बुधवार, 10 अप्रैल 2013

"लटके-झटके हमसे होते नहीं"

"लटके-झटके हमसे होते नहीं"

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर)। श्रीकरणपुर में मंगलवार को कांग्रेस की संदेश यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें भाजपा की तरह लटके झटके नहीं आते। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कटाक्ष करते कहा कि यात्राएं और भी आएंगी, लेकिन हम तो जनता से मिलने आए हैं। लोकतंत्र नौटंकी से नहीं विचारधारा और नीति से चलता है। संदेश यात्रा 11 अप्रेल तक श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में रहेगी।

श्रीकरणपुर की धानमंडी में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुई सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल में सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने व उनके क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे पहले 1998 में सरकार में रहे तब भी खूब विकास कार्य कराए लेकिन अकाल के चलते कर्मचारियों की सभी मांगे पूरी नहीं कर सके और वे नाराज हो गए। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों से देश के किसी भी राज्य में वित्तीय संकट नहीं है। केन्द्र की तर्ज पर प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ने योजनाएं शुरू करने में कोई कमी नहीं रखी।

उन्होंने किसानों को डेढ लाख रूपए बिना ब्याज ऋण, गेहूं पर डेढ़ सौ रूपए बोनस, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवा और जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना के साथ मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में भी बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि योजनाओं की भरमार है, लेकिन इनका फायदा आमजन तक पहुंचाना होगा।

65 योजनाएं लागू
गहलोत ने कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार के फैसले अच्छे हैं, लेकिन लागू नहीं कर पाएंगे। इसका जवाब यह है कि 65 घोषणाएं लागू कर दी हैं। कोई देखना चाहता है तो इंटरनेट पर डाल दिए जाएंगे। भाजपा पर मिथ्या प्रचार और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल तक कुछ किया नहीं आराम करते रहे, पता नहीं कहां लंदन में या दिल्ली में। सभा में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, लालकृष्ण आडवानी, वसुंधराराजे और गुलाबचंद कटारिया पर तीखे प्रहार किए।

विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि विरोधी भी मानते है कि सरकार की योजनाएं अच्छी हैं और वे बजट का भी विरोध नहीं करते, लेकिन प्रचार में कमी और सही ढंग से लागू होने का आरोप लगाते है। ऎसे में कार्यकर्ताओं को योजनाओं का प्रचार करना होगा और सरकार उन्हेंं लागू करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुराज संकल्प यात्रा में सरकार के चार साल का हिसाब मांग रही है।

देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस127 साल का हिसाब देगी। इससे पहले मुख्यमंत्री सुबह राजकीय विमान से सूरतगढ़ पहुंचे और गजसिंहपुर में पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के बाद यहां से पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें