बाड़मेर मंगलवार दोपहर बाद करीब चार बजकर 20 मिनट पर प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लोग घरों से बाहर निकल गए और ऑफिस में काम करने वाले लोग भी सड़कों पर निकल आए। काफी देर तक भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत है।भूकंप का केन्द्र दक्षिणी पश्चिमी पाकिस्तान का क्षेत्र था। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। मौसम विशेषज्ञ एन. एस. राठौड़ ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा से लगे होने के बावजूद राजस्थान को बड़ी क्षति ना होने के पीछे थार का बड़ा हाथ है। उन्होंने ने कहा कि रेतीली मिट्टी होने से भूकंप का प्रभाव हावी नहीं हो पाता।
--
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें