बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

महामहिम राज्यपाल 22 से 25 फरवरी तक जैसलमेर दौरे पर


महामहिम राज्यपाल 22 से 25 फरवरी तक जैसलमेर दौरे पर
       
शनिवार को मरु महोत्सव का उद्घाटन करेंगी
जैसलमेर, 20 फरवरी/राजस्थान की महामहिम  राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा 22 से 25 फरवरी तक जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान् वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इस दौरान् उनके पति श्री निरंजन आल्वा एवं राजभवन के अधिकारीगण भी साथ रहेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा 22 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जैसलमेर रेल्वे स्टेशन आएंगी। वहां से 11.10 पर रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगी। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद वे दोपहर 2.40 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेेंगी व तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगीं।
       महामहिम राज्यपाल जैसलमेर एयरपोर्ट पर माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी की अगवानी करेंगी। इसके उपरान्त 3.20 बजे एयरपोर्ट से माननीय राष्ट्रपति के साथ ही हैलिकॉप्टर से पोकरण रेंज के लिए रवाना होंगी तथा अपराह्न 4 बजे पोकरण रेंज पहुंचेंगी। श्रीमती आल्वा वहाँ से शाम 7.50 बजे पोकरण रेंज से हैलिकॉप्टर द्वारा जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंंगी तथा माननीय राष्ट्रपति को विदा करेंगी। महामहिम राज्यपाल रात नौ बजे सर्किट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी।
      शनिवार को मरु महोत्सव का उद्घाटन करेंगी
       महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा 23 फरवरीशनिवार को प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जगविख्यात मरु महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी।
       महामहिम राज्यपाल दोपहर 12.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी तथा दोपहर बाद सर्किट हाउस से कुलधरा एवं सम के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगी। इसके बाद सम में आरटीडीसी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगी। वे वहां से रात 8.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि सवा नौ बजे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगी।
      तनोट एवं सीमा क्षेत्रदर्शनीय स्थलों का दौरा
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 24 फरवरीरविवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस से तनोट एवं सीमा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगी तथा प्रातः 11बजे तनोट पहुंचेंगी तथा वहां से भारत-पाक सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगी। वे तनोट में दोपहर भोज के बाद एक बजे वहां से प्रस्थान करेंगी और दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस जैसलमेर पहुंचेंगी तथा विश्राम करेंगी। वे अपराह्न 3.30 बजे जैसलमेर के ऎतिहासिक पर्यटन स्थल सोनार दुर्गपटवा हवेलीगड़ीसर सरोवर तथा लौद्रवा का भ्रमण करेंगी। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में निर्धारित है।
      सोमवार को नहरी क्षेत्रों का अवलोकन
       जिला कलक्टर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 25 फरवरी सोमवार को प्रातः 8.30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9.50 बजे मोहनगढ़ जीरो हैड पहुंचेंगी। वहां इंदिरा गांधी नहरवृक्षारोपण एवं सिंचाई परियोजना का अवलोकन करेंगी।
       वे सोमवार को ही प्रातः 11.30 बजे मोहनगढ़ से प्रस्थान कर जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगी। अपराह्न चार बजे सर्किट हाउस से गांधी दर्शन पहुंचेंगी तथा इसके अवलोकन के उपरान्त रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगी तथा रेल द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
      प्रबन्धों की समीक्षा
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने महामहिम राज्यपाल के जैसलमेर दौरे को लेकर बेहतर बुधवार को  जिलाधिकारियों की बैठक ली और संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।
---000--

राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा शुक्रवार को


 राष्ट्रपति  की जैसलमेर यात्रा शुक्रवार को
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ली यात्रा तैयारी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक
चाक चौबन्द हों सभी व्यवस्थाएंसुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध
       

जैसलमेर, 20 फरवरी/ माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की 22 फरवरीशुक्रवार को जैसलमेर यात्रा की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों एवं पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरफोर्सपुलिसएसपीजी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने माननीय राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द रखें एवं किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी नहीं रहने दें। उन्होंने  एयरफोर्स द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों  के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं कहा कि वे इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में जिला एवं पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दें एवं समन्वय भावना से कार्य को सम्पादित करें।  
       जिला कलक्टर त्यागी ने बैठक में माननीय राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में  कानून एवं सुरक्षा व्यवस्थापेयजलविद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं एवं तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दौरान् पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखें।
       जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में जो कार्य उन्हे सौंपे गए हैं उनको समय पर सम्पादित कर दें एवं इसके लिए एयरफोर्स अधिकारियों से किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत हो तो उसे भी प्राप्त करें।
       जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर शहर को साफ सुथरा बना दे एवं एयरफोर्स गेट से मुख्य सडक की पूरी मरम्मत करवाकर गुरुवार तक हर हालत में उसे बेहतर सड़क का रूप प्रदान करें। उन्होंने इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में फायर बिग्रेड की भी समुचित व्यवस्था गुरुवार तक करने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर त्यागी ने इस यात्रा के संबंध में लगाए गए मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए कि उन्हें आबंटित क्षेत्र का पूरा भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभालें एवं इस कार्य को पूर्ण चौकसी से करें। उन्होंने इसके लिए पुलिस अधिकारियों का भी पूरा सहयोग लेने के निर्देश दिए।
       जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बैठक में बताया कि माननीय राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त मात्रा में जाप्ता लगाया जा रहा है। उन्होंने एयरफोर्स अधिकारियों से कहा कि वे पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करें। उन्होंने इस यात्रा के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारी की भी जानकारी दी।
       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह के साथ ही इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में लगाए गए मजिस्ट्रेट एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रोटी के बदले अस्मत लूटकर हत्या की

रोटी के बदले अस्मत लूटकर हत्या की मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। लखनी गांव के एक कुंए में तीन बहनों के शव मिले हैं। तीनों की उम्र 11 साल से कम है। बेहद गरीब परिवार की इन तीनों लड़कियों की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई।

कहा जा रहा है कि इन तीनों को कुछ लोग खाना खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गए और फिर बलात्कार किया। पुलिस ने शुरूआत में इस मामले को दुर्घटना के बाद हुई मौत के रूप में दर्ज किया था लेकिन लोगों के जबरदस्त विरोध के बाद बçच्चयों का पोस्टमार्टम कराया गया,जिसमें रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई।

नागपुर रेंज के आईजी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेप,मर्डर और अप्राकृतिक यौनाचार का केस दर्ज किया गया है। मामले में 150 लोगों की जांच के बाद करीब 15 लोगों से पूछताछ की गई। पीडित बच्चियों की मां घरों में छोटे-मोटे काम करती है। 14 फरवरी की शाम जब बच्चियां घर नहीं लौंटी तो परेशान मां ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

अगली सुबह पुलिस ने बच्चियों के शवों को ढाबे के पास स्थित कुएं से बरामद किया। जिस जगह बच्चियों की चप्पलें पड़ी मिलीं,वहां शराब को बोतलें भी बरामद हुईं। गांववालों का कहना है कि ढाबों में क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग अक्सर आते-जाते रहते हैं। वे इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं। गरीब मां-बाप की बच्चियां उनका आसान शिकार होती हैं।

हिंसक हड़ताल,नेता की हत्या,कारें फूंकी

हिंसक हड़ताल,नेता की हत्या,कारें फूंकी
अंबाला/पटना/नई दिल्ली। ग्यारह मजदूर यूनियनों की ओर से बुलाए गए दो दिनों के बंद की शुरूआत हिंसा से हुई है। हरियाणा के अंबाला में ट्रेड यूनियन नेता नरेंद्र सिंह की बुधवार की सुबह चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। नरेंद्र सिंह ट्रेड यूनियन एआईटीयूसी के कोषाध्यक्ष थे।

एआईटीयूसी के महासचिव गुरूदास दासगुप्ता ने बताया कि अंबाला बस स्टैंड के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने नरेंद्र की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले हड़ताल के बावजूद बस डिपो से बस ले जाना चाहते थे। दासगुप्ता ने कहा कि नृशंस हत्या के बावजूद हड़ताल जारी रहेगी। उधर नोएडा में फैक्ट्रियों में आग लगा दी गई। उपद्रवियों ने कई कारों को आग के हवाले कर दिया। फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि उपद्रवियों ने लूटपाट भी की है। पुलिस से मदद मांगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। कई मालिक फैक्ट्रियों में ही फंसे हुए हैं। नोएडा में होजली कॉम्प्लेक्स और फेज 2 में हड़ताल का ज्यादा असर देखा गया है।

उधर दिल्ली में हड़ताल के चलते ऑटो-टैक्सियां बंद है। यहां करीब 70 हजार ऑटो वाले हड़ताल पर हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री ऑटो-टैक्सी के लिए भटक रहे हैं। स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी के प्रीपेड काउंटर खुले तो हैं लेकिन यात्रा के लिए जरूरी कूपननहीं मिल रहे हैं।

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ टैक्सी वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो और टैक्सी वाले दो-दो हजार रूपए वसूल रहे हैं। दिल्ली में सरकारी बसें चलाने वाली डीटीसी ने सामान्य दिनों की तुलना में करीब एक हजार ज्यादा यानी करीब 5500 बसें सड़कों पर उतारी हैं लेकिन मुसाफिरों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। हालांकि दिल्ली में मेट्रो चल रही है।

देश भर में करीब 50 लाख लोगों पर हड़ताल की मार पड़ रही है। ओडिशा और बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोक दिया है। मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हड़ताल का असर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकारी बसें नहीं चल रही हैं लेकिन ऑटो.टैक्सी की सेवाएं सामान्य हैं। वहीं मुंबई और कोलकाता में ऑटो-टैक्सी की सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू हैं।

सरकारी बैंकों के कर्मचारी भी हड़ताल में हैं। इस वजह से उन लोगों को भी परेशानी हो रही हैए जिन्हें पैसे की जरूरत है। हड़ताल के चलते एटीएम में पैसे मंगलवार को ही डाले गए थे। अब दो दिनों तक एटीएम में पैसे नहीं डाले जाएंगे। यही वजह है कि ज्यादातर एटीएम में या तो पैसे खत्म हो गए हैं या उनके बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई है।

सरकार ने बैंक कर्मचारियों से अपील की थी कि वे बुधवार से प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल में शामिल न हों। लेकिन बैंक कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जहां तक बैंक कर्मचारियों का संबंध है तो उनके पास हड़ताल में शामिल होने का कोई कारण नहीं है। मांग पत्र में ऎसा कोई भी बिंदु नहीं है जिसका संबंध बैंक कर्मचारियों से हो।

मंगलवार सुबह भी ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच बातचीत हुई। लेकिन यह भी सोमवार की तरह बेनतीजा रही। एक अनुमान के मुताबिक ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से दो दिन में करीब 20,000 करोड़ रूपए के नुकसान की आशंका है। हड़ताल का आह्वान पार्टी लाइन से ऊपर उठकर बीजेपी समर्थित भारतीय मजदूर संघ, कांग्रेस समर्थित इंडियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस,ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस,हिंद मजदूर सभाए सीटूए ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर ने संयुक्त रूप से किया है।

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

रिहर्सल के दौरान सैन्य विमान सुखोई - 30 दुर्घटनाग्रस्त

रिहर्सल के दौरान सैन्य विमान सुखोई - 30 दुर्घटनाग्रस्त

जैसलमेर। राजस्थान में सीमावर्ती जैसलमेर जिले की चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान मंगलवार  शाम सात बजकर बीस मिनट भारतीय वायुसेना का एक विमानसुखोई - 30  दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रक्षा के जनसंपर्क विभाग  के अनुसार चांधणफील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित युद्धाभ्यास "आयरन फीस्ट" की फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान देर शाम उड़ान भरने के बाद वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल वायुसेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि  कर ली है   पुलिस और प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौजूदगी में 22 फरवरी को यहां युद्धाभ्यास होने वाला है।

foto......थार में पहली बार दिखेगा पिलेट्स











थार में पहली बार दिखेगा पिलेट्स 

पश्चिमी सीमा पर वायुसेना के युद्घाभ्यास ॔आयरन फीस्ट’ के दौरान हाल ही में शामिल किए गए ट्रेनर विमान पिलेट््स प्रदर्शन करेगा। यह विमान हवाई करतब दिखाएगा। यह विमान शुरूआत में ही करतब दिखाएगा। 

भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षु पायलटों को नए पंख मिल गए हैं। अब वे आकाश में अठखेलियाँ करने के गुर और भी जल्दी तथा बेहतरीन ंग से सीख सकेंगे। स्विट्जरजैंड का पिलेटस पीसी7 मार्क टू विमान वायु योद्घाओं की नयी सवारी बना है। वायुसेना स्टेशन, यलाहंका में आयोजित एशिया के विमानों के सबसे बड़े मेले ॔एअरो इंडिया2013’ में यह रंगबिरंगा विमान सभी के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। ॔अस्त्र’ के नाम से विख्यात यह विमान भारतीय वायुसेना के नए पायलटों को न केवल शुरूआती तौर पर प्रशिक्षण में मददगार बन रहा बल्कि भविष्य में सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमानों के लिए दक्ष पायलट पूरी तरह से तैयार करने में मददगार साबित होगा। 

ट्रेनर विमान का नाम पिलेट्स स्विट्जरजैंड की एक पर्वत श्रंृखला के नाम पर रखा गया है। इस विमानके पायलटों का कहना है कि ॔किसी भी नए विमान को उड़ाना बेहतरीन अनुभव होता है और वैसे भी यह विमान प्रशिक्षण के लिहाज से सर्वोत्तम है। उड़ान के दौरान अनुभव जोरदार रहा।’ स्विट्जरलैंड से बतौर ॔टेस्ट पायलट’ यहाँ आये स्टीफन ग्रेउब ने भी इस यात्रा को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि पिलेट्स वास्तव में एक सुरक्षित, नियंत्रण में आसान और वैमानिकी के लिहाज से उत्कृष्ट विमान है। इस विमान के शामिल होने के पहले वायुसेना के प्रशिक्षु पायलटों को एचपीटी32 दीपक विमान पर प्रशिक्षित किया जाता था। यह पुराना हो जाने के कारण कुछ साल पहले इसे फेज आउट कर दिया गया। एयरफोर्स का कहना है कि यह विमान फेज वन ;स्टेजवनद्ध की प्रशिक्षण जरूरतों को तो पूरा करेगा ही, साथ ही आगे के प्रशिक्षण चरणों ;स्टेजटू एवं थ्रीद्ध के लिए भी आधार तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि इससे कम समय में उत्तम प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। 

पाक ने मुंह की खाई,भारत ने जीता केस

पाक ने मुंह की खाई,भारत ने जीता केस
नई दिल्ली। पाकिस्तान को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय पंचाट न्यायालय में मुंह की खानी पड़ी है। भारत ने किशनगंगा पन बिजली परियोजना को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। पंचाट अदालत ने मामले में भारत के पक्ष को स्वीकार करते हुए कश्मीर में नीलम नदी पर 330 मेगावाट की परियोजना के लिए पानी का मार्ग बदलने की अनुमति दे दी है।

विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी एक बयान में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले से भारत के रूख की पुष्टि हो गई है और यह भी साबित हो गया कि सिंधु जल संधि के प्रावधानों का पालन किया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान कश्मीर में किशनगंगा नदी पर पनबिजली परियोजना के निर्माण का विरोध कर रहा है। किशनगंगा पाकिस्तान में जाकर नीलम नदी कहलाती है। पाकिस्तान ने भारत पर नदी के बहाव को मोड़ने और दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल संधि के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए परियोजना पर रोक लगाने की मांग की थी।

2009 में पाकिस्तान इस मामले को अंतरराष्ट्रीय पंचाट न्यायालय में ले गया था। उसने मामले के निपटारे के लिए निष्पक्ष विशेषज्ञ नियुक्त किए जाने की मांग की थी। सिंधु जल संधि में विश्व बैंक की ओर से निष्पक्ष विशेषज्ञ की नियुक्ति का प्रावधान था लेकिन दोनों देशों के बीच पानी से जुड़े मसलों को सुलझाने के लिए इसे आखिरी विकल्प माना गया था। किशनगंगा पनबिजली परियोजना 3600 करोड़ रूपए की है। यह प्लांट उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में है।

जज के खिलाफ टिप्पणी,पत्रकार को जेल

जज के खिलाफ टिप्पणी,पत्रकार को जेल
चुरू। राजस्थान में चुरू जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ एक समाचार पत्र में अनर्गल टिप्पणी करने के मामले में एक पत्रकार को जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में एक समाचार पत्र के पत्रकार देश दीपक किरोड़ीवाल सोमवार को मुंसिफ मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुआ जहां उसे आगामी 26 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। किरोडीवाल के समाचार पत्र में चुरू के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी छापने का आरोप है।

राजस्थान में रिफाइनरी जल्द घोषणा: गहलोत

राजस्थान में रिफाइनरी जल्द घोषणा: गहलोत
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में रिफाइनरी खोलने के लिए जल्द घोषणा होने की संभावना हैं। नई दिल्ली दौरे से लौटने के बाद गहलोत ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्र सरकार एवं प्राकृतिक गैस लिमिटेड (ओएनजीसी) तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) कंपनियों के लोगों से इस संबंध में बात की हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि अब जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के द्वारा मांगे गए पैकेज भी राज्य सरकार देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य के बाड़मेर में नौ लाख टन रिफाइनरी की संभावना हैं। इसके अलावा गहलोत ने राज्य के भीलवाडा में रेलवे की कोच फैक्ट्री लगाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री डा. सी पी जोशी ने इस संबंध में उन्हें पत्र लिखा था और अब इसके लिए राज्य सरकार नि.शुल्क जमीन देने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से आग्रह किया हैं।

राजस्थानी रो हेल्लो रेली का होगा आयोजन

राजस्थानी रो हेल्लो रेली का होगा आयोजन 

राजस्थानी भाषा को मान्यता की उठेगी हुंकार

सभी तहसीलों सहित जिला मुख्यालय पर होंगे धरना प्रदर्शन

बाड़मेर | अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर
के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् द्वारा इक्कीस फरवरी को -विश्व मातृभाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को
संविधान की आठवीं सूचि में शामिल कर मान्यता देने की मांग को लेकर जिला
मुख्यालय सहित सभीतहसीलों पर खंड अध्यक्षों के नेतृत्व में धरने प्रदर्शन
आयोजित किये जायेंगे .वहीं इसी दिन सुबह नौ बजे गांधी चौक से राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जनजागरण रेल्ली का आयोजन किया जाएगा
राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला संयोजक सोनाराम बेनीवाल ने बताया की विश्व
मातृभाषा दिवस पर राजस्थानियों की मायड़ भाषा राजस्थानी को मान्यता देने
की पुरजोर मांग की जायेगी इसके लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना
कलेक्टर परिसर के बाहर दिया जाएगा ,साथ ही सभी तहसील मुख्यालयों पर खंड
अध्यक्षों के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री ,मुख्यमंत्री के नाम
ज्ञापन सौंपा जाएगा.उन्होंने बताया की -विश्व मातृभाषा दिवस पर आयोजित
होने वाले धरना प्रदर्शनों के लिए जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता के
नेतृत्व में एक कमिटी का गठन किया गया हें जिसमे सह संयोजक नरेश देव सारण
,चिंतन परिषद् के अध्यक्ष रमेश गौड़ ,इन्दर प्रकाश पुरोहित
,रमेश सिंह इन्दा ,शेर सिंह भुरटिया ,पूर सिंह राठोड ,अब्दुल रहमान जायडू
,भोम सिंह बलाई ,हिन्दू सिंह तामलोर,
दुर्जन सिंह गुडीसर ,उर्मिला जैन ,श्रीमती देवी चौधरी ,अशोक सारला को
सदस्य बनाया गया हें ,उन्होंने बताया की संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और
प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार जोधपुर संभाग के
सभी जिलो में वृहद स्तर पर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की पुरजोर
मांग राखी जायेगी ,उन्होंने आम जन के साथ सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों
और पदाधिकारियों से इसमे सहयोग करने की अपील की हें .

महात्मा गांधी नरेगा में 833 कार्यों पर खर्च होंगे 21 करोड़



महात्मा गांधी नरेगा में 833 कार्यों पर खर्च होंगे 21 करोड़

एक ही पंचायत को सौ  टाँके 

बाड़मेर, 19 फरवरी। बाड़मेर जिले की िव, धोरीमन्ना,बालोतरा एवं सिणधरी पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 21 करोड़ की लागत के 833 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत किए गए कार्यों में टांका, ग्रेवल सड़क एवं नाडी खुदाई एवं मैदान समतलीकरण के कार्य शामिल है। इन कार्यों को यथाीघ्र प्रारंभ करवाकर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो दिए गए हैं। 

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाष एटूरू ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति में 231.36 लाख की लागत के 48 कार्य स्वीकृत किए गए है। ग्राम पंचायत खुडासा में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य लागत 55.05 लाख, डंडाली ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के तीन कार्य, रपट निर्माण एवं टांका निर्माण के 28 कार्य कुल लागत 90.48 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। नोसर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण का एक कार्य, छोटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 9 कार्य लागत 13.05 लाख, कमठाई ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के दो कार्य 69.88 लाख एवं सेवनियाला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण का एक कार्य स्वीकृत किया गया है। इसी िव पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 92.92 लाख के 15 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। खलीफे की बावड़ी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के तीन कार्य, ग्रेवल सड़क के पांच कार्य कुल लागत 46.83 लाख, फोगेरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के दो कार्य लागत 2.68 लाख, बरियाड़ा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क करमाली ाणी से कडू की ाणी 5.89 लाख, आसाडी ग्राम पंचायत में ग्रेवल रोड़ सोा का वास से बिछिया तक 11.07 लाख एवं कानासर ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के तीन कार्य कुल लागत 25.82 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। धोरीमन्ना पंचायत समिति में 351.42 लाख के 28 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। मीठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई का एक कार्य, बंधा निर्माण के दो कार्यों के लिए 29.82 लाख, भूणिया ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण के छह कार्यों के लिए कुल 57.27 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह कारटिया ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के दो कार्य लागत 43.44 लाख, बांटा ग्राम पंचायत में बंधा निर्माण के तीन कार्य, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए कुल 46.87 लाख, कितनोरिया ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए 30.23 लाख, भेडाणा ग्राम पंचायत में खेल मैदान समतलीकरण के पांच,नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क के एकएक कार्य के लिए कुल 63.38 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। बोर चारणान ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के दो एवं बंधा निर्माण के तीन कार्यों के लिए कुल 80.42 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलेक्टर एटूरू ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की 420.03 लाख की लागत के 219 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत गोल स्टोन में टांका निर्माण के 31 कार्य लागत 46.50 लाख, बड़नावा जागीर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 44 कार्य लागत 66 लाख, मूंगड़ा ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई का एक कार्य, ओरण गोचर में खाई फेसिंग के दो कार्यों के लिए कुल 29.50 लाख, काकराला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 58 कार्यों के लिए 84 लाख, पाटोदी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 62 कार्यों के लिए 93 लाख, ग्राम पंचायत सिणली जागीर में वनाली नाडी खुदाई, ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 56.38 लाख, सरवड़ी में खंरजा निर्माण 9.64 लाख, कालूडी में खंरजा निर्माण 8.01 लाख, खटटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 18 कार्यों के लिए 27 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 897.11 लाख की लागत के 523 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत भिण्डे का पार में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 100 कार्य, ग्रेवल सड़क के 7 कार्यों के लिए 195.35 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। सुरा चारणान ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 45 कार्य,नारवेल नाडी खुदाई के लिए कुल 75.30 लाख,बालेरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 64 कार्य कुल लागत 89.90 लाख, रतासर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 69 कार्यों के लिए 100.05 लाख, उंडखा ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 24 कार्य लागत 34.80 लाख, जसाई ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 42 कार्य 60.90 लाख, इन्द्रोई ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 7 कार्य लागत 10.15 लाख, गरडिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 34 कार्य लागत 47.85 लाख, सेतराउ ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 104 टांके लागत 150.80 लाख, सनावड़ा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य लागत 17.40 लाख, सणाउ ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के 7 कार्य लागत 47.95 लाख, आकोड़ा ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के 6 एवं ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 56.74 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं।

हरपालिया में शिवमहापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर



बाड़मेर श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, 

हरपालिया में शिवमहापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर

बाड़मेर श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, हरपालिया में 4 मार्च से 10 मार्च तक होने वाली श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी चेलाराम सिंधी ने बताया कि संत श्री कृपारामजी महाराज के श्रीमुख से होनेवाली सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के प्रचारप्रसार हेतु श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, हरपालिया के अध्यक्ष नारायणदास सिंधी, हीरालाल सुथार, रूगनाथ खीचड़ सेड़वा, भंवरलाल जॉणी ने भंवार, पांधी का निवाण, फकीरों का तला, नवातला, रामपुरा, हाथला, बाखासर, नवापुरा, साता, अम्बावा, सिहानिया, सेड़वा, सदराम की बेरी, भूणिया, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, बालासण, उन्दड़ी, रामजी की गोल, सांचोर, सेवालिया, डेडावा, नैनावा, डीसा, थराद आदि गांवों में कथा में आने हेतु निमंत्रणपत्र बांटे तथा कथा हेतु बैनर लगाये।

कार्यक्रम संयोजक मेहराराम राईका ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांधव, बेरीगांव, रामजी का गोल, बारासण, लोहारवा, सिणधरी, सरणू, सड़ा आदि गांवों का दौरा कर कथा में आने हेतु लोगों को आमंत्रित किया।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री चेलाराम सिंधी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाड़मेर शहर, भाड़खा, निम्बला, शिव, गूंगा, लखा, भाडली, सोलंकिया, हरसाणी, गिराब, असाड़ी, झिंझणियाली, रणधा, मोा, मण्डाई, फतेहग़ आदि गांवों में निमंत्रणपत्र बांटकर एवं बैनर लगाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया।

इसी क्रम में भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री लादुराम विश्नोई एवं भारतीय किसान संघ के सेड़वा तहसील अध्यक्ष खेताराम शर्मा ने गांव चिचड़ासर, पांचरला, सिंहार, बीसासर, जानपालिया एवं गंगासरा जाकर कार्यक्रम का प्रचारप्रसार किया।

इस कार्यक्रम में 10 मार्च, रविवार को महाशिवरात्रि जागरण में अहमदाबाद की मशहूर भजन गायिका आशा वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया जायेगा।

सिवान में शराब के अवेध कारोबारियों की धरपकड़

बाड़मेर पुलिस डायरी आज की खबरे 

सिवान में शराब के अवेध कारोबारियों की धरपकड़ आबकारी अधिनियम के तहत 4 गिरफ्तार 

बाड़मेर जिला पुलिस ने सिवाना थाना क्षेत्र में शराब माफियो के खिलाफ अभियान चला चार जनों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद की हें ,राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार पुलिस थाना सिवाना ने कार्यवाही करते हुए चार मुलजिमानों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इसी तरह सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा तेलवाड़ा में मुलजिम रतनसिंह पुत्र हड़मतसिंह राजपूत नि. तेलवाड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 40 पव्वे अंग्रेजी शराब, इधर शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना द्वारा सिणेर में घेवरराम पुत्र अगराराम देवासी निवासी सिणेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 40 पव्वे देशी शराब तथा मुलजिम देवीसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. सिणेर के कब्जा से 24 पव्वें अंग्रेजी व 17 पव्वे देशी शराब, वहीं महेश पंवार हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा भागवा में गोपालसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत निवासी भागवा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 36 पव्वे देशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
जुआ अधिनियम के तहत तीन गिरफ्तार


बाड़मेर पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम जबरम लुत्र तिलोकचंद सिन्धी नि. नेहरू कॉलोनी बालोतरा वगेरा दो को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 1300/रूपये जुआ राशी बरामद की गई। इसी तरह महेन्द्रकुमार पुत्र जगदीश सिन्धी नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा पेन पर्ची व 200/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

बाड़मेर पांचाराम पुत्र करनाराम देवासी नि. देवलियाली ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा सरहद तेलवाड़ा में स्थित मुस्तगीस के रहवासी झुपे में आग लगाना जिससे झुपा जलने से मुस्तगीस को नुकसान होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह
बाड़मेर चेनाराम पुत्र वीरमाराम प्रजापत नि. मोखाब ने मुलजिम जालमसिंह पुत्र करणसिंह राजपूत नि. भीयाड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व शराब के लिए रूपये मांगना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर नाचना ग्वार चोरियों का पर्दाफाश, ग्वार चोर पुलिस की गिरफत में

जैसलमेर नाचना ग्वार चोरियों का पर्दाफाश, ग्वार चोर पुलिस की गिरफत में
पुलिस थाना नाचना में दर्ज 02 चोरियॉ का पर्दाफाश, चुराया ग्वार बरामद
जैसलमेर गत सप्ताह किरताराम पुत्र श्री दमाराम जाति मेगवाल निवासी नाचना हाल 2 खारिया माईनर ए मुरब्बा संख्या 136/27 ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मैं श्री डूंगरसिंह पुत्र श्री हाथीसिंह राजपूत निवासी आसकन्द्रा का मुरब्बा काश्त किया हुआ है जिसमें आज से 6 सा 7 दिन पूर्व गवार का खला निकाला था जिसमें सो सात बोरी गवार हुआ था , जो गवार की बोरिया खले पर ही भरकर रखी हुई थी । दस जनवरी सुबह खला संभाला तो वहां पर गवार की बोरिया नही मिली , रात्रि में कोई अज्ञात चोर मेरा गवार ले जाने के पास में नब्बू खां के मुरब्बे में गाड़ी के आने व जाने के टायरों के निशान मिले तथा वहां पर एक गवार की बोरी पड़ी मिली को कोई चुराकर ले गया हैं तथा मेरे पड़ोसी मुरब्बा पर सुखराम मेगवाल निवासी करणू के खले से भी गवार की बोरिया भी कोई चुराकर ले गया वहां पर भी गाड़ी के टायरों व आदमियों के खोज के निशान है । अतः रिपोर्ट श्रीमान की सेवामें पेश कर निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करावें ।
जिस पर पुलिस थाना नाचना में चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की गई । दौराने तलाश के मुल्जिम राजाराम पुत्र गणपतराम विश्नोई, सुखराम पुत्र हरंचदराम विश्नोई , सोहनराम पुत्र हड़मानराम विश्नोई व पांचाराम उर्फ रणजीताराम पुत्र कोजाराम जाति मेगवाल निवासी धोलासर पुलिस थाना जाम्बा जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर मुकदमा हाजा की गवार की चोरी की सो 15 बोरी गवार की चुराना स्वीकार किया गया है।
दोराने पूछताछ मुल्जिमानों को श्रीमान न्यायिक मजिस्टेट जैसलमेर के समक्ष पेश कर गत सप्ताह को तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ करने पर पुलिस थाना नाचना का पूर्व में दर्ज चोरी में प्रार्थी हुसैन खां का सो 25 बोरी गवार रात्रि में गवार की बोरी चोरी हुई वह गवार भी इन मुल्जि्मानो ने चोरी करना स्वीकार किया । मुल्जिमानों से गवार चोरी में प्रयुक्त दोनों वाहन तथा चुराया गया 15 गवार की बोरिया बरामद की गई तथा आज श्रीमान ऐसीजेएम न्यायालय पोकरण में पेश कर मुल्जिमानों का ओर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। जिससे ओर भी गवार की बरामदगी करनी शेष है। मुल्जिम आले दर्ज के गवार चोरी आरोपी है। उक्त चोरो को पुलिस थाना नाचना की गठीत टीम गौतम डोटासरा उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय पेहपसिंह हैड कानि. , कानि0 श्रवण कुमार, बनवारीलाल, हनुमानाराम विश्नोई द्वारा इन दोनों चोरियों का पर्दाफाश कर मुल्जिमानों को गिरफतार कर 15 बोरी ग्वार व प्रयुक्त वाहनों को बरामद किया गया । मुल्जिमानों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । तथा मंगलवार को प्रॉडेक्शन वारंट से दुबारा प्राप्त कर मुकदमा संख्या 02 की 25 बोरी गवार बरामद करना शेष है। --

जैसलमेर पोकरण में शान्ति भंग के आरोप में तीन गिरफ्तार,


जैसलमेर बीते दिनों कस्बा पोकरण में शिवपुरा कच्ची बस्ती में लड़ाई झगड़ा कर शान्ति भंग करने के मामले में इस्लामदीन पुत्र हासमदीन मुसलमान निवासी बड़ली नाथुसर व कासमखां पुत्र वली मोहम्मद मुसलमान निवासी पाबुपाडियां को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आज उप खंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनो को जमानत पर रिहा किया गया।
इसी तरह मंगलवार को रोड़वेज बस कण्डेक्टर के साथ गाली गलोच कर मारपीट का प्रयास करने व शान्ति भंग करने के आरोप में बस स्टेण्ड पोकरण से मेगराज पुत्र नखताराम माली निवासी मदागणवास पोकरण को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज श्रीमान एसडीएम साहब के समक्ष पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा किया गया।

अशोक गहलोत के जाति भाई बाड़मेर में बने भूमाफिया…

मुख्यमंत्री के आदेशो को ठेंगा क्षेत्रीय विधायक की भूमाफियो को शाह 
आयुक्त द्वारा भूमाफियो से सुवीधाशुल्क लेने की चर्चा 

अशोक गहलोत के जाति भाई बाड़मेर में बने भूमाफिया…

बाड़मेर नगर परिषद् की करोड़ों की जमीन पर अवैध निर्माण कराया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जाति भाई भूमाफियाओं ने.. सरकार के पास विचाराधीन मामला होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं…

,बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जाति भाई भूमाफियाओं द्वारा नगर परिषद् की करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करा दिया गया जबकि इस जमीन में हुए भ्रष्टाचार की जाँच स्वायत शासन विभाग और स्थानीय पुलिस के ठन्डे बस्ते में पड़ी है. इस प्रकरण में नगर पालिका के चार कार्मिक निलंबित भी हो चुके हैं. यहाँ तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मार्च उनतीस दो हज़ार बारह को इस प्रकरण की जाँच जिला कलेक्टर और स्वायत शासन विभाग के सचिव को दी थी इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की. जबकि जिला कलेक्टर बाड़मेर द्वारा इस प्रकरण की जाँच तहसीलदार बाड़मेर को दी थी.तहसीलदार ने पटवारी को जाँच सौंप दी मगर कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई.मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां नगर परिषद् और जिला प्रशासन उड़ा रहे हैं. स्वायत शासन विभाग के सचिव द्वारा अप्रैल में यह जाँच आयुक्त नगर परिषद् बाड़मेर को दी थी जो कचरे की टोकरी की शोभा बढ़ा रही है.इधर मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच आने के बाद नगर परिषद् बाड़मेर के राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र माथुर मौके पर गए थे तथा अतिकर्मियो को जमीन खाली करने के निर्देश दिए ,मगर क्षेत्रीय विधायक ने भूमाफियो के खिलाफ कार्यवाही करने से आयुक्त को मन कर दिया ,आयुक्त ने भूमाफियो से संथ गाँठ कर सुविधा शुल्क ले कर मामले में कोताही बारात रहे हें ,मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस प्रकरण कजी जान के आदेश तीन बार जरी किये इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही .

चन्दन सिंह भाटी ने इस आशय की शिकायत मुख्यमंत्री को की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वायत शासन सचिव को जाँच के आदेश दिए थे. शहर के महावीर नगर में नगरपालिका बाड़मेर का व्यवसायिक भूखंड संख्या 66 है जिसकी कीमत करीब करोड़ों रूपए है. उक्त भूखंड पर तत्कालीन जिला कलेक्टर सुबीर कुमार ने वर्ष 2007 में निरस्तीकरण के आदेश जारी कर नगरपालिका के चार अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। उक्त प्रकरण में पालिका के चार अधिकारी कर्मचारी निलंबित भी किए गए है. इस व्यवसायिक भूखंड प्रकरण की जाँच आज भी राज्य सरकार के पास विचाराधीन है. राज्य सरकार ने इस भूखंड के आवंटन को निरस्त कर भूखंड राशि जमा नही करवाई गई थी. इसके बावजूद इस भूखंड पर भूमाफियाओं जिन्होने सरकारी जमीनों पर कई अतिक्रमण कर रखे है और वहाँ पर अवैध रूप निर्माण कार्य आरम्भ करा रखा है. उक्त भूखंड पर रामचंद्र वैष्णव, सावताराम माली, श्गाराम माली तथा इनके भूमाफिया सहयोगियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है. उक्त भूखंड राज्य सरकार का है जिसकी कीमत करोड़ों रूपए है। इस पर नगरपालिका कर्मचारियों तथा अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा चूका है. स्थानीय जिला प्रशासन की कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई.

उक्त व्य्ावसायिक भूखंड संख्या 66 के पूरे प्रकरण की जाँच प्रशासनिक अधिकारी करने से कतरा रहे हैं जबकि इस मामले के तीन मुकदमे शहर कोतवाली में भी दर्ज है. सरकारी संपति को भूमाफियाओं के चंगूल से मुक्त करवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की बजाय भूमाफियाओं को शह दी जा रही है.