बुधवार, 10 अप्रैल 2013

सैन समाज का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन सीबीआई जांच व पुनर्वास की मांग

सैन समाज का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन 



नाई जाग्रति मंच बाड़मेर के बैनर तले एकजुट हुए, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

सीबीआई जांच व पुनर्वास की मांग 

बाड़मेर। रड़वा में नाबालिग बालिका का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म व हत्या करने के मामले में प्रदेश भर के सैन समाज ने बाड़मेर कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। समाज ने पूरे प्रकरण को अमानवीय बताते हुए इसकी सी बी आई जांच की मांग की। मंगलवार को समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले।
जिला ट्रक यूनियन के पास सेन समाज के न्याति नोहरे में मंगलवार सुबह से ही सेन समाज के लोग एकत्र होना शुरू हुए।

दोपहर तक जिले भर से सैन समाज के लोग यहां पहुंच गए। राज्य के अन्य जिलों से भी समाज के प्रतिनिधि आए। समाज के नोहरे से दोपहर बाद एक जुलूस के रूप में सभी लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में नारे लिखी तख्तियां व बैनर थे, जिसमें दुष्कर्म को आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। कलक्ट्रेट के सामने यह जुलूस आमसभा में तब्दील हो गया। यहां समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बात कही। इसके बाद नाई जागृति मंच राजस्थान प्रदेश के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।

राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गहलोत, श्रवणकुमार फुलवारी, गोविन्द सोलंकी, पृथ्वीराज , मगराज सेन, विमल शाही, सुरेशकुमार व नेमीचंद महाबार के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में समाज ने मांग की कि रड़वा प्रकरण के सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने, पीडित परिवार को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करवाने, नि:शुल्क पुनर्वास सुविधा करने, आर्थिक सहायता व रोजगार मुहैया करवाने की मांग की गई। समाज ने पूरे मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें