महामहिम राज्यपाल 22 से 25 फरवरी तक जैसलमेर दौरे पर
शनिवार को मरु महोत्सव का उद्घाटन करेंगी
जैसलमेर, 20 फरवरी/राजस्थान की महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा 22 से 25 फरवरी तक जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान् वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इस दौरान् उनके पति श्री निरंजन आल्वा एवं राजभवन के अधिकारीगण भी साथ रहेंगे।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा 22 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जैसलमेर रेल्वे स्टेशन आएंगी। वहां से 11.10 पर रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगी। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद वे दोपहर 2.40 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेेंगी व तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगीं।
महामहिम राज्यपाल जैसलमेर एयरपोर्ट पर माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी की अगवानी करेंगी। इसके उपरान्त 3.20 बजे एयरपोर्ट से माननीय राष्ट्रपति के साथ ही हैलिकॉप्टर से पोकरण रेंज के लिए रवाना होंगी तथा अपराह्न 4 बजे पोकरण रेंज पहुंचेंगी। श्रीमती आल्वा वहाँ से शाम 7.50 बजे पोकरण रेंज से हैलिकॉप्टर द्वारा जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंंगी तथा माननीय राष्ट्रपति को विदा करेंगी। महामहिम राज्यपाल रात नौ बजे सर्किट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी।
शनिवार को मरु महोत्सव का उद्घाटन करेंगी
महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा 23 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जगविख्यात मरु महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी।
महामहिम राज्यपाल दोपहर 12.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी तथा दोपहर बाद सर्किट हाउस से कुलधरा एवं सम के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगी। इसके बाद सम में आरटीडीसी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगी। वे वहां से रात 8.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि सवा नौ बजे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगी।
तनोट एवं सीमा क्षेत्र, दर्शनीय स्थलों का दौरा
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 24 फरवरी, रविवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस से तनोट एवं सीमा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगी तथा प्रातः 11बजे तनोट पहुंचेंगी तथा वहां से भारत-पाक सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगी। वे तनोट में दोपहर भोज के बाद एक बजे वहां से प्रस्थान करेंगी और दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस जैसलमेर पहुंचेंगी तथा विश्राम करेंगी। वे अपराह्न 3.30 बजे जैसलमेर के ऎतिहासिक पर्यटन स्थल सोनार दुर्ग, पटवा हवेली, गड़ीसर सरोवर तथा लौद्रवा का भ्रमण करेंगी। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में निर्धारित है।
सोमवार को नहरी क्षेत्रों का अवलोकन
जिला कलक्टर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 25 फरवरी सोमवार को प्रातः 8.30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9.50 बजे मोहनगढ़ जीरो हैड पहुंचेंगी। वहां इंदिरा गांधी नहर, वृक्षारोपण एवं सिंचाई परियोजना का अवलोकन करेंगी।
वे सोमवार को ही प्रातः 11.30 बजे मोहनगढ़ से प्रस्थान कर जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगी। अपराह्न चार बजे सर्किट हाउस से गांधी दर्शन पहुंचेंगी तथा इसके अवलोकन के उपरान्त रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगी तथा रेल द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
प्रबन्धों की समीक्षा
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने महामहिम राज्यपाल के जैसलमेर दौरे को लेकर बेहतर बुधवार को जिलाधिकारियों की बैठक ली और संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।
---000--