राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा दें
श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के श्रीगंगानगर दौरे पर आने पर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की जिला शाखा ने राजस्थानी भाषा को राज्य में संवैधानिक दर्जा देने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष प्रवीण गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वर्ष 2003 में सरकार ने विधानसभा के अंतिम सत्र में राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया था, लेकिन इस पर आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश मोहन जसूजा, जिलामंत्री आनन्द मायासुत, नरेश विनोचा सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें