बाड़मेर श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर,
हरपालिया में शिवमहापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर
बाड़मेर श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, हरपालिया में 4 मार्च से 10 मार्च तक होने वाली श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी चेलाराम सिंधी ने बताया कि संत श्री कृपारामजी महाराज के श्रीमुख से होनेवाली सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के प्रचारप्रसार हेतु श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, हरपालिया के अध्यक्ष नारायणदास सिंधी, हीरालाल सुथार, रूगनाथ खीचड़ सेड़वा, भंवरलाल जॉणी ने भंवार, पांधी का निवाण, फकीरों का तला, नवातला, रामपुरा, हाथला, बाखासर, नवापुरा, साता, अम्बावा, सिहानिया, सेड़वा, सदराम की बेरी, भूणिया, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, बालासण, उन्दड़ी, रामजी की गोल, सांचोर, सेवालिया, डेडावा, नैनावा, डीसा, थराद आदि गांवों में कथा में आने हेतु निमंत्रणपत्र बांटे तथा कथा हेतु बैनर लगाये।
कार्यक्रम संयोजक मेहराराम राईका ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांधव, बेरीगांव, रामजी का गोल, बारासण, लोहारवा, सिणधरी, सरणू, सड़ा आदि गांवों का दौरा कर कथा में आने हेतु लोगों को आमंत्रित किया।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री चेलाराम सिंधी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाड़मेर शहर, भाड़खा, निम्बला, शिव, गूंगा, लखा, भाडली, सोलंकिया, हरसाणी, गिराब, असाड़ी, झिंझणियाली, रणधा, मोा, मण्डाई, फतेहग़ आदि गांवों में निमंत्रणपत्र बांटकर एवं बैनर लगाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया।
इसी क्रम में भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री लादुराम विश्नोई एवं भारतीय किसान संघ के सेड़वा तहसील अध्यक्ष खेताराम शर्मा ने गांव चिचड़ासर, पांचरला, सिंहार, बीसासर, जानपालिया एवं गंगासरा जाकर कार्यक्रम का प्रचारप्रसार किया।
इस कार्यक्रम में 10 मार्च, रविवार को महाशिवरात्रि जागरण में अहमदाबाद की मशहूर भजन गायिका आशा वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया जायेगा।
बाड़मेर श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, हरपालिया में 4 मार्च से 10 मार्च तक होने वाली श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी चेलाराम सिंधी ने बताया कि संत श्री कृपारामजी महाराज के श्रीमुख से होनेवाली सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के प्रचारप्रसार हेतु श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, हरपालिया के अध्यक्ष नारायणदास सिंधी, हीरालाल सुथार, रूगनाथ खीचड़ सेड़वा, भंवरलाल जॉणी ने भंवार, पांधी का निवाण, फकीरों का तला, नवातला, रामपुरा, हाथला, बाखासर, नवापुरा, साता, अम्बावा, सिहानिया, सेड़वा, सदराम की बेरी, भूणिया, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, बालासण, उन्दड़ी, रामजी की गोल, सांचोर, सेवालिया, डेडावा, नैनावा, डीसा, थराद आदि गांवों में कथा में आने हेतु निमंत्रणपत्र बांटे तथा कथा हेतु बैनर लगाये।
कार्यक्रम संयोजक मेहराराम राईका ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांधव, बेरीगांव, रामजी का गोल, बारासण, लोहारवा, सिणधरी, सरणू, सड़ा आदि गांवों का दौरा कर कथा में आने हेतु लोगों को आमंत्रित किया।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री चेलाराम सिंधी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाड़मेर शहर, भाड़खा, निम्बला, शिव, गूंगा, लखा, भाडली, सोलंकिया, हरसाणी, गिराब, असाड़ी, झिंझणियाली, रणधा, मोा, मण्डाई, फतेहग़ आदि गांवों में निमंत्रणपत्र बांटकर एवं बैनर लगाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया।
इसी क्रम में भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री लादुराम विश्नोई एवं भारतीय किसान संघ के सेड़वा तहसील अध्यक्ष खेताराम शर्मा ने गांव चिचड़ासर, पांचरला, सिंहार, बीसासर, जानपालिया एवं गंगासरा जाकर कार्यक्रम का प्रचारप्रसार किया।
इस कार्यक्रम में 10 मार्च, रविवार को महाशिवरात्रि जागरण में अहमदाबाद की मशहूर भजन गायिका आशा वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें