मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

पास करके बिगाड़ रहे भविष्य: राजे

पास करके बिगाड़ रहे भविष्य: राजे

उदयपुर/जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मंगलवार को अपनी सुराज संकल्प यात्रा के साथ उदयपुर से डूंगरपुर जिले में प्रवेश किया। कांग्रेस के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए प्रदेश में यात्रा पर निकली राजे ने पूंजपुर(डूंगरपुर) में कहा कि सरकार 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास करने का फरमान देकर भावी पीढ़ी का भविष्य बिगाड़ रही है। कांग्रेस षड़यंत्र के तहत यह नहीं चाहती कि नौजवान आगे ब्ाढ़ें। राजे ने कहा कि कांग्रेस ने आमजन का नहीं हमेशा खुद का ही भला किया है।



राजे ने यहा सवाल उठाया कि पिछले चार साल से सरकार खजाना खाली की रट लगा रही थी,लेकिन चुनाव आते ही उसके पास इतना पैसा कहां से आ गया? जो घोषणाओं पे घोषणाएं कर रही है। सरकारी योजनाओं के बहाने जनता का ही पैसा दे रही है तो इसमें कोई एहसान नहीं मानना चाहिए।



इससे पहले प्रतापगढ़ के धरियावद में ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो भामाशाह नारी सशक्तिकरण योजना फिर से शुरू की जाएगी। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने आदिवासी महिलाओं और बालिकाओं के साथ काफी समय बिताया। आदिवासी महिलाओं के आग्रह पर राजे उनके बीच पहुंची और उनका हालचाल जाना।


मोटरसाइकिल पर हुई सवार


बीजासन मोड़ से राजे बीजासन माता के मंदिर दर्शनों के लिए रवाना होने लगी तो मंदिर तक बस का रास्ता नहीं था। ऎसे में राजे रथ से उतर कर कार में बैठने लगी तो एक कार्यकर्ता शंकरलाल ने उनसे मोटरसाइकिल पर चलने का आग्रह किया। इसपर राजे मोटरसाईकिल पर बैठकर विजवामाता मंदिर पहुंची और माता से प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें