बुधवार, 10 अप्रैल 2013

छात्रसंघ कार्यालय में मीट पार्टी!

छात्रसंघ कार्यालय में मीट पार्टी!

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित छात्रसंघ कार्यालय में मंगलवार को वन विभाग ने छात्रों को मीट पार्टी करते पकड़ा। मीट का सेम्पल लेने पर छात्रों ने विभाग के अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया और सामान को खुर्द-बुर्द कर दिया। बाद में डीएफओ ने छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह राणावत सहित आठ-दस अन्य छात्रों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला पुलिस में दर्ज कराया। अब विभाग इस बात की अलग से जांच करेगा कि मीट पार्टी में कहीं किसी वन्य जीव का शिकार तो नहीं हुआ? वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ मोहित निगम को अपराह्न तीन बजे सूचना मिली थी कि छात्रसंघ कार्यालय में किसी वन्य जीव का शिकार कर मीट पार्टी की जा रही है।

उन्होंने तुरंत डीसीपी पश्चिम अजयपाल लाम्बा को सूचना दी और एसीएफ महकराम विश्नोई सहित छह सदस्यीय टीम के साथ मौके पर दबिश देने पहुंचे। वहां छात्रसंघ अध्यक्ष राणावत सहित कुछ छात्र पार्टी करने के बाद सुस्ता रहे थे। टीम ने अपना परिचय दिया तो एक छात्र ने बर्तन में रखे मीट के कुछ टुकड़ों को लाकर बताया कि यह किसी वन्य जीव का नहीं बल्कि बकरे का मीट है। जब डीएफओ ने मीट का सेम्पल भरने का निर्देश दिया तो छात्र उग्र हो गए। वे अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करने लगे।

इस बीच स्पेशल टीम के पुलिस निरीक्षक राजवीरसिंह जब मौके पर पहुंचे, तब तक बर्तन में रखे मीट के टुकड़े भी खुर्द-बुर्द कर दिए गए। छात्रों ने पुलिस अधिकारी को केवल पानी भरा हुआ पात्र दिखाया। पुलिस अधिकारी ने छात्रों से मीट खरीदने की जगह पूछी तो उन्होंने बीजेएस कॉलोनी के दुकानदार का नाम बताया।

छात्रों के बयानों में विरोधाभास
वन अधिकारी और पुलिस ने संबंधित मीट विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर उसका बयान लिया । लेकिन वहां भी छात्रों और मीट विक्रेता के बयानों में विरोधाभास सामने आया। बीजेएस में मीट विक्रेता के अनुसार एक छात्र पांच सौ का नोट लेकर आया था और डेढ़ किलो मीट खरीदा और उसे पैक करने के बाद बाकी बचे बीस रूपए वापस दिए थे। वनविभाग का कहना है कि इतनी सी मात्रा में 25 से 30 छात्रों के लिए मीट नहीं पकाया जा सकता।

जांच जारी रहेगी
मीट कहां से लाया गया, इसकी जांच वन विभाग अब भी कर रहा है। इधर छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्रसिंह राणावत के खिलाफ सेम्पल लेने के दौरान अभद्र व्यवहार करने और राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा अलग से दर्ज कराया गया है।
मोहित कुमार निगम, उपवन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर।

हमे कोई जानकारी नहीं
मुझे छात्रसंघ कार्यालय में मीट पार्टी और पुलिस व वनविभाग की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऎसा मामला है, तो जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
रामनिवास चौधरी, कार्यवाहक कुलसचिव व पीआरओ जेएनवीयू

राजनीतिक द्वेषता से हुई कार्रवाई
छात्रसंघ कार्यालय में मंगलवार को वनविभाग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई राजनीतिक द्वेषता के चलते हुई है। वनविभाग के अधिकारियों पर कानून के खिलाफ कार्रवाई करने और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
रविन्द्रसिंह राणावत, अध्यक्ष छात्रसंघ जेएनवीयू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें