मंगलवार, 16 अप्रैल 2013
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी 23 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
बाडमेर, 16 अप्रेल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2012-13 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह मार्च तक अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने कहा कि सभी विभाग मार्च माह तक की प्रगति रिपोर्ट यथा समय अपने विभागाध्यक्ष को भिजवाया जाना सुनिशिचत करें ताकि सही प्रगति रिपोर्ट रैंक निर्धारण में समिमलित की जा सकें। उन्होने कहा कि वर्ष 2013-14 के लिए कुछ बिन्दुओं में जिले को वार्षिक लक्ष्य आवंटित होने शेष है, ऐसे में पिछले वर्ष के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ किया जाए। बैठक में उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सानिवि आशिक अली, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काम प्रेमजीत धोबी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।
-0-
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी 23 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 16 अप्रेल। राजस्व, उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 23 अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 17 अप्रेल को जोधपुर से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 18 से 22 अप्रेल तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे 23 अप्रेल को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें