जेएएफके लाइब्ररी में भी एक धमाका हुआ। इन धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई और 132 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 14 की हालत नाजुक है।
LIVE: अमेरिका ने माना आतंकी हमला, नरेंद्र मोदी ने जताया अफसोस
पहले दोनों धमाके भारतीय समय के मुताबिक रात करीब साढ़े बारह बजे फिनिश लाइन से ढाई सौ मीटर पहले दर्शक दीर्घा में हुए। पुलिस को दो जिंदा बम भी मिले, जिन्हें नाकाम कर दिया गया।

ब्लास्ट के बाद आसपास का इलाका धुएं से भर गया। इसके बाद मची भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हुए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली थी।

पहले हुए दोनों धमाकों के करीब एक घंटे बाद बोस्टन के जेएफके लाइब्रेरी के पास तीसरा विस्फोट हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एफबीआई ने कहा है कि यह एक आतंकी हमला है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जांच से पहले किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दी न करने की बात कही है। हालांकि व्‍हाइट हाउस ने भी यह मान लिया है कि धमाके आतंकियों की करतूत हैं। ओबामा ने कहा है कि इसके पीछे जो कोई भी होगा, वह बख्‍शा नहीं जाएगा। धमाकों पर गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफसोस जताया है।

धमाके के बाद बोस्टन एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। हालांकि अब यहां विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है।


117 साल पुरानी है मैराथन

बोस्टन में 117 वर्षों से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। 42 किमी लंबे मैराथन में 56 देशों के 27000 से अधिक प्रतिस्पर्धियों ने हिस्सा लिया था। जबकि देखने वालों की संख्या 5 लाख से अधिक थी।

नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारियों से 14 लाख रुपए लूटे


नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारियों से 14 लाख रुपए लूटे 


एनएच पंद्रह पर बाछड़ाऊ के पास की घटना, जिले भर में रातभर रही नाकाबंदी, बदमाशों का नहीं लगा सुराग


बाड़मेर



नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 32 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने तीन व्यापारियों से 14 लाख रुपए नगद और सोने का एक ब्रेसलेट लूट लिया। बदमाश बिना नंबर की बोलेरो में आए। उन्होंने व्यापारियों की कार रुकवाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बाद में व्यापारियों की आंखों में मिर्च डाल दी। जिन लोगों के रुपए लूटे गए हैं वे अपने परिचित की कार में रास्ते से ही बैठे थे। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवकों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। मौके पर एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।

वारदात रात करीब 10 बजे हुई। बाड़मेर में नेमीचंद गोलेच्छा की गली निवासी पवन कुमार छाजेड़ ऊंजा, गुजरात से जीरा बेचकर कार से लौट रहे थे। धोरीमन्ना के पास पवन के दो परिचित व्यापारी रमेश कुमार व संजय कुमार मिले जो बाड़मेर में इनके घर के पास ही रहते हैं। जान पहचान होने से पवन ने दोनों को अपनी कार में बैठा दिया। अल्लारखा निवासी बाड़मेर कार चला रहा था। इनमें रमेश के पास 9 लाख रुपए व संजय के पास चार लाख रुपए अलग-अलग बैग में थे। व्यापारी नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 35 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पास लोरटी हाइट पहुंचे तो इसी दौरानपीछे से आई सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो के चालक ने गाड़ी बार-बार ओवरटेक करने की बात कहकर कार रुकवा दी।
इसी दौरान बोलेरो से उतरे चार नकाबपोश व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से वार कर कार के कांच तोड़ दिए। उन्होंने व्यापारियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और नोटों से भरे बैग छीन लिए। उन्होंने पवन कुमार के हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन भी छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। व्यापारियों ने वारदात की सूचना अपने परिचितों को दी जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर सदर थाने के एसआई लूणसिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। बाद में गुड़ामालानी डिप्टी अर्जुनसिंह, आरपीएस अमृत जीनगर, कोतवाली थानाधिकारी देवाराम चौधरी सहित आस पास के थानों की टीमें पहुंची। एसपी राहुल बारहट भी रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे। सदर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। रात भर जिले में और आसपास नाकाबंदी रही, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। इस मामले में पीडि़तों की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।







मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार

मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार
भोपाल।पुलिस ने दस नंबर मार्केट स्थित एक प्रतिष्ठित शोरूम पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट शोरूम के ऊपर चल रहा था। रैकेट ग्राहकों को ब्लैकमेल करने के कारोबार में भी लिप्त था।


पुलिस की टीम ने अड्डे से देह व्यापार चलाने वाली संचालिका समेत तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। पार्लर की छानबीन में पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज संभाग राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक पार्लर के संबंध में लंबे अरसे से सूचनाएं मिल रही थीं। इसके बाद दो आरक्षकों को ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। सौदा एक हजार रूपए में तय हुआ।


आरक्षकों ने एडवांस के रूप में हस्ताक्षर किए हुए पांच सौ रूपए का नोट दिया। रकम लेने के बाद अaा चलाने वाली संचालिका ने पुलिसकर्मी को मुंबई की एक युवती के हवाले कर दिया। यह युवती उन्हें एक केबिन में ले गई। केबिन में पहुंचकर पुलिसकर्मी ने दबिश के लिए तैयार पुलिस टीम को सिग्नल दिया। पुलिस ने संचालिका और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।

आईब्रो, शेविंग फिर अनैतिक कारोबार

भदौरिया ने बताया संचालिका ईदगाह हिल्स में रहती है। उसने दो साल पहले दस नंबर में किराए की दुकान लेकर ब्यूटी पार्लर खोला था। इसमें वह महिलाओं की आईब्रो समेत दूसरी सेवाएं करती थी। बाद में उसने पार्लर का विस्तार किया। उसने पुरूष्ाों का पार्लर खोल लिया। इसमें पुरूष्ाों के शेविंग करती थी। बाद में मसाज पार्लर खोल लिया। ग्राहकों को वह देह व्यापार के लिए उकसाती थी।


केबिन के साथ लांग ड्राइव भी

पार्लर में मुंबई निवासी युवती भी थी। उसका पति कतर में व्यापारी है, जबकि दूसरी युवती भोपाल की रहने वाली है। दोनों ग्राहकों की मांग पर पार्लर में बने केबिन में ही देह व्यापार चलाती थीं।


ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी, तो वह लांग ड्राइव पर भी ले जाने लगीं। भदौरिया ने बताया कि वह राजगढ़, विदिशा, सीहोर आदि सुनसान स्थानों पर कार से जाती थीं। इसकी फीस ज्यादा होती थी।

एक व्यक्ति की तलाश


पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के जाल में कई संभ्रात परिवार के व्यक्ति भी फंसे थे। यह गिरोह बदनाम करने की धमकी देकर पैसा ऎंठ रहा था। पुलिस को संचालिका के सहयोगी कथित पति की तलाश है। वह पार्लर में ग्राहक लाने और ले जाने में मदद करता था।

वसुंधरा की लहर से तिलमिलाई कांग्रेस : मानवेंद्र सिंह


वसुंधरा की लहर से तिलमिलाई कांग्रेस : मानवेंद्र सिंह 

सुराज संकल्प यात्रा को लेकर शिव विधानसभा क्षेत्र का दौरा 

 शिव भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को सुराज संकल्प यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए शिव विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने आमजन को जून माह में प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया। मानवेंद्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र के निंबला, नागादड़ा, भिंयाड़, आरंग चचीरा, कानासर, उंडू, काश्मीर, मौखाब आदि गांवों का दौरा कर लोगों को सुराज संकल्प यात्रा में भागीदारी का आग्रह किया। सभा को संबोधित करते हुए मानवेंद्रसिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में जनता पानी के लिए आंदोलन कर रही है। सरकार ने पशुधन के लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की जिससे उनकी हालत दयनीय है। कांग्रेस सरकार काम में कम और घोषणाओं में अधिक विश्वास करती है। प्रदेशभर में वसुंधरा राजे के नाम की लहर चल पड़ी है। सभा में डॉ.जालम सिंह रावलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति के लिए गहलोत सरकार के पास कंपनियों को देने के लिए करोड़ों रुपए है, लेकिन जनता को पानी मुहैया करवाने के लिए पैसा नहीं है। सभा में रूपसिंह राठौड़, पुरुषोत्तम खत्री, जयसिंह उंडू आदि ने भी संबंधित किया। उनके साथ कानसिंह राजपुरोहित, रूपसिंह, गिरधरसिंह कोटडिय़ा, जय सिंह उंडू, स्वरुप सिंह, भीमसिंह भियाड़, भोमसिंह बलाई सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे। 




'निशुल्क जांच योजना चुनावी स्टंट'

बाड़मेर. शिव क्षेत्र के बीसूकला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का सोमवार को पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने अवलोकन किया। इस दौरान सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार ने निशुल्क दवा योजना के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला किया है। सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने कमीशन लेकर दवा कंपनियों से मिलीभगत कर निम्न स्तर की दवाइयां वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि निशुल्क जांच योजना भी चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अगर तकनीकी चिकित्सक और सुविधाएं नहीं है तो निशुल्क जांच का कोई औचित्य नहीं है। शिव में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। विकास के क्षेत्र में भी शिव काफी पिछड़ा हुआ है। कांग्रेस विकास के नाम पर आमजन को बरगला रही है। इस मौके पर उनके साथ डॉ.जालम सिंह रावलोत भी थे।