मंगलवार, 16 अप्रैल 2013
पंचायत दिवस के राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होंगे बाड़मेर के जन प्रतिनिधि
पंचायत दिवस के राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होंगे बाड़मेर के जन प्रतिनिधि
-राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में बाड़मेर जिला प्रमुख, पंचायत समिति चौहटन एवं शिव प्रधान के साथ नवोड़ाबेरा सरपंच को आमंत्रित किया गया है।
बाड़मेर, 16 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले एक दिवसीय सेमिनार में बाड़मेर के जन प्रतिनिधियाें को आमंत्रित किया गया है। इसमें राजस्थान से पंचायत राज विभाग के 7 एवं 75 जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, चौहटन पंचायत समिति की प्रधान शमा बानो, शिव प्रधान गंगासिंह, नवोड़ाबेरा ग्राम पंचायत के सरपंच रोशन अली का मनोनयन किया गया है।
महात्मा गांधी नरेगा का सामाजिक अंकेक्षण 22 अप्रैल से
-महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। इसके लिए विकास अधिकारियाें एवं ग्रामसेवकाें के अलावा संबंधित कार्मिकाें को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
बाड़मेर, 16 अप्रैल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले में सामाजिक अंकेक्षण 22 अप्रैल से शुरू होगा। सामाजिक अंकेक्षण के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के साथ संबंधित कार्मिकाें को सामाजिक अंकेक्षण एवं ग्राम सभाआें का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार 22 अप्रैल से 30 जून 2013 की अवधि में सामाजिक अंकेक्षण कराया जाना है। इसके तहत 01 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 की अवधि के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यों एवं रिकार्ड का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायताें में दिनांक 01.10.2011 से 31.03.2013 की अवधि का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। यदि किसी कारण से 31 मार्च 2011 से पूर्व की अवधि का अथवा योजना लागू होने से लेकर अब तक सामाजिक अंकेक्षण नहीं हुआ है तो पूर्व की अवधि से लेकर 31 मार्च 2013 तक करवाए गएकरवाए जा रहे कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण समिति एक ब्लाक संसाधन व्यकित एवं पांच ग्राम संसाधन व्यकितयाें द्वारा उनको आवंटित ग्राम पंचायत का सामाजिक अंकेक्षण 4 दिन में पूर्ण किया जाएगा तथा पांचवे दिन सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया जाएगा।
15 दिन पहले रिकार्ड उपलब्ध कराना होगा: महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण अवधि में ग्राम पंचायत एवं लार्इन विभागों सहित कार्यकारी एजेंसियाें द्वारा कराये कार्यों से संबंधित कार्यवार पत्रावलियां, सूचनाएं एवं अन्य समस्त रिकार्ड की फोटो प्रतियां कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी के जरिए सामाजिक अंकेक्षण समिति को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजन की तिथि से 15 दिन पूर्व आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। 15 दिवस पूर्व समस्त रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी व्यकितगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
छह माह में सामाजिक अंकेक्षण का प्रावधान: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 की धारा 17 एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमाें की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के प्रावधानाें के अनुसार ग्राम पंचायत की अधिकारिता के भीतर नरेगा योजनान्तर्गत संचालित समस्त कार्यों का ग्राम सभा द्वारा प्रत्येक 6 मास से कम से कम एक बार सामाजिक अंकेक्षण कराने का प्रावधान है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें