मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

सिवान में शराब के अवेध कारोबारियों की धरपकड़

बाड़मेर पुलिस डायरी आज की खबरे 

सिवान में शराब के अवेध कारोबारियों की धरपकड़ आबकारी अधिनियम के तहत 4 गिरफ्तार 

बाड़मेर जिला पुलिस ने सिवाना थाना क्षेत्र में शराब माफियो के खिलाफ अभियान चला चार जनों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद की हें ,राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार पुलिस थाना सिवाना ने कार्यवाही करते हुए चार मुलजिमानों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इसी तरह सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा तेलवाड़ा में मुलजिम रतनसिंह पुत्र हड़मतसिंह राजपूत नि. तेलवाड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 40 पव्वे अंग्रेजी शराब, इधर शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना द्वारा सिणेर में घेवरराम पुत्र अगराराम देवासी निवासी सिणेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 40 पव्वे देशी शराब तथा मुलजिम देवीसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. सिणेर के कब्जा से 24 पव्वें अंग्रेजी व 17 पव्वे देशी शराब, वहीं महेश पंवार हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा भागवा में गोपालसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत निवासी भागवा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 36 पव्वे देशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
जुआ अधिनियम के तहत तीन गिरफ्तार


बाड़मेर पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम जबरम लुत्र तिलोकचंद सिन्धी नि. नेहरू कॉलोनी बालोतरा वगेरा दो को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 1300/रूपये जुआ राशी बरामद की गई। इसी तरह महेन्द्रकुमार पुत्र जगदीश सिन्धी नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा पेन पर्ची व 200/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

बाड़मेर पांचाराम पुत्र करनाराम देवासी नि. देवलियाली ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा सरहद तेलवाड़ा में स्थित मुस्तगीस के रहवासी झुपे में आग लगाना जिससे झुपा जलने से मुस्तगीस को नुकसान होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह
बाड़मेर चेनाराम पुत्र वीरमाराम प्रजापत नि. मोखाब ने मुलजिम जालमसिंह पुत्र करणसिंह राजपूत नि. भीयाड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व शराब के लिए रूपये मांगना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें