पहले दोनों धमाके भारतीय समय के मुताबिक रात करीब साढ़े बारह बजे फिनिश लाइन से ढाई सौ मीटर पहले दर्शक दीर्घा में हुए। पुलिस को दो जिंदा बम भी मिले, जिन्हें नाकाम कर दिया गया।
ब्लास्ट के बाद आसपास का इलाका धुएं से भर गया। इसके बाद मची भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हुए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली थी।
पहले हुए दोनों धमाकों के करीब एक घंटे बाद बोस्टन के जेएफके लाइब्रेरी के पास तीसरा विस्फोट हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एफबीआई ने कहा है कि यह एक आतंकी हमला है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जांच से पहले किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दी न करने की बात कही है। हालांकि व्हाइट हाउस ने भी यह मान लिया है कि धमाके आतंकियों की करतूत हैं। ओबामा ने कहा है कि इसके पीछे जो कोई भी होगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। धमाकों पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफसोस जताया है।
धमाके के बाद बोस्टन एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। हालांकि अब यहां विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है।
117 साल पुरानी है मैराथन
बोस्टन में 117 वर्षों से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। 42 किमी लंबे मैराथन में 56 देशों के 27000 से अधिक प्रतिस्पर्धियों ने हिस्सा लिया था। जबकि देखने वालों की संख्या 5 लाख से अधिक थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें