मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

राजस्थान में रिफाइनरी जल्द घोषणा: गहलोत

राजस्थान में रिफाइनरी जल्द घोषणा: गहलोत
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में रिफाइनरी खोलने के लिए जल्द घोषणा होने की संभावना हैं। नई दिल्ली दौरे से लौटने के बाद गहलोत ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्र सरकार एवं प्राकृतिक गैस लिमिटेड (ओएनजीसी) तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) कंपनियों के लोगों से इस संबंध में बात की हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि अब जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के द्वारा मांगे गए पैकेज भी राज्य सरकार देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य के बाड़मेर में नौ लाख टन रिफाइनरी की संभावना हैं। इसके अलावा गहलोत ने राज्य के भीलवाडा में रेलवे की कोच फैक्ट्री लगाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री डा. सी पी जोशी ने इस संबंध में उन्हें पत्र लिखा था और अब इसके लिए राज्य सरकार नि.शुल्क जमीन देने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से आग्रह किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें