बुधवार, 10 अप्रैल 2013

छात्रसंघ कार्यालय में मीट पार्टी!

छात्रसंघ कार्यालय में मीट पार्टी!

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित छात्रसंघ कार्यालय में मंगलवार को वन विभाग ने छात्रों को मीट पार्टी करते पकड़ा। मीट का सेम्पल लेने पर छात्रों ने विभाग के अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया और सामान को खुर्द-बुर्द कर दिया। बाद में डीएफओ ने छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह राणावत सहित आठ-दस अन्य छात्रों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला पुलिस में दर्ज कराया। अब विभाग इस बात की अलग से जांच करेगा कि मीट पार्टी में कहीं किसी वन्य जीव का शिकार तो नहीं हुआ? वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ मोहित निगम को अपराह्न तीन बजे सूचना मिली थी कि छात्रसंघ कार्यालय में किसी वन्य जीव का शिकार कर मीट पार्टी की जा रही है।

उन्होंने तुरंत डीसीपी पश्चिम अजयपाल लाम्बा को सूचना दी और एसीएफ महकराम विश्नोई सहित छह सदस्यीय टीम के साथ मौके पर दबिश देने पहुंचे। वहां छात्रसंघ अध्यक्ष राणावत सहित कुछ छात्र पार्टी करने के बाद सुस्ता रहे थे। टीम ने अपना परिचय दिया तो एक छात्र ने बर्तन में रखे मीट के कुछ टुकड़ों को लाकर बताया कि यह किसी वन्य जीव का नहीं बल्कि बकरे का मीट है। जब डीएफओ ने मीट का सेम्पल भरने का निर्देश दिया तो छात्र उग्र हो गए। वे अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करने लगे।

इस बीच स्पेशल टीम के पुलिस निरीक्षक राजवीरसिंह जब मौके पर पहुंचे, तब तक बर्तन में रखे मीट के टुकड़े भी खुर्द-बुर्द कर दिए गए। छात्रों ने पुलिस अधिकारी को केवल पानी भरा हुआ पात्र दिखाया। पुलिस अधिकारी ने छात्रों से मीट खरीदने की जगह पूछी तो उन्होंने बीजेएस कॉलोनी के दुकानदार का नाम बताया।

छात्रों के बयानों में विरोधाभास
वन अधिकारी और पुलिस ने संबंधित मीट विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर उसका बयान लिया । लेकिन वहां भी छात्रों और मीट विक्रेता के बयानों में विरोधाभास सामने आया। बीजेएस में मीट विक्रेता के अनुसार एक छात्र पांच सौ का नोट लेकर आया था और डेढ़ किलो मीट खरीदा और उसे पैक करने के बाद बाकी बचे बीस रूपए वापस दिए थे। वनविभाग का कहना है कि इतनी सी मात्रा में 25 से 30 छात्रों के लिए मीट नहीं पकाया जा सकता।

जांच जारी रहेगी
मीट कहां से लाया गया, इसकी जांच वन विभाग अब भी कर रहा है। इधर छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह राणावत के खिलाफ सेम्पल लेने के दौरान अभद्र व्यवहार करने और राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा अलग से दर्ज कराया गया है।
मोहित कुमार निगम, उपवन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर।

हमे कोई जानकारी नहीं
मुझे छात्रसंघ कार्यालय में मीट पार्टी और पुलिस व वनविभाग की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऎसा मामला है, तो जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
रामनिवास चौधरी, कार्यवाहक कुलसचिव व पीआरओ जेएनवीयू

राजनीतिक द्वेषता से हुई कार्रवाई
छात्रसंघ कार्यालय में मंगलवार को वनविभाग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई राजनीतिक द्वेषता के चलते हुई है। वनविभाग के अधिकारियों पर कानून के खिलाफ कार्रवाई करने और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
रविन्द्रसिंह राणावत, अध्यक्ष छात्रसंघ जेएनवीयू

भाजपा विधायक पर एक करोड़ की धोखाधड़ी का केस

भाजपा विधायक पर एक करोड़ की धोखाधड़ी का केस

विधायक बोले, चुनावी साल है, कई षड्यंत्र होंगे

श्रीगंगानगर   श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक राधेश्याम गंगानगर और भरतपुर निवासी हरजीत सिंह के खिलाफ टाउनशिप योजना के नाम पर एक करोड़ रु. की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस संबंध में दायर इस्तगासे पर एसीजेएम ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस्तगासा बीकानेर के रानी बाजार निवासी व्यवसायी पुनीत कुमार अग्रवाल ने दायर किया था। उधर, विधायक राधेश्याम गंगानगर ने कहा कि यह चुनावी साल है। इस दौरान ऐसे कई षड्यंत्र होंगे। मैं पुनीत कुमार नामक व्यक्ति को नहीं जानता और न ही मेरा इस प्रकरण से वास्ता है। आरोप है कि राधेश्याम ने दो एमएल में 12 बीघा भूमि पर सूर्यनगरी नाम से कॉलोनी स्वीकृत कराई। 23 अगस्त २०10 को इस कॉलोनी के 24 भूखंड 1.27 करोड़ रु. और 36 भूखंड 1.54 करोड़ रु. में बेचने का इकरारनामा हरजीत सिंह से किया। हरजीत सिंह ने राधेश्याम से खरीदे गए भूखंडों को 3 करोड़ 56 लाख 60 हजार 46 रु. में बेचने का पुनीत अग्रवाल से 24 जनवरी 2011 को इकरारनामा कर एक करोड़ रुपए अग्रिम लिए।



ये जमीन अविवादित बताई गई थी। राधेश्याम और हरजीत सिंह के बीच जिन भूखंडों को बेचने का इकरारनामा हुआ था, उन पर एसडीएम ने राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 177 के तहत कार्रवाई करते हुए नवंबर 2010 में रिसीवर की कार्रवाई कर दी। पुनीत अग्रवाल ने इकरारनामे की शर्तों के अनुसार शेष रुपए देने चाहे तो राधेश्याम और हरजीत सिंह ने रिसीवर की कार्रवाई का जिक्र करते हुए रुपए लेने से मना कर दिया। इस्तगासे के अनुसार अपै्रल 12 में रिसीवर की कार्रवाई खत्म हुई तो दोनों आरोपियों से पीडि़त ने कई बार संपर्क किया। इन्होंने सौदा पूरा नहीं कराया। इसके बाद विधायक के निवास पर पंचायत भी हुई। तब राधेश्याम और हरजीत सिंह ने एक करोड़ रुपए लौटाने से मना कर दिया।

"लटके-झटके हमसे होते नहीं"

"लटके-झटके हमसे होते नहीं"

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर)। श्रीकरणपुर में मंगलवार को कांग्रेस की संदेश यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें भाजपा की तरह लटके झटके नहीं आते। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कटाक्ष करते कहा कि यात्राएं और भी आएंगी, लेकिन हम तो जनता से मिलने आए हैं। लोकतंत्र नौटंकी से नहीं विचारधारा और नीति से चलता है। संदेश यात्रा 11 अप्रेल तक श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में रहेगी।

श्रीकरणपुर की धानमंडी में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुई सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल में सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने व उनके क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे पहले 1998 में सरकार में रहे तब भी खूब विकास कार्य कराए लेकिन अकाल के चलते कर्मचारियों की सभी मांगे पूरी नहीं कर सके और वे नाराज हो गए। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों से देश के किसी भी राज्य में वित्तीय संकट नहीं है। केन्द्र की तर्ज पर प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ने योजनाएं शुरू करने में कोई कमी नहीं रखी।

उन्होंने किसानों को डेढ लाख रूपए बिना ब्याज ऋण, गेहूं पर डेढ़ सौ रूपए बोनस, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवा और जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना के साथ मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में भी बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि योजनाओं की भरमार है, लेकिन इनका फायदा आमजन तक पहुंचाना होगा।

65 योजनाएं लागू
गहलोत ने कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार के फैसले अच्छे हैं, लेकिन लागू नहीं कर पाएंगे। इसका जवाब यह है कि 65 घोषणाएं लागू कर दी हैं। कोई देखना चाहता है तो इंटरनेट पर डाल दिए जाएंगे। भाजपा पर मिथ्या प्रचार और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल तक कुछ किया नहीं आराम करते रहे, पता नहीं कहां लंदन में या दिल्ली में। सभा में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, लालकृष्ण आडवानी, वसुंधराराजे और गुलाबचंद कटारिया पर तीखे प्रहार किए।

विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि विरोधी भी मानते है कि सरकार की योजनाएं अच्छी हैं और वे बजट का भी विरोध नहीं करते, लेकिन प्रचार में कमी और सही ढंग से लागू होने का आरोप लगाते है। ऎसे में कार्यकर्ताओं को योजनाओं का प्रचार करना होगा और सरकार उन्हेंं लागू करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुराज संकल्प यात्रा में सरकार के चार साल का हिसाब मांग रही है।

देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस127 साल का हिसाब देगी। इससे पहले मुख्यमंत्री सुबह राजकीय विमान से सूरतगढ़ पहुंचे और गजसिंहपुर में पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के बाद यहां से पहुंचे।

सुराज संकल्प यात्रा में वसुंधरा ने की मोटरसाइकिल की सवारी

सुराज संकल्प यात्रा में वसुंधरा ने की मोटरसाइकिल की सवारी


आसपुर (डूंगरपुर)   सुराज संकल्प यात्रा के छठे दिन वसुंधरा राजे ने मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवारी की। वे शक्तिपीठ विजवामाता मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं। विजवामाता मोड़ से मंदिर तक रथ से जाने का मार्ग नहीं था। वसुंधरा कार में बैठने लगीं तो भाजपा कार्यकर्ता शंकर मीणा ने कहा कि उसकी इच्छा है कि वह अपनी मोटर साइकिल से उनको मंदिर ले जाए। इतना सुनते ही राजे उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गईं और मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की। शक्तिपीठ विजवामाता मंदिर करीब 900 साल पुराना है और अब देवस्थान विभाग के पास है।

राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा दें

राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा दें

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के श्रीगंगानगर दौरे पर आने पर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की जिला शाखा ने राजस्थानी भाषा को राज्य में संवैधानिक दर्जा देने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष प्रवीण गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वर्ष 2003 में सरकार ने विधानसभा के अंतिम सत्र में राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया था, लेकिन इस पर आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश मोहन जसूजा, जिलामंत्री आनन्द मायासुत, नरेश विनोचा सहित अन्य मौजूद थे।

श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रांगण में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


आधार कार्ड कृषकों व पशुपालकों की पहचान'
श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु  मेला प्रांगण में हुआ विभिन्न 

प्रतियोगिताओं का आयोजन 

प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह 

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर एवं जोधपुर इकाइयों की ओर से सरकारी योजनाओं पर आधारित म्यूजिकल चेयर व मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में मेलार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए योजनाओं से संबंधित प्रश्रों का जवाब दिया। सही जवाब देने वाले विजेता प्रतिभागियों को जोधपुर एवं बाड़मेर इकाईयों की ओर से मेला अधिकारी सहित अतिथियों ने पुरस्कृत किया। 
बालोतरा
केंद्र सरकार की ओर से संचालित महानरेगा, जननी शिशु सुरक्षा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों की छात्रवृति आदि

विकास योजनाओं को चलाने का उद्देश्य आने वाले समय में सीधे कृषकों को सीधा लाभ अतंरण व्यवस्था के माध्यम से मिलें। यह बात क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर एवं जोधपुर इकाइयों की ओर से मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा में आयोजित संगोष्ठी के दौरान कृषि अधिकारी विजय कुमार जैन ने मेलार्थियों को कही।

पशुपालन विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एस के श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में घोड़ों में सबसे अच्छी नस्ल मालाणी होती है। मल्लीनाथ तिलवाडा पशु मेले में अधिकांश क्रय-विक्रय इन्हीं घोड़ों की होती हंै। वहीं मेले में ऊंट व बैलों की भी हजारों की संख्या में क्रय-विक्रय होता है। इसलिए यह मेला पूरे देश में विख्यात है। मेले में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में मेला अधिकारी डॉ. बीआर जेदिया ने पशुपालकों को प्रश्रोत्तरी के माध्यम से पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-जोधपुर इकाइयों द्वारा कार्यालय की ओर से किये जा रहे प्रचार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रचार कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, जबरसिंह, गणपतलाल, बाबूलाल गुर्जर, संपतराज ओड आदि का सहयोग रहा। कार्यालय की ओर से मेले में मौखिक वार्ता चित्र प्रदर्शन, प्रदर्शनी विचार गोष्ठियां, नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से मेलार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी से जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया 




श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा प्रांगण में मंगलवार को जल फागीरथी फाउंडेशन यूरोपियन यूनियन के सहयोग से क्रियांवित परियोजना के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। परियोजना विशेषज्ञ संजय बेनिवाल ने बताया कि मेला स्थल पर जल एवं स्वच्छता से संबंधित सूचना संचार एवं शिक्षा सामग्री का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के साथ ही जलसभा जसोल एवं श्री माता राणी भटियाणी मंदिर संस्थान की ओर से मेलार्थियों के लिए निशुल्क आरओ के पानी की व्यवस्था की गई। जिसमें आरओ प्लांट जसोल का स्वच्छ जल मेलार्थियों को उपलब्ध कराया गया। प्रदर्शनी स्थल का जल भागीरथी फाउंडेशन के अध्यक्ष जोधपुर के पूर्व महाराजा गजेसिंह व रावल किशनसिंह जसोल सहित अतिथियों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।


गुटखे के पाउच जब्त कर जलाए 




श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में चिकित्सा विभाग की टीम ने दबिश देकर तीन-चार स्टालों से राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित गुटखे के पाउच बरामद किए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल व टीम ने मेले में कई स्टालों पर जांच की। तीन-चार अस्थायी स्टालों पर नजर व करंट ब्रांड गुटखे के पाउच बिकते पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने गुटखे के 11 सौ पाउच जब्त किए। इन पाउचों को बाद में टीम ने जलाकर नष्ट कर दिया। साथ ही गुटखा बेचने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई।

मासूम की अंगुली काटने के मामले में चार कार्मिक निलंबित


मासूम की अंगुली काटने के मामले में चार कार्मिक निलंबित 



कलेक्टर ने गंभीरता से लिया, ड्यूटी पर कार्यरत तीन मेलनर्स व एक स्वीपर का मुख्यालय सीएमएचओ किया

बाड़मेर   राजकीय अस्पताल में स्वीपर की लापरवाही से एक मासूम की अंगुली काटने के मामले में दूसरे दिन मंगलवार को कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने प्रारंभिक जांच के आधार पर ड्यूटी पर कार्यरत तीन मेल नर्स व एक स्वीपर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। चारों कार्मिकों का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस किया गया है। कलेक्टर ने यह कार्रवाई अस्पताल के पीएमओ डॉ.आरके माहेश्वरी की ओर से की गई प्रारंभिक जांच के बाद की। वहीं इस मामले की मुख्य जांच कलेक्टर ने एडीएम अरुण पुरोहित को सौंपी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को तिरसिंगड़ी गांव के डेढ़ वर्षीय मासूम की इंट्रा कैथ हटाते वक्त स्वीपर ने अंगुली काट दी थी। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा किया था। तीन दिन पहले तिरसिंगड़ी निवासी अल्लारखा अपने डेढ़ वर्षीय बेटे आशिफ को बुखार आने पर राजकीय अस्पताल लेकर आया था। जहां पर उपचार के लिए भर्ती किया गया। सोमवार को डिस्चार्ज करते वक्त नर्सिंग स्टाफ की बजाय स्वीपर ने इंट्रा कैथ हटाते हुए बच्चे की अंगुली काट दी। एडीएम पुरोहित ने बताया कि बुधवार को जांच शुरू की जाएगी। पूरे मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ये हुए निलंबित 

कलेक्टर ने तत्कालीन समय शिशु रोग वार्ड में ड्यूटी पर कार्यरत चार कार्मिकों को निलंबित किया है। इनमें लक्ष्मण कुमार मेलनर्स-सैकंड, अनिल कुमार मेलनर्स-सैकंड, राजेंद्र मौर्य मेलनर्स-सैकंड तथा बद्रीलाल स्वीपर को सस्पेंड कर इनका मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस किया गया है। 

नर्सिंग स्टाफ को माना दोषी 

अस्पताल के शिशु वार्ड में नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगा रखी थी। बच्चे को डिस्चार्ज करने की पूरी प्रक्रिया नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से की जानी थी, लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने जिम्मेदारी को नहीं समझा और यह कार्य स्वीपर को दे दिया। जिसे इंट्रा कैथ हटाने के बारे में जानकारी नहीं थी। अब एडीएम अरुण पुरोहित बुधवार से जांच शुरू करेंगे। 

सैन समाज का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन सीबीआई जांच व पुनर्वास की मांग

सैन समाज का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन 



नाई जाग्रति मंच बाड़मेर के बैनर तले एकजुट हुए, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

सीबीआई जांच व पुनर्वास की मांग 

बाड़मेर। रड़वा में नाबालिग बालिका का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म व हत्या करने के मामले में प्रदेश भर के सैन समाज ने बाड़मेर कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। समाज ने पूरे प्रकरण को अमानवीय बताते हुए इसकी सी बी आई जांच की मांग की। मंगलवार को समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले।
जिला ट्रक यूनियन के पास सेन समाज के न्याति नोहरे में मंगलवार सुबह से ही सेन समाज के लोग एकत्र होना शुरू हुए।

दोपहर तक जिले भर से सैन समाज के लोग यहां पहुंच गए। राज्य के अन्य जिलों से भी समाज के प्रतिनिधि आए। समाज के नोहरे से दोपहर बाद एक जुलूस के रूप में सभी लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में नारे लिखी तख्तियां व बैनर थे, जिसमें दुष्कर्म को आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। कलक्ट्रेट के सामने यह जुलूस आमसभा में तब्दील हो गया। यहां समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बात कही। इसके बाद नाई जागृति मंच राजस्थान प्रदेश के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।

राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गहलोत, श्रवणकुमार फुलवारी, गोविन्द सोलंकी, पृथ्वीराज , मगराज सेन, विमल शाही, सुरेशकुमार व नेमीचंद महाबार के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में समाज ने मांग की कि रड़वा प्रकरण के सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने, पीडित परिवार को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करवाने, नि:शुल्क पुनर्वास सुविधा करने, आर्थिक सहायता व रोजगार मुहैया करवाने की मांग की गई। समाज ने पूरे मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच करने की मांग की।

हैदराबाद की होटल से गायब हुई एक्ट्रेस

हैदराबाद की होटल से गायब हुई एक्ट्रेस

हैदराबाद। तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अंजलि गायब हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंजलि हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स स्थित एक होटल से गायब हुई है। पुलिस के मुताबिक अंजलि सोमवार सुबह से गायब है। उसका मोबाइल फोन पर स्विच ऑफ आ रहा है। अंजलि के भाई रवि शंकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अंजलि ने सोमवार को तमिल मीडिया के कुछ लोगों को अपने घर बुलाया था। अंजलि ने मीडिया के समक्ष शिकायत की थी कि उसकी आंटी भारती देवी और तमिल फिल्म निर्देशक कलनजयम उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। वे उसे एटीएम की तरह यूज कर रहे हैं।

अंजलि ने आरोप लगाया था कि दोनों उसकी कमाई हड़प लेते हैं। अंजलि ने अपनी जान को खतरा बताया था। अंजलि ने कहा था कि अगर उसे कुछ हुआ तो इसके लिए दोनों जिम्मेदार होंगे।

कलनजयम ने ही अंजलि को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में लाए थे जबकि आंटी भारती देवी उसे आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से चेन्नई लेकर आई थी। उस वक्त अंजलि इंटरमिडिएट थी। भारती देवी ने ही उसे फिल्म में ब्रेक दिलवाया था।

कलनजयम ने बताया कि अंजलि को पब में नहीं जाने की सलाह दी गई थी लेकिन उसने सलाह नहीं मानी। कलनजयम ने चेन्नई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अंजलि के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई। कहा जा रहा है कि अंजलि बेंगलूरू में है।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

पास करके बिगाड़ रहे भविष्य: राजे

पास करके बिगाड़ रहे भविष्य: राजे

उदयपुर/जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मंगलवार को अपनी सुराज संकल्प यात्रा के साथ उदयपुर से डूंगरपुर जिले में प्रवेश किया। कांग्रेस के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए प्रदेश में यात्रा पर निकली राजे ने पूंजपुर(डूंगरपुर) में कहा कि सरकार 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास करने का फरमान देकर भावी पीढ़ी का भविष्य बिगाड़ रही है। कांग्रेस षड़यंत्र के तहत यह नहीं चाहती कि नौजवान आगे ब्ाढ़ें। राजे ने कहा कि कांग्रेस ने आमजन का नहीं हमेशा खुद का ही भला किया है।



राजे ने यहा सवाल उठाया कि पिछले चार साल से सरकार खजाना खाली की रट लगा रही थी,लेकिन चुनाव आते ही उसके पास इतना पैसा कहां से आ गया? जो घोषणाओं पे घोषणाएं कर रही है। सरकारी योजनाओं के बहाने जनता का ही पैसा दे रही है तो इसमें कोई एहसान नहीं मानना चाहिए।



इससे पहले प्रतापगढ़ के धरियावद में ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो भामाशाह नारी सशक्तिकरण योजना फिर से शुरू की जाएगी। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने आदिवासी महिलाओं और बालिकाओं के साथ काफी समय बिताया। आदिवासी महिलाओं के आग्रह पर राजे उनके बीच पहुंची और उनका हालचाल जाना।


मोटरसाइकिल पर हुई सवार


बीजासन मोड़ से राजे बीजासन माता के मंदिर दर्शनों के लिए रवाना होने लगी तो मंदिर तक बस का रास्ता नहीं था। ऎसे में राजे रथ से उतर कर कार में बैठने लगी तो एक कार्यकर्ता शंकरलाल ने उनसे मोटरसाइकिल पर चलने का आग्रह किया। इसपर राजे मोटरसाईकिल पर बैठकर विजवामाता मंदिर पहुंची और माता से प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

महिला ने दो बच्चो को तनके में डाल खुद ने आत्म हत्या की

महिला ने दो बच्चो को तनके में डाल खुद ने आत्म हत्या की

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के रानेजो की बस्ती में एक महिला ने आज दर्दनाक घटना को अंजाम देते हुए अपने दो मासूम बच्चो को टाँके में डाल कर खुद ने आत्म हत्या कर ली ,पुलिस सूत्रानुसार रानेजो की बस्ती में इस महिला के पति ने भी दो माह पूर्व आत्म हत्या की थी इस हादसे से पूरी बस्ती सकते में हें .

मोबाइल तो दिया पर बिजली नहीं: नरेंद्र मोदी


मोबाइल तो दिया पर बिजली नहीं: नरेंद्र मोदी
कोलकाता में जब नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो गुजरात की तारीफ तो की है, साथ ही कांग्रेस पार्टी और केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा. मोदी ने अपने भाषण में गुजरात को विकास का पैमाना बताया तो पार्टी कार्यकर्ताओं से देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का आह्वान किया.

मोदी ने कहा कि अब गुजरात विकास का पैमाना बन चुका है.

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिन लोगों को गुजरात पसंद है, वे कहते हैं कि देखो गुजरात ने कितना अच्छा काम किया है और जिन्हें गुजरात पसंद नहीं है, वे कहते हैं कि हमने गुजरात से बेहतर काम किया है. बात पसंद की हो या नापसंद की, पैमाना गुजरात ही रहता है.'

उन्होंने कहा, 'देश की तमाम राजनीतिक गतिविधियों के मॉडल का अध्ययन जरूरी है. देश कांग्रेस, कम्युनिस्ट और क्षेत्रीय दलों का शासन देख चुका हैं. सबसे अच्छा शासन बीजेपी ने दिया है. '

अपने भाषण में मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नेता कहते हैं कि हमने देश को मोबाइल दिया. पर उनसे यही सवाल है कि बिजली कौन देगा?'

मोदी ने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उनकी मेहनत बंगाल में भी रंग लाएगी.

इसके बाद मोदी ने भारत सरकार की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम बेरोजगार गुजरात में हैं और सबसे ज्यादा उन राज्यों में, जहां कांग्रेस या कम्युनिस्टों की सरकार है.

मोदी ने कहा कि युवी पी‍ढ़ी को प्रशिक्षित करना हमारा कर्तव्य है. मोदी ने बीजेपी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ही देश का भला कर सकती है, बंगाल का भी.

कांग्रेस में पावर सेंटर की बात पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि यह मेरी समझ से बाहर है. उन्होंने कहा कि पावर सेंटर तो बाद की बात है, कहीं पावर ही नजर नहीं आती. कांग्रेसी ही मनमोहन सिंह को नेता नहीं मानते.

यूपीए सरकार की योजनाओं पर उंगली उठाते हुए मोदी ने कहा कि यह सरकार जनता के पैसे को उड़ा रही है, निवेश कहीं नहीं हो रहा है. यदि निवेश नहीं होगा तो रोजगार कैसे मिलेंगे? मोदी ने कहा कि सरकार टैक्स का पैसा अपना वोट बैंक बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो कि देश के साथ बहुत बड़ा धोखा है.

यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे सूचना का अधिकार देने की बात करते हैं और पीएमओ ही इस अधिकार के तहत जानकारी देने से इनकार कर देता है. मोदी ने कहा, 'आज देश में न सरकार है और न ही शासन.'

यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटालों पर मोदी ने कहा कि इस सरकार के लोग अपने 10 अच्छे काम नहीं गिना सकते, लेकिन उनके घोटाले बड़े आराम से गिने जा सकते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में अरबों-खरबों का घोटाला हुआ. दिल्ली और केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद सरकार ने इसका कोई दायित्व नहीं लिया. इस घोटाले के कारण दुनिया के सामने देश की नाक कट गई.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए मोदी ने कहा कि देश को कांग्रेस से मुक्त कराना है. इसके लिए हमें कोई रोक नहीं सकता. यदि किसी ने रोकने की कोशिश की तो हम और ज्यादा ताकत से आगे बढ़ेंगे.


 

पुतिन के सामने हनोवर में नग्न हुईं युवतियां

बर्लिन : जर्मनी के दौरे पर हनोवर पहुंचे रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब कुछ महिलाएं न्यूड होकर उनसे सामने आ गई और जोर-जोर से अश्लील नारे लगाने लगी। न्यूड प्रदर्शनकारी को देख पुतिन एक बार तो हैरत में पड़ गए। हालांकि बाद में पुतिन ने कहा कि जैसा कि उनका एक्शन था, मुझे पसंद आया। आपको इन लड़कियों का एहसानमंद होना चाहिए। ये ट्रेड फेयर को और लोकप्रिय बनाने में आपकी मदद कर रही हैं।

विरोध प्रदर्शन के कारण पुतिन को ट्रेड फेयर का दौरा रद्द करना पड़ा। पुतिन ने कहा कि

राजनीतिक प्रदर्शन कपड़े पहनकर ज्यादा अच्छे होते हैं। आपको किसी और जगह न्यूड होना चाहिए। जैसा कि आमतौर पर न्यूडिस्ट के बीच होता है।

पुतिन हनोवर में जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के साथ एक औद्योगिक मेले में गए थे। पुतिन और एंजेला जब वॉक्सवेगन की कार देख रहे थे तभी एक युवती उनके सामने आई और अपनी टीशर्ट उतार दी। यूक्रेन के फेमेन ग्रुप से जुड़ी ये प्रदर्शनकारी ने `पुतिन तानाशाह` जैसे नारे लगाए।

इसके कुछ देर बाद ही गार्ड ने उसे हिरासत में ले लिया। महिला की पीठ पर अश्लील नारे लिखे हुए थे। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन गे लेस्बियन के अधिकारों के लिए किया गया था। फेमेन वही ग्रुप है जिसने 4 अप्रैल को ट्यूनीशिया की अमीना को बचाने के लिए दुनिया भर में टॉपलेस जिहाद का ऐलान किया था।

जया बच्चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार



मुंबई। जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर सम्मान से नवाजा जाएगा। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर इसी महीने की 24 तारीख को उन्हें सम्मानित करेंगी। जया के नाम की घोषणा के बाद लता ने कहा कि 'वह बेहतरीन अभिनेत्री हैं, मुझे उनकी सभी फिल्में बहुत पसंद हैं।'
Jaya Bachchan to be presented Deenanath Mangeshkar Award
हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म अभिमान का जिक्र करते हुए लता ने कहा कि 'इस फिल्म में जया ने एक उभरती हुई पाश्‌र्र्व गायिका की भूमिका निभाई थी। जब फिल्म के गानों की रिकॉर्डिग हो रही थी तो जया चुपचाप बैठकर मुझे देखा करती थीं। उस समय मैं समझ नहीं पाती थी कि वह ऐसा क्यों करती हैं, लेकिन फिल्म देखने के बाद मुझे इसका कारण समझ आया। फिल्म में उन्होंने मेरी भाव-भंगिमाओं को अपनाया है। जैसे मेरे खड़े होने, साड़ी का पल्लू ठीक करने का ढंग।'

प्रतिक्रिया में जया बच्चन ने कहा कि 'मैं मंगेशकर परिवार की आभारी हूं जो उन्होंने मुझे इस काबिल समझा।' ज्ञात हो कि संगीत और सिनेमा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए लता के पिता के नाम पर 'मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' शुरू किया गया था।

24 अप्रैल को जया के अलावा कई जाने-माने संगीतज्ञों, कलाकारों, नाटककारों, अभिनेताओं सामाजिक कार्यकताओं को स्मृति चिन्ह, एक लाख एक हजार एक रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। सुरेश वाडेकर और वंदना गुप्ते को मराठी रंगमंच और सिनेमा में योगदान देने के लिए इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

सचिन तेंदुलकर से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए 83 वर्षीय गायिका ने कहा कि वह महान खिलाड़ी हैं। हम उन्हें सम्मानित तो करना चाहते हैं लेकिन इस पुरस्कार में खेल की कोई श्रेणी नहीं है इसलिए हम चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते।

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर सर्वदलीय बैठक बेनतीजा

भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर मतभेदों को दूर करने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक मंगलवार को बेनतीजा रही। अलग-अलग नजरियों के बावजूद राजनीतिक दलों ने हालांकि विधेयक को जल्द पारित कराने की इच्छा जताई। बैठक में तय किया गया कि मतभेदों के दूर करने के लिए 18 अप्रैल को नए सिरे से सलाह मशविरा किया जाएगा।
Image Loading
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बैठक के बाद कहा कि दो विकल्प हैं। एक यह कि विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा जाए। दूसरा विकल्प यह है कि इस मुद्दे का समाधान सर्वदलीय बैठक में किया जाए। 18 अप्रैल को दिन भर बैठक चलेगी, जिसमें सरकार विभिन्न दलों द्वारा सुझाए गए संशोधनों का अध्ययन करके उनके आधार पर सरकारी संशोधन पेश करेगी।

ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को उम्मीद है कि विधेयक बजट सत्र में ही पारित होगा। उन्होंने कहा कि कुछ प्रगति हुई है और उम्मीद है कि विधेयक इसी सत्र में पारित हो जाएगा। सुषमा ने कहा कि भाजपा ने अपनी चिंताओं वाले 12 बिन्दु सरकार को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधेयक में विशेष आर्थिक जोन (सेज) शब्द हटाकर उसकी जगह विनिर्माण जोन किया है हालांकि दोनों एक ही बात है।

भाजपा ने सुझाव दिया कि अधिग्रहण की बजाय भूमि को लीज (पट्टे) पर दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे भूमि किसान के पास ही रहेगी और उसे नियमित वार्षिक आय प्राप्त होगी। जिस उद्देश्य से भूमि दी गई है, यदि उसका इस्तेमाल उसके लिए नहीं होता तो भूमि किसान को वापस की जा सकती है। सुषमा ने कहा कि भाजपा ने सार्वजनिक उद्देश्य को लेकर भारी भरकम परिभाषा पर आपत्ति व्यक्त की है। बैठक के दौरान सपा के रेवती रमण सिंह ने मुआवजे की कम दर पर आपत्ति की। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन किसानों की जमीन ली जाए, उनके परिवार के युवा सदस्यों को नौकरी दी जाए।