बुधवार, 10 अप्रैल 2013

श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रांगण में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


आधार कार्ड कृषकों व पशुपालकों की पहचान'
श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु  मेला प्रांगण में हुआ विभिन्न 

प्रतियोगिताओं का आयोजन 

प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह 

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर एवं जोधपुर इकाइयों की ओर से सरकारी योजनाओं पर आधारित म्यूजिकल चेयर व मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में मेलार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए योजनाओं से संबंधित प्रश्रों का जवाब दिया। सही जवाब देने वाले विजेता प्रतिभागियों को जोधपुर एवं बाड़मेर इकाईयों की ओर से मेला अधिकारी सहित अतिथियों ने पुरस्कृत किया। 
बालोतरा
केंद्र सरकार की ओर से संचालित महानरेगा, जननी शिशु सुरक्षा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों की छात्रवृति आदि

विकास योजनाओं को चलाने का उद्देश्य आने वाले समय में सीधे कृषकों को सीधा लाभ अतंरण व्यवस्था के माध्यम से मिलें। यह बात क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर एवं जोधपुर इकाइयों की ओर से मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा में आयोजित संगोष्ठी के दौरान कृषि अधिकारी विजय कुमार जैन ने मेलार्थियों को कही।

पशुपालन विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एस के श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में घोड़ों में सबसे अच्छी नस्ल मालाणी होती है। मल्लीनाथ तिलवाडा पशु मेले में अधिकांश क्रय-विक्रय इन्हीं घोड़ों की होती हंै। वहीं मेले में ऊंट व बैलों की भी हजारों की संख्या में क्रय-विक्रय होता है। इसलिए यह मेला पूरे देश में विख्यात है। मेले में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में मेला अधिकारी डॉ. बीआर जेदिया ने पशुपालकों को प्रश्रोत्तरी के माध्यम से पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-जोधपुर इकाइयों द्वारा कार्यालय की ओर से किये जा रहे प्रचार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रचार कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, जबरसिंह, गणपतलाल, बाबूलाल गुर्जर, संपतराज ओड आदि का सहयोग रहा। कार्यालय की ओर से मेले में मौखिक वार्ता चित्र प्रदर्शन, प्रदर्शनी विचार गोष्ठियां, नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से मेलार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी से जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया 




श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा प्रांगण में मंगलवार को जल फागीरथी फाउंडेशन यूरोपियन यूनियन के सहयोग से क्रियांवित परियोजना के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। परियोजना विशेषज्ञ संजय बेनिवाल ने बताया कि मेला स्थल पर जल एवं स्वच्छता से संबंधित सूचना संचार एवं शिक्षा सामग्री का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के साथ ही जलसभा जसोल एवं श्री माता राणी भटियाणी मंदिर संस्थान की ओर से मेलार्थियों के लिए निशुल्क आरओ के पानी की व्यवस्था की गई। जिसमें आरओ प्लांट जसोल का स्वच्छ जल मेलार्थियों को उपलब्ध कराया गया। प्रदर्शनी स्थल का जल भागीरथी फाउंडेशन के अध्यक्ष जोधपुर के पूर्व महाराजा गजेसिंह व रावल किशनसिंह जसोल सहित अतिथियों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।


गुटखे के पाउच जब्त कर जलाए 




श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में चिकित्सा विभाग की टीम ने दबिश देकर तीन-चार स्टालों से राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित गुटखे के पाउच बरामद किए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल व टीम ने मेले में कई स्टालों पर जांच की। तीन-चार अस्थायी स्टालों पर नजर व करंट ब्रांड गुटखे के पाउच बिकते पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने गुटखे के 11 सौ पाउच जब्त किए। इन पाउचों को बाद में टीम ने जलाकर नष्ट कर दिया। साथ ही गुटखा बेचने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें