जैसलमेर नाचना ग्वार चोरियों का पर्दाफाश, ग्वार चोर पुलिस की गिरफत में
पुलिस थाना नाचना में दर्ज 02 चोरियॉ का पर्दाफाश, चुराया ग्वार बरामद
जैसलमेर गत सप्ताह किरताराम पुत्र श्री दमाराम जाति मेगवाल निवासी नाचना हाल 2 खारिया माईनर ए मुरब्बा संख्या 136/27 ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मैं श्री डूंगरसिंह पुत्र श्री हाथीसिंह राजपूत निवासी आसकन्द्रा का मुरब्बा काश्त किया हुआ है जिसमें आज से 6 सा 7 दिन पूर्व गवार का खला निकाला था जिसमें सो सात बोरी गवार हुआ था , जो गवार की बोरिया खले पर ही भरकर रखी हुई थी । दस जनवरी सुबह खला संभाला तो वहां पर गवार की बोरिया नही मिली , रात्रि में कोई अज्ञात चोर मेरा गवार ले जाने के पास में नब्बू खां के मुरब्बे में गाड़ी के आने व जाने के टायरों के निशान मिले तथा वहां पर एक गवार की बोरी पड़ी मिली को कोई चुराकर ले गया हैं तथा मेरे पड़ोसी मुरब्बा पर सुखराम मेगवाल निवासी करणू के खले से भी गवार की बोरिया भी कोई चुराकर ले गया वहां पर भी गाड़ी के टायरों व आदमियों के खोज के निशान है । अतः रिपोर्ट श्रीमान की सेवामें पेश कर निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करावें ।
जिस पर पुलिस थाना नाचना में चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की गई । दौराने तलाश के मुल्जिम राजाराम पुत्र गणपतराम विश्नोई, सुखराम पुत्र हरंचदराम विश्नोई , सोहनराम पुत्र हड़मानराम विश्नोई व पांचाराम उर्फ रणजीताराम पुत्र कोजाराम जाति मेगवाल निवासी धोलासर पुलिस थाना जाम्बा जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर मुकदमा हाजा की गवार की चोरी की सो 15 बोरी गवार की चुराना स्वीकार किया गया है।
दोराने पूछताछ मुल्जिमानों को श्रीमान न्यायिक मजिस्टेट जैसलमेर के समक्ष पेश कर गत सप्ताह को तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ करने पर पुलिस थाना नाचना का पूर्व में दर्ज चोरी में प्रार्थी हुसैन खां का सो 25 बोरी गवार रात्रि में गवार की बोरी चोरी हुई वह गवार भी इन मुल्जि्मानो ने चोरी करना स्वीकार किया । मुल्जिमानों से गवार चोरी में प्रयुक्त दोनों वाहन तथा चुराया गया 15 गवार की बोरिया बरामद की गई तथा आज श्रीमान ऐसीजेएम न्यायालय पोकरण में पेश कर मुल्जिमानों का ओर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। जिससे ओर भी गवार की बरामदगी करनी शेष है। मुल्जिम आले दर्ज के गवार चोरी आरोपी है। उक्त चोरो को पुलिस थाना नाचना की गठीत टीम गौतम डोटासरा उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय पेहपसिंह हैड कानि. , कानि0 श्रवण कुमार, बनवारीलाल, हनुमानाराम विश्नोई द्वारा इन दोनों चोरियों का पर्दाफाश कर मुल्जिमानों को गिरफतार कर 15 बोरी ग्वार व प्रयुक्त वाहनों को बरामद किया गया । मुल्जिमानों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । तथा मंगलवार को प्रॉडेक्शन वारंट से दुबारा प्राप्त कर मुकदमा संख्या 02 की 25 बोरी गवार बरामद करना शेष है। --
जैसलमेर पोकरण में शान्ति भंग के आरोप में तीन गिरफ्तार,
जैसलमेर बीते दिनों कस्बा पोकरण में शिवपुरा कच्ची बस्ती में लड़ाई झगड़ा कर शान्ति भंग करने के मामले में इस्लामदीन पुत्र हासमदीन मुसलमान निवासी बड़ली नाथुसर व कासमखां पुत्र वली मोहम्मद मुसलमान निवासी पाबुपाडियां को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आज उप खंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनो को जमानत पर रिहा किया गया।
इसी तरह मंगलवार को रोड़वेज बस कण्डेक्टर के साथ गाली गलोच कर मारपीट का प्रयास करने व शान्ति भंग करने के आरोप में बस स्टेण्ड पोकरण से मेगराज पुत्र नखताराम माली निवासी मदागणवास पोकरण को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज श्रीमान एसडीएम साहब के समक्ष पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा किया गया।
पुलिस थाना नाचना में दर्ज 02 चोरियॉ का पर्दाफाश, चुराया ग्वार बरामद
जैसलमेर गत सप्ताह किरताराम पुत्र श्री दमाराम जाति मेगवाल निवासी नाचना हाल 2 खारिया माईनर ए मुरब्बा संख्या 136/27 ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मैं श्री डूंगरसिंह पुत्र श्री हाथीसिंह राजपूत निवासी आसकन्द्रा का मुरब्बा काश्त किया हुआ है जिसमें आज से 6 सा 7 दिन पूर्व गवार का खला निकाला था जिसमें सो सात बोरी गवार हुआ था , जो गवार की बोरिया खले पर ही भरकर रखी हुई थी । दस जनवरी सुबह खला संभाला तो वहां पर गवार की बोरिया नही मिली , रात्रि में कोई अज्ञात चोर मेरा गवार ले जाने के पास में नब्बू खां के मुरब्बे में गाड़ी के आने व जाने के टायरों के निशान मिले तथा वहां पर एक गवार की बोरी पड़ी मिली को कोई चुराकर ले गया हैं तथा मेरे पड़ोसी मुरब्बा पर सुखराम मेगवाल निवासी करणू के खले से भी गवार की बोरिया भी कोई चुराकर ले गया वहां पर भी गाड़ी के टायरों व आदमियों के खोज के निशान है । अतः रिपोर्ट श्रीमान की सेवामें पेश कर निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करावें ।
जिस पर पुलिस थाना नाचना में चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की गई । दौराने तलाश के मुल्जिम राजाराम पुत्र गणपतराम विश्नोई, सुखराम पुत्र हरंचदराम विश्नोई , सोहनराम पुत्र हड़मानराम विश्नोई व पांचाराम उर्फ रणजीताराम पुत्र कोजाराम जाति मेगवाल निवासी धोलासर पुलिस थाना जाम्बा जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर मुकदमा हाजा की गवार की चोरी की सो 15 बोरी गवार की चुराना स्वीकार किया गया है।
दोराने पूछताछ मुल्जिमानों को श्रीमान न्यायिक मजिस्टेट जैसलमेर के समक्ष पेश कर गत सप्ताह को तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ करने पर पुलिस थाना नाचना का पूर्व में दर्ज चोरी में प्रार्थी हुसैन खां का सो 25 बोरी गवार रात्रि में गवार की बोरी चोरी हुई वह गवार भी इन मुल्जि्मानो ने चोरी करना स्वीकार किया । मुल्जिमानों से गवार चोरी में प्रयुक्त दोनों वाहन तथा चुराया गया 15 गवार की बोरिया बरामद की गई तथा आज श्रीमान ऐसीजेएम न्यायालय पोकरण में पेश कर मुल्जिमानों का ओर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। जिससे ओर भी गवार की बरामदगी करनी शेष है। मुल्जिम आले दर्ज के गवार चोरी आरोपी है। उक्त चोरो को पुलिस थाना नाचना की गठीत टीम गौतम डोटासरा उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय पेहपसिंह हैड कानि. , कानि0 श्रवण कुमार, बनवारीलाल, हनुमानाराम विश्नोई द्वारा इन दोनों चोरियों का पर्दाफाश कर मुल्जिमानों को गिरफतार कर 15 बोरी ग्वार व प्रयुक्त वाहनों को बरामद किया गया । मुल्जिमानों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । तथा मंगलवार को प्रॉडेक्शन वारंट से दुबारा प्राप्त कर मुकदमा संख्या 02 की 25 बोरी गवार बरामद करना शेष है। --
जैसलमेर पोकरण में शान्ति भंग के आरोप में तीन गिरफ्तार,
जैसलमेर बीते दिनों कस्बा पोकरण में शिवपुरा कच्ची बस्ती में लड़ाई झगड़ा कर शान्ति भंग करने के मामले में इस्लामदीन पुत्र हासमदीन मुसलमान निवासी बड़ली नाथुसर व कासमखां पुत्र वली मोहम्मद मुसलमान निवासी पाबुपाडियां को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आज उप खंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनो को जमानत पर रिहा किया गया।
इसी तरह मंगलवार को रोड़वेज बस कण्डेक्टर के साथ गाली गलोच कर मारपीट का प्रयास करने व शान्ति भंग करने के आरोप में बस स्टेण्ड पोकरण से मेगराज पुत्र नखताराम माली निवासी मदागणवास पोकरण को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज श्रीमान एसडीएम साहब के समक्ष पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें