मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

महात्मा गांधी नरेगा में 833 कार्यों पर खर्च होंगे 21 करोड़



महात्मा गांधी नरेगा में 833 कार्यों पर खर्च होंगे 21 करोड़

एक ही पंचायत को सौ  टाँके 

बाड़मेर, 19 फरवरी। बाड़मेर जिले की िव, धोरीमन्ना,बालोतरा एवं सिणधरी पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 21 करोड़ की लागत के 833 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत किए गए कार्यों में टांका, ग्रेवल सड़क एवं नाडी खुदाई एवं मैदान समतलीकरण के कार्य शामिल है। इन कार्यों को यथाीघ्र प्रारंभ करवाकर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो दिए गए हैं। 

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाष एटूरू ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति में 231.36 लाख की लागत के 48 कार्य स्वीकृत किए गए है। ग्राम पंचायत खुडासा में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य लागत 55.05 लाख, डंडाली ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के तीन कार्य, रपट निर्माण एवं टांका निर्माण के 28 कार्य कुल लागत 90.48 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। नोसर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण का एक कार्य, छोटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 9 कार्य लागत 13.05 लाख, कमठाई ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के दो कार्य 69.88 लाख एवं सेवनियाला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण का एक कार्य स्वीकृत किया गया है। इसी िव पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 92.92 लाख के 15 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। खलीफे की बावड़ी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के तीन कार्य, ग्रेवल सड़क के पांच कार्य कुल लागत 46.83 लाख, फोगेरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के दो कार्य लागत 2.68 लाख, बरियाड़ा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क करमाली ाणी से कडू की ाणी 5.89 लाख, आसाडी ग्राम पंचायत में ग्रेवल रोड़ सोा का वास से बिछिया तक 11.07 लाख एवं कानासर ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के तीन कार्य कुल लागत 25.82 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। धोरीमन्ना पंचायत समिति में 351.42 लाख के 28 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। मीठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई का एक कार्य, बंधा निर्माण के दो कार्यों के लिए 29.82 लाख, भूणिया ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण के छह कार्यों के लिए कुल 57.27 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह कारटिया ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के दो कार्य लागत 43.44 लाख, बांटा ग्राम पंचायत में बंधा निर्माण के तीन कार्य, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए कुल 46.87 लाख, कितनोरिया ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए 30.23 लाख, भेडाणा ग्राम पंचायत में खेल मैदान समतलीकरण के पांच,नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क के एकएक कार्य के लिए कुल 63.38 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। बोर चारणान ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के दो एवं बंधा निर्माण के तीन कार्यों के लिए कुल 80.42 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलेक्टर एटूरू ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की 420.03 लाख की लागत के 219 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत गोल स्टोन में टांका निर्माण के 31 कार्य लागत 46.50 लाख, बड़नावा जागीर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 44 कार्य लागत 66 लाख, मूंगड़ा ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई का एक कार्य, ओरण गोचर में खाई फेसिंग के दो कार्यों के लिए कुल 29.50 लाख, काकराला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 58 कार्यों के लिए 84 लाख, पाटोदी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 62 कार्यों के लिए 93 लाख, ग्राम पंचायत सिणली जागीर में वनाली नाडी खुदाई, ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 56.38 लाख, सरवड़ी में खंरजा निर्माण 9.64 लाख, कालूडी में खंरजा निर्माण 8.01 लाख, खटटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 18 कार्यों के लिए 27 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 897.11 लाख की लागत के 523 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत भिण्डे का पार में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 100 कार्य, ग्रेवल सड़क के 7 कार्यों के लिए 195.35 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। सुरा चारणान ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 45 कार्य,नारवेल नाडी खुदाई के लिए कुल 75.30 लाख,बालेरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 64 कार्य कुल लागत 89.90 लाख, रतासर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 69 कार्यों के लिए 100.05 लाख, उंडखा ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 24 कार्य लागत 34.80 लाख, जसाई ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 42 कार्य 60.90 लाख, इन्द्रोई ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 7 कार्य लागत 10.15 लाख, गरडिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 34 कार्य लागत 47.85 लाख, सेतराउ ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 104 टांके लागत 150.80 लाख, सनावड़ा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य लागत 17.40 लाख, सणाउ ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के 7 कार्य लागत 47.95 लाख, आकोड़ा ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के 6 एवं ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 56.74 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें